भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की लगाई गई प्रदर्शनी

 भौतिक विज्ञान प्रयोगशाला की लगाई गई प्रदर्शनी


प्र

 स्योहारा ।  नगर के रघुराज सिंह पब्लिक इंटर कॉलेज में सोमवार को विज्ञान प्रदर्शनी का आयोजन किया गया।  इस प्रदर्शनी को दो चरणों में संपन्न किया गया जिसमें लगभग 80 छात्र-छात्राओं ने अपने विभिन्न मॉडल प्रदर्शित किए।

 सीनियर वर्ग में वायरलेस पावर को प्रथम स्थान मिला । इसमें कुंदन यादव और अनमोल ने अपना हुनर दिखाया था।

 स्मार्ट सिटी प्रोजेक्ट दूसरे स्थान पर रहा। जिसमें हुमेरा , सुहालय, तस्मिया,मेहर, जीनत, आदित्य, अमन , अभीविस्रुत आदि ने स्मार्ट सिटी के माध्यम से सुंदर मॉडल प्रस्तुत किया था।

 जबकि डे एंड नाइट के प्रोजेक्ट में मोहनी और रुचि ने तृतीय स्थान प्राप्त किया ।

जूनियर वर्ग में स्मार्ट डोर लॉक में निशांत, उदित और प्रिंस के प्रोजेक्ट को प्रथम स्थान मिला, जबकि होलोग्राम इमेज में आदिल, राहुल ,तपेश कुमार और प्रिंस कुमार के प्रोजेक्ट को दूसरा स्थान मिला ।

तीसरा स्थान वाटर टैंक सैनिटाइजर प्रोजेक्ट और आटा चक्की को संयुक रूप से प्रदान किया गया इसको  परिणिती और परमजीत कौर तथा गायत्री आदि ने बनाया था। कार्यक्रम में पंकज छाबड़ा ,ओमेंद्र त्यागी, जितेंद्र कुमार आदि निर्णायक मंडल के रूप में रहे । 

जिन बच्चों के प्रोजेक्ट प्रथम द्वितीय तृतीय स्थान पर आए हैं यह सभी मंगलवार को बिजनौर में होने वाली प्रदर्शनी में अपने प्रोजेक्ट प्रस्तुत करेंगे। विद्यालय की प्रधानाचार्य मधुबाला शर्मा ने सभी प्रतिभागियों को आशीर्वाद दिया है। उनका कहना है कि बच्चों के अंदर छिपी प्रतिभा के प्रदर्शनी के माध्यम से निखर कर सामने आई है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत