एनएसजी(स्पेशल फोर्स) में सेवा देकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं राहुल कुमार

 एनएसजी(स्पेशल फोर्स) में सेवा देकर क्षेत्र का नाम रोशन कर रहे हैं राहुल कुमार


स्योहारा।किसी भी होनहार प्रतिभा को आगे बढ़ने और उन्नति करने के लिए आत्म सक्षम ही होना बहुत है ये उदाहरण समाज और युवाओ को दिया है  ग्राम अकबर पुर आशा उर्फ हरोली के होनहार बेटे राहुल कुमार ने   जिसने कम संसाधनों व मध्यवर्गीय होने के बाद भी राहुल ने कड़ी मेहनत और अपनी काबिलियत के बलबूते पर एनएसजी (स्पेशल फोर्स) में सब इंस्पेक्टर का पद पाकर न सिर्फ अपने परिवार का बल्कि गांव और क्षेत्र का भी नाम रोशन किया है।

एक मुलाकात के दौरान राहुल ने बताया कि उन्होंने अपनी शुरुआती पढाई गांव से करते हुए आगे बढ़ने का सपना देखना शुरू किया जिसके बाद हाईस्कूल ताजपुर से करते हुए इंटर की परीक्षा नूरपुर के सेंट मेरी से हासिल करते हुए आगे बढ़ने की ठान ली और इंजीनियरिंग के लिए ए के  टीयू कॉलेज लखनऊ में दाखिला लिया जिसके बाद उनकी कड़ी मेहनत ने अपना रंग दिखा दिया और 2016 में उनका सेलेक्शन बीएसएफ में एसआई के रूप में सेलेक्शन हुआ जहां भी राहुल की मेहनत और लगन जारी रही और इसी के चलते आज राहुल देश की सबसे विश्वसनीय और स्पेशल माने जाने वाली फोर्स एनएसजी में सब इंस्पेक्टर के रूप में अपनी सेवा दे रहे हैं।

जिसके बारे में राहुल ने बताया कि एनएसजी को कांउटर टेरेरिज्म व काउंटर हाई जैकिंग जैसी खास सेवाओ में महारत हासिल होती है और इसके द्वारा मुख्यमंत्री सहित वीवीआइपी को सुरक्षा मुहैया कराई जाती है।

राहुल ने अपनी कामयाबी का श्रय अपने गुरुजनों के साथ अपने माता पिता को देते हुए सभी युवाओ से पढ़ाई ,मेहनत और अपने फ़र्ज़ के प्रति ईमानदार रहने की भी अपील की है।

बरहाल आज तमाम युवाओ के लिए आइडियल बने हुए राहुल जैसा बनने के लिए और भी कई युवा मेहनत करते हुए राहुल जैसा बनने की ठान चुके हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत