भाकियू के तोमर गुट ने किसानों की समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन

 भाकियू के तोमर गुट ने किसानों की समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन


स्योहारा।  सोमवार को भारतीय किसान यूनियन तोमर के मंडल उपाध्यक्ष हाजी परवेज़ व हाजी रईस उपाध्यक्ष कांठ के नेतृत्व में संगठन के कार्यकर्ताओं व किसान भाइयों के साथ एक ज्ञापन  संदीप कुमार उपनिदेशक प्रशासन विपणन राज्य कृषि उत्पादन मंडी परिषद दीनदयाल नगर मुरादाबाद को सौंपा, और किसानों व व्यापारियों से संबंधित समस्याओं से अवगत कराया।

 व्यापारी भाइयों को मंडी समिति में  न्यू लाइसेंस बनवाने में आ रही परेशानियों से अवगत कराया और मुख्यमंत्री द्वारा एकलव्य लाइसेंस में जमानत के रूप में कम की गई फीस को लागू करने को कहा ।

और जिला बिजनौर में बिजनौर धामपुर हल्दौर चांदपुर कार्यालय मैं 8- 10 साल से जमे हुए अधिकारियों का ट्रांसफर का मुद्दा उठाया ,क्योंकि काफी पुराने हो चुके अधिकारियों का बर्ताव व्यापारियों से सही नहीं है और राजस्व में भी बढ़ोतरी करने में पुराने वर्षों  के मुकाबले में बहुत पीछे हैं।

 राजस्व की बढ़ोतरी के जगह अपनी जेबे भरने में लगे हुए हैं उदाहरण के तौर पर बिजनौर में बैराज रोड पर सीसीटीवी कैमरे चेक कर जांच कराने को कहा अगले माह गन्ना सीजन शुरू होने पर कोलू गुड व्यापारियों की समस्याओं से भी अवगत कराया ।  इस सप्ताह में हुई वर्षा से फसलों के नुकसान से भी अवगत कराया गन्ना धान बाजरा के विषयों पर भी चर्चा हुई किसान भाइयों की लदी हुई ट्रैक्टर ट्राली मे उपज को ले जाने में जांच चेकिंगअधिकारियों के द्वारा उत्पीड़न बंद करने को कहा,साथ ही  अमरोहा सचिव सचिन कुमार  की प्रशंसा की क्योंकि उनके किए गए कार्य व्यापारी व किसानों से संबंधित काफी सराहनीय है और अपनी जेब की जगह राजस्व बढ़ाने में और अधिकारियों के मुकाबले आगे है।

 गुजरे पिछले सप्ताह में बिजनौर रोड पर चेकिंग के नाम पर वाहनों को पकड़कर  राजस्व में काफी बढ़ोतरी की और बिजनौर सचिव अर्जुन सिंह और हल्दौर सचिव  अभिषेक जी और नूरपुर सचिव दीपक जी अपने हर महीने वाले अकाओ से अपने अपने वाहन ढाबे पर लगाने कि मोबाइल पर बात करते रहे ।

  उपनिदेशक संदीप कुमार ने बिजनौर अधिकारियों की चर्चा सुन कर  जल्द ही उचित कार्रवाई करने को कहा और नए लाइसेंस और हो रहे व्यापारियों का उत्पीड़न व होने वाले किसान भाइयों की समस्याओं को दूर करने का पूर्ण रूप से 1 सप्ताह के अंदर आश्वासन दिया। और कहा की अभी मुझे चार्ज संभाले 2 माह हुए हैं मैं मंडल से पूर्ण रूप से अवगत नहीं हूं और बहुत जल्द मैं मंडल का  भ्रमण भी करूंगा ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत