स्योहारा।आमजन को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान,

 स्योहारा।आमजन को संचारी रोगों के प्रति जागरूक करने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने चलाया जागरूकता अभियान,


आपको बता दें 1 अक्टूबर से 31 अक्टूबर तक चलने वाले संचारी रोग अभियान के अंतर्गत जागरूकता अभियान चलाया गया इसी के साथ दस्तक अभियान के प्रति भी लोगों को जागरूक किया गया।

स्थानीय  खंड विकास कार्यालय के डबागरा हाल में आशा और आंगनबाड़ियों के साथ गोष्ठी की गई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र प्रभारी डॉ विशाल दिवाकर ने जानकारी देते हुए बताया कि संचारी रोग अभियान के अंतर्गत सभी इंटर कॉलेज की शिक्षिकाओं के साथ गोष्टी की गई और उन से अनुरोध किया गया कि वह प्रत्येक दिन प्रेयर में छात्राओं को संचारी रोगों के बारे में जानकारी दें 7 अक्टूबर से 21 अक्टूबर तक दस्तक अभियान चलाया जाएगा जिसमें आशाएं आंगनवाडी कार्यकत्री घर घर जाकर बुखार, टीबी, सांस की प्रॉब्लम व अन्य बीमारियों के रोगियों लिस्ट बनाकर जांच व उपचार कराने का कार्य करेंगी।

इस मौके पर सीडीपीओ पुष्पा देवी,एडीओ पंचायत, करुणा चौहान,बीपीओ प्रमोद शर्मा,प्रधानाचार्या मधुबाला शर्मा,वरिष्ठ अध्यापक कान्ता प्रसाद पुष्पक,राजेश कुमार आदि उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत