गंगा ग्रामो,शहरों घाटों पर शिवशंकरी चौउतरा के निर्माण, उद्घाटन हेतु वन मंत्री का वीडियो कांफ्रेंसिंग संदेश!

 गंगा ग्रामो,शहरों घाटों पर शिवशंकरी चौउतरा के निर्माण, उद्घाटन हेतु वन मंत्री का वीडियो कांफ्रेंसिंग संदेश! 



उत्तर प्रदेश सरकार वन, पर्यावरण, जलवायु परिवर्तन एवं जंतु उद्यान स्वतंत्र प्रभार मंत्री डॉक्टर अरुण सक्सेना जी के अध्यक्षता में उत्तर प्रदेश के अट्ठारह मंडल से अधिकारी एवं समाजिक संगठन के लोग जुड़े कांफ्रेंसिंग के माध्यम से शिवशंकरी चौउतरा बनाने एवं उद्घाटन कार्य हेतु वीडियो कांफ्रेंसिंग किया गया वाराणसी मंडल से वन संरक्षक एवं जिला वनाधिकारी,भारतीय वन्यजीव संस्थान गंगा प्रहरी, बनारस गंगा प्रहरी पर्यावरण सोसाइटी, सामाजिक संगठन रोटरी क्लब, लायंस क्लब एवं व्यापार मंडल, प्रसार भारती, वेस इंडिया, वरुणा सेवा ट्रस्ट, गायत्री परिवार , इस कांफ्रेंसिंग मीटिंग में जुड़े  वही प्रदेश भर में कार्य कर रहे वन एवं जलवायु के क्षेत्र में तमाम समाजिक संगठनों एवं अर्ध सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों के बीच सम्मानित अधिकारीगण एवं सामाजिक संगठनों ने अपने-अपने कार्यों को मंत्री जी को अवगत कराया आगामी कार्यों को भी सुचारू रूप से कार्य करने हेतु अवगत कराया गया मंत्री जी ने सभी को शुभकामनाएं दिया, वाराणसी मंडल की ओर से वन संरक्षक श्री रमेश चंद्र एवं जिला वनाधिकारी श्री संजय शर्मा जी वन विभाग वाराणसी के एसडीओ श्री राकेश कुमार रोटरी क्लब के प्रतिनिधि दीपक अस्थाना जी, वेस इंडिया संस्था के सलाहकार प्रदीप कुमार श्रीवास्तव जी , नमामि गंगे महानगर अध्यक्ष शिवम अग्रहरी जी, जमुना शुक्ला जी वरुणा सेवा ट्रस्ट, राजेश श्रीवास्तव जी निदेशक वेस इंडिया, बनारस गंगा प्रहरी पर्यावरण सोसाइटी एवं भारतीय वन्यजीव संस्थान से गंगा प्रहरी दर्शन निषाद जी, वरिष्ठ समाजसेवी गंगा प्रहरी दीनदयाल निषाद जी, व्यापार मंडल से लल्लन प्रसाद जी वीडियो कांफ्रेंसिंग में मुख्य रूप से उपस्थित रहे! सभी ने अपना परिचय दिया और अपने अपने कार्यों से अवगत कराया, सम्मानित अधिकारी एवं मंत्री जी ने सभी मंडलों का सराहना की ! मंत्री जी ने विशेष सुझाव भी दिए!  बेटी के जन्मदिन एवं विदाई पर भी एक पौधे अवश्य लगाएं और संरक्षित भी करें,  सभी सामाजिक संगठन एवं सरकारी गैर सरकारी प्रतिनिधियों से अपील किया कि पौधों के संरक्षण पर विशेष ध्यान दें,  गांव के अंदर स्कूलों एवं पार्कों में भी शिव शंकरी चबूतरा बनाया जाए, क्योंकि गांव के किसी समस्या को हल करने हेतु इसी शिवशंकरी चौउतरा के नीचे लोग इकट्ठा भी होंगे, समस्या का निदान केंद्र भी है !

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत