राजीव गांधी ऑलम्पिक खेल की मशाल रथ यात्रा का शिवगंज में हुआ भव्य स्वागत - धर्मेन्द्र गहलोत

 राजीव गांधी ऑलम्पिक खेल की मशाल रथ यात्रा का शिवगंज में हुआ भव्य स्वागत - धर्मेन्द्र गहलोत



(मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)

----------------------------------------------------------------

शिवगंज(राजस्थान) - राजीव गांधी ग्रामीण ऑलम्पिक खेलों का आयोजन 29 अगस्त 2022 से प्रारम्भ होने जा रहा है। इसके व्यापक प्रसार-प्रचार एवं जन जाग्रति के लिए राज्य के मुख्यमंत्री द्वारा हरी झण्डी दिखाकर रवाना की गई मशाल रथ यात्रा आज शिवगंज पंहुची, जिसका टाउन हॉल शिवगंज के बाहर उपखण्ड अधिकारी भागीरथराम चौधरी एवं नगर पालिका चेयरमेन वजिंगराम घांची के सानिध्य में छात्र-छात्राओं सहित खेल प्रेमियों भव्य स्वागत किया।

मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार जिला क्रीडा परिषद के पूर्व उपाध्यक्ष एवं प्रभारी शारीरिक शिक्षक धर्मेन्द्र गहलोत ने बताया कि जिला कलेक्टर सिरोही डॉ. भंवरलाल द्वारा जारी आदेशानुसार शिवगंज शहर के समस्त निजी एवं राजकीय विद्यालयों के प्रधानाचार्यो, समस्त स्टाफ व छात्र-छात्राओं ने टाउन हॉल शिवगंज के बाहर मशाल यात्रा का भव्य स्वागत किया। रथ यात्रा के स्वागत कार्यक्रम में  विकास अधिकारी श्याम सुंदर सिंह, एसीबीईओ हरि शंकर मीणा, पार्षद किस्तुरचन्द घांची, प्रकाश मीणा, नारायण लाल परिहार, प्रधानाचार्य  प्रदीप सिंह राठौर, हनवंत सिंह, मम्मी लाल चौधरी ,सुरेंद्र सिंह, अघ्यापक छगनलाल भाटी, डॉ हनवन्त सिंह मेड़तिया, महेंद्र पाल परमार ,रमेश दवे , गुलाब मीणा ,हंसा राम मेघवाल सहित सैकडों नागरिक उपस्थित हुए। 

स्वागत उपरान्त मशाल रथ यात्रा को उपखण्ड अधिकारी एवं नगर पालिका चेयरमेन द्वारा हरी झण्डी दिखाकर सुमेरपुर के लिए प्रस्थान किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत