बहुत उत्साह पूर्वक व धूमधाम और भाईचारे के साथ निकला रामडोल का जुलूस।


बहुत उत्साह पूर्वक व धूमधाम और भाईचारे के साथ निकला रामडोल का जुलूस।


---------------------------------------

 स्योहारा नगर में गत वर्षो की भांति इस वर्ष भी अपने परम्परागत रूप हवन पूजन होने के पश्चात ठाकुर मंदिर से शरू होकर अपने तय मार्ग से पूरे नगर में उत्साह पूर्वक, धूमधाम और भाईचारे के साथ निकला।

रामडोल का जुलूस ठाकुर मंदिर से आर एस पी रोड , रियासत , सब्जी मंडी, शिव मूर्ति, जुमेरात का बाजार, मुर्गा मार्केट ,थाना चौराहा, स्टेशन रोड, मुरादाबाद रोड होता हुआ ठाकुर मंदिर पर संपन्न हुआ। जुलूस में बहुत मनमोहक और सुंदर झांकियां थी छोटे छोटे बच्चों ने राधा कृष्ण, राम दरबार ,शिव पार्वती, हनुमान जी सुदामा कृष्ण ,आदि  आकर्षक रूप धारण किये हुए थे। जिसे दर्शको ने खूब सराहा। 

 जुलूस की सुरक्षा में पूरे समय थानाअध्यक्ष राजीव चौधरी अपनी टीम के साथ शांति व कानून व्यवस्था बनाते हुए मुस्तैद रहे। पेट्रोल पंप चौराहे पर अर्पित त्यागी और उनकी टीम पुलिस प्रशासन के साथ मिलकर यातायात व्यवस्था बनाने में लगे रहे जिससे जाम की स्थिति नही बन पाई।

जुलूस में प्रमुख रूप से क्षेत्र के लोकप्रिय विधायक अशोक राणा के सुपुत्र प्रियंकर राणा, वरिष्ठ समाजसेवी डॉक्टर मनोज वर्मा, कांग्रेसी नेता चौधरी फहीम उर रहमान,वरिष्ठ भाजपा नेता मुकेश रस्तौगी, विधायक प्रतिनिधि सुरेन्द्र अरोड़ा उर्फ राजू, आर एस एस के नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी, मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह,व्यापारी नेता अरुण सिंह वर्मा, ई.ओ अरुणेंद्र प्रसाद पांडे ,इमरान अख़्तर उर्फ सन्नी, शुऐब अंसारी उर्फ शन्नू,अविनाश जोशी, सपा जिला सचिव राजपाल प्रजापति, सभासद नीटू जोशी, जितेंद्र जोशी , नितेश रस्तोगी, शैंकी रस्तोगी , मनोज भटनागर, राजवीर त्यागी ,अमित  शर्मा वैभव रस्तौगी आदि सहित सैकड़ों गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत