प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ - अशोक गोयल

 प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित हुआ - अशोक गोयल


 

(प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

---------------------------------------------

पिण्डवाड़ा (राजस्थान) - प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के तत्वाधान में आजादी के अमृत महोत्सव पर अखिल भारतीय कवि सम्मेलन आयोजित कर देश के उन वीर सपूतों को समस्त कवियों वे साहित्यकारों ने अपनी काव्यमय प्रस्तुति से याद कर श्रद्धांजलि अर्पित की lआज के कार्यक्रम की अध्यक्षता वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने की l

मुख्य अतिथि के रूप में गीतकार कवि श्याम कुमार चंद्रा सक्ति व विशेष सानिध्य वरिष्ठ कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा रहेl कार्यक्रम की शुरुआत वरिष्ठ  कवयित्री बीना गोयल द्वारा मधुर वाणी में सरस्वती वंदना गाकर की गईl कार्यक्रम का सुंदर संचालन कवि सुशील पाठक वह स्वागत गीत कवि रविंद्र पाल रसिक द्वारा किया गया lकार्यक्रम में सभी रचनाकारों की रचनाएं एक से बढ़कर एक थीl वरिष्ठ कवि एवं साहित्यकार कवि अशोक गोयल ने अपने काव्य की प्रस्तुति कुछ इस प्रकार से दी- **जिस धरती पर जन्मे उस का कर्ज चुकाना है ।       मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार कवि अशोक गोयल ने बताया प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा काफी समय से हिंदी को मातृभाषा का दर्जा दिलाने के लिए प्रयासरत है आज देश के हजारों से ज्यादा रचनाकार समाचार पत्रों के संपादक समाजसेवी इस संस्था से जुड़कर संस्था के उद्देश्य की पूर्ति में लगे हुए हैं प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने भी संस्था के कार्यों पर प्रकाश डाला और अपने उद्बोधन में कहा कि वह दिन दूर नहीं जब हिंदी को मातृभाषा का दर्जा आप सभी के प्रयास से मिलने वाला हैl कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कवि श्याम कुमार चंद्र जी ने देश भक्ति से ओतप्रोत रचना को प्रस्तुत कर मंच की वाहवाही लूटीl कार्यक्रम में कवि पप्पू सोनी शामगढ़ ,रवि शंकर बिल गैया,विजय कुमार विजय हैदराबाद, कवि कमल भट्ट शामगढ़, कवि राम गोपाल फरक्या जिला मंदसौर मध्य प्रदेश, कवित्री सुषमा खरे सरस, डॉक्टर मल कप्पा इलियास बैंगलोर कर्नाटक, वरिष्ठ कवित्री बीना गोयल, सुशील कुमार पाठक छत्तीसगढ़, डॉ मंजुला साहू

निर्भीक ,डॉ सत्यनारायण तिवारी लोरमी, रविंद्र कुमार रसिक मथुरा, मीरा सिंह मीरा बिहार ,धर्मेंद्र कुमार धर्मी दौसा राजस्थान ,विशाल लोधी ग्राम मगरधा मध्य प्रदेश, शशिकांत शशि बिहार ललित डोभाल अल्फाज आदि रचनाकार कार्यक्रम में उपस्थित थे सभी आगंतुक रचनाकारों का सम्मान कवियत्री  गोयल ने किया lकार्यक्रम के अंत में राष्ट्रीय कवि अशोक गोयल ने कार्यक्रम में पधारे सभी अतिथियों का आभार प्रकट किया कार्यक्रम में उपरोक्त रचनाकारों के अलावा अनेक गणमान्य उपस्थित थेl

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत