माता राजबाला त्यागी की स्मृति में डॉ कविबन्धु त्यागी ने किया कंबल वितरण

 माता राजबाला त्यागी की स्मृति में डॉ कविबन्धु त्यागी ने किया कंबल वितरण


स्योहारा।दुनिया मे तमाम बेटे ऐसे भी होते हैं जो खुद अपने माँ बाप या तो बेसहारा छोड़ देते हैं या उनको वृद्धा आश्रम छोड़ आते हैं लेकिन कुछ नेक  इंसान क्षेत्र के ग्राम बुढेरन निवासी डॉ कविबन्धु त्यागी जैसे भी होते हैं  जिन्होंने अपनी माता का न केवल ज़िन्दा रहते आदर सत्कार किया बल्कि अब उनके संसार मे न रहने के बाद भी उनकी याद में हर पुण्यतिथि पर सेकड़ो ज़रूरतमंदों को वो कम्बल वितरित करते हैं ताकि लोगो की दुआएं उनकी माता जी को सदा मिलती रहें।

इसी के अंतर्गत आज माता राजबाला त्यागी की दूसरी पुण्यतिथि के मौके पर डॉ कविबन्धु त्यागी ने सेकड़ो ज़रूरतमंदों को कम्बल देकर उनकी दुआएं हासिल की ।

इस मौके पर  डॉ कवि बन्धु त्यागी ने सभी से अपील करते हुए कहा कि हर इंसान का नया जीवन केवल उनके माँ बाप की श्रद्धा और मेहनत का फल होता है माँ बाप अपने पेट को भूखा रखकर अपने बच्चों को पालते हैं पढ़ाते हैं औऱ बड़ा करते हैं इसलिए हम सबको भी बड़े होकर अपने उन्ही मा बाप की सेवा, उनका सम्मान और उनका सत्कार भगवान की ही तरह करना चाहिए।

इस मौके पर डॉ अंजू बाला,एड.रवि बन्धु त्यागी,नीलम त्यागी,सूर्यांश बन्धु त्यागी,शुभ,वेषणी, देश बधू त्त्यागी, गुड्डू,फ़िरोज़, डॉ अहमद,पूर्व सभासद मुस्तकीम अहमद,आदि भी मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत