Posts

Showing posts from July, 2022

अमरोहा स्पोर्ट्स एकेडमी की दिव्यांशी सैनी स्पोर्ट हॉस्टल बनारस में सिलेक्शन हुआ |

Image
 अमरोहा स्पोर्ट्स एकेडमी की दिव्यांशी सैनी स्पोर्ट हॉस्टल बनारस में सिलेक्शन हुआ | अमरोहा    अमरोहा स्पोर्ट्स अकैडमी गुलरिया रोड मंडी समिति के सामने स्थित कोच निर्भय विश्नोई ने बताया कि अमरोहा जिले की पहली बॉक्सिंग खिलाड़ी बन गई है जिसका सिलेक्शन स्पोर्ट्स अथॉरिटी ऑफ इंडिया के बनारस हॉस्टल में  चयनित हुई है अभी कुछ समय पूर्व जिसने प्रदेश की तरफ से नेशनल में अच्छा प्रदर्शन किया  और उसके बाद भारतीय खेल प्राधिकरण में चयनित होने के लिए ट्रायल दिया  वह पर पहली बार में चयनित हो गई | इस दौरान अकैडमी में उपस्थित सभी खिलाड़ियों ने इस दोरान को मिठाई खिलाकर अपनी खुशी जाहिर की और दिव्यांशी सैनी को बधाई दी|  इस दौरान ट्रेनर मनीष सैनी, गमनदेव सिंह सैनी , प्रेरक चौधरी, हिमांशु सैनी, कृतिका सिंह, चारु ठाकुर, तीरथ, युविका सिंह , राज, आदि उपस्थित रहे|

मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ सुनते हुए पवनीत दिवाकर

Image
 मन की बात कार्यक्रम कार्यकर्ताओं के साथ सुनते हुए पवनीत दिवाकर अमरोहा।  प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी  के मन की बात का कार्यक्रम बूथ संख्या 194 पर बूथ अध्यक्ष व पूर्व मंडल अध्यक्ष सुभाष त्यागी बबलू त्यागी अजब सिंह चौधरी वैभव गुप्ता राहुल दिवाकर  दीपक दिवाकर अतुल दिवाकर रवि दिवाकर धर्म वीर सैनी  गोलू त्यागी रितिक त्यागी कर नितिन दिवाकर हिमांशु दिवाकर रजनीश दिवाकर ध्यानपूर्वक सुना और केंद्र सरकार व राज्य सरकार की योजनाओं के बारे में चर्चा की

शीर्षक - खत्म तुमको भी मैं, कर देता अब तक

Image
 दिनाँक 01/08/022(सोमवार) ----------------------------------------------------- शीर्षक - खत्म तुमको भी मैं, कर देता अब तक ------------------------------------------------------ खत्म तुमको भी मैं, कर देता अब तक। अगर प्यार सच्चा,नहीं होता तुमसे।। बदनाम तुमको भी मैं, कर देता अब तक। अगर चाहता नहीं मैं,तुमको सच्चे दिल से।। खत्म तुमको भी मैं--------------------।। मुझसे तुमको है नफरत , जैसे दिल से इतनी। मोहब्बत मुझको है तुमसे, इस दिल से उतनी।। तुमको बर्बाद भी मैं, कर देता अब तक। चाहता नहीं तेरी खुशियाँ, अगर मैं ऐसे।। खत्म तुमको भी मैं--------------------।। यह कैसा है तुम्हारा, कर्म, पूजा और धरम। करते हो मेरी बुराई, खुद पे कर इतना अहम।। दाग तेरे दामन पर, लगा देता मैं अब तक। होती नहीं मुझको अगर, शर्म दिल से ऐसे।। खत्म तुमको भी मैं--------------------।। चमन आबाद तुम्हारा, किया है जो मैंने। शराफत मेरी समझो,दी है खुशी जो मैंने।। लगा भी देता मैं आग, तेरे घर में अब तक। बनाता तुमको नहीं ख्वाब, अगर मैं सच्चे दिल से।। खत्म तुमको भी मैं--------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी

भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा पिलखुवा द्धारा तीज महोत्सव में तीज क्वीन बनीं श्वेता बंसल (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन जी की रिपोर्ट)

Image
 भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा पिलखुवा द्धारा तीज महोत्सव में तीज क्वीन बनीं श्वेता बंसल (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन जी की रिपोर्ट) ----------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान) - भारत विकास परिषद् सृष्टि शाखा पिलखुवा द्वारा  आज  तीज महोत्सव बड़े ही धूमधाम से फूड वैली होटल पिलखुवा में मनाया । कार्यक्रम का शुभारंभ मां शारदा व विवेकानंद जी की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्वलित  कर के किया।दीप प्रज्वलन अतिथि बिजेंद्र गर्ग समाजसेवी व संरक्षक वरिष्ठ कवि अशोक गोयल ने किया ।कार्यक्रम में अनेक महिलाओं ने सावन पर नृत्य कर सभी का मन मोह लिया ।कार्यक्रम में अनेक गेम भी महिलाओं ,बच्चो , व कपल के लिए रखे गए जिनका सभी ने भरपूर आनंद उठाया।अनेक महिलाओं द्वारा सावन लोकगीत भी सुनाकर सभी को आनंदित किया ।कार्यक्रम में राष्ट्रीय कवि व संस्था के संरक्षक कवि अशोक गोयल ने सावन पर अपनी प्रस्तुति से सभी का मन मोह लिया।कार्यक्रम में प्रश्नोत्तरी कार्यक्रम भी आयोजित किया गया। मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार भारत माता अभिनंदन संगठन के राष्ट्रीय संगठन मंत्री कवि अशोक

शीर्षक - मुझसे पहले क्या किसी ने

Image
 दिनाँक 31/07/022(रविवार) ------------------------------------------------------ शीर्षक - मुझसे पहले क्या किसी ने ----------------------------------------------------- मुझसे पहले क्या किसी ने, ऐसे तुमको छुआ है हमदम। मुझसे पहले क्या किसी ने, तुमको प्यार किया है हमदम।। मुझसे पहले क्या किसी-----------------।। तुम किस राह पर चली हो, छोड़कर यह घर अपना। मुझसे पहले क्या किसी ने, राह सही बताई है हमदम।। मुझसे पहले क्या किसी-------------------।। हुआ है क्या शक मुझ पर, डरते हो आने से नजदीक। मुझसे पहले क्या किसी ने, साथ तेरा दिया है हमदम।। मुझसे पहले क्या किसी-------------------।। ऐसी क्या मुझमें कमी है, दामन जो और का पकड़ा। मुझसे पहले क्या किसी ने, ऑंसू ऐसे बहाये हैं हमदम।। मुझसे पहले क्या किसी-------------------।। करने लगे हो जिसको प्यार, उसकी क्या देखी है सच्चाई। मुझसे पहले क्या किसी ने, इज्जत तुमको दी है हमदम।। मुझसे पहले क्या किसी-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

मुंशी प्रेमचंद जयंती संपन्न*

Image
 *मुंशी प्रेमचंद जयंती संपन्न* (मुंशी प्रेमचंद जी के वंशज एवं मुंशी प्रेमचंद लमही महोत्सव के संस्थापक - डॉ. दुर्गा प्रसाद श्रीवास्तव का भारत वर्ष की लगभग अड़तालिस संस्थाओं के लोगों ने किया नागरिक अभिनंदन) ----------------------------------------   बनारस- वाराणसी महानगर के अस्सी में प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के प्रदेश संयोजक कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक एवं महिला शाखा की प्रदेश संयोजिका मणिबेन द्विवेदी के प्रमुख संयोजन/ संचालन में विगत वर्षों की तरह इस वर्ष भी मुंशी प्रेमचंद स्मृति काव्य संगम एवं सम्मान समारोह का आयोजन प्रयागराज इलाहाबाद के पूर्व जिला जज एवं अंतरराष्ट्रीय ग़ज़लकार डॉ. चंद्रभाल सुकुमार जी  प्रमुख अतिथि, प्रख्यात समाजसेवी श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं डॉ. सुबाष चंद्र विशिष्ट अतिथि के गरिमामयी उपस्थिति में श्री काशी विश्वनाथ मंदिर काशी के महंत डॉ.कुलपति तिवारी के प्रमुख संरक्षण में, प्रख्यात समाजवादी चिंतक विजय नारायण जी के द्वारा श्रीगणेश को माल्यार्पण के उपरांत मिशन जामवंत से हनुमान तक के राष्ट्रीय संयोजक सूर्य कुमार सिंह एवं उत्तर प्रदेश पत्रकार परिषद के राष्ट्रीय

जिलाधिकारी से पिण्ड दान स्थल का रास्ता बनवाने की मांग

Image
 जिलाधिकारी से पिण्ड दान स्थल का रास्ता बनवाने की मांग नूरपुर- नूरपुर ब्लाक के गाँव पुरैना अब्दुल रहमानपुर मे पिण्ड दान स्थल का रास्ता  गाँव का मुख्य मार्ग है यह रास्ता गाव से मृतकों को लेकर जाने का एक मात्र रास्ता है नूरपुर के मुख्य मार्ग से भी जुङा है जिसकी हालत बेहद खराब है इस रास्ते पर बेहद कीचङ कूङा रहता है जिसके कारण पूरा रास्ता टूट कर बेकार हो चुका है जिससे ग्रामीणों का निकला मुश्किल हो गया है किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नही है। गाँव के ही बिजेन्द्र सिंह भुईयार जी ने इस मार्ग को बनवाने के लिए पंचायत राज विभाग मे शिकायत पत्र दिया था उस पर भी सिर्फ आश्वासन ही मिला है। ग्राम सचिव का कहना है की गाव में पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है। उसके बाद यह रास्ता बनवाने का आश्वासन दिया है।

प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में सुधीर श्रीवास्तव को संरक्षक नियुक्त किया गया - संगम त्रिपाठी

Image
 प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में सुधीर श्रीवास्तव को संरक्षक नियुक्त किया गया - संगम त्रिपाठी ( प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा आजाद की रिपोर्ट) --------------------------------------------------------------  पिंडवाड़ा(राजस्थान) - राष्ट्रीय स्तर पर हिंदी प्रचार प्रसार में संलग्न संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में प्रेरणा स्रोत श्री धर्म प्रकाश वाजपेयी जी, चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद, सुव्रत दे, पप्पू सोनी, गोपाल जाटव विद्रोही की अनुशंसा पर तथा प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के राष्ट्रीय अध्यक्ष लाल सिंह किरार की सहमति से प्रेरणा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने 30 जुलाई शनिवार को संरक्षक मंडल में सुप्रसिद्ध कवि साहित्यकार समाजसेवी सुधीर श्रीवास्तव जी गोंडा उत्तर प्रदेश को संरक्षक। सलाहकार - राजेन्द्र कुमार तिवारी मंदसौर मध्यप्रदेश।राष्ट्रीय संयोजक -  श्री राम शर्मा परिंदा धार मध्यप्रदेश। प्रांतीय संयोजक - डॉ सत्य नारायण तिवारी लोरमी मुंगेली छत्तीसगढ़। क्षेत्रीय संयोजक - महेश कुमार सोनी बालोदा मध्यप्रदेश, बलवंत सिंह हाड़ा मनासा नीमच मध्यप्रदेश, राम गोपाल फरक

शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से हटाने का प्रशासन का फैसला स्वागत योग्य - गहलोत। -----------------------------------------------(संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) -----------------------------------------------

Image
 शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से हटाने का प्रशासन का फैसला स्वागत योग्य - गहलोत।                       -----------------------------------------------(संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)                                  ----------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान) -  सिरोही जिले में खेल प्रतिभा को आगे बढाने एंव राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों के सुव्यवस्थित आयोजन के मध्य नजर सिरोही विधायक संयम् लोढ़ा के प्रयास पर जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल, सिरोही द्वारा जिले में शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी से मुक्त करने के आदेश जारी किये जिस पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने धन्यवाद प्रकट किया।  संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशिल), के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया है कि 25 जूलाई को जिला कलेक्टर डॉ. भंवरलाल की अध्यक्षता में जिला क्रिडा परिषद की बैठक में जिला खेल अधिकारी अशोक चौधरी द्वारा अवगत कराया कि शारीरिक शिक्षकों को बीएलओ ड्यूटी में लगाने से स्कूली खेलकूद प्

शीर्षक - तुमसे अगर प्यार सच्चा न होता

Image
 दिनाँक 30/07/022(शनिवार) ------------------------------------------------------ शीर्षक -  तुमसे अगर प्यार सच्चा न होता ------------------------------------------------------ कर देता नाम बदनाम तुम्हारा, तुमसे अगर प्यार सच्चा न होता। कर देता तुमको बर्बाद हाँ मैं, मेरा दिल अगर अच्छा न होता।। कर देता नाम बदनाम-------------------।। बताया तो होता खता मेरी क्या है, विश्वास तुमने मेरा जो तोड़ा। कर देता बेकदर तुमको हाँ मैं, खयाल अगर मेरा अच्छा न होता।। कर देता नाम बदनाम-------------------।। बतायेगा यह तो कल वक़्त सबको,अमर नाम किसका होगा कितना। भर देता तेरी आँखों में ऑंसू , सफर अगर मेरा अच्छा न होता।। कर देता नाम बदनाम-------------------।। इसको समझ मत कमजोरी मेरी, झुकाया है सिर जो तुमको मैंने। भर देता दामन काँटों से तेरा,मतलब अगर मेरा अच्छा न होता।। कर देता नाम बदनाम------------------।। मुझको नहीं गम कुछ भी इसका, कि मैं तुमको पा नहीं सका। अच्छा हुआ हम जुदा हो गए, मकसद तेरा वरना अच्छा न होता।। कर देता नाम बदनाम-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला-

शीर्षक - जिस देश में शासक का चुनाव

Image
 दिनाँक 29/07/022(शुक्रवार) -------------------------------------------------------- शीर्षक - जिस देश में शासक का चुनाव ------------------------------------------------------- जिस देश में शासक का चुनाव, जनता से होता है। उस देश में लोकतंत्र, सर्वोच्च होता है।। जिस देश में शासक------------------।। लोकतंत्र की नींव मजबूत, चुनाव करते हैं। जनता की मर्जी से वहाँ, शासक बदलते हैं।। लोकतंत्र में तानाशाह , शासक जब होता है। जनता के मतों से , उसका अंत होता है।। जिस देश में शासक-----------------।। अब यह जनता की मर्जी है, वह क्या चाहती है। अपने देश के लिए वह, कैसा शासक चाहती है।। लोकतंत्र में लोकमत, बहुमूल्य होता है। लोकमत ही उस देश का, नसीब होता है।। जिस देश में शासक--------------------।। ऐसे शासक का चुनाव, इस देश की जनता करें। जो जीये- मरे जनता के लिए,ऐसा वह काम करें।। जिस देश का शासक , वतन पर कुर्बान होता है। उस देश का गुणगान , विश्व में बहुत होता है।। जिस देश में शासक------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां (राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

सहसपुर।इंफिनिटी क्लासेज के छात्र छात्राओं ने सहसपुर का नाम रोशन किया।

Image
 28/07/2022 सहसपुर।इंफिनिटी क्लासेज के छात्र छात्राओं ने सहसपुर का नाम रोशन किया। स्थानीय सहसपुर स्थित इंफिनिटी कोचिंग सेंटर के छात्र छात्राओं ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया मैं चयन होने पर परिजनों सहित पूरे सहसपुर मैं खुशी की लहर दौड़ गई जामिया मिल्लिया मैं प्रवेश के लिए परीक्षा होती हैं जिसमे सहसपुर के छात्र छात्राओं ने बाज़ी मारकर सहसपुर का नाम रोशन किया इंफिनिटी क्लासेज के डायरेक्टर अफ़ज़ल इलाही ने बताया की उनके कोचिंग सेंटर के पांच छात्र छात्राओं ने जामिया मिल्लिया इस्लामिया की डिप्लोमा इंजीनियरिंग की परीक्षा उत्तीर्ण की अफ़ज़ल इलाही का कहना हैं बच्चे अपनी लगन और मेहनत से कोई भी परीक्षा में सफलता प्राप्त कर सकते हैं अफ़ज़ल इलाही ने कहा बच्चो को शिखर पर ले जाने का कार्य माता पिता और गुरुजनों का होता हैं अगर विद्यार्थी को सही दिशा और विकल्प मिल जाय तो वो कठिन परिश्रम कर किसी भी परीक्षा में सफल हो सकता हैं अफ़ज़ल इलाही ने बताया की सबसे कठिन परीक्षा में विषय डिप्लोमा इंजीनियरिंग मैं राबिया पुत्री शमीम अहमद मोहल्ला चौधरियान, हिफ्ज़ा लईक पुत्री लईक अहमद, अरहम तिहामी पुत्र अमजद अली जुनैद

बागी मन

Image
 बागी मन *** न तो किसी स्वार्थवश न ही किसी भय के कारण मैं बागी हो गया हूं मेरा मन बागी हो गया है!! देख रहा हूं कि मेरे आसपास बूढ़ा प्रजातंत्र घूम रहा है उदास गुंडों के खौफ से चुप्पी साधे जमीन पर लोट रहा है त्यागकर जीवन की आस अरमानों का गला घोंट रहा है खून का कतरा कतरा बहाकर मिली हुई जनता की आज़ादी फिर से काले अंग्रेजों की भेंट चढ़ गई है सियासतदानों के पौ बारह हैं रियासत की ही मुश्किलें बढ़ गई हैं मुझे राम राज्य का नहीं पता मुझे तो सिर्फ इतना ही ज्ञात है कि जनता से बढ़कर कोई नहीं है जनता दुखी है ये तो बुरी बात है राजतंत्र के पूरे हो चुके हैं दिन कभी लौटने वाले नहीं हैं अब तो जनता ही फैसला लेगी शिक्षा स्वास्थ्य सड़क बिजली पानी की व्यवस्था किस तरह से होगी? नहीं है अभाव कोई मेरे देश में शस्य श्यामला इस धरती पर प्रकृति दत्त प्रचुर संसाधन हैं किसान कर्मठ श्रमवीर हैं फिर कैसा है यह माहौल व डर? अपने किरदार को निभाने के लिए हर किसान/मजदूर को सामने आना होगा पूंजीपतियों और दबंगों को अपना बर्चस्व दिखाना होगा यह धरती किसी एक की बपौती नहीं इस पर सबका समान अधिकार है है यह सबकी माता इस मिट्टी से हर कि

आम आदमी पार्टी ने महंगाई के विरोध में दिया ज्ञापन

Image
 विषय --- आम आदमी पार्टी ने महंगाई के विरोध में दिया ज्ञापन चान्दपुर- आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने बढती महंगाई के विरोध प्रदर्शन कर एस डी एम को एक ज्ञापन सौपा जिसमे मांग की गयी की केन्द्र की मोदी सरकार ने गलत नितियो को अपनाकर देश के गरिब व मध्यम वर्गिय परिवार का जीना मुश्किल कर दिया है। जनता भूखी मर रही है। पहले डीजल पेट्रोल महंगे किये गैस सलैन्डर 1070 कर दिया जिससे सब कुछ महंगा हो गया है। उसके बाद तो हद हो गयी खाने के सामान जैसे आटा दूध दही पर जी0एस0टी लगा दी जिससे आम आदमी का जीना मुहाल हो गया है। हीरे पर डेढ प्रतिशत जी0एस0टी तथा खाने की चीजो पर पांच प्रतिशत जी0एस0टी लगा दी है। जिससे जनता मे रोष पैदा हो गया है। आम आदमी पार्टी पिछड़ा प्रकोष्ठ जिला बिजनौर पूर जोर विरोध करती है। बढी हुई दरे वापिस हो उपस्थित रहे पदाधिकारी  चौधरी सुभाषचंद्र जिलाध्यक्ष पिछड़ा वर्ग मोर्चा आम आदमी पार्टी  रोविन शर्मा एडवोकेट  रणवीर सिंह  कुलदीप भुदेव सिंह  वाजिद सतपाल सैनी रिशाल सिंह व बोबी आदी कार्यकर्ता उपस्थित रहे।

प्रथम चरण के सदस्यता अभियान में 1500 सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की -- धर्मेन्द्र गहलोत।

Image
 प्रथम चरण के सदस्यता अभियान में 1500 सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की -- धर्मेन्द्र गहलोत।                   ----------------------------------------------                 (संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)                               ---------------------------------------------- सिरोही(राजस्थान) -राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के निर्देशन, महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया एवं जिलाध्यक्ष देवेश खत्री की देखरेख में सिरोही जिले की पांचो ब्लॉकों के संगठन का सदस्यता अभियान 1 जुलाई से प्रारम्भ हुआ जिसमें शिक्षकों ने व्यापक स्तर पर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने का अभियान 70 प्रतिशत तक लक्ष्य प्रथम चरण में सम्पन्न हो गया हैं। शेष 15 अगस्त से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं।  संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि सत्र 2022-23 का संगठन का सदस्यता अभियान 1 जुलाई से प्रारम्भ कर दिया गया था। जिसमें ब्लॉकवार कमेटियो का गठन कर व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा

शीर्षक-वो दिन याद आते हैं

Image
 शीर्षक-वो दिन याद आते हैं वो बरसात के दिन याद आते हैं नाव बहाने के दिन याद आते हैं कच्चे रास्ते मुझे  याद दिलाते हैं बो बरसात के दिन याद आते हैं दिन तो वो ही हैं पर उम्र बढ़ गई बचपन के मौसम,कश्ती छूट गई काले बादल मुझे याद दिलाते है वो बरसात के दिन याद  आते हैं स्कूल से छूटना भीगते हुए आना कंपकपाते होंठ लड़खड़ाती जुबाँ माँ की गुस्सा मुझे याद दिलाते हैं वो बरसात के दिन  याद  आते हैं वो मुझे बरसात में सावन के मेले गांवों में जो  पेड़ों पे  झूले थे झूले पेड़ों की छाँव मुझे याद दिलाते हैं वो बरसात  के दिन याद  आते हैं कच्चे मकां टपकती छत की रातें अब याद आतीं बचपन  की बातें वो बचपन के पल याद दिलाते हैं वो बरसात  के दिन याद  आते हैं रचनाकार-कवि अरुण चक्रवर्ती  गुरसहायगंज कन्नौज मो.9795718204

*धर्म चिंतन दिव्यानंदम*

Image
 *धर्म चिंतन दिव्यानंदम*           ज्ञानियों ने फरमाया है कि हे मानव तू अपनी संपत्ति को पहचान। राग, द्वेष तथा अहंकार के जाल से मुक्त जो होता है, वही सच्चे आत्मिक सुख की प्राप्ति कर सकता है, ऐसे साधक व्यक्ति का सुख चक्रवर्ती राजा के सुख से भी बढकर होता है। आखिर तो आत्मलीनता की दशा का जो सुख है उसका अंश मात्र सुख भी भौतिक पदार्थों में नहीं मिल सकता। जिन्हें राजनीति के बारे में कोई ज्ञान नहीं, ऐसे लोग भी राजकार्य की समीक्षा करने बैठ जाते हैं। धर्म चिंतन में दिव्य आनंद भरा पडा है, इससे आत्म प्रकाश बाहर  आता है, यह ऐसा अमूल्य तत्त्व है, जिसके पठन, मनन, चिंतन से कभी थक नहीं जाते। हर एक को अलग-अलग रीति रिवाजों की चर्चा करके भी इन्सान अपना मन लगाने की कोशिश करता है, इन सारी चर्चाओं के माध्यम से चिंताओं को भूलने का प्रयत्न करता है।           चंदन को जैसे घिसते हैं तो अधिक सुगन्ध देता है, वैसे ही जीव जब-जब आत्मतत्तव धर्मतत्व में लीन होता है, जीवन सौरभ महक उठता है, क्योंकि आत्मा की बात स्व रस की बात है। क्योंकि यह सब जीवन के उत्कर्ष में सहायक बन सकता है। मानव स्वयं को भूल गया है, उसे स्व आत्मा की

सुधीर श्रीवास्तव जी को हार्दिक बधाई*

Image
 *सुधीर श्रीवास्तव जी को हार्दिक बधाई*     जबलपुर -  सुधीर श्रीवास्तव जी गोण्डा उत्तर प्रदेश जनपद के वरिष्ठ कवि साहित्यकार को अंतरराष्ट्रीय हास्य व्यंग मंच का संरक्षक नियुक्त किया गया है।           सुधीर श्रीवास्तव जी को संरक्षक मनोनीत किए जाने पर कवि संगम त्रिपाठी व चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद सहित प्रेरणा के पदाधिकारियों ने बधाई दी है।        वरिष्ठ कवि साहित्यकार सुधीर श्रीवास्तव जी विभिन्न संस्थाओं व सामाजिक कार्यों में अपनी सेवाएं दे रहे हैं।

*हिंदी को समर्पित कवयित्री मंजुला साहू निर्भिक*

Image
 *हिंदी को समर्पित कवयित्री मंजुला साहू निर्भिक* (चिकित्सा शिक्षा व प्रतियोगी परीक्षाओं का हिंदी अनुवाद कर रही है)           डॉक्टर मंजुला साहू हिंदी भाषा में गहरी रुचि रखती है।गद्य एवं पद्य दोनों में ही उनकी रचनाएँ आकार लेती है। लेखनी बेबाक़ है इसलिए निर्भीक उपनाम सहज ही उनसे जुड़ गया।उनके दो काव्य संग्रह “प्रतिबिंबन” और “स्पंदन “प्रकाशित हो चुके हैं और एक कहानी संग्रह प्रकाशन हेतु अग्रसर है ।अनेक मंचों से अनेक सम्मान पत्र और प्रशस्ति पत्र प्राप्त डॉक्टर मंजुला साहू “निर्भीक “कि यह तो हुई रचनाधर्मिता है। लेकिन हिंदी के प्रचार प्रसार हेतु जो कार्य वे कर रही है वो उल्लेखनीय हैं ।           आज हमारे युवा अंग्रेज़ी के प्रति अधिक लगाव रखते हैं क्योंकि उनके अनुसार उज्जवल भविष्य हेतु अंग्रेज़ी सर्वथा श्रेष्ठ हैं।            उन्होंने महसूस किया कि चिकित्सा ,अभियांत्रिकी,प्रशासनिक आदि सभी क्षेत्रों की किताबें सिर्फ़ अंग्रेज़ी भाषा में ही उपलब्ध है और यही कारण है कि अंग्रेज़ी हिन्दी के ऊपर हावी हो रही है। तब हिंदी को उसका स्थान दिलाने हेतु चिकित्सा क्षेत्र की आंतरिक संरचना की श्री सातोष्कर  द्व

*गंगा नदी में डूबते युवक को एनडीआरएफ ने बचाया*

Image
 *गंगा नदी में डूबते युवक को एनडीआरएफ ने बचाया* वाराणसी दशाश्वमेध घाट पर गंगा नदी में प्रयागराज से आया एक युवक देर रात्री स्नान करते हुए अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दशाश्वमेध घाट पर एनडीआरएफ की टीम तत्काल सहायता के लिए तैनात रहती है, जिसके कुछ जवान घाट पर ही मौजूद थे। युवक को डूबते देख उसी समय एनडीआरएफ रेस्कुएर्स ने त्वरित कार्यवाई करते हुए गहरे पानी में छलांग लगाई और उसे बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला। डूब रहा युवक अजय भाटिया, पुत्र-बच्चा भाटिया, आयु- 16 वर्ष, निवासी-नैनी, जिला-प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। जो श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन-पूजन के लिए आया था और गंगा स्नान के दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया, जिससे वे हतप्रद हो गया था, हालांकि अब वह सकुशल स्थिति में हैं।     मानव सेवा में समर्पित एनडीआरएफ की कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्यवाही से युवक की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के कार्य की बहुत सराहना की और युवक ने धन्यवाद प्रकट किया । विदित है कि कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें गंगा घाटों पर मोटर बोट की स

वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव जी को प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा की तरफ से हार्दिक बधाई - संगम त्रिपाठी

Image
 वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव जी को प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा की तरफ से हार्दिक बधाई - संगम त्रिपाठी (प्रेरणा सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) --------------------------------------------------------------------     पिण्डवाड़ा(राजस्थान) -  सुधीर श्रीवास्तव जी गोण्डा उत्तर प्रदेश जनपद के वरिष्ठ कवि साहित्यकार को अंतरराष्ट्रीय हास्य व्यंग मंच का संरक्षक नियुक्त किया गया है।  वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं में पदाधिकारी और सामाजिक कार्यों में कार्यरत है।      कवि श्रीवास्तव को इस नियुक्ति पर प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा की तरफ हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।  वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव को बधाई देने वालों में प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी, संरक्षक शिवेश्वर दत्त पांडेय, अनिल शुक्ला ,अशोक गोयल , मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारी है।

शीर्षक - होता नहीं अब मुझसे

Image
 दिनाँक 28/07/022(गुरुवार) ----------------------------------------------------- शीर्षक -  होता नहीं अब मुझसे ------------------------------------------------------- होता नहीं अब मुझसे, कि प्यार मैं तुमसे करुं। तारीफ तेरी मैं करूं ,कि याद मैं तुमको करूं।। होता नहीं अब मुझसे---------------------।। मुझको नहीं यह पसंद, रोज झगड़ना मुझसे तेरा। तुमको मनाना रोज ऐसे,सहन सितम मैं तेरे करूं।। होता नहीं अब मुझसे--------------------।। तुमको दिखाने को सच मैंने, बहुत बहाये अपने आँसू। बर्बाद बहुत हो गया मैं, बर्बाद और क्यों खुद को करूं।। होता नहीं अब मुझसे--------------------।। छोड़ दिया मैंने तेरे लिए, अपना घर और अपने दोस्त। जीना है मुझको तेरी तरफ, ना खुश खुद को क्यों करूं।। होता नहीं अब मुझसे----------------------।। नहीं चाहिए कुछ भी तुमसे, मुझसे नहीं मतलब रखो। खयाल नहीं जब तुमको मेरा, क्यों खयाल तेरा करूं।। होता नहीं अब मुझसे--------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव जी को प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा की तरफ से हार्दिक बधाई - संगम त्रिपाठी

Image
 वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव जी को प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा की तरफ से हार्दिक बधाई - संगम त्रिपाठी (प्रेरणा सभा के राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) --------------------------------------------------------------------     पिण्डवाड़ा(राजस्थान) -  सुधीर श्रीवास्तव जी गोण्डा उत्तर प्रदेश जनपद के वरिष्ठ कवि साहित्यकार को अंतरराष्ट्रीय हास्य व्यंग मंच का संरक्षक नियुक्त किया गया है।  वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव विभिन्न साहित्यिक संस्थाओं में पदाधिकारी और सामाजिक कार्यों में कार्यरत है।      कवि श्रीवास्तव को इस नियुक्ति पर प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा की तरफ हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं दी है।  वरिष्ठ कवि सुधीर श्रीवास्तव को बधाई देने वालों में प्रेरणा हिन्दी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी, संरक्षक शिवेश्वर दत्त पांडेय, अनिल शुक्ला ,अशोक गोयल , मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा समेत विभिन्न पदाधिकारी है।

गंगा ग्रामो,शहरों घाटों पर शिवशंकरी चौउतरा के निर्माण, उद्घाटन हेतु वन मंत्री का वीडियो कांफ्रेंसिंग संदेश!

Image
 गंगा ग्रामो,शहरों घाटों पर शिवशंकरी चौउतरा के निर्माण, उद्घाटन हेतु वन मंत्री का वीडियो कांफ्रेंसिंग संदेश!  उत्तर प्रदेश सरकार वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं जंतु उद्यान स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना जी के अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के अट्ठारह मंडल से अधिकारी एवं समाजिक संगठन के लोग जुड़े कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिवशंकरी चौउतरा बनाने एवं उद्घाटन कार्य हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग किया गया वाराणसी मंडल से वन संरक्षक एवं जिला वनाधिकारी,भारतीय वन्यजीव संस्थान गंगा प्रहरी, बनारस गंगा प्रहरी पर्यावरण सोसाइटी, सामाजिक संगठन रोटरी क्लब, लायंस क्लब एवं व्यापार मंडल, प्रसार भारती, वेस इंडिया, वरुणा सेवा ट्रस्ट, गायत्री परिवार , इस कांफ्रेंसिंग मीटिंग में जुड़े  वही प्रदेश भर में कार्य कर रहे वन एवं जलवायु के क्षेत्र में तमाम समाजिक संगठनों एवं अर्ध सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच सम्मानित अधिकारीगण एवं सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने कार्यों को मंत्री जी को अवगत कराया आगामी कार्यों को भी सुचारू रूप से कार्य करने हेतु अवगत कराया गया मंत्री जी ने सभी को शुभकामनाएं दिया, वाराणसी

बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से क्षेत्र में मचा हड़कंप*

Image
 *बिजली विभाग के चेकिंग अभियान से क्षेत्र में मचा हड़कंप*  *बलिया*    बिजली विभाग की टीम ने नरहीं बाजार एवं गांव में अवैध कनेक्शन एवं बकाएदारों का सघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें बड़े पैमाने पर अवैध कनेक्शन वालों का केबिल काटा गया जबकि बकाएदारों का कनेक्शन काट कर छोड़ दिया गया तथा बिल जमा करने की चेतावनी देकर छोड़ दिया गया। मंगलवार को  बिजली विभाग की टीम जैसे ही नरहीं बाजार में अपना चेकिंग अभियान शुरू किया पूरे गांव में हड़कंप मच गया अवैध कनेक्शन वालों ने धड़ाधड़ अपने तार बिजली के खम्भों से उतारना शुरू कर दिया वहीं नरहीं बाजार में दर्जनों लोगों के केबिल तार को काटा गया जबकि बड़े बकायदारों को चेतावनी देकर छोड़ दिया गया टीम के सदस्य जैसे ही गांव में घुसे लोग खम्भो पर से तार हटाना शुरू कर दिए बिजली विभाग की इस कार्रवाई से अवैध कनेक्शन वालों में हड़कंप मच गया।  कई उपभोक्ताओं ने आरोप लगाया कि कनेक्शन होने के बावजूद भी टीम के सदस्य उनके तार को काट ले गए हैं। चेकिंग अभियान में एसडीओ शुभम्,जेई विपिन कुमार सिंह एवं चितबड़ागांव विद्युत उपकेंद्र बसंतपुर विद्युत उपकेंद्र के कर्मचारियों सहित लाइनमैन

चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के खमीरपुर डीह गांव में दुखद प्रकरण सामने आया है।*

Image
 *चितबड़ागांव थाना क्षेत्र के खमीरपुर डीह गांव में दुखद प्रकरण सामने आया है।*   *चितबडा़गांव /बलिया*  विदित हो की खमिरपुर डीह निवासी कुलदीप यादव पुत्र सुभाष चंद्र यादव उम्र 15 वर्ष सुबह शौच के लिए घर से खेतों की तरफ गया था।जहां करेंट की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही उसकी मौत हो गई।दरअसल उसी गांव के निवासी खुशहाल यादव ने अपनी खेतों में मक्का की खेती की है और जानवरों से सुरक्षा हेतु खेतों के चारों तरफ तार से घेरा हुआ था और उसमे विद्युत करंट दौड़ दिया था यह बात किसी को पता नहीं थी।कुलदीप उसी खेत में शौच को पहुंचा और तार में दौड़ रहे करेंट की चपेट में आ गया।जैसे ही यह खबर ग्रामवासियों सहित कुलदीप के परिजनों को पता चली पूरे गांव में हाहाकार मच गया।कुलदीप के पिता ने इसकी सूचना पुलिस को दी मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर  पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है,और आगे की विधिक कार्यवाही जारी है।कुलदीप की मृत्यु से पिता सुभाष पूरी तरह टूट चुके है क्योंकि 5 बहनों के बाद कुलदीप का जन्म हुआ था और अपने परिवार का इकलौता बेटा था।

पीडित दम्पति के 3 वर्ष से लम्बित वेतन भुगतान के आदेश न्याय की जीत - गहलोत।

Image
 पीडित दम्पति के 3 वर्ष से लम्बित वेतन भुगतान के आदेश न्याय की जीत - गहलोत।                               -----------------------------------------------(संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)                                 ----------------------------------------------- सिरोही ( राजस्थान) - शिक्षा विभाग में सत्यनारायण बैरवा, रा.प्रा.वि.,बुबरियाफली (मुंगथला) आबूरोड़ एवं उनकी शिक्षिका पत्नी सविता बैरवा रा.उ.प्रा.वि. कुई (खड़ात) आबूरोड़ के 15 सितम्बर 2019 से 23 दिसम्बर 2019 तक लगभग 100 दिनों का 3 वर्षों से लम्बित मासिक वेतन के भुगतान के आदेश शिक्षा निदेशक प्रारम्भिक शिक्षा बीकानेर एवं संयुक्त निदेशक स्कूली शिक्षा पाली के निर्देश के बाद जिला शिक्षा अधिकारी प्रारम्भिक शिक्षा सिरोही द्वारा वेतन भुगतान देने के आदेश जारी करने पर राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के नेतृत्व में प्रतिनिधि मण्डल ने जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के बाहर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत जिन्दाबाद ,संयम लोढा जिन्दाबाद , खिलाडीलाल बैरवा जिंदाबाद के नारे लगाकर शिक्षा निदेशक, संयुक्

नांदिया स्कूल में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर मीटिंग आयोजित

Image
 नांदिया स्कूल में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर मीटिंग आयोजित ( शिक्षक गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) -------------------------------------------------------------- नांदिया(राजस्थान)- सिरोही जिले के पिण्डवाड़ा ब्लॉक के राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय, नांदिया में पीईईओ डॉ रमेश कुमार खण्डेलवाल की अध्यक्षता में राजस्थान में शिक्षा के बढ़ते कदम पर मीटिंग आयोजित की गई। पीईईओ खण्डेलवाल ने मीटिंग सभी शिक्षकों से हाउस होल्ड सर्वे की रिपोर्ट समय पर ऑनलाइन कराने तथा बुनियादी साक्षरता एवं संख्या ज्ञान के प्रशिक्षण में बताये निर्देशों के अनुसार अपने अपने विद्यालय में कार्य करने की बात कही। शिक्षक गुरुदीन वर्मा के अनुसार के आर पी साधना मीणा ने सभी शिक्षकों से हाउस होल्ड सर्वे के दौरान चिन्हित नामांकित और ड्राप आउट 6 से 18 वर्ष तक के बालक - बालिकाओं को विद्यालय से जोड़ने की बात कही।   मीटिंग में अनिल कुमार प्रजापत, पूजा शर्मा, सज्जन सिंह, मंजीत सिंह, हनवंत सिंह, लक्ष्मण सिंह, वर्षा रावल, धनराज लौहार, गुरुदीन वर्मा,जयंतीलाल माली,बिंदु चौधरी, सुषमा चौधरी, पिंकी पटेल, साधना मीणा, शकुंतला गर्ग,प्रमिला कुमा

शीर्षक - अब मैं

Image
 दिनाँक 26/07/022(मंगलवार) -------------------------------------------------- शीर्षक -  अब मैं -------------------------------------------------- सोचता हूँ उनसे मिलने से पहले, देखता हूँ उनको याद करने से पहले, यह वह तो नहीं जो कहता था कल, मुझको नाहक और दुश्मन अपना, होता था उनको मुझसे नुकसान, इसलिए रहता हूँ उनसे दूर अब मैं। नहीं चाहता उनसे बनाना नया रिश्ता, माँगता नहीं हूँ उनके लिए दुहाएँ, करता नहीं हूँ उन पर मैं रहम, हो गया हूँ उनके प्रति लापरवाह, हंसता हूँ उनके दर्द पर अब मैं। करूँ क्यों नमस्कार उनको पहले, करूँ क्यों गुलामी अब उनकी, जीना चाहता हूँ सिर्फ अपने लिए, करता हूँ मोहब्बत सिर्फ दौलत से, देता हूँ ईंट का जवाब पत्थर से अब मैं। सहना नहीं चाहता कोई सितम मैं, देखना नहीं चाहता गरीबी को मैं, रहना नहीं चाहता अब खामोश मैं, होना चाहता हूँ आत्मनिर्भर अब मैं, बनना चाहता हूँ जी आज़ाद अब मैं। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

गंगा प्रहरी द्वारा जागरूकता संकेत के साथ शुभ संदेश

Image
 गंगा प्रहरी द्वारा जागरूकता संकेत के साथ शुभ संदेश   जैव विविधता संरक्षण एवं गंगा जीर्णोद्धार परियोजना नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा प्रहरी दर्शन निषाद कछुआ, डॉल्फिन संरक्षण के लिए जागरूक किया! निषाद ने बताया कि इस समय विशेष रूप से बाढ़ के समय पानी मटमैला हो जाने के कारण डॉल्फिन अपने मूल निवास स्थान से भटकते हुए अन्य स्थानों एवं घाटों तक आ जाते हैं जिससे उनका संरक्षण करना बहुत जरूरी है इसी बात को लेकर महाजाल के माध्यम से मछली पकड़ रहे मछुआरों को विशेष रूप से जागरूक किया कि जिस क्षेत्र में डॉल्फिन दिखाई दे उस क्षेत्र में नायलान करंट वाला जाल ना डालें, छोटी मछलियों को जैसे पथरी घोघा को गंगा को नदी किनारे ना फेंके बल्कि उचित स्थान का प्रयोग करें!   समस्त मछुआरे मुख्य रूप से स्वच्छता जागरूकता के साथ मानव जीवन की रक्षा हेतु जागरूक करते रहे!   छोटी मछलियां जैसे फुलिया,पथरी, अभी मिल रही है कारपियो,तेलापिया के बावजूद, कुछ लोग इस दोनों मछलियों को चाइना मछली  कहते हैं, एक माह पहले भतहिया, तिकथि मछली भी मिल रही थी!   इस समय रोहूं, नयन, झींगा मछली, रैइया,बटवा, चरखी, बैकरा, गोछ, के साथ-साथ

पूर्णिका साहित्य जगत में पूर्णिमा की चांदनी सी छटा बिखेर रही है*

Image
 *पूर्णिका साहित्य जगत में पूर्णिमा की चांदनी सी छटा बिखेर रही है*           मां नर्मदा की कल-कल स्वरों के बीच कलमकार डॉ सलपनाथ यादव जी ने साहित्य में नव विधा का सृजन किया है जिसकी धारा सतत प्रवाहित होते हुए कवियों की लेखनी में समाहित हो पूर्णिका बन गई है और जिसकी गूंज सर्वत्र फैल रही है.....जिसे कलमकारों ने इस प्रकार कहा डॉ सलपनाथ यादव प्रेम जी का पूर्णिका के प्रति समर्पण भाव  प्रतीक है इस बात का की पूरे देश के कलमकार एक से बढ़कर एक पूर्णिका का सृजन कर रहे हैं मुझ जैसे न जाने कितने काव्य रसिकों को रसपान करा रहे है........पूर्णिका साहित्य की वह विधा है जिसके अंग गजल से  बहुत कुछ मिलते है किंतु गजल में जहां नायक नायिका के प्रेम संवाद का वर्णन होता है वही पूर्णिका का वर्ण्य विषय वृहद विस्तृत रूप में है  यदि यू कहू तो की गजल और पूर्णिका में भेद भी यही है कि   गजल नायक नायिका के प्रेमालाप का वर्णन है जबकि पूर्णिका जीवन,समाज व देश के प्रत्येक विषय व समस्या को अपने अंदर समाहित करती है....... आदरणीय भाई सलपनाथ जी का तर्क भी यही हैं कि जब कोई विधा सम्पूर्ण विषयो का वर्णन करे तो हम उसे क्यो न पू

सेवा फर्रुखाबाद संस्था तत्वावधान में पर्यवारण का विशेष आयोजन किया गया

Image
 सेवा फर्रुखाबाद संस्था तत्वावधान में पर्यवारण का विशेष आयोजन किया गया गुरसहायगंज के युवा कवि अरुण चक्रवर्ती को  सेवा फर्रुखाबाद संस्था के द्वारा पर्यवारण प्रेमी सम्मान से सम्मानित किया गया  । नोट-पर्यावरण व पेड़, पौधों को संरक्षित अथवा वचाव के बारे में सभी को जागरूक किया गया कवि अरुण चक्रवर्ती गुरसहायगंज के पर्यावरण पे विचार आज अगर हम अपने जीवन को स्वच्छ और रोगमुक्त बनाना चाहते हैं तो उसमे सबसे पहले पर्यावरण को दूषित होने से बचाना पड़ेगा व  एक बहूत महत्वपूर्ण योगदान है पर्यावरण के महत्व को जानने से पहले हमारे लिए यह जानना जरूरी है कि आखिर पर्यावरण क्या होता है तो चलिए इसके बारे में विस्तार से जानते हैं। पर्यावरण का हमारे जीवन में बहुत महत्व है, पर्यावरण के द्वारा ही पृथ्वी पर जीवन संभव है यदि आज हम जीवित हैं तो उसमे सवसे बड़ा योगदान पर्यावरण का है  यह अच्छा और स्वच्छ पर्यावरण हमें बेहतर जीवन जीने में सहायक है । फर्रुखाबाद सामाजिक सेवा संस्था द्वारा पर्यावरण सम्मान समारोह का आयोजन किया गया जो कि फर्रुखाबाद के निनौआ ग्राम में स्थित मान्यवर कांशीराम महाविद्यालय में सम्पन्न हुआ और विधायक की

लक्ष्मण रेखा

Image
 लक्ष्मण रेखा ********** खींच डाली है, खुद ही के लिए, एक लक्ष्मण रेखा, जब सांसारिक मोह और स्वार्थ को, निकट से देखा! मित्रों भाईयों बहनों और परिजनों को, करता हूं प्रेम अपार, इनके बिना , निस्संदेह, जीना है दुश्वार। परस्पर सहयोग और समर्थन से, जीवन्त है व्यवहार, इनके हित, मेरे हितों के साथ, जुड़े हैं नेक विचार। किन्तु, यह भी सच है, अलग अलग गुणों से युक्त हो, हम, सब हैं लाचार, सबकी अलग अलग शैली है, अलग अलग संसार! हस्तक्षेप  न हो , निजी मामलों में, करते हैं प्रतिकार! अपनी अपनी खिचड़ी पकाते, जब सबको, मैंने देखा, अपने जीवन में , खींच ली  मैंने, एक अमिट स्याही से, लक्ष्मण रेखा! स्वरचित एवम् मौलिक रचना पद्म मुख पंडा वरिष्ठ नागरिक ग्राम महा पल्ली जिला रायगढ़ छ ग @all rights reserved

शीर्षक - ऐसा क्या है तुझमें

Image
 दिनाँक 25/07/022(सोमवार) -------------------------------------------------- शीर्षक - ऐसा क्या है तुझमें -------------------------------------------------- ऐसा क्या है तुझमें, ऐसा क्यों होता है। प्यार जो तुझसे हैं, तुमको दिल चाहता है।। ऐसा क्या है तुझमें------------------।। जबकि तुमसे मुझको, इतना नहीं प्यार मिला। फिर भी तारीफ तुम्हारी, मेरा दिल करता है।। ऐसा क्या है तुझमें-------------------।। देखता हूँ मैं हमेशा, तेरी सूरत तेरा इंतजार। बहुत अरमां से तुमको, याद दिल करता है।। ऐसा क्या है तुझमें------------------।। जबकि तेरी आँखों में, ख्वाब मेरा नहीं है। तुमसे बर्बाद होकर भी, दिल तुझमें बसता है।। ऐसा क्या है तुझमें------------------।। सोचता हूँ ऐसा मैं भी, भूला दूँ मैं तुमको। बनाता हूँ तेरी मूरत,तुमपे दिल मरता है।। ऐसा क्या है तुझमें-------------------।। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

चोरों ने किया दुकान पर किया हाथ साफ,व्यापारियों में फैला खोफ

Image
 चोरों ने किया दुकान पर किया हाथ साफ,व्यापारियों में फैला खोफ स्योहारा।कांवर यात्रा के दौरान नगर व क्षेत्र में चल रही चाक चौबंद सुरक्षा व्यवस्था को ताक पर रखते हुए बेखौफ चोरों ने बीती रात ठाकुरद्वारा मार्ग स्थित एक किराने की दुकान पर हाथ साफ करते हुए चोरी कर ली,जिसकी जानकारी देते हुए  दुकान स्वामी जुनेद ने बताया की ठाकुरद्वारा मार्ग पर उसकी एक किराने की दुकान है जहां आज सुबह वो गया तो पता चला उसकी दुकान के पिछले शटर को तोड़कर अज्ञात चोर उसकी दुकान से नकदी सहित सामान पर हाथ साफ कर गए हैं जिसकी सूचना जुनेद ने पुलिस को दी तो मौके पर पहुंचे कस्बा इंचार्ज मान चंद ने मौके का मुआइना करते हुए चोरों को पकड़ने का आश्वासन दिया है, जबकि दूसरी तरफ हर रोज आलाधिकारियों के दोरो व कांवर यात्रा को लेकर सतर्क पुलिस व्यवस्था के बीच चोरी हों जाने के बाद अन्य व्यापारियों में खोफ का माहोल बना हुआ है।

मानव सेवा समिति के कार्यकत्ता द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित- धर्मेन्द्र गहलोत

Image
 मानव सेवा समिति के कार्यकत्ता द्वारा विद्यार्थियों को शिक्षण सामग्री वितरित- धर्मेन्द्र गहलोत (मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) ------------------------------------------------------------------- शिवगंज (राजस्थान)-  स्थानीय विद्यालय राजकीय उच्च प्राथमिक विद्यालय, चोटिला(शिवगंज) में "मानव सेवा समिति, पोसालिया के कार्यकर्ता / भामाशाह श्री मोहनलाल जीB जैन द्वारा PEEO छीबागॉव क्षेत्र के उच्च प्राथमिक / प्राथमिक विद्यालयो चोटीला चोटीला भागली सालियो का वेरा, देवों का वेरा व मालदर ढाणी में शिक्षण सामग्री - कॉपियों ज्यामितीय बॉक्स, पेन, पेन्सिल, शार्पनर इत्यादि नामांकित समस्त छात्र-छात्राओ को वितरित की गई।  मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार इस अवसर पर प्रगतिशील संघ के अध्यक्ष श्री धर्मेंद्रजी गहलोत छगनलालजी भाटी स्थानीय विद्यालय के संस्था प्रधान श्री हँसाराम जी व समस्त स्टॉफ उपास्थित रहें । उप सरपंच श्री शांतीलाल जी की उपस्थित रहे।

हिंदी राष्ट्रभाषा हो*

Image
 *हिंदी राष्ट्रभाषा हो*             देश में नागरिक अधिकारों की सुरक्षा के लिए कानून बनते रहे और उनका अनुपालन भी होता रहा, किन्तु भारत मे स्वतंत्रता के बाद भी सरकारी कामकाज मे अंग्रेजी भाषा का प्रयोग और भारतीय न्यायलयों के फैसले व केन्द्रीय कार्यालयों तथा भारतीय लोक सेवा आयोग की परिक्षाओं का माध्यम अभी भी अंग्रेजी को बनाए रखना अत्यंत निन्दनीय और चिन्ता का विषय है, जो अभी भी भारतीयों के रग-रग मे अंग्रेजियत की गुलामी  की काली छाया की तरह रच बस गयी है, एवं  हिन्दुस्तान की हिंदी भाषा पर ग्रहण की तरह विद्यमान है। जिन्हें अंग्रेजी पढ़ने और बोलने का शौक है वे उसे एक भाषा के रुप मे पढें, जैसे देश मे अन्य तमाम भाषाएं प्रचिलत हैं, लेकिन अंग्रेजी को  शिक्षा और सरकारी कामकाज का माध्यम बनाकर हिंदी को अब और अपमानित न किया जाए।             अगर हम हिन्दुस्तान मे हिंदी को राष्ट्रभाषा नही मानेंगे तो इससे दुखद भारत देश के लिये कुछ और  हो ही नही सकता। भारत मे 70% नागरिकों द्वारा हिंदी बोली जाती है, जो अन्य बोली जाने वाली भाषाओं मे सर्वाधिक है। हिंदी देववाणी से उद्धृत है,इसी लिए देवनागरी के रुप मे प्रतिष्ठि

नवनिर्वाचित पार्षद का सम्मान*

Image
 *नवनिर्वाचित पार्षद का सम्मान* जबलपुर -  नगर निगम जबलपुर में नवनिर्वाचित पार्षद रानी अवंतीबाई वार्ड का सम्मान चैतन्य सिटी कालोनी परिसर में किया गया।              सर्वप्रथम भव्य हनुमानजी महाराज मंदिर में आरती पूजन अर्चन किया गया।            सम्मान समारोह में रिंकू विज व उनकी धर्मपत्नी का स्वागत चैतन्य सिटी वासियों ने किया।               समारोह में कवि संगम त्रिपाठी, अरविंद तिवारी, ए.के.गुप्ता, जितेन्द्र तिवारी, मनीष मनी , विनीत द्विवेदी, संजीव कुमार, कन्हैयालाल कुशवाहा, बी.डी.गुप्ता, जय मौर्या आदि उपस्थित रहे।       कार्यक्रम में विभा उपाध्याय ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की व संचालन संजीव सिन्हा ने किया।         नवनिर्वाचित पार्षद रिंकू विज ने सभी को धन्यवाद ज्ञापित किया व कहा कि विकास के कार्य मेरी प्रथम प्राथमिकता है। विदित हो कि रिंकू विज ने जबलपुर नगर निगम चुनाव में सर्वाधिक मत प्राप्त किया है।

राजीव गांधी ऑलम्पिक खेल की मशाल रथ यात्रा का शिवगंज में हुआ भव्य स्वागत - धर्मेन्द्र गहलोत

Image
 राजीव गांधी ऑलम्पिक खेल की मशाल रथ यात्रा का शिवगंज में हुआ भव्य स्वागत - धर्मेन्द्र गहलोत (मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट) ---------------------------------------------------------------- शिवगंज(राजस्थान) - राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होने जा रहा है। इसके व्यापक प्रसार-प्रचार एवं जन जाग्रति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई मशाल रथ यात्रा आज शिवगंज पंहुची, जिसका टाउन हॉल शिवगंज के बाहर उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम चौधरी एवं नगर पालिका चेयरमेन वजिंगराम घांची के सानिध्य में छात्र-छात्राओं सहित खेल प्रेमियों भव्य स्वागत किया। मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार जिला क्रीडा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि जिला कलेक्टर सिरोही डॉ. भंवरलाल द्वारा जारी आदेशानुसार शिवगंज शहर के समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने टाउन हॉल शिवगंज के बाहर मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया। रथ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में  विकास अधिकारी श