प्रथम चरण के सदस्यता अभियान में 1500 सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की -- धर्मेन्द्र गहलोत।

 प्रथम चरण के सदस्यता अभियान में 1500 सदस्यों ने संगठन की सदस्यता ग्रहण की -- धर्मेन्द्र गहलोत।           


       ----------------------------------------------                 (संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा की रिपोर्ट)                               ----------------------------------------------

सिरोही(राजस्थान) -राजस्थान शिक्षक संघ (प्रगतिशील) के मुख्य महामंत्री धर्मेन्द्र गहलोत के निर्देशन, महामंत्री डॉ.हनवन्तसिंह मेडतिया एवं जिलाध्यक्ष देवेश खत्री की देखरेख में सिरोही जिले की पांचो ब्लॉकों के संगठन का सदस्यता अभियान 1 जुलाई से प्रारम्भ हुआ जिसमें शिक्षकों ने व्यापक स्तर पर संगठन की सदस्यता ग्रहण करने का अभियान 70 प्रतिशत तक लक्ष्य प्रथम चरण में सम्पन्न हो गया हैं। शेष 15 अगस्त से पूर्ण करने के निर्देश दिये गये हैं। 

संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार संघ (प्रगतिशील) के जिला मंत्री इनामुल हक कुरैशी ने बताया कि सत्र 2022-23 का संगठन का सदस्यता अभियान 1 जुलाई से प्रारम्भ कर दिया गया था। जिसमें ब्लॉकवार कमेटियो का गठन कर व्यापक स्तर पर सदस्यता अभियान चलाया जा रहा हैं। शिवगंज से अध्यक्ष छगनलाल भाटी के नेतृत्व में प्रवीण जानी, रमेश रांगी, शैतानसिंह देवडा ने 450 सदस्यों, सिरोही से अध्यक्ष इन्दरमल खण्डेलवाल के नेतृत्व में भीखाराम कोली, रमेश परमार, भगवतसिंह देवडा, वरूण खत्री, रणजीतसिंह, अयुब खान ने 500 सदस्यों पिण्डवाडा से अध्यक्ष मनोहरसिंह चौहान के नेतृत्च में रमेश दहिया, कान्तिलाल मीणा, गुरूदीन वर्मा, धनाराम गरासिया, नारायणसिंह देवडा, रघुनाथ मीणा, अमित लोहार, गोपाल रावल, अशोक मालवीय ने 200 सदस्यों, आबुरोड से अध्यक्ष सत्यनारायण बैरवा के नेतृत्व में किशोर कुमार, गणेश बामणिया, सविता बैरवा, शाहिस्ता, जयकिशन, गोपाल राणा, संध्या राठौड, पुर्णिमा परिहार ने 120 सदस्यों, रेवदर से अध्यक्ष विनोद नैनावत व धर्मेन्द्र खत्री के नेतृत्व में विनोद मीणा, हरीश, अशोक कुमार ने 150 सदस्यों को सदस्यता ग्रहण करवाकर पांचों ब्लॉको में कुल 1420 सदस्यों ने सदस्यता ग्रहण कर लगभग 70 प्रतिशत लक्ष्य हासिल किया। द्वितीय चरण को 15 अगस्त तक पूर्ण कर 100 प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त करने के निर्देश दिये गये।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत