शुऐब असलम अंसारी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब ,हर वर्ग का मिल रहा समर्थन

 शुऐब असलम अंसारी की जनसभा में उमड़ा जन सैलाब ,हर वर्ग का मिल रहा समर्थन


स्योहारा।इस बार नगरपालिका चुनाव को रोमांचक औऱ दिलचस्प बनाने वाले युवा प्रत्याशी शुऐब असलम अंसारी की एक चुनावी सभा फव्वारा चौक स्थित एक बैंकट हॉल में हुई जिसमें सैकड़ों की तादाद में लोगों ने उनका सहयोग करते हुए जनसभा को सफल बनाया।

 इस मौके पर शोएब असलम अंसारी ने सभा को संबोधित करते हुए कहा है आगामी निकाय चुनाव में आप लोगों के प्यार वह मोहब्बत हमदर्दी को देखकर  मैंने अपनी दावेदारी की है मुझे आशा है कि आप मुझे इसी तरह से अपना समर्थन देकर नगरपालिका में भेजेंगे।

शुऐब असलम अंसारी ने आगे कहा कि शहर के विकास को लेकर वो कोई भी झूठा वादा आवाम से नही करेंगे लेकिन शहर के लिए हर वो काम करेंगे जिसकी ज़रूरत और मांग आवाम की होगी,उन्होंने लोगो को भरोसा दिलाया कि आवाम को अपने किसी भी काम के लिए नगरपालिका के चक्कर नही मारने होंगे बल्कि नगरपालिका के कर्मचारी खुद आपकी समस्या जानने को आपके दरवाज़े पर होंगे।उन्होंने आगे कहा कि वो उस दादा मरहूम अब्दुल वहीद अंसारी  के पोते हैं जो एकमात्र शहर से एक नही बल्कि दो बार विधायक चुने गए और उन्होंने ही ईमानदारी ,विकास और सच की राजनीति  उनको विरासत में दी है और उनका मकसद भी अपने दादा के अधूरे सपने पूरे करने का हैं।

 उन्होंने अपने ऊपर लग रहे है आरोप का खंडन करते हुए कहा कि वो चुनावी मैदान में बिरादरी के वोटो का बंदरबांट करने नही आये हैं बल्कि हर समाज और वर्ग और हर बिरादरी का समर्थन और सहयोग उन्हें मिल रहा है जिससे विपक्षियों में खलबली मची हुई है।

इस मौके पर शुऐब असलम की ओर से चयनित सभासद प्रत्यशियों में से  आवेश सदाकत वार्ड 7 से,हाफिज आरिफ़ कुरेशी वार्ड 13 से,जितेंद्र सैनी वार्ड 03 से,अजीत सिंह वार्ड 10 से,मोहम्मद नाज़िम सिद्दीकी वार्ड 24 से,इरशाद महिगिर वार्ड 21 से,इक़बाल महिगिर वार्ड 14 से,नोशाद फरीदी अन्नू वार्ड 20 से,इकरामुद्दीन कस्सार वार्ड वार्ड 9 से,कमरुद्दीन फरीदी वार्ड 04 से,तालिब मलिक वार्ड 01 से,मौजूद रहे इसके अलावा माहिर स्योहारवी,मोहम्मद अहमद अंसारी,चौधरी दिलशाद ठेकेदार,जफ़र अंसारी,सलीम मलिक,अहमद अलमास,शमशाद मलिक, आदि ने वक्ताओं के रूप में अपने विचार रखे तो साथ ही असलम अंसारी,ज़ुहेब अंसारी,एड महबूब अंसारी, बबलू अंसारी,सलीम मलिक,मो,यूसुफ अंसारी,,इरफान माहिगिर,ज़फ़र अंसारी,यूनुस अंसारी,अकरम अंसारी,आदि भी मौजूद रहे।

कार्यक्रम की इस सभा की अध्यक्षता हाजी अल्लाह दिया अंसारी ने की और सफल संचालन अहमद अंसारी व बाबू अंसारी का रहा।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत