जिलाधिकारी से पिण्ड दान स्थल का रास्ता बनवाने की मांग

 जिलाधिकारी से पिण्ड दान स्थल का रास्ता बनवाने की मांग


नूरपुर- नूरपुर ब्लाक के गाँव पुरैना अब्दुल रहमानपुर मे पिण्ड दान स्थल का रास्ता  गाँव का मुख्य मार्ग है यह रास्ता गाव से मृतकों को लेकर जाने का एक मात्र रास्ता है नूरपुर के मुख्य मार्ग से भी जुङा है जिसकी हालत बेहद खराब है इस रास्ते पर बेहद कीचङ कूङा रहता है जिसके कारण पूरा रास्ता टूट कर बेकार हो चुका है जिससे ग्रामीणों का निकला मुश्किल हो गया है किसी भी अधिकारी या जनप्रतिनिधि का इस ओर कोई ध्यान नही है।

गाँव के ही बिजेन्द्र सिंह भुईयार जी ने इस मार्ग को बनवाने के लिए पंचायत राज विभाग मे शिकायत पत्र दिया था उस पर भी सिर्फ आश्वासन ही मिला है।

ग्राम सचिव का कहना है की

गाव में पंचायत भवन का निर्माण चल रहा है।

उसके बाद यह रास्ता बनवाने का आश्वासन दिया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत