Posts

Showing posts from September, 2022

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा भारद्वाज गुरूकुलम रूदापुर फूलपुर प्रयागराज में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित - विवेक बादल बाजपुरी

Image
 बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा भारद्वाज गुरूकुलम रूदापुर फूलपुर प्रयागराज में निबंध व चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित - विवेक बादल बाजपुरी ------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा)- बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति बाजपुर रूद्रपुर उत्तराखंड द्वारा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है।  संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा देश भर के स्कूलों में  चित्रकला, निबंध व स्वरचित कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।  मीडिया प्रभारी के अनुसार संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी संरक्षक पंकज शर्मा राष्ट्रीय सचिव मातृका बहुगुणा के दिशानिर्देश में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत भारद्वाज गुरूकुलम रूदापुर फूलपुर  प्रयागराज उत्तर प्रदेश में जूनियर स्तर के लिए निबंध प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें श्रेया कुशवाहा प्रथम प्रिया प्रकाश द्वितीय आंचल यादव तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्राथमिक वर्ग में चित्रकला प्रतियोगिता में जान्हवी श्रीवास्तव, स्मृति यादव प्रथम सृष्टि, रिचा पटेल द्वितीय व अनमोल शर्मा तृतीय स्

शीर्षक - जिंदगी की डगर में मुझको

Image
 दिनांक 01/10/022(शनिवार) ------------------------------------------------------- शीर्षक - जिंदगी की डगर में मुझको ------------------------------------------------------ जिंदगी की डगर में मुझको, ऐसे ऐसे भी चेहरे मिले। खुशियां मिली किसी से तो, किसी से जख्म ऑंसू मिले।। जिंदगी की डगर में मुझको---------------।। किसी ने कहकर मुझको शरीफ, मुझको लूट लिया। किसी ने मुझको नकली बताकर, बदनाम कर दिया।। राह में मुझको कहीं कांटें तो, कहीं फूल महके मिले। खुशियां मिली किसी से तो, किसी से जख्म ऑंसू मिले।। जिंदगी की डगर में मुझको--------------।। खेली मुझसे बहुत राजनीति, हमदर्द मेरा बनकर किसी ने। मेरे सम्मान मेरी कामयाबी से, मन में जलकर किसी ने।। किसी ने निभाया मुझसे वादा, किसी से बहुत धोखे मिले। खुशियां मिली किसी से तो,किसी से जख्म ऑंसू मिले।। जिंदगी की डगर में मुझको--------------।। कल जो नहीं थे मेरे करीब,अब साथी मुझको कहते हैं। अपने स्वार्थ मतलब के लिए , साथ मुझको रखते हैं।। किसी घर मेरा स्वागत हुआ, किसी द्वार पर धक्के मिले। खुशियां मिली किसी से तो, किसी से जख्म ऑंसू मिले।। जिंदगी की डगर में मुझको------

शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को मिला राष्ट्रीय साहित्य भूषण और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार

Image
 शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा को मिला राष्ट्रीय साहित्य भूषण और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार ------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- राजस्थान के बारां जिले के मूल निवासी और सिरोही जिले में नियुक्त शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा राष्ट्रीय साहित्य भूषण पुरस्कार और राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार जैसे नामी पुरस्कारों से सम्मानित किए गए हैं।     इस महीने सितम्बर में नाशिक(महाराष्ट्र)के दर्पणकार बालशास्त्री जाम्भेकर पत्रकार संघ द्वारा राष्ट्रीय साहित्य भूषण पुरस्कार और व्रथी वेललेस फाउंडेशन (उत्तरप्रदेश)द्वारा राष्ट्रीय प्रतिष्ठा पुरस्कार से वर्मा को  साहित्यिक क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्यों के लिए सम्मानित किया गया है।  ज्ञात हो कि साहित्यकार गुरुदीन वर्मा पिछले 9 महीनों में 100 से ज्यादा नामी पुरस्कार साहित्य काव्य लेखन में प्राप्त कर चुके हैं तथा वर्मा द्वारा स्वरचित 2800 काव्य रचनाओं में से 9 महीनों में 550 काव्य रचनायें लगभग 30 से ज्यादा समाचार पत्रों और 40 से ज्यादा साझा काव्य संग्रहों में प्रकाशित हो चुकी है और खुद

स्योहारा।नगर के मुरादाबाद मार्ग स्थित एक बैंक्विट हॉल में खंड शिक्षा विभाग बुढ़नपुर की ओर से "ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधानों हेतु संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण" कार्यक्रम का आयोजन किया गया।

Image
 स्योहारा।नगर  के मुरादाबाद मार्ग स्थित एक  बैंक्विट हॉल में खंड शिक्षा विभाग बुढ़नपुर की ओर से "ब्लॉक स्तरीय ग्राम प्रधानों हेतु संगोष्ठी एवं उन्मुखीकरण" कार्यक्रम का आयोजन किया गया। दिनेश कुमार खंड शिक्षा अधिकारी बुढ़नपुर, नफीस अहमद (ए.आर. पी.), अनुपम कुमार (ए .आर .पी), अनुराज कुमार (ए .आर. पी. ),अरुण कुमार(अ. आर.पी.) आयोजक रहे।  कार्यक्रम का संचालन दीपक कुमार (ए.आर.पी) तथा अध्यक्षता उज्जवल कुमार ब्लॉक प्रमुख बुढ़नपुर ने की।  कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में राम कुमार खंड विकास अधिकारी, महावीर सिंह डायट प्राचार्य इस्माइलपुर , श्रीमती रंजना सिंह डायट मेंटर, श्रीमती करुणा चौहान ए.डी.ओ.पंचायत उपस्थित रहे। कार्यक्रम में उपस्थित जनों को संबोधित करते हुए उज्जवल कुमार ने कहा शिक्षक समाज का आईना होते हैं तथा समाज सुधारक के रूप में काम करते हैं वह अपने शिष्यों को शिक्षा देने के साथ-साथ सरकारी योजनाओं में भी अपना योगदान देते हैं जैसे बी एल.ओ, स्वास्थ्य , पोलियो, चुनाव, मतगणना आदि जनहित के सरकारी कार्यो में अमलीजामा पहनकर सहयोग देते है जो की अति सराहनीय है शिक्षक बधाई के पात्र हैं

स्योहारा : सात दिन पूर्व दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई |

Image
 स्योहारा : सात दिन पूर्व दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई |  स्योहारा : सात दिन पूर्व दो बाईकों की आमने सामने की टक्कर में घायल हुए युवक की उपचार के दौरान दिल्ली के एक अस्पताल में मौत हो गई | भाई की तहरीर पर पुलिस ने बाइक सवार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है |  22 सितम्बर की देर शाम ठाकुरद्वारा रोड़ पर आमने सामने की दो बाईकों की टक्कर में बाईक सवार राजकुमार (29) पुत्र रोहताश निवासी ग्राम ध्यानीपुर थाना कांठ मुरादाबाद गंभीर रूप से घायल हो गया था | गंभीर हालत में युवक के परिजनों ने उसे दिल्ली जीटीबी अस्पताल में भर्ती कराया था | उपचार के दौरान  23 सितम्बर को युवक की मौत हो गई थी | गुरुवार की देर शाम मृतक के भाई सोनू की तहरीर पर पुलिस ने अज्ञात वाहन चालक के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर दिया है |

माता राजबाला त्यागी की स्मृति में डॉ कविबन्धु त्यागी ने किया कंबल वितरण

Image
 माता राजबाला त्यागी की स्मृति में डॉ कविबन्धु त्यागी ने किया कंबल वितरण स्योहारा।दुनिया मे तमाम बेटे ऐसे भी होते हैं जो खुद अपने माँ बाप या तो बेसहारा छोड़ देते हैं या उनको वृद्धा आश्रम छोड़ आते हैं लेकिन कुछ नेक  इंसान क्षेत्र के ग्राम बुढेरन निवासी डॉ कविबन्धु त्यागी जैसे भी होते हैं  जिन्होंने अपनी माता का न केवल ज़िन्दा रहते आदर सत्कार किया बल्कि अब उनके संसार मे न रहने के बाद भी उनकी याद में हर पुण्यतिथि पर सेकड़ो ज़रूरतमंदों को वो कम्बल वितरित करते हैं ताकि लोगो की दुआएं उनकी माता जी को सदा मिलती रहें। इसी के अंतर्गत आज माता राजबाला त्यागी की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर डॉ कविबन्धु त्यागी ने सेकड़ो ज़रूरतमंदों को कम्बल देकर उनकी दुआएं हासिल की । इस मौके पर  डॉ कवि बन्धु त्यागी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हर इंसान का नया जीवन केवल उनके माँ बाप की श्रद्धा और मेहनत का फल होता है माँ बाप अपने पेट को भूखा रखकर अपने बच्चों को पालते हैं पढ़ाते हैं औऱ बड़ा करते हैं इसलिए हम सबको भी बड़े होकर अपने उन्ही मा बाप की सेवा, उनका सम्मान और उनका सत्कार भगवान की ही तरह करना चाहिए। इस मौके पर डॉ अंजू बाल

शीर्षक - देखकर सूरत खूबसूरत

Image
 दिनांक 30/09/022(शुक्रवार) ----------------------------------------------------- शीर्षक - देखकर सूरत खूबसूरत ------------------------------------------------------- देखकर सूरत खूबसूरत, फिदा उस पर मत होना। बदल जाती है सूरत तो,पागल उस पर मत होना।। देखकर सूरत खूबसूरत----------------।। दिल को कौन जानता है, रहता है पर्दा इस पर तो। मगर हे दोस्त खिलौना तू ,किसी दिल का मत होना।। देखकर सूरत खूबसूरत---------------।। चाहत हो दिल को दौलत की,महल हो मंजिले- इश्क। ख्वाब उस दिल का आँखों में, कभी भी तू मत बोना।। देखकर सूरत खूबसूरत----------------।। हंसता हो जो दिल तुम पर, देखकर तेरी बदनामी। उसके नजदीक मेरे दोस्त, कभी भी तू मत होना।। देखकर सूरत खूबसूरत------------------।। शातिर- चालाक दिल के लिए, बहाना नहीं आँसू तू। आबाद नहीं उससे होगा तू ,बर्बाद उस पर मत होना।। देखकर सूरत खूबसूरत----------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

सबसे कम उम्र के डिजिटल उद्यमी और मार्केटिंग विशेषज्ञ उमर त्यागी से मिलिए।

Image
 सबसे कम उम्र के डिजिटल उद्यमी और मार्केटिंग विशेषज्ञ उमर त्यागी से मिलिए। जब ​​उमर त्यागी से पूछा गया कि काम की क्या योजना है और उन्होंने वास्तव में कम उम्र में इतना कुछ कैसे हासिल किया, तो उन्होंने जवाब दिया कि समय सबसे कीमती संपत्ति है जिसे कोई भी समझ सकता है,  रातों-रात कुछ नहीं होता है, कुछ समझने में बहुत समय लगता है।  सफलता एक धीमी प्रक्रिया हो सकती है लेकिन यह पूरी तरह से सार्थक है। उमर त्यागी एक डिजिटल उद्यमी हो सकते हैं, जो उत्तर प्रदेश के सोहरा बिजनौर में जन्मे और रहते हैं।  उनका जन्म 17 दिसंबर को हुआ था।  वह त्यागी मीडिया मार्केटिंग एजेंसी के संस्थापक हैं।  त्यागी मीडिया एक संपूर्ण डिजिटल मीडिया एजेंसी भी हो सकती है जो सभी प्रकार की कंपनियों के साथ साझेदारी करती है ताकि उन्हें अपने व्यवसाय को ऑनलाइन करने की आवश्यकता हो और उन्हें आधुनिक तकनीक से जुड़ने में मदद मिल सके।  उमर की शुरुआत काफी खराब रही, लेकिन कड़ी मेहनत और लगन से उन्होंने अपने सपने को साकार किया।  वह पढ़ाई में उतना अच्छा नहीं था लेकिन वह कभी भी निराश नहीं था।  वह निश्चित रूप से एक बात जानता था कि वह तारीखों को याद

अधिवेशन में पारित सर्व सम्मत प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय- धर्मेंद्र गहलोत।

Image
 अधिवेशन में पारित सर्व सम्मत प्रस्ताव राज्य सरकार को भेजने का निर्णय- धर्मेंद्र गहलोत।                        --------------------------------------------- सिरोही/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा) :-राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के खुले सत्र में जिलेभर के शिक्षकों एवं पदाधिकारियां द्वारा सर्व सम्मति से विभिन्न बिन्दुओं पर शिक्षकों की विभिन्न सेवारत समस्याओं एवं वेतन विसंगति निराकरण के प्रस्ताव संघ के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत एवं महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया के आतिथ्य में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय नवीन भवन सिरोही में आयोजित बैठक मैं पारित कर राज्य सरकार को भेजने का सर्व सम्मत निर्णय हुआ। शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि संघ (प्रगतिशील) प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अधिवेशन में पारित प्रस्तावों के सम्बन्ध में कहा कि समस्त संवर्गों की चरणबद्ध पदोन्नति की प्रक्रिया अविलम्ब प्रारम्भ कर पदस्थापन करवाने, 2021-22 की डीपीसी से पदोन्नत व्या

हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए राजघाट पर उपवास- गुरुदीन वर्मा

Image
 हिंदी को राष्ट्रभाषा का दर्जा दिलाने के लिए राजघाट पर उपवास- गुरुदीन वर्मा ------------------------------------------          पिंडवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा) - हिंदी राष्ट्रभाषा घोषित हो इस कामना हेतु प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी गांधी जयंती के दिन सांकेतिक उपवास कर रहे हैं। उपवास दोपहर 12 बजे से 5 बजे तक किया जाएगा। कार्यक्रम गांधीवादी तरीके से आयोजित किया जाएगा।      प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा ने बताया कि इस अभियान के तहत विचार व काव्य गोष्ठी राष्ट्रपिता महात्मा गांधी और हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु उनकी भूमिका पर परिचर्चा दोपहर 3 बजे प्रारंभ होगी व पत्रकार वार्ता शाम 4 बजे उपस्थित पत्रकारों से की  जायेगी कार्यक्रम स्थल राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के शयनांगन राजघाट नई दिल्ली के   समक्ष कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री धर्म प्रकाश वाजपेयी जी करेंगे। जो कि अध्यक्ष अटल बिहारी वाजपेई विश्व सेवा संस्थान दिल्ली है।          कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि कवि प्रदीप मिश्रा अजनबी प्रांतीय संयोजक प्रेरणा हिंदी प्रचारिणी सभा दिल

चांदपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई।

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर चांदपुर पुलिस को एक और बड़ी कामयाबी हासिल हुई।  पुलिस मुठभेड़ के दौरान दो अंतर्जनपदीय बदमाश को गिरफ्तार किया।  बदमाशों ने पुलिस टीम के ऊपर की फायरिंग बाल बाल बचे एसआई व पुलिसकर्मी। पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज सुमित राठी ने दो बदमाशों को गिरफ्तार किया। बदमाशों के पास से चोरी की गई सैंटरो गाड़ी व एक तमंचा चाकू बरामद। चांदपुर पुलिस लगातार चोरियों की घटनाओं का खुलासा करने पर चांदपुर जनपद वासियों ने की प्रशंसा बिजनौर के चांदपुर इलाके का मामला

शीर्षक - मुझको मालूम नहीं था,कि ऐसा भी होगा

Image
 दिनांक 29/09/022(बुधवार) --------------------------------------------------------- शीर्षक - मुझको मालूम नहीं था,कि ऐसा भी होगा -------------------------------------------------- ----        मुझको मालूम नहीं था ,कि, ऐसा भी होगा। फूलों से महके चमन में ,फूल संग कांटा भी होगा।। मुझको मालूम नहीं था----------------------।। कर रहा था तुमको मैं प्यार,प्रेम की मानकर मूरत। हृदय से तुमको समझा, मैंने एक पाक मोहब्बत।। सोचा नहीं था तेरा यह मन, मेरा दुश्मन भी होगा। मुझको मालूम नहीं था--------------------।। करता था तेरी तारीफ,मेरी खुशियां तुम ही हो। तुमसे मिलने को हूँ उत्सुक, मेरी मंजिल तुम ही हो।। खबर नहीं थी घर मेरा, तुमसे बर्बाद ऐसे होगा। मुझको मालूम नहीं था----------------------।। पूछ तू अपने दिल से,ऑंसू कब तेरे बहे हैं। मेरे लिए जमाने के, कितने जुल्म तुमने सहे हैं।। नाम बदनाम फिर मेरा, ऐसे तुमसे ही होगा। मुझको मालूम नहीं था----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

स्योहारा।आमजन को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान,

Image
 स्योहारा।आमजन को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान, आपको बता दें 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया इसी के साथ दस्तक अभियान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया। स्थानीय  खंड विकास कार्यालय के डबागरा हाल में आशा और आंगनबाड़ियों के साथ गोष्ठी की गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोग अभियान के अंतर्गत सभी इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं के साथ गोष्टी की गई और उन से अनुरोध किया गया कि वह प्रत्येक दिन प्रेयर में छात्राओं को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दें 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें आशाएं आंगनवाडी कार्यकत्री घर घर जाकर बुखार, टीबी, सांस की प्रॉब्लम व अन्य बीमारियों के रोगियों लिस्ट बनाकर जांच व उपचार कराने का कार्य करेंगी। इस मौके पर सीडीपीओ पुष्पा देवी,एडीओ पंचायत, करुणा चौहान,बीपीओ प्रमोद शर्मा,प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक कान्ता प्रसाद पुष्पक,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

स्योहारा ।भाजपा सरकार के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का यहां जाने माने समाजसेवी डॉक्टर मनोज वर्मा के निवास पर हुआ जोरदार स्वागत।

Image
 स्योहारा ।भाजपा सरकार के नवनियुक्त प्रदेश अध्यक्ष एवं पूर्व मंत्री चौधरी भूपेंद्र सिंह का यहां जाने माने समाजसेवी डॉक्टर मनोज वर्मा के निवास पर हुआ जोरदार स्वागत। प्राप्त जानकारी के अनुसार भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह का जिले में अनेक स्थानों पर जोरदार स्वागत किया मुरादाबाद की ओर जाते समय प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा के निवास पर रुके जहां पर उनका फूल मालाओं के ढोल नगाड़ों के साथ में जोरदार स्वागत किया गया।  इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह ने अपने संबोधन में कहा है आज इस दौरे से जिले भर के सभी विभागों का भी निरीक्षण किया गया है आम जनता को सरकार की ओर से मिलने वाली सभी योजनाओं के बारे में जागरूक किया गया है तो कई महत्त्वपूर्ण योजनाओं का लोकापर्ण भी हुआ।  वही इस मौके पर भाजपा प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह को नगर के वरिष्ठ समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा ने हाथ से बनी उनकी तस्वीर देकर सम्मानित किया तो वही डॉक्टर मनोज वर्मा ने प्रदेश अध्यक्ष का आभार व्यक्त कहा है कि प्रदेश अध्यक्ष चौधरी भूपेंद्र सिंह जी की ये

स्योहारा।आज नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित होने वाली बोर्ड की मीटिंग से पहले नामित सभासदो बदर खान,मुकेश रस्तोगी, आलोक अग्रवाल,शैलेन्द्र, व शशांक विश्नोई द्वारा अधिशासी अधिकारी के मीटिंग में न होने पर हंगामा शुरू कर दिया जिसने बाद में बड़ा रूप ले लिया और आज मीटिंग में उपस्थित हुए कुल 26 सभासदो में से 10 ने विरोध दर्ज कराते हुए मीटिंग का बायकॉट कर दिया।

Image
 स्योहारा।आज नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित होने वाली बोर्ड की मीटिंग से पहले नामित सभासदो बदर खान,मुकेश रस्तोगी, आलोक अग्रवाल,शैलेन्द्र, व शशांक विश्नोई  द्वारा अधिशासी  अधिकारी  के मीटिंग में न होने पर हंगामा शुरू कर दिया जिसने बाद में बड़ा रूप ले लिया और आज मीटिंग में उपस्थित हुए  कुल 26 सभासदो में से 10 ने विरोध दर्ज कराते हुए मीटिंग का बायकॉट कर दिया। वहीं सभासद मो.यासीन उर्फ भोलू मास्टर ने मिनिसपल एक्ट के आधार पर बताया कि इओ की अनुपस्थिति में चेयरमैन अन्य को ये ज़िम्मेदारी सौंप सकते है जिसके बाद मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन हाजी अख़्तर द्वारा नियमानुसार इओ की अनुपस्थिति में जेई सागर को मीटिंग में शामिल करते हुए मीटिंग को पूरा कराया ,मीटिंग में पिछली मीटिंग की पुष्टि करते हुए 56 भवन मानचित्रों को स्वीकृति पर विचार हुआ। इस मौके पर बोलते हुए चेयरमैन हाजी अख्तर जलील ने कहा कि उनका मकसद  केवल नगर का विकास करना है और वो निष्पक्ष विकास कराना है जिसके लिए वो किसी के दबाव में नही आएंगे। इस मौके पर सभासद मो,अकरम वार्ड नं.01 मो,यूसुफ,मो,यासीन,इकरामुद्दीन, इरफान,आसिफ,हज़रत गफ्फार,मो नबी,नसीम

शहीद ए आजम भगत सिंह का मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया जन्मदिन ।

Image
 शहीद ए आजम भगत सिंह का  मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी ने मनाया जन्मदिन । स्योहारा। आज शहीद ए आजम भगत सिंह का जन्मदिन मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी की ओर मीना मार्केट में मनाया गया।  जिसमें मुख्य अतिथि भारतीय किसान सभा के जिला मंत्री कामरेड फरीद व  आमिर चौधरी रहे ।कामरेड तैयब ने बताया कि शहीद ए आजम भगत सिंह ने अंग्रेजों से माफी नहीं मांगी तथा हंसते हंसते फांसी चढ़ गए कामरेड फरीद ने भगत सिंह के जीवन के बारे में विस्तार से बताया तथा उनकी कुर्बानी और मेहनत के लिए किए गए कार्यों के बारे में बताया सभा का संचालन कामरेड इसरार अली ने किया अध्यक्षता कामरेड खलील ने की कामरेड जरीफ, सरदार मन्नू , आबिद, आसिफ मंसूरी, आदि मौजूद रहे।

नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से नौनिहाल के बैग का बोझ कम नहीं होगा- धर्मेंद्र गहलोत

Image
 नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति से नौनिहाल के बैग का बोझ कम नहीं होगा- धर्मेंद्र गहलोत ------------------------------------------ सिरोही( गुरुदीन वर्मा ) - नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति नौनिहालों के स्कुल बैग का बोझ कम नही कर पायेगी यह उद्गार राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल) के जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन के समापन अवसर पर नवीन भवन सिरोही में शिक्षकों को संबोधित करते हुए प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने व्यक्त किये।      राजस्थान शिक्षक संघ ,प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार गहलोत ने कहा आप के परिवेश में देशभर में शिक्षा क्षेत्र में कई तरह के नये प्रयोग हो रहे है लेकिन शिक्षा के स्तर में कोई सुधार नहीं हो पा रहा है। सरकारी तथा निजी स्कूल में पढने वाले बच्चे पाठ्यक्रम के बोझ के तले दब रहे है। इस बोझिल पाठ्यक्रम से छात्र-छात्राओं पर शारीरिक एंव मानसीक दुष्प्रभाव पड रहा है।  बच्चों के भारी स्कुली बैग को लेकर अभिभावक भी चिंतित नजर आ रहे है। नई राष्ट्रीय शिक्षा नीति कि सार्थकता तब साबित होगी जब स्कूली बैग के पाठ्यक्रम को कम कर बोझिल शिक्षा प्रणाली से बच्चे मुक्त हो स

भाकियू के तोमर गुट ने किसानों की समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन

Image
 भाकियू के तोमर गुट ने किसानों की समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन स्योहारा।  सोमवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के मंडल उपाध्यक्ष हाजी परवेज़ व हाजी रईस उपाध्यक्ष कांठ के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं व किसान भाइयों के साथ एक ज्ञापन  संदीप कुमार उपनिदेशक प्रशासन विपणन राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद दीनदयाल नगर मुरादाबाद को सौंपा, और किसानों व व्यापारियों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।  व्यापारी भाइयों को मंडी समिति में  न्यू लाइसेंस बनवाने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया और मुख्यमंत्री द्वारा एकलव्य लाइसेंस में जमानत के रूप में कम की गई फीस को लागू करने को कहा । और जिला बिजनौर में बिजनौर धामपुर हल्दौर चांदपुर कार्यालय मैं 8- 10 साल से जमे हुए अधिकारियों का ट्रांसफर का मुद्दा उठाया ,क्योंकि काफी पुराने हो चुके अधिकारियों का बर्ताव व्यापारियों से सही नहीं है और राजस्व में भी बढ़ोतरी करने में पुराने वर्षों  के मुकाबले में बहुत पीछे हैं।  राजस्व की बढ़ोतरी के जगह अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं उदाहरण के तौर पर बिजनौर में बैराज रोड पर सीसीटीवी कैमरे चेक कर जांच कराने को कहा अगले माह ग

स्योहारा।क्षेत्र भर में वन सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वो के प्रति सख्ती दिखाते हुए स्थानीय वन चौकी पर तैनात वन दरोगा विजय भारत ने कहा

Image
 स्योहारा।क्षेत्र भर में वन सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचाने वाले असामाजिक तत्वो के प्रति सख्ती दिखाते हुए स्थानीय वन चौकी पर तैनात वन दरोगा विजय भारत ने कहा कि उनकी तैनाती जिस मकसद से यहां हुई है उस मकसद को वो पूरी निष्ठा के साथ पूरा करते हुए किसी भी हरे पेड़ अथवा पशु पक्षी को नुकसान नही पहुँचाने देंगे,उन्होंने सभी को पेड़ो का महत्व बताते हुए कहा कि आज पर्यावरण और मौसम में इसलिए बदलवा और रौद्र रूप है क्योंकि हम प्रकृति और पेड़ो से खिलवाड़ करते हुए अपने निजी स्वार्थों के लिए पेड़ काट रहे हैं या बालू का खनन कर रहे हैं जो कहीं न कहीं प्रकृति और पर्यावरण को नुकसान पहुंचा रहे हैं इसके अलावा वन्य जीव जंतु भी मानव जाति के बीच का एक महत्वपूर्ण हिस्सा है इसलिए उनकी सुरक्षा के लिए भी हमे जागरूक रहना चाहिए,विजय भारत ने वन्य सम्पति को नुकसान पहुंचाने वालो को भविष्य में ऐसी कोई हरकत न करने की सख्त हिदायत दी है जिससे किसी भी वन्य सम्पति का नुकसान हो। बताते चलें कि वन दरोगा विजय भारत एक निष्ठावान और ईमानदार अधिकारी हैं जिनकी नियुक्ति जहां भी रहती है वहां के क्षेत्र में सभी अवैध कामो पर पूर्णयता विराम लग जा

भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की लगाई गई प्रदर्शनी

Image
 भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की लगाई गई प्रदर्शनी प्र  स्योहारा ।  नगर के रघुराज सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  इस प्रदर्शनी को दो चरणों में संपन्न किया गया जिसमें लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने अपने विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए।  सीनियर वर्ग में वायरलेस पावर को प्रथम स्थान मिला । इसमें कुंदन यादव और अनमोल ने अपना हुनर दिखाया था।  स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दूसरे स्थान पर रहा। जिसमें हुमेरा , सुहालय, तस्मिया,मेहर, जीनत, आदित्य, अमन , अभीविस्रुत आदि ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से सुंदर मॉडल प्रस्तुत किया था।  जबकि डे एंड नाइट के प्रोजेक्ट में मोहनी और रुचि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया । जूनियर वर्ग में स्मार्ट डोर लॉक में निशांत, उदित और प्रिंस के प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान मिला, जबकि होलोग्राम इमेज में आदिल, राहुल ,तपेश कुमार और प्रिंस कुमार के प्रोजेक्ट को दूसरा स्थान मिला । तीसरा स्थान वाटर टैंक सैनिटाइजर प्रोजेक्ट और आटा चक्की को संयुक रूप से प्रदान किया गया इसको  परिणिती और परमजीत कौर तथा गायत्री आदि ने बनाया था। कार्यक्रम में पंकज छाबड़ा ,ओमेंद्र त्यागी, ज

समाज सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण - मेवाड़ा

Image
 समाज सुधार में शिक्षकों की भूमिका महत्वपूर्ण - मेवाड़ा --------------------------------------------  सिरोही/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा) -  राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन का उद्घाटन समारोह सैकड़ों शिक्षकों से खचाखच भरे श्री स्वामीनारायण मंदिर सभा भवन में आयोजित किया गया । उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि नगर परिषद सभापति महेंद्र कुमार मेवाड़ा ने अपने उद्बोधन में कहा कि सेवारत शिक्षकों की विभिन्न समस्याओं के लिए राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) हमेशा संघर्षशील रहा है । राज्य सरकार ने शिक्षकों के लिए कई सकारात्मक घोषणाएं की है अब शिक्षकों की बारी है कि वह राज्य सरकार को पुनः पदस्थापित करने में अपनी भूमिका अदा करें ।           शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार मुख्य वक्ता एवं संगठन के मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने अपने उद्बोधन में कहा कि शिक्षकों की न्यायोचित मांगों के लिए राज्य सरकार के समक्ष वेतन विसंगति के प्रकरणों को प्रभावी रूप से रखा है । मुख्यमंत्री द्वारा पुरानी पेंशन स्कीम की घोषणा का सदन में उपस्थित शिक्षकों

आंगनबाड़ी केंद्र में भरा पानी और गंदगी दे रही बीमारी को दावत

Image
 आंगनबाड़ी केंद्र में भरा पानी और गंदगी दे रही बीमारी को दावत स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट। स्योहारा थाना छेत्र के गांव लतीफपुर उर्फ सिपाहिवाला में स्कूल में बने आंगनबाड़ी केंद्र के गेट के सामने भरा पानी और गंदगी छोटे छोटे बच्चो के स्वास्थ्य पर क्या असर डालेगा यह सोचने का विषय है लेकिन आंगनवाड़ी केंद्र में जॉब कर रही महिलाओं को इन बच्चों की स्वास्थ्य की सफलता नहीं है पानी के भराव में मच्छर पैदा हो रहे हैं जिस पर उनका कोई ध्यान नहीं है

बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रभा बच्चन श्रीवास्तव हिंदी सभा में शामिल- संगम त्रिपाठी

Image
 बहुमुखी प्रतिभा की धनी प्रभा बच्चन श्रीवास्तव हिंदी सभा में शामिल- संगम त्रिपाठी ------------------------------------------------------------     पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा) -  हिंदी प्रचारिणी सभा प्रेरणा में जबलपुर की कवयित्री प्रभा बच्चन श्रीवास्तव जी शामिल हुई है। प्रेरणा सभा संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि वरिष्ठ कवयित्री प्रभा बच्चन श्रीवास्तव बहुप्रतिभा की धनी हैं। इनकी रुचि-गायन के क्षेत्र में है व  स्वर झंकार ग्रुप में गाया है। सीनियर सिटीजन क्लब से भी जुड़ी हैं।                     संस्था के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा अनुसार साहित्यिक जगत में अनेकों सम्मान इन्हें मिले हैं। प्रसंग संस्था से काव्य सृजन सम्मान, काव्य प्रतिभा सम्मान, मंथन श्री संस्था ने भी इन्हें सम्मानित किया है। गूंज संस्था से नारी रत्न सम्मान, सशक्त हस्ताक्षर संस्था से यश वंदन सम्मान, पर्यटन विभाग दिल्ली से निबंध प्रतियोगिता में सम्मान प्राप्त किया है।          प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने कहा कि कवि संगम त्रिपाठी के गांधी जयंती

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित- विवेक बादल बाजपुरी

Image
 बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित- विवेक बादल बाजपुरी --------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा)- बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति बाजपुर रूद्रपुर उत्तराखंड द्वारा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा देश भर के स्कूलों में  चित्रकला, निबंध व स्वरचित कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी संरक्षक पंकज शर्मा राष्ट्रीय सचिव मातृका बहुगुणा के दिशानिर्देश में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय चिल्ला जसरा प्रयागराज उत्तर प्रदेश में  प्राथमिक स्तर के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने हिंदी भाषा से संबंधित चित्र बनाएं। मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार चित्रकला कला प्रतियोगिता में  सेजल प्रथम कार्तिक द्वितीय कृष्णा यादव तृतीय साक्षी चतुर्थ व नीतू ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम तिवारी ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित किया।इस

शीर्षक - हम भूल गए सच में, अपनी संस्कृति

Image
 दिनांक 27/09/022(मंगलवार) --------------------------------------------------------- शीर्षक - हम भूल गए सच में, अपनी संस्कृति ----------------------------------------------------- हम  भूल गए सच में, अपनी संस्कृति- संस्कार। इसीलिए तो बन गए, वृद्धाश्रम यहाँ हजार।। हम भूल गए सच में-------------------।। जिसने हमको दिया जन्म, उस माँ की पीड़ा भूल गए। पालन -पोषण जिसने किया, उस बाप का दर्द भूल गए।। बुढ़ापे में उनको बेघर कर, किया है उनपे अत्याचार। हम भूल गए सच में----------------------।। सहे होंगे कितने कष्ट उन्होंने, हमको धनवान बनाने में। लिया होगा किसी से कर्ज , हमारा यह ताज सजाने में।। लेकिन हम नहीं कर सके, बुढ़ापे में उनके सपनें साकार। हम भूल गए सच में -----------------------------।। अपने बच्चे भी सीख रहे हैं, हमसे ही ऐसे गुण और धर्म। यही होगा हाल हमारा भी , होंगे दोषी ये अपने ही कर्म।। ठुकरा देंगे हमको बुढ़ापे में, हमको समझकर ऐसे बेकार। हम भूल गए सच में -----------------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित- विवेक बादल बाजपुरी

Image
 बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति द्वारा चित्रकला प्रतियोगिता आयोजित- विवेक बादल बाजपुरी --------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा)- बुलंदी साहित्यिक सेवा समिति बाजपुर रूद्रपुर उत्तराखंड द्वारा हिन्दी पखवाड़ा मनाया जा रहा है। संस्था के मीडिया प्रभारी गुरूदीन वर्मा ने बताया कि संस्था द्वारा देश भर के स्कूलों में  चित्रकला, निबंध व स्वरचित कविता प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जा रहा है।संस्था के संस्थापक विवेक बादल बाजपुरी संरक्षक पंकज शर्मा राष्ट्रीय सचिव मातृका बहुगुणा के दिशानिर्देश में यह प्रतियोगिता आयोजित की जा रही हैं। जिसके अन्तर्गत प्राथमिक विद्यालय चिल्ला जसरा प्रयागराज उत्तर प्रदेश में  प्राथमिक स्तर के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। बच्चों ने हिंदी भाषा से संबंधित चित्र बनाएं। मीडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार चित्रकला कला प्रतियोगिता में  सेजल प्रथम कार्तिक द्वितीय कृष्णा यादव तृतीय साक्षी चतुर्थ व नीतू ने पांचवां स्थान प्राप्त किया। विद्यालय की प्रधानाध्यापिका पूनम तिवारी ने बच्चों को प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार वितरित किया।इस

एनएसजी(स्पेशल फोर्स) में सेवा देकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं राहुल कुमार

Image
 एनएसजी(स्पेशल फोर्स) में सेवा देकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं राहुल कुमार स्योहारा।किसी भी होनहार प्रतिभा को आगे बढ़ने और उन्नति करने के लिए आत्म सक्षम ही होना बहुत है ये उदाहरण समाज और युवाओ को दिया है  ग्राम अकबर पुर आशा उर्फ हरोली के होनहार बेटे राहुल कुमार ने   जिसने कम संसाधनों व मध्यवर्गीय होने के बाद भी राहुल ने कड़ी मेहनत और अपनी काबिलियत के बलबूते पर एनएसजी (स्पेशल फोर्स) में सब इंस्पेक्टर का पद पाकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि गांव और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है। एक मुलाकात के दौरान राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई गांव से करते हुए आगे बढ़ने का सपना देखना शुरू किया जिसके बाद हाईस्कूल ताजपुर से करते हुए इंटर की परीक्षा नूरपुर के सेंट मेरी से हासिल करते हुए आगे बढ़ने की ठान ली और इंजीनियरिंग के लिए ए के  टीयू कॉलेज लखनऊ में दाखिला लिया जिसके बाद उनकी कड़ी मेहनत ने अपना रंग दिखा दिया और 2016 में उनका सेलेक्शन बीएसएफ में एसआई के रूप में सेलेक्शन हुआ जहां भी राहुल की मेहनत और लगन जारी रही और इसी के चलते आज राहुल देश की सबसे विश्वसनीय और स्पेशल माने जाने वाली फोर्स

स्योहारा। थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के घर पर न्यायालय के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 82 के अंतर्गत कुर्की के आदेश चस्पा किए। ‌।

Image
 स्योहारा। थाना क्षेत्र निवासी एक व्यक्ति के घर पर न्यायालय के आदेश पर सीआरपीसी की धारा 82 के अंतर्गत कुर्की के आदेश चस्पा किए।    ‌।                   प्राप्त समाचार के अनुसार वारंटी प्रदीप कुमार पुत्र चमन लाल निवासी ग्राम पित्थापुर थाना स्योहारा जनपद बिजनौर मुकदमा अपराध संख्या 172/2015 अपराधिक धारा 4/25 आम्स एक्ट में लगातार फरार चल रहा था, अधिनियम के संबंध में स्थानीय पुलिस सब-इंस्पेक्टर मान चन्द द्वारा माननीय न्यायालय के आदेश पर प्राप्त सीआरपीसी की धारा 82 के अंतर्गत कुर्की के आदेश रूबरू गवाहान तामील कराकर मकान पर चस्पा कर दिया गया है।

स्योहारा।जाने माने समाजसेवी भाजपा नेता व इंडियन बेकरी के संचालक मो.अकरम के युवा समाजसेवी अदनान अंसारी ने भाजपा में निष्ठा ज़ाहिर करते हुए पार्टी ज्वाइन की है जिसके बाद आज भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ नेपाल सिंह ने अदनान अंसारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई।

Image
 स्योहारा।जाने माने समाजसेवी  भाजपा नेता व इंडियन बेकरी के संचालक मो.अकरम के युवा समाजसेवी  अदनान अंसारी ने भाजपा में निष्ठा ज़ाहिर करते हुए पार्टी ज्वाइन की है जिसके बाद आज भाजपा मंडल अध्यक्ष डॉ नेपाल सिंह ने अदनान अंसारी को पार्टी की सदस्यता दिलाई। जिसके बाद अदनान के शुभचिंतकों में हर्ष का माहौल बना हुआ है,इस मौके पर बोलते हुए अदनान अंसारी ने कहा कि आज पीएम मोदी की अगुवाई में देश भर में विकास,शांति,मज़बूत कानून व्यवस्था का जो विस्तार हुआ उन सब जनकल्याणकारी योजनाओं से प्रभावित होकर ही उन्होंने भाजपा ज्वाइन की है और वो सदा पूर्ण रूप से पूरी ईमानदारी और निष्ठा के साथ पार्टी को मजबूत करने का प्रयास करते रहेंगे।

कई माह से लापता लकी की राह में माँ है पलके बिछाए

Image
 कई माह से लापता लकी की राह में माँ है पलके बिछाए पुलिस का परिजनों को नही मिल रहा सहयोग स्योहारा।मोहल्ला इस्लाम नगर निवासी राजू यादव के 17 वर्षीय पुत्र लकी यादव जो कि गत मार्च माह से घर से लापता है के इंतेज़ार में  जहां लकी का परिवार परेशान है तो वहीं लकी की माँ रानी यादव बेसुध होकर अपने लाल के इन्तेज़ार में पलके बिछाए हुए पूरा दिन दरवाज़े पर बेठी रहती है, लकी के पिता राजू यादव ने बताया कि मार्च माह से लकी घर से लापता हुआ था जिसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट भी थाने में दर्ज है लेकिन लगभग 7 माह गुज़र जाने के बाद भी पुलिस से कोई सहयोग लकी को ढूढ़ने के लिए नही मिल रहा है और हम भी अपने स्तर से लकी को ढूढं ढूढं कर थक चुके हैं,राजू यादव ने पुलिस एवं आमजन से लकी को ढूढ़ने की अपील की है। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

स्योहारा।ईद उल मिलाद उल नबी व बाल्मीकि जयंती के अवसर पर थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया जिसमें नगर के सम्मानित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया।

Image
 स्योहारा।ईद उल मिलाद उल नबी व बाल्मीकि जयंती के अवसर पर थाना परिसर में थाना प्रभारी निरीक्षक द्वारा शांति समिति की बैठक का आयोजन किया  जिसमें नगर के सम्मानित व्यक्तियों ने हिस्सा लिया। रविवार को ईद उल मिलाद उन नबी व बाल्मीकि जयंती के अवसर पर शांति समिति की बैठक का आयोजन किया गया।। जिसमें बाल्मीकि समाज व मुस्लिम समुदाय के लोगों ने हिस्सा लिया। इस मौके पर थाना प्रभारी निरीक्षक राजीव चौधरी ने सभी लोगों से आपसी भाईचारे व प्रेम के साथ त्यौहार मनाने की अपील करते हुए कहा कि हम लोगों का दायित्व है कि हम सभी धर्मों के त्योहारों का सम्मान करें और आपस में मिलजुल कर त्योहारों को मनाया। प्रभारी निरीक्षक ने दोनों समुदाय के लोगों से कार्यक्रम की जानकारी ली तथा सभी को निर्देशित किया कि दोनों समुदाय के कोई भी ऐसा कार्य न करें जिस पर पूर्ण रूप से पाबंदी हो और न ही किसी नई परंपरा को न अपनाएं। शरारती तत्वों पर नजर रखे हैं किसी के संदिग्ध होने पर तुरंत पुलिस को सूचना करें ताकि पुलिस समय रहते आपकी मदद कर सकें। इस मौके पर सैय्यद महबूब अली, दानिश अली, अरविंद बाल्मीकि, मनोज बाल्मीकि, अरुण वाल्मीकि, अनूप बाल्म

मंजुल मयंक प्रेरणा सभा के सलाहकार बने - सँगम त्रिपाठी

Image
 मंजुल मयंक प्रेरणा सभा के सलाहकार बने - सँगम त्रिपाठी ---------------------------------------------------------   पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा) -  हिंदी प्रचार प्रसार में राष्ट्रीय स्तर पर प्रचारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में एक रत्न और शामिल हो गया है। कवि संगम त्रिपाठी ने फिरोजाबाद के कवि मंजुल मयंक को प्रेरणा हिन्दी सभा का सलाहकार नियुक्त किया गया है।            प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रेरणा संस्था के संस्थापक संगम त्रिपाठी ने बताया कि कवि मंजुल मयंक राष्ट्रीय मंचो के वरिष्ठ कवि हैं सन् 1978 से लगातार सारे देश मे काव्य पाठ कर रहे हैं। सन् 1980 से आकाशवाणी पर अनवरत इनकी रचनाएं प्रसारित हो रही है। सैकड़ो बार राष्ट्रीय टी वी चैनलों पर कार्यक्रम दे चुके हैं।           काव्य कला सेवा संस्थान ( रजि०) सीतापुर द्वारा काका हाथरसी काव्य पुरुस्कार सहित सैकड़ों सम्मान एवं पुरुस्कार इन्हें प्राप्त हो चुके हैं साथ ही तमाम पत्र-पत्रिकाओं में कविताओं का प्रकाशन हो रहा है।           कवि गुरुदीन वर्मा आजाद ने कहा कि ऐसे ख्याति प्राप

शीर्षक - बेटी तो, ऐसी ही होती है

Image
 दिनांक 26/09/022(सोमवार) ---------------------------------------------------- शीर्षक - बेटी तो, ऐसी ही होती है -------------------------------------------------------- बेटी तो, ऐसी ही होती है। शान घर की, बेटी ही होती है।। कम नहीं है बेटी , बेटों से। इज्ज़त घर की , बेटी ही होती है।। बेटी तो, ऐसी ---------------------।। आँगन की खुशी, बेटी ही है। रोशनी घर की, बेटी ही है।। बेटी बिना नहीं, रौनक घर में। गौरव घर की, बेटी ही है।। बोझ नहीं समझो, बेटी को तुम। लक्ष्मी घर की, बेटी ही होती है।। बेटी तो, ऐसी---------------------।। घर का नाम रोशन, किया बेटी ने। वंश परिवार का, बेटी ने बढ़ाया।। इंदिरा, झांसी रानी, कल्पना चावला। इन्होंने सम्मान, वतन का बढ़ाया।। बेटों से कम महत्त्व नहीं, बेटी का। बेटी भी घर की , वारिस होती है।। बेटी तो ,ऐसी ---------------------।। बेटियों के लिए, मानसिकता बदलो। बेटी को बचाओ, बेटी को पढ़ाओ।। लेने दो इनको जन्म, धरती पर। कोख में नहीं हत्या, इनकी कराओ।। देती है सहारा बुढ़ापे में,बेटियां। लाठी बुढ़ापे की , बेटी भी होती है।। बेटी तो,ऐसी ----------------------।। साहित्यकार एवं शिक्ष

शिक्षक गुरुदीन वर्मा बने राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी-- मनोहर सिंह चौहान

Image
 शिक्षक गुरुदीन वर्मा बने राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)के प्रदेश मीडिया प्रभारी-- मनोहर सिंह चौहान ----------------------------------------------------------  पिण्डवाड़ा/राजस्थान(गुरुदीन वर्मा) -  पिण्डवाड़ा ब्लॉक के  शिक्षक गुरुदीन वर्मा को राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील)का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया गया है।    संगठन के पिण्डवाड़ा ब्लॉक अध्यक्ष के अनुसार संगठन के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत ने बताया कि वर्मा की संगठन के प्रति निष्ठा, कर्मठता और मीडिया में उनकी भूमिका को देखकर संगठन प्रदेशाध्यक्ष श्यामलाल आमेठा के निर्देश पर वर्मा को संगठन का प्रदेश मीडिया प्रभारी बनाया है जो संगठन के समाचार को प्रिंट एवं इलेक्ट्रॉनिक मीडिया में देने के लिए अधिकृत है। गुरुदीन वर्मा सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के नांदिया गांव में राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय में पदस्थापित है।   ब्लॉक अध्यक्ष चौहान के अनुसार वर्मा को इस नियुक्ति पर संगठन की प्रदेश कार्यकारिणी , सिरोही जिले की कार्यकारिणी एवं पिण्डवाड़ा ब्लॉक समेत जिले की अन्य उपशाखाओं की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों के साथ साथ बहुत शिक्षकों ने

चांदपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ चांदपुर चांदपुर पुलिस को एक बड़ी कामयाबी हासिल हुई है पुलिस अधीक्षक दिनेश सिंह के निर्देश पर नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान को लेकर चांदपुर पुलिस ने नशीले पदार्थ के साथ एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। थाना प्रभारी निरीक्षक सतीश कुमार राय के नेतृत्व में कस्बा इंचार्ज सुमित राठी की बड़ी कार्यवाही देखने को मिली आरोपी राजन उर्फ राजू शर्मा पुत्र सुमित शर्मा निवासी मोहल्ला विकास नगर थाना कोतवाली शहर जिला हरदोई को गिरफ्तार किया है जिसके पास से नशीले पदार्थ भारी मात्रा में बरामद किया इस कार्यवाही से अपराधियों में हड़कंप मचा हुआ।

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती

Image
 भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाई पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती नूरपुर-आज नूरपुर विधानसभा के गाँव पुरैना मे बूथ संख्या 347 पर पं. दीनदयाल उपाध्याय जी की जयन्ती मनाई गयी कार्यकर्ताओं ने पंडित दीनदयाल उपाध्याय जी की प्रतिमा पर फूल चढाकर उनको नमन किया। उसके पश्चात प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी की मन की बात कार्यक्रम को सुना। इस मौके पर भाजपा नेता निपेन्द्र सिंह, बूथ अध्यक्ष बिजेन्द्र सिंह अग्रवाल,मण्डल अध्यक्ष किसान मोर्चा सुनीश चौधरी, मण्डल संयोजक चिकित्सा प्रकोष्ठ डा. जय सिंह, चंचल कुमार, अंकित कुमार, सोनू सैनी,रामकुमार सैनी, रामपाल सिंह आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे

शीर्षक - कल भी होंगे हम तो अकेले

Image
 दिनांक 25/09/022(रविवार) ------------------------------------------------------   शीर्षक - कल भी होंगे हम तो अकेले --------------------------------------------------------- जैसे कि आज हम है अकेले, इस भीड़ में यहाँ। कल भी होंगे हम तो अकेले, उस भीड़ में वहाँ।। जैसे कि आज हम है-------------------------।। बदल जावोगे कल आप,मिलेंगे नये जब नजारें। मिलेगा तुमको नया साथी,जैसे कि हम है तुम्हारे।। सामने तुम हमारे होंगे, हम नहीं मिल पायेंगे वहाँ। कल भी होंगे हम तो अकेले, उस भीड़ में वहाँ।। जैसे कि आज हम-----------------------।। देखकर सूरत कल हमारी , तुमको लगेंगे हम अजीब। होगा हमको यही अफसोस, क्यों है आज हम करीब।। होगी नहीं तुमको जरूरत, हमारी कल उस घर वहाँ। कल भी होंगे हम तो अकेले, उस भीड़ में वहाँ।। जैसे कि आज हम-----------------------।। तुमको क्या दे आज हम, मिला नहीं कुछ भी तुमसे। कर दिया हमको यहाँ बदनाम, प्यार मांगा था तुमसे।। जैसे बहे हैं आँसू हमारे, बहेंगे तुम्हारे भी अश्क वहाँ। कल भी होंगे हम तो अकेले, उस भीड़ में वहाँ।। जैसे कि आज हम-----------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा

शुऐब असलम अंसारी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब ,हर वर्ग का मिल रहा समर्थन

Image
 शुऐब असलम अंसारी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब ,हर वर्ग का मिल रहा समर्थन स्योहारा।इस बार नगरपालिका चुनाव को रोमांचक औऱ दिलचस्प बनाने वाले युवा प्रत्याशी शुऐब असलम अंसारी की एक चुनावी सभा फव्वारा चौक स्थित एक बैंकट हॉल में हुई जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने उनका सहयोग करते हुए जनसभा को सफल बनाया।  इस मौके पर शोएब असलम अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है आगामी निकाय चुनाव में आप लोगों के प्यार वह मोहब्बत हमदर्दी को देखकर  मैंने अपनी दावेदारी की है मुझे आशा है कि आप मुझे इसी तरह से अपना समर्थन देकर नगरपालिका में भेजेंगे। शुऐब असलम अंसारी ने आगे कहा कि शहर के विकास को लेकर वो कोई भी झूठा वादा आवाम से नही करेंगे लेकिन शहर के लिए हर वो काम करेंगे जिसकी ज़रूरत और मांग आवाम की होगी,उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया कि आवाम को अपने किसी भी काम के लिए नगरपालिका के चक्कर नही मारने होंगे बल्कि नगरपालिका के कर्मचारी खुद आपकी समस्या जानने को आपके दरवाज़े पर होंगे।उन्होंने आगे कहा कि वो उस दादा मरहूम अब्दुल वहीद अंसारी  के पोते हैं जो एकमात्र शहर से एक नही बल्कि दो बार विधायक चुने गए और उन्होंने

ग्राम प्रधान ने दर्ज कराया पेड़ काटने का मुकदमा।

Image
 ग्राम प्रधान ने दर्ज कराया पेड़ काटने का मुकदमा।  स्योहारा । संवाददाता। थाना क्षेत्र के ग्राम ज्योतिमा के ग्राम प्रधान राशिद अली पुत्र अशरफ अली ने ग्राम के अपने ही ग्राम के भूपेंद्र पुत्र जसवंत , गणेश पुत्र राजेंद्र के विरुद्ध वकेन ,पॉपुलर, यूकेलिप्टस के  20 पेड़ रात्रि को काटने का अभियोग पंजीकृत कराया है।  ग्राम प्रधान का कहना है कि इन लोगों ने ग्राम समाज की भूमि पर खड़े पेड़ों को बिना किसी की अनुमति के काट लिया है । पुलिस ने अभियोग पंजीकृत कर लिया है।

स्योहारा।क्षेत्र के ग्राम कृष्णा रामपुर में भारतीय किसान यूनियन की सभा का आयोजन हुआ, सभा में

Image
 स्योहारा।क्षेत्र के ग्राम कृष्णा रामपुर में भारतीय किसान यूनियन की सभा का आयोजन हुआ, सभा में बेसहारा पशुओं का आतंक और महंगाई के हिसाब से गन्ने का रेट बढ़ाया जाने का मुद्दा छाया रहा। किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया उत्तर प्रदेश सरकार चुनाव के समय किसानों से किए गए वादे घोषणापत्र के हिसाब से पूरे नहीं कर रही किसानों को बिजली फ्री और पश्चिमी उत्तर प्रदेश के किसानों को गन्ने पर 50 परसेंट लाभकारी मूल्य के हिसाब से लगभग ₹700 प्रति कुंतल दिलाने की बात कही थी जो केवल किसानों को सपने दिखाए गए, किसान बढ़ती महंगाई बेसहारा पशुओं का आतंक बिजली विभाग का उत्पीड़न किसान को बर्बाद कर देगा।  उन्होंने किसानों से एकजुट होकर किसानों की आवाज को बुलंद करने का आह्वान किया किसना रामपुर में बड़ी संख्या में किसानों ने भारतीय किसान यूनियन की सदस्यता ग्रहण की। किसानों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा, संघर्ष से ही किसानों की समस्या का हल निकलेगा। इस अवसर पर नीटू यादव, दीवान सिंह ,,रणधीर सिंह, महेंद्र सिंह ,महावीर फौजी ,बाबूराम, राकेश कुमार, अंकित धीमान ,सभा की अध्

निकाय चुनाव के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के पुनिरिक्षण के लिए एसडीएम ने ली बैठक

Image
 निकाय चुनाव के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के पुनिरिक्षण के लिए एसडीएम ने ली बैठक स्योहारा।स्थानीय नगरपालिका के सभाकक्ष में आज एसडीएम मनोज कुमार की अध्यक्षता चुनाव लड़ने वाले सभी प्रत्याशियों के साथ में एक ज़रूरी मीटिंग का आयोजन हुआ  ,मीटिंग में एसडीएम द्वारा  नगरीय निकाय निर्वाचन -2023  के अंतर्गत निर्वाचक नामावली के पुनिरिक्षण हेतु ड्यूटीरत बीएलओ की सूची सभी प्रत्याशियों को उपलब्ध कराई गई,इसी के साथ साथ एसडीएम द्वारा बैठक में उपस्थित सभी संभावित प्रत्याशियों को नगरीय निकाय चुनाव के सम्बंध में जानकारी भी उपलब्ध कराई गई।साथ ही सभी से शांति पूर्ण रूप से  चुनाव की तैयारी करने की भी अपील की गई। इस मौके पर एसडीएम मनोज कुमार, चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील, इओ एपी पाण्डे, अरुण कुमार वर्मा,डॉ दानिश कमाल,सुरेंद्र उर्फ राजू अरोड़ा,शेख फैसल वारसी,शुऐब अंसारी,मुकेश रस्तोगी,उवेश शहादत,अकरम,अबरार,गोहर, इफ्तेखार,तनवीर,जुनैद मलिक,कामरान आ खान, आदि मौजूद रहे।

जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 27 व 28 को सिरोही में- धर्मेंद्र गहलोत। (राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

Image
 जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 27 व 28 को सिरोही में- धर्मेंद्र गहलोत।          (राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)                                          ------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान) - राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन 27 सितम्बर को प्रातः 11.30 बजे उद्घाटन समारोह स्वामीनारायण सभा भवन सिरोही में विधायक संयम लोढ़ा मुख्यमंत्री सलाहकार के मुख्य आतिथ्य में प्रारम्भ होगा। प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने अधिवेशन स्थल का जायजा लेकर व्यवस्था देखी।   संगठन के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया है कि राज्य सरकार द्वारा 27 व 28 सितम्बर को जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन आयोजित करने के संशोधित तिथि निर्धारित की हैं। इस संदर्भ में राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) का विशाल जिला स्तरीय शैक्षिक अधिवेशन स्वामीनारायण सभा भवन सिरोही में होगा। 27 सितम्बर को उद्घाटन समारोह मे मुख्य अतिथि संयम लोढ़ा, अध्यक्ष महेन्द्र कु

ब्रेकिंग न्यूज़ चांदपुर

Image
 ब्रेकिंग न्यूज़ चांदपुर कस्बा इंचार्ज सुमित राठी की बड़ी कार्यवाही और देखने को मिली जहां कस्बा इंचार्ज सुमित राठी ने एक सट्टोरी को गिरफ्तार किया और न्यायालय में पेश किया गया उसके पास से 51 हजार रुपए बरामद किये गये। इस कार्रवाई से सटोरियों में मचा हड़कंप। उनका कहना है कि अपराध व अपराधियों से कोई भी समझौता नहीं किया जाएगा सख्त से सख्त कार्यवाही की जाएगी। कस्बा इंचार्ज ने गोकुल नगर निवासी रवि कुमार पुत्र राजेश कुमार को गिरफ्तार किया।

खीचा परिवार ने खिलाडियों को कुश्ती पौशाक का किया वितरण - धर्मेंद्र गहलोत

Image
 खीचा परिवार ने खिलाडियों को कुश्ती पौशाक का किया वितरण - धर्मेंद्र गहलोत (राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के प्रदेश मिडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) ----------------------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान)-  महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में भामाशाह खीचा परिवार के अशोक खीचा एवं ललित खीचा द्वारा विद्यालय के छात्र-छात्राओ को कुश्ती खेल की पौशाक का वितरण किया।   शिक्षक संघ के प्रदेश मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि छात्र-छात्राओ को कुश्ती खेल के लिए पौशाक की आवश्यकता होने पर खेल प्रभारी धर्मेन्द्र गहलोत द्वारा भामाशाह परिवार को अवगत कराने पर तत्काल मद्रास से बढिया क्वालिटी की खेल पौशाक विद्यालय के कुश्ती खिलाडियों को वितरित की। जिस पर छात्र-छात्राओं ने खेल पौशाक पाकर खुशी व्यक्त कर भामाशाह खीचा परिवार के अशोक खीचा एवं ललित खीचा का धन्यवाद ज्ञापित किया। मिडिया प्रभारी वर्मा के अनुसार इस अवसर पर भामाशाह परिवार के साथ भंवरलाल संघवी, विद्यालय स्टाफ में छगनलाल भाटी, महेन्द्र पाल परमार, राजस्थान शिक्षक संघ(प्रग

शीर्षक - सच होता है कड़वा

Image
 दिनांक 24/09/022(शनिवार) ---------------------------------------------------------- शीर्षक - सच होता है कड़वा ---------------------------------------------------------- सच होता है कड़वा, हकीकत में। सच की मिलती सजा है, हकीकत में।। सच होता है कड़वा---------------------।। बेच क्यों देते हैं लोग, सच को ऐसे। करने को मौज आराम, लेकर पैसे।। शर्म आती नहीं क्यों, करते ऐसा। सच से डरते हैं लोग,हकीकत में।। सच होता है कड़वा----------------।। नहीं है जिन्दा ईमान, लोगों में अब यहाँ। झूठ- फरेबी का धंधा, बढ़ रहा है यहाँ।। राजनीति का हथियार भी, झूठ है। सच के दुश्मन बहुत है, हकीकत में।। सच होता है कड़वा-------------------।। मुसीबत में वतन है, बदली है फिजा। नहीं चैनो- अमन है, फैली है खिजा।। नहीं करो ऐसे बर्बाद, वतन झूठ पर। सत्यम शिवम सुंदरम, हकीकत में।। सच होता है कड़वा------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

महात्मा गांधी विद्यालय भवन विस्तार निर्माण का भामाशाह खीचा परिवार ने किया अवलोकन - धर्मेंद्र गहलोत

Image
 महात्मा गांधी विद्यालय भवन विस्तार निर्माण का भामाशाह खीचा परिवार ने किया अवलोकन - धर्मेंद्र गहलोत (राजस्थान शिक्षक संघ, प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) ------------------------------------------------------- शिवगंज(पिण्डवाड़ा) - सेठ हरकचन्द रूपचन्द खीचा फाउण्डेशन द्वारा महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय शिवगंज में 10 कक्षा कक्षों के नवीन भवन निर्माण का अवलोकन भामाशाह खीचा परिवार के अशोक खीचा एवं ललित खीचा द्वारा अवलोकन कर निर्माण की बारिकियों को जांचा।   शिक्षक संघ प्रगतिशील के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार प्रधानाचार्य हेमलता चौधरी ने बताया कि महात्मा गांधी राजकीय अंग्रेजी माध्यम विद्यालय शिवगंज में भामाशाह सेठ हरकचन्द रूपचन्द खीचा फाउण्डेशन के अशोक खीचा, ललित खीचा ने विद्यालय में निर्माणाधीन भवन की नींव व भवन निर्माण की प्रगति कार्य का अवलोकन किया। साथ ही ठेकेदार राहुल संधवी ने भवन निर्माण के नींव सहित समस्त कार्य का अवलोकन करवाया। भामाशाह खीचा परिवार ने ठेकेदार को निर्देश दिये कि भवन की नींव बहुत ही मजबूत हो जिससे आने वाले समय में भवन को किसी भी तरह

शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा की साढ़े पाँच वर्षीय बेटी ने की लाजवाब चित्रकारी

Image
 शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा की साढ़े पाँच वर्षीय बेटी  ने की लाजवाब चित्रकारी (साहित्यकार गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) ----------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- कहते हैं कि संतान में बहुत गुण अपने माता पिता से मिलते है और इसी उक्ति को सत्य साबित किया है शिक्षक एवं प्रसिद्ध साहित्यकार गुरुदीन वर्मा की साढ़े पाँच वर्षीय पुत्री मिहीका वर्मा(जीनी) ने अपने पिता को मिले पुरस्कारों के चित्र बनाकर और यह चित्रकारी उनकी बेटी पिछले 6 महीनों से कर रही है तथा रोजाना एक ड्राइंग अपनी चित्रकारी से भरती है।   शिक्षक गुरुदीन वर्मा ने बताया कि उनकी बेटी मिहीका अभी एच के जी कक्षा में पढ़ती है जिसको पढ़ाई के साथ साथ चित्रकारी एवं वाद्य यंत्र पियानो बजाने का भी शौक है। पढ़ाई में भी उनकी बेटी बहुत ही होनहार एवं प्रतिभाशाली है तथा अपने पिता की साहित्यिक गतिविधियों की नकल में भी होशियार है।    ज्ञात हो कि साहित्यकार वर्मा भी चित्रकारी एवं पियानो, हारमोनियम और बैंजो बजाने के शौकीन हैं तथा साहित्यिक क्षेत्र में पिछले 9 महीनों में लगभग 100 पुरस्कारों से सम्मानित हो चुके