गंगा प्रहरी द्वारा जागरूकता संकेत के साथ शुभ संदेश

 गंगा प्रहरी द्वारा जागरूकता संकेत के साथ शुभ संदेश 



 जैव विविधता संरक्षण एवं गंगा जीर्णोद्धार परियोजना नमामि गंगे कार्यक्रम के अंतर्गत गंगा प्रहरी दर्शन निषाद कछुआ, डॉल्फिन संरक्षण के लिए जागरूक किया! निषाद ने बताया कि इस समय विशेष रूप से बाढ़ के समय पानी मटमैला हो जाने के कारण डॉल्फिन अपने मूल निवास स्थान से भटकते हुए अन्य स्थानों एवं घाटों तक आ जाते हैं जिससे उनका संरक्षण करना बहुत जरूरी है इसी बात को लेकर महाजाल के माध्यम से मछली पकड़ रहे मछुआरों को विशेष रूप से जागरूक किया कि जिस क्षेत्र में डॉल्फिन दिखाई दे उस क्षेत्र में नायलान करंट वाला जाल ना डालें, छोटी मछलियों को जैसे पथरी घोघा को गंगा को नदी किनारे ना फेंके बल्कि उचित स्थान का प्रयोग करें! 

 समस्त मछुआरे मुख्य रूप से स्वच्छता जागरूकता के साथ मानव जीवन की रक्षा हेतु जागरूक करते रहे! 

 छोटी मछलियां जैसे फुलिया,पथरी, अभी मिल रही है कारपियो,तेलापिया के बावजूद, कुछ लोग इस दोनों मछलियों को चाइना मछली  कहते हैं, एक माह पहले भतहिया, तिकथि मछली भी मिल रही थी! 

 इस समय रोहूं, नयन, झींगा मछली, रैइया,बटवा, चरखी, बैकरा, गोछ, के साथ-साथ करौछी मछलियां मिलने का संकेत है कि जल शुद्ध हो गया है मछलियों की प्रजातियां दिनों दिन बढ़ रहे हैं नमामि गंगे कार्यक्रम सफल है , सम्मानित अधिकारीगण  एवं गंगा प्रहरी का मेहनत रंग ला रहा है! माननीय प्रधानमंत्री जी का सपना साकार हो रहा है ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत