*गंगा नदी में डूबते युवक को एनडीआरएफ ने बचाया*

 *गंगा नदी में डूबते युवक को एनडीआरएफ ने बचाया*



वाराणसी दशाश्वमेध घाट पर गंगा नदी में प्रयागराज से आया एक युवक देर रात्री स्नान करते हुए अचानक गहरे पानी में चला गया और डूबने लगा। दशाश्वमेध घाट पर एनडीआरएफ की टीम तत्काल सहायता के लिए तैनात रहती है, जिसके कुछ जवान घाट पर ही मौजूद थे। युवक को डूबते देख उसी समय एनडीआरएफ रेस्कुएर्स ने त्वरित कार्यवाई करते हुए गहरे पानी में छलांग लगाई और उसे बचा कर सुरक्षित बाहर निकाला।


डूब रहा युवक अजय भाटिया, पुत्र-बच्चा भाटिया, आयु- 16 वर्ष, निवासी-नैनी, जिला-प्रयागराज (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। जो श्री काशी विश्वनाथ धाम के दर्शन-पूजन के लिए आया था और गंगा स्नान के दौरान उसके साथ यह हादसा हो गया, जिससे वे हतप्रद हो गया था, हालांकि अब वह सकुशल स्थिति में हैं।    


मानव सेवा में समर्पित एनडीआरएफ की कर्तव्यनिष्ठा और त्वरित कार्यवाही से युवक की जान बचाने के लिए स्थानीय लोगों ने एनडीआरएफ के कार्य की बहुत सराहना की और युवक ने धन्यवाद प्रकट किया । विदित है कि कमांडेंट श्री मनोज कुमार शर्मा के निर्देशन में एनडीआरएफ वाराणसी की टीमें गंगा घाटों पर मोटर बोट की सहायता से पेट्रोलिंग भी करती रहती हैं जिससे किसी भी अप्रिय घटना के समय बहुमूल्य मानव जीवन को बचाया जा सके।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत