शीर्षक - जिस देश में शासक का चुनाव

 दिनाँक 29/07/022(शुक्रवार)

--------------------------------------------------------

शीर्षक - जिस देश में शासक का चुनाव


-------------------------------------------------------

जिस देश में शासक का चुनाव, जनता से होता है।

उस देश में लोकतंत्र, सर्वोच्च होता है।।

जिस देश में शासक------------------।।


लोकतंत्र की नींव मजबूत, चुनाव करते हैं।

जनता की मर्जी से वहाँ, शासक बदलते हैं।।

लोकतंत्र में तानाशाह , शासक जब होता है।

जनता के मतों से , उसका अंत होता है।।

जिस देश में शासक-----------------।।


अब यह जनता की मर्जी है, वह क्या चाहती है।

अपने देश के लिए वह, कैसा शासक चाहती है।।

लोकतंत्र में लोकमत, बहुमूल्य होता है।

लोकमत ही उस देश का, नसीब होता है।।

जिस देश में शासक--------------------।।


ऐसे शासक का चुनाव, इस देश की जनता करें।

जो जीये- मरे जनता के लिए,ऐसा वह काम करें।।

जिस देश का शासक , वतन पर कुर्बान होता है।

उस देश का गुणगान , विश्व में बहुत होता है।।

जिस देश में शासक------------------।।






शिक्षक एवं साहित्यकार-

गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद

तहसील एवं जिला- बारां (राजस्थान)

मोबाईल नम्बर- 9571070847

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत