स्योहारा।आज नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित होने वाली बोर्ड की मीटिंग से पहले नामित सभासदो बदर खान,मुकेश रस्तोगी, आलोक अग्रवाल,शैलेन्द्र, व शशांक विश्नोई द्वारा अधिशासी अधिकारी के मीटिंग में न होने पर हंगामा शुरू कर दिया जिसने बाद में बड़ा रूप ले लिया और आज मीटिंग में उपस्थित हुए कुल 26 सभासदो में से 10 ने विरोध दर्ज कराते हुए मीटिंग का बायकॉट कर दिया।

 स्योहारा।आज नगरपालिका सभाकक्ष में आयोजित होने वाली बोर्ड की मीटिंग से पहले नामित सभासदो बदर खान,मुकेश रस्तोगी, आलोक अग्रवाल,शैलेन्द्र, व शशांक विश्नोई  द्वारा अधिशासी  अधिकारी  के मीटिंग में न होने पर हंगामा शुरू कर दिया जिसने बाद में बड़ा रूप ले लिया और आज मीटिंग में उपस्थित हुए  कुल 26 सभासदो में से 10 ने विरोध दर्ज कराते हुए मीटिंग का बायकॉट कर दिया।


वहीं सभासद मो.यासीन उर्फ भोलू मास्टर ने मिनिसपल एक्ट के आधार पर बताया कि इओ की अनुपस्थिति में चेयरमैन अन्य को ये ज़िम्मेदारी सौंप सकते है जिसके बाद मीटिंग की अध्यक्षता कर रहे चेयरमैन हाजी अख़्तर द्वारा नियमानुसार इओ की अनुपस्थिति में जेई सागर को मीटिंग में शामिल करते हुए मीटिंग को पूरा कराया ,मीटिंग में पिछली मीटिंग की पुष्टि करते हुए 56 भवन मानचित्रों को स्वीकृति पर विचार हुआ।

इस मौके पर बोलते हुए चेयरमैन हाजी अख्तर जलील ने कहा कि उनका मकसद  केवल नगर का विकास करना है और वो निष्पक्ष विकास कराना है जिसके लिए वो किसी के दबाव में नही आएंगे।

इस मौके पर सभासद मो,अकरम वार्ड नं.01 मो,यूसुफ,मो,यासीन,इकरामुद्दीन, इरफान,आसिफ,हज़रत गफ्फार,मो नबी,नसीम जैदी,साजिद,आदि मौजूद रहे।

मीटिंग का संचालन प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह ने किया ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत