Posts

Showing posts from June, 2022

सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित के लिए दिलाई गई शपथ*

Image
 *सिंगल यूज प्लास्टिक प्रतिबंधित के लिए दिलाई गई शपथ* खटौरा गाँव में युवक/ महिला मंगल दल के सदस्यों  ने सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित करने हेतु जागरूकता अभियान चलाया गया, वाराणसी। रिडक्शन अवेयरनेस सर्कुलर इंगेजमेंट (रेस) के तहत आयोजित कार्यक्रम की सफलता के लिए प्लास्टिक मुक्त भारत अभियान चलाया। जिसमें बड़ागांव ब्लॉक के  युवक/महिला मंगल दल भरथरा (खटौरा) गाँव में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंधित करने के लिए अध्यक्ष/सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह  के नेतृत्व में कार्यक्रम का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सिंगल यूज प्लास्टिक के प्रतिबंध करने हेतु उपस्थित ग्रामीणों समेत अन्य लोगों को शपथ दिलाई गई। इस दौरान सिंगल यूज प्लास्टिक के एकत्रीकरण, पुर्नचक्रमण तथा उसके सम्बंध में लगाये गये प्रतिबंध को प्रभावी ढंग से लागू कराये जाने के उद्देश्य से वृहद जन जागरूकता अभियान रेस आयोजित किया गया। लोगों को सिंगल उपयोग के प्लास्टिक के न प्रयोग करने के लिए जागरूक किया गया। श्री आत्मा ट्रेंड्स विजेश्वर सिंह  ने बताया कि प्लास्टिक में न कोई सामान लिया जाएगा और न ही प्लास्टिक के सामानों का उपयोग किय

*युवक/महिला मंगल दल भरथरा (खटौरा) के सदस्यों ने किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक*।

Image
 *युवक/महिला मंगल दल भरथरा (खटौरा)  के सदस्यों ने किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक*।  जल नहीं तो कल नहीं।  युवा कल्याण विभाग के द्वारा बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरथरा( खटौरा)  गांव में युवक /महिला मंगल दल के सदस्यों  को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। *अध्यक्ष/सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह * ने बताया कि आज धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है। जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है। हमें पानी की बर्बादी को रोकना चाहिये,जल का उपयोग सही ढंग से करें तथा पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें वरना आने वाले समय में जल कि कमी से हम सभी पानी की एक एक बूंद के लिए हमे जूझना पड़ेगा। इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि जल को बचाएं और अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करे क्योंकि जल ही जीवन है। हमारे युवक मंगल दल की टीम पिछले 3 सालों से लगातार अनेकों कार्य करती आ रही है। और इस अभियान में उपस्थ

धामपुर उप जिलाधिकारी को सौंपा गया ज्ञापन

Image
 धामपुर उप जिलाधिकारी  को सौंपा गया ज्ञापन स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट धामपुर -  बिजनौर जिले के  धामपुर नगर में घूम रहे छुट्टा आवारा पशुओं को गोशाला में भेजने हेतु व नगरपालिका धामपुर में गौशाला के बनाए जाने हेतु अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ के नगर अध्यक्ष संयम जैन के नेतृत्व में धामपुर उप जिलाधिकारी  मनोज कुमार को ज्ञापन सौंपा गया जिसमें प्राप्त समाचार के अनुसार संयम जैन ने उप जिलाधिकारी धामपुर से वार्ता करते हुए बताया की अखिल भारतीय गोरक्षा महासंघ काफी समय से मांग उठाते आ रही है कि नगरपालिका धामपुर में कोई गौशाला नहीं है  जिससे हमें एक्सीडेंट में घूम रहे गोवंश को आश्रय स्थल तक पहुंचाने में काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है एवं मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी के आदेश के बाद भी नगर पालिका धामपुर में कोई गौशाला नहीं है आपसे निवेदन है कि नगरपालिका धामपुर में एक गौशाला का निर्माण कराया जाए जिससे गोवंश सुरक्षित हो सके साथ ही नगर धामपुर में आसपास के ग्राम में आवारा गोवंश गोवंश  की संख्या अधिक हो गई है आए दिन रोड पर गोवंश के एक्सीडेंट हो रहे

स्योहारा । संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे की अध्यक्षता और लिपिक देवेंद्र कुमार के संचालन में संपन्न हुआ ।

Image
 स्योहारा । संवाददाता स्वच्छ भारत मिशन के अंतर्गत नगर पालिका परिषद सभाकक्ष में एक बैठक का आयोजन अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे की अध्यक्षता और लिपिक देवेंद्र कुमार के संचालन में संपन्न हुआ । इस बैठक में प्लास्टिक को पूरी तरह प्रतिबंधित करने के लिए कड़े नियम लागू करने की बात अधिशासी अधिकारी ने कही। उन्होंने कहा कि प्लास्टिक में समान देने वाले के साथ-साथ अब सामान लेने वाले को भी दंड का भागी होना पड़ेगा । इस मौके पर उन्होंने 11 अगस्त से लेकर 15 अगस्त तक प्रत्येक घर पर झंडा लगाने के लिए लोगों को प्रेरित करने को कहा।  बैठक में उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल के प्रांतीय उपाध्यक्ष अरुण कुमार वर्मा ने सोमवार और गुरुवार को व्यापारियों को छूट देने की मांग की । मनोज कुमार भटनागर ने कहा कि व्यापारियों को उनकी दुकानों के आगे धूप से बचने के लिए अस्थाई त्रिपाल लगाने की अनुमति दी जानी चाहिए । सभासद  यासीन उर्फ भोलू ने कहा कि नियमों में शिथिलता न बरती जाए वरना अभियान का कोई लाभ नहीं।  बैठक को नीतू जोशी, अकरम ,मनोज भटनागर ,अब्दुल गफ्फार ,मोहम्मद यासीन,  मोहम्मद अकरम ,मोहम्मद साजिद और मोहम्मद यूसुफ ने भी स

आवारा सांड जमकर मचा रहा है उत्पात,कई हुए ज़ख्मी

Image
 आवारा सांड जमकर मचा रहा है उत्पात,कई हुए ज़ख्मी स्योहारा। क्षेत्र के ग्राम मकनपुर मे एक खूंखार आवारा सांड ने जमकर आतंक मचा रखा है इसको लेकर गांव में भय का माहौल है। मकनपुर निवासी ग्राम प्रधान रवि चौधरी, अनिल कुमार, राजेंद्र सिंह वीरेंद्र सिंह भूपेंद्र सिंह राहुल कुमार, वेद प्रकाश आदि ने बताया कि गांव के समीप एक बाग में आम घेरने वाले अनीस पुत्र हकीम निवासी ग्राम हरोली को खूंखार सांड ने जमकर रौंदा और गंभीर रूप से घायल कर दिया ।घायल इतना किया कि वह आम घेरने वाला मुरादाबाद एक निजी हॉस्पिटल में भर्ती है। इसको लेकर मंगलवार की रात्रि को उपरोक्त सांड ने जमकर आतंक मचाया। आतंक इतना मचाया कि जो बाहर सोने वालों की खाट तक तोड डाली। इस आतंक को देखकर गांव में सांड से भय बना हुआ है।सभी ग्रामीणों ने प्रशासन से उक्त सांड को पकड़ने की मांग की है।

हौसलामंद चोर हर दिन वारदातों को दे रहे हैं अंजाम

Image
 हौसलामंद चोर हर दिन वारदातों को दे रहे हैं अंजाम स्योहारा।नगर व क्षेत्र में पिछले कई दिनों से चोरों के हौसले बुलंदियों पर चल रहे हैं,इसी क्रम में बीती रात एक बार फिर चोरों ने अपना हुनर दिखाते हुए स्टेशन मार्ग स्थित मो,दानिश पुत्र  महताब अहमद की डीएनएस नाम से एक मोबाइल शॉप है जिसके ताले तोड़ते हुए बीती रात चोरों ने मोबाइल,बेटरे सहित नकदी पर हाथ साफ कर दिया,घटना का पता दानिश को आज सुबह दुकान खोलने पर लगा तो उसने घटना की तहरीर पुलिस को सौंपकर कार्यवाही की मांग उठाई है,गौरतलब है उक्त दुकान  उस्मान अली खान चौराहे से चंद कदम पर है जहां पूरी रात पुलिस का पहरा रहता है उसके बावजूद भी चोर अपना हाथ साफ कर गए और पुलिस को एक और चेतावनी दे गए,सूत्रों की माने तो नगर में आजकल जो चोर सक्रिय हैं वो बाहरी हैं जो यहां आकर वारदातों को अंजाम दे रहे हैं क्योंकि 3 दिन पूर्व ही मुरादाबाद मार्ग पर एक किराने की दुकान पर एक चोर को रंगे हाथों पकड़ा गया था जो सूरज नगर का बताया जा रहा था,लेकिन भागते समय वो चोटिल हो गया था तो उसको पुलिस द्वारा अभयदान दे दिया गया था।

24 घन्टा अखण्ड हरिकिर्तन ब्रह्मी बाबा के स्थान पर कल से* *प्रारंभ*

Image
 *24 घन्टा अखण्ड हरिकिर्तन ब्रह्मी बाबा के स्थान पर कल से* *प्रारंभ*   *चितबडा़गांव /बलिया*  स्थानीय नगर पंचायत चितबडा़गांव के मौजा मझौवा में महान संत श्री ब्रह्मी बाबा के स्थान पर कल दिनांक 29/6/2022 को शुरु होगा और 30/6/2022 को समाप्त होने के पश्चात आरती होगी और दिनांक 1/7/2022 को विशालभण्डारा का आयोजन है । स्थानीय लोगो से प्राप्त जानकारी के अनुसार ब्रह्मी बाबा एक पहुचें हुए संत रहे हैं उनके स्नान के पश्चात पहनने के लिए वस्त्र आकाश मार्ग से आती था और भीगी हुए वस्त्र आकाश कि दिशा में चला जाता था लोगों ने बताया कि बावन मौजा कि जितनी जमींन है सब बाबा का ही है और नगर पंचायत चितबडा़गांव में सभी ब्राह्मण उनके ही वंशज है तथा कौशिक राजपूत को रक्षार्थ ब्रह्मी बाबा ही लाये तथा जमींन में बरार का हिस्सा दिये।

नेपाल की कवयित्री अमृता अग्रवाल प्रेरणा हिंदी सभा में शामिल*

Image
 *नेपाल की कवयित्री अमृता अग्रवाल प्रेरणा हिंदी सभा में शामिल*   जबलपुर - अखिल भारतीय स्तर पर हिंदी का प्रचार प्रसार कर रही संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचारणी सभा में कवयित्री अमृता अग्रवाल जनकपुर धाम नेपाल ने प्रेरणा द्वारा किए जा रहे हिंदी प्रचार व राष्ट्रभाषा बनाने के अभियान के विषय में जानकारी प्राप्त होते ही सहर्ष प्रेरणा में शामिल होने की सहमति श्री इंद्रजीत तिवारी निर्भिक वाराणसी से अभिव्यक्त की। सभा के प्रेरणा स्त्रोत धर्म प्रकाश वाजपेयी जी, डॉ हरेन्द्र हर्ष जी, लाल सिंह किरार व सुव्रत दे जी के प्रस्ताव व समर्थन से प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने अमृता अग्रवाल को हिंदी सभा का राष्ट्रीय संयोजक ( नेपाल महिला शाखा ) नियुक्त किया। कवयित्री अमृता अग्रवाल रचनाधर्मिता के साथ ही हिंदी के प्रचार-प्रसार का कार्य कर रही है।           प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि 02.10.2022 को गांधी जयंती के दिन राजघाट दिल्ली में आयोजित उपवास हिंदी को राष्ट्रभाषा बनाने हेतु गांधीवादी तरीके से सरकार तक अपनी बात पहुंचाने के लिए एक एतिहासिक कदम है जिस

अंतराष्ट्रीय महिला काव्यमंच स्वरांजलि*

Image
 *अंतराष्ट्रीय महिला काव्यमंच स्वरांजलि* जबलपुर -       सिहोरा जबलपुर इकाई के तत्वावधान आनलाइन काव्य गोष्ठी आयोजित की गई जिसका विषय रखा गया साहित्य पर विचार* इस अनूठे विषय पर सभी बहनों ने अपने विचार गद्य व पद्य दोनों विधाओं में रखें।इस आयोजन की मुख्य अतिथि-आदरणीय डॉ मुकुल तिवारी ने साहित्य पर अपने उद्वबोधन में नवीन पीढ़ी के बच्चों में साहित्य पर बेरुखी का जिक्र करते हुए कहा कि जैसे हम पोस्ट कार्ड व अंतर्देशीय पत्र को भूल गए हैं ऐसे भविष्य में कापी व कलम भी न कहीं खो जाए क्योंकि आज के बच्चे मोबाइल में ही लिखना पढ़ना कर रहे हैं।विशिष्ट अतिथी एडवोकेट प्रभा खरे जी ने साहित्य के वर्चस्व पर अपना सारगर्भित उद्वबोधन व्यक्त किया।  भावना दीक्षित ज्ञान श्री जी ने भी साहित्य पर चिंतनीय विचार प्रकट किए। सारस्वत पद पर आसीन आदरणीय डॉ प्रीति प्रवीण खरे जी ने भी साहित्य पर अपने विचार रखते हुए सभी बहनों की रचनाओं की प्रशंसा कर प्रोत्साहित की।मार्गदर्शन कर रही डॉ अरुणा पांडे जी ने साहित्य के वर्तमान पर चर्चा कर चिंता जाहिर की और इस आयोजन की अध्यक्षता कर रही डॉ ज्योत्स्ना राजावत जी ने सभी बहनों की साहित्य

*प्रेरणा*

Image
 *प्रेरणा* तुम देश के नौजवान हो न भटको होकर अनजान है गिरगिट इंसानी खोल में खोल आँख इनको पहचान  थाली में बैंगन लुढ़के ज्यों या जैसे बिन पेंदी का लोटा गधे को भी बाप बना लें चला रहे है सिक्का खोटा चाणक्य भी सिर धुनते होंगे देख देखकर इनकी चाल गिरना पड़े किसी स्तर तक तिजोरियों में भरना है माल समाज देश और जाति धर्म को ढाल बना पीछे से छुपकर अपना उल्लू सीधा करते पांचों उँगली है घी में तर भटकाते भोली जनता को खुद की गिरेबान न झाँकें घुसे हुये कोयले की खान में काले पत्थर को हीरा आँकें लड़वाना और दंगे करवाना इनके बाँये हाथ का  काम जहर उगलते रचते षणयंत्र  करते राजनीति बदनाम  नियम नया कोई भी आये न जाचेंगे न परखेंगे जा बैठेंगे जंतर मंतर पर काम काज सब ठप्प करेंगे कुछ राजनीतिक बेरोजगार ठंडा पड़ा जिनका व्यापार  तौल रहे सम्मान देश का करते बदनामी सरहद पार नींव में लगी दीमक है ये खोखले किये संस्कृति संस्कार  अब भी वक्त है लौट चलें हम समझें सही गलत आचार विचार  आदर्श युवा के विवेकानन्द हों न पथ से भटकेंगे कभी मन ब्रह्मकमल सा खिल जायेगा होगा देश कल्याण तभी     माला अज्ञात....    ग्वालियर मध्यप्रदेश ध्वनि संवा

वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
 वांछित चल रहे अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल स्योहारा। पुलिस अधीक्षक डॉ0 धर्मवीर सिंह के निर्देश पर थाना प्रभारी आशीष कुमार तोमर के नेतृत्व में अपराध पर पूर्ण अंकुश लगाने के उद्देश्य से चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपराधिक प्रवृत्ति के लोगों की धरपकड़ की जा रही है इसी क्रम में नगर के एक अभियुक्त को पुलिस ने गिरफ्तार कर जेल भेजा है। बतादें कि मुकदमा अपराध संख्या 300/22 धारा 3 (1) गैंगस्टर एक्ट में वांछित चल रहे अभियुक्त भूरा पुत्र इरतज़ा उर्फ मुस्तफा निवासी मोहल्ला भजड़योसराय थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को वरिष्ठ उपनिरीक्षक गंगाराम गंगवार द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिजनौर के समक्ष पेश किया है।

अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन

Image
 अग्निपथ के विरोध में कांग्रेसियों ने सौंपा ज्ञापन स्योहारा। कांग्रेस व अन्य संगठनों द्वारा देश भर में चल रहे अग्निपथ के विरोध के बीच सोमवार को नगर निवासी वरिष्ठ कांग्रेसी नेता अहसन जमील,व सुधीर कुमार पराशर व नगर अध्यक्ष चो,फहीम उर रहमान के नेतृव में एक ज्ञापन तहसीलदार को सौंपा गया। सोमवार को पार्टी के दिशा निर्देश में जिला उपाध्यक्ष एड,सुधीर कुमार ,कांग्रेस विचार विभाग के प्रदेश महासचिव अहसन जमील के नेतृत्व में दर्जनों कांग्रेसी तहसील प्रागण में जमा हुए और एक सत्याग्रह का आयोजन शांति पूर्ण रूप से करते हुए भाजपा सरकार द्वारा पारित हुए अग्निपथ योजना का विरोध करते हुए इसको वापस लेने की मांग करते हुए एक ज्ञापन राष्ट्रपति के नाम तहसीलदार को सौंपा।इसमौके पर अहसन जमील ने कहा कि अग्निपथ योजना से युवाओ को रोजगार नही बल्कि उनका भविष्य उनसे छीना जा रहा है जिसका हम पुरज़ोर विरोध करते हैं। इस मौके पर एड,जसराम सिंह,ज़फ़र मलिक,मौलाना शेर अली,नोशाद आलम,अथर जमील,हरि सिंह सागर,रोहित,लवी,बबलू,लोकेंद्र, शाहबुद्दीन,उदय राज,आसिफ कुरेशी चांद चोधरी आदि मौजूद रहे।

किशवर जहां मनोनीत हुईं राजसपा की नगर अध्यक्ष

Image
 किशवर जहां मनोनीत हुईं  राजसपा की नगर अध्यक्ष स्योहारा।यूपी चुनाव में सपा के साथ चुनाव लड़ने वाली राष्टीय जनहित संघर्ष पार्टी ने नगर नगर निवासी  किशवर जहां को अपनी पार्टी का नगर अध्यक्ष मनोनीत किया है।जिसके बाद उनके शुभचिंतकों में खुशी और हर्ष का माहौल बना हुआ है। इसी उपलक्ष में सोमवार की शाम मोहल्ला मिलकियान स्थित एक स्कूल में पार्टी द्वारा एक आयोजन किया गया जिसमें पार्टी के जिलाध्यक्ष अफसर जमाल ,मुख्य अतिथि एड,ज़फ़र इक़बाल,प्रदेश उपाध्यक्ष ज़हीर अलम अंसारी,प्रदेश सचिव नसीम अहमद,नूरपुर नगराध्यक्ष आदि मौजूद रहे जिनका भव्य स्वागत किया गया।कार्यक्रम में किशवर जहां को पार्टी द्वारा मनोयन पत्र देकर नगर अध्यक्ष की ज़िम्मेदारी सौंपी गई।साथ ही भाग लेने वाले सभी नेताओं ने पार्टी की नीतियों व उद्देश्य पर प्रकाश डालते हुए ईवीएम बन्द करने की मुहिम में सभी से भाग लेने की अपील की। इस मौके पर किशवर जहां ने कहा कि पार्टी ने जो ज़िम्मेदारी उनको सौंपी है उसका निर्वाह वो पूरी लगन से करते हुए पार्टी को मजबूत करने का प्रयास सदा करती रहेगी। इस मौके पर वसीम शेख,उस्मान, बाबू ज़ैदी,फ़िरोज़ अहमद,शकील साबिर,अनवर शेख,ज़ही

राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील),पिण्डवाड़ा की सत्रारम्भ बैठक आयोजित की गई - चौहान

Image
 राजस्थान शिक्षक संघ(प्रगतिशील),पिण्डवाड़ा की सत्रारम्भ बैठक आयोजित की गई -  चौहान ------------------------------------------------------------- पिण्डवाड़ा(राजस्थान)- राजस्थान शिक्षक संघ प्रगतिशील के प्रदेश मुख्य महामंत्री धर्मेंद्र गहलोत के निर्देशानुसार उपशाखा पिंडवाड़ा कार्यकारिणी की सत्रारंभ बैठक का आयोजन उपशाखाध्यक्ष मनोहरसिंह चौहान के नेतृत्व में किया गया।  संगठन के ब्लॉक अध्यक्ष चौहान ने बताया कि संगठन के सदस्यता अभियान हेतु क्षेत्रवार दलों का गठन किया जायेगा, साथ ही अभियान में शिक्षक समस्याओं का संकलन भी किया जायेगा। संगठन के मंत्री रमेश दहिया ने समय पर वेतन वितरण की सुचारू व्यवस्था करने की बात की ।  उपाध्यक्ष अमित लोहार ने प्रारंभिक शिक्षा के शहरी स्कूलों में शिक्षक लगाने का मुद्दा उठाया।  जिला उपाध्यक्ष कांति लाल मीणा ने समय-समय पर बैठक करने और मोती राम देवासी ने 6 डी, स्टर्फिंग पैटर्न, शाला दर्पण पर सूचना अपडेट करवाने की मांग की । बैठक में प्रस्ताव बनाकर जिला कार्यकारिणी को भेजने का निर्णय लिया गया। संगठन के मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा के अनुसार बैठक में मनोहरसिंह चौहान, रमेश

शीर्षक - नहीं, अब ऐसा नहीं होगा

Image
 दिनाँक 28/06/022(मंगलवार) ------------------------------------------------ शीर्षक - नहीं, अब ऐसा नहीं होगा -------------------------------------------------- करूँगा नहीं अब यह कोशिश, कि फैले कोई ऐसी चर्चा, उस गली या उस शहर में, जहाँ है तेरा मकान, जहाँ से निकलता हूँ मैं, रोज देखने को तेरा चेहरा। नहीं, अब ऐसा नहीं होगा, कि उड़े गर्द उस राह में, जिससे हो तकलीफ तुमको, दम लेने और निकलने में, जहाँ से है रोज निकलना तेरा। भरूँगा नहीं अब यह दम, कि ठेस पहुंचे तुम्हारे विश्वास को, और नहीं रहे तुमको मुझपे भरोसा, जिस पर पछताना पड़े मुझको भी, और दिखा नहीं सकूँ तुमको अपना चेहरा। नहीं, अब नहीं होगी वह गलती, कि बहे आँसू तेरी आँखों से, और टूट जाये तुम्हारे सपनें, चला जाये चैन तुम्हारे दिल का, और माफ नहीं कर मुझको भगवान भी। जिन शब्दों से हो तुमसे तकलीफ, जिन शरारतों से तुम्हारी बदनामी, जिन हरकतों से हो तुम्हारी बर्बादी, जिस मजाक से हो तुम्हारा अपमान, नहीं, अब ऐसा नहीं होगा। शिक्षक एवं साहित्यकार-  गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

धामपुर अधीक्षण अभियंता को भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने सौंपा ज्ञापन

Image
 धामपुर अधीक्षण अभियंता को भारतीय किसान यूनियन (भानू) ने सौंपा ज्ञापन स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से मुरादाबाद मंडल प्रभारी सुनील कुमार की रिपोर्ट बिजनौर - जिला बिजनौर के धामपुर शहर में भारतीय किसान यूनियन (भानु) ने अधीक्षण अभियंता धामपुर को ज्ञापन सौंपा जिसके अनुसार 1 एकड़ से कम जमीन वाले किसानों की फसलों की सिंचाई के लिए 2 किलो वाट का कनेक्शन दिया जाए ,नलकूपों पर मीटर लगवाने बंद किए जाएं , सिंचाई के लिए 18 घंटे बिजली दी जाए ,ढीले तारों को तुरंत खिंचवाया जाए, बिजली कनेक्शन पहले की तरह सामान्य छूट पर पर कराया जाए l.    ज्ञापन देने वालों में त्रिवेणी कांत राणा, ब्लॉक अध्यक्ष हरिराज सिंह ,मुकेश कुमार, महेश कुमार, चौधरी देवेंद्र सिंह, गजेंद्र सिंह, बाबू प्रेम सिंह, महिपाल सिंह, कन्हैया सिंह ,चौधरी प्रेमराज सिंह, वीरेंद्र सिंह आदि उपस्थित रहे l

राज्य स्तरीय पटकथा लेखन मे देवरिया के दो शिक्षक चयनित

Image
 राज्य स्तरीय पटकथा लेखन मे देवरिया के दो शिक्षक चयनित  -------- राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित  राज्य स्तरीय पटकथा लेखन प्रतियोगिता-2021 का परिणाम दिनांक 27/06/22 दिन सोमवार को घोषित कर दिया गया जिसमें जनपद देवरिया से उच्च प्राथमिक  विद्यालय सहवा, देसही देवरिया के सहायक अध्यापक खुर्शीद अहमद एवं प्राथमिक विद्यालय चाँदपुर , रामपुर कारखाना के प्रधानाध्यापक भोला चौधरी का चयन हुआ है । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के जनपद स्तरीय चरण के अंतर्गत ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान , रामपुर कारखाना द्वारा जनपद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्रथमिक विद्यालयों के अध्यापकों से 'आजादी का अमृत महोत्सव' थीम पर पटकथाएँ 5 जनवरी 2022 तक आमंत्रित की गई थीं । प्राप्त पटकथाओं का मूल्यांकन तीन सदस्यीय वाह्य विशेषज्ञों के पैनल द्वारा करवाया गया इस पैनल में डॉर्क हॉर्स , औघड़ व यार जादूगर जैसे चर्चित उपन्यासों के लेखक एवं साहित्य अकादमी-युवा पुरस्कार विजेता नीलोत्पल मृणाल, फिल्म निर्माता- निर्देशक व पटकथा लेखक डॉ० ध्रुव हर्ष तथा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग म

प्रेरणा व मिशन जामवंत द्वारा कवि गोष्ठी सम्मान समारोह

Image
 *प्रेरणा व मिशन जामवंत द्वारा कवि गोष्ठी सम्मान समारोह* जबलपुर -      गाजीपुर जिला पत्रकार समिति के कार्यालय सिद्धेश्वर नगर कॉलोनी में दिनांक 26.06.2022 को   प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा एवं मिशन जामवंत के तत्वावधान में वंदे मातरम कवि सम्मेलन एवं सम्मान समारोह का आयोजन वरिष्ठ पत्रकार/समिति के अध्यक्ष सूर्य कुमार सिंह के स्वागत—संरक्षण और कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भीक के संयोजन/संचालन में संपन्न हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ भाजपा रेहड़ी पटरी व्यापार प्रकोष्ठ काशी क्षेत्र के संयोजक श्रीप्रकाश कुमार श्रीवास्तव गणेश एवं हास्य कवि डाॅ अजीत श्रीवास्तव चपाचप बनारसी ने किया। मुख्य अतिथि श्री काशी विश्वनाथ मंदिर के महंत डा कुलपति तिवारी, विशिष्ट अतिथि डॉक्टर सुबाष चंद्र, शशांक शेखर त्रिपाठी एडवोकेट, राकेश चंद्र पाठक महाकाल ने वरिष्ठ कवि अनंत देव पांडेय की अध्यक्षता में विभिन्न क्षेत्रों से जुड़े लोगों को वंदे मातरम सम्मान भेंट किया। तत्पश्चात कवि सम्मेलन की शुरुआत डा अजीत श्रीवास्तव चपाचपा बनारसी ने की, उनकी रचना राम ना बिगडि़हें जेकर, केहू का बिगाड़ी, रोकी केहू केतनों पर खींचत रही गाड़ी, हास्य रचना ला

शाद अजीमाबादी सम्मान 2022से नवाजी गयी अंजना मिश्रा

Image
 शाद अजीमाबादी सम्मान 2022से नवाजी गयी अंजना मिश्रा   -------  देवरिया संवाद (डा0पंकज -प्राणेश)- जनपद की लब्ध प्रतिष्ठित गीतकार कवयित्री व शिक्षिका अंजना मिश्रा को,उनके उल्लेखनीय साहित्यिक एवं शैक्षणिक योगदान के लिए,बिहार प्रान्त की राजधानी पटना शहर मे, नव शक्ति निकेतन साहित्य संस्थान के सौजन्य से,ख्याति लब्ध शायर सैयद अली मुहम्मद शाद अजीमाबादी की 95 वी पुण्यतिथि पर आयोजित,विराट राष्ट्रीय कवि सम्मेलन और मुशायरे में,उत्कृष्ट स्वर साधिका शिक्षिका अंजना मिश्रा को, शाद अजीमाबादी सम्मान 2022 से नवाजा गया। ध्यातव्य है कि शाद अजीमाबादी अपने समय के मशहूर शायर और ख्यातिनाम लेखक थे।इनके द्वारा स्थापित समाजिक-सास्कृतिक संस्था नवशक्ति निकेतन,दीवान मुहल्ला,हमाम लेन,पटना सीटी, पटना बिहार से यह संस्थान उर्दू हिन्दी कविता के क्षेत्र में अपने संस्थापना वर्ष से ही महत्वपूर्ण योगदान देता रहा है।इस संस्थान के सौजन्य से पटना सीटी मे हर वर्ष विराट कवि सम्मेलन और मुशायरे का आयोजन किया जाता है।इस कार्यक्रम मे देश के नामचीन रचनाकार अपनी उपस्थिति से मंच को गौरवान्वित करते है।संस्थान के नियमानुसार कार्यक्रम के प

जज,एसपी और डीएम ने किया कारागार और बालिका गृह का निरीक्षण*

Image
 *जज,एसपी और डीएम ने किया कारागार और बालिका गृह का निरीक्षण*  माननीय उच्च न्यायालय इलाहाबाद के निर्देशानुसार आज दिनांक 27 जून 2022 को राजकीय बालिका गृह निधरिया  एवं जिला कारागार बलिया का आकस्मिक निरीक्षण माननीय जनपद न्यायाधीश श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय, जिलाधिकारी श्रीमती सौम्या अग्रवाल,    पुलिस अधीक्षक श्री राजकरन नय्यर, श्री विनोद कुमार प्रभारी सचिव/अपर जनपद  न्यायाधीश/ एफ.टी.सी.तृतीय,जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बलिया एवं श्री सुरेन्द्र प्रसाद मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट बलिया द्वारा किया गया।  दौरान निरीक्षण जिला कारागार बलिया में राशन भंडार के पास स्वच्छता की स्थिति निर्धारित मानक के अनुरूप नही पायी गयी, जिसके संबंध में , माननीय जनपद न्यायाधीश महोदय श्री जितेन्द्र कुमार पाण्डेय द्वारा जेल अधीक्षक जिला कारागार बलिया को निर्देशित किया गया कि साफ-सफाई सुनिश्चित करावें। दौरान निरीक्षण समस्त बैरकों की जांच की गई , जांच के दौरान किसी भी प्रकार की आपत्तिजनक वस्तु  / सामग्री नहीं पाई गई।  निरीक्षण दौरान जेल के समस्त अधिकारीगण व समस्त कर्मचारीगण उपस्थित रहे।           राजकीय बालिका गृह में नि

शीर्षक - वैसे तो तुमसे

Image
 दिनाँक 27/06/022(सोमवार) ---------------------------------------------- शीर्षक - वैसे तो तुमसे ------------------------------------------------ वैसे तो तुमसे, रहता हूँ उत्सुक मिलने को रोज, और देखता हूँ तुम्हारे सपनें रोज, बनाने को तुमको अपना मैं, हमरुह, हमदर्द और हमराह। क्योंकि तुमसे करता हूँ प्यार, मानकर अपनी ख़ुशी तुमको, मानकर अपना हमराही तुमको, देता हूँ मैं सच्चे दिल से तुमको, इज्जत और अपनी खुशी। चाहता हूँ तुमसे भी बदले में, निःस्वार्थ प्यार और सम्मान, खुशी के बदले दिल की खुशी, हमदर्दी और दवा जिंदगी की, बिना किसी शर्त और वादे के। वैसे तो तुमसे, कहना चाहता हूँ यह भी, नहीं मिलेगा मुझसा दीवाना, तुम पर करने को कुर्बान, अपनी दौलत- शौहरत, खुशी, इस जन्म में जमाने में तुमको। लेकिन मत करना कभी यह भूल, किसी से लगाने को दिल अपना, नहीं रहोगी इतनी पवित्र तुम, हो जावोगी बदनाम- बर्बाद तुम, नहीं मिलेगी पनाह छुपाने को सिर। तुम रहोगी हमेशा सावधान, कम से कम मेरे विचार से तो, और लिखता आया हूँ यही मैं, तुम्हारे लिए अपने नगमों में,  और करता हूँ यही उम्मीद मैं, वैसे तो तुमसे। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदी

भाजपाइयों ने रेडियो के माध्यम से सुनी पीएम के मन की बात

Image
 भाजपाइयों ने रेडियो के माध्यम से सुनी पीएम के मन की बात नौगांवा सादात।।।।।विधानसभा नौगांवा सादात क्षेत्र की तहसील नौगांवा सादात मैं नौगांवा मंडल अध्यक्ष धर्मेंद्र चौहान परम सिंह सैनी निवृत्त मंडल अध्यक्ष थम्मन सिंह चौहान जिला पंचायत सदस्य पवनीत दिवाकर रजबपुर मंडल अध्यक्ष रामनिवास गोला चंद्रभान भाटी डॉक्टर मोमराज गुर्जर आफताब आडवाणी में अपने अपने आवासों पर रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के मन की बात का 90 वा एपिसोड सुना  उधर मोहल्ला अली नगर कैंप कार्यालय पर रविवार को भारतीय जनता पार्टी राष्ट्रीय महा संपर्क अभियान विभाग के जिला संयोजक, नौगांवा सादात नगर पंचायत के नामित सदस्य व पूर्व जिला मंत्री वीरेंद्र सिंह सैनी ने  भाजपा कार्यकर्ताओं के साथ  रेडियो के माध्यम से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 90 वा एपिसोड को सुना पीएम ने मन की बात में कहा कि आज की पीढ़ी के 24 से 25 साल के युवाओं से एक सवाल पूछना है और वह सवाल बहुत गंभीर है। लेकिन मेरे नौजवान साथियों, हमारे देश में एक बार ऐसा हुआ था य बरसों पहले 1975 की बात है जून का वही समय था जब आपातकाल लागू किया गया था ।उस समय भारत के लोकतं

आभा साहित्य संघ की द्वितीय ऐतिहासिक पूर्णिका काव्य गोष्ठी*

Image
 *आभा साहित्य संघ की द्वितीय ऐतिहासिक पूर्णिका काव्य गोष्ठी* जबलपुर -  आभा साहित्य संघ के तत्वावधान में दिनांक 25/06/2022 को शाम 6 बजे आदरणीय गोवर्धन सिंह पोद्दार सच्चिदानन्द मारीशस की अध्यक्षता, डा. चन्द्रभान चन्द्र उन्नाव के मुख्य आतिथ्य, आदरणीया अर्चना द्विवेदी "गुदालू" आतिथ्य स्वागत तथा सरस्वती वंदना वाचन राजकुमारी रैकवार जी,काव्य समीक्षा श्रीमती रश्मि पांडेय "शुभि "जी,आभार प्रदर्शन रेनू श्रीवास्तव जी और श्रीमती कविता राय जी जबलपुर के मन भावन संचालन में आनलाईन पूर्णिका काव्य गोष्ठी संपन्न हुई।जिसमें नगर,प्रदेश,देश और विदेश के जाने माने पूर्णिकाकारों ने आडियो के माध्यम से आभा साहित्य संघ पटल पर अपनी पूर्णिका के रंग बिखेरे।जिसे सुनकर कविजन वाह वाह कर उठे।इस पूर्णिका काव्य गोष्ठी में लगभग 35 पूर्णिकाकारों ने सहभागिता दी।जिसमें ये नाम प्रमुख हैं। डा.चन्द्रभान चन्द्र उन्नाव,श्रीमती सुदर्शन खरे दिल्ली, डा.कृष्ण कुमार नेमा सीहोर,रजनी कटारे जबलपुर,कुंजबिहारी यादव नरसिंहपुर,राजकुमारी रैकवार जबलपुर,रेनू श्रीवास्तव शहडोल, डा.आशा श्रीवास्तव जबलपुर, गोवर्धन सिंह फौददारस ,सच्

" दूजों ने अपनाया- अपनों ने बिसराया "*

Image
 *" दूजों ने अपनाया- अपनों ने बिसराया "* ---------------------------------------- - जहाॅ एक ओर हिन्दी क़ो अपने ही जन्मस्थान पर उपेक्षित होना पड़ रहा है । वहीं दूसरी ओर वह विदेशों में सम्मान हासिल करती जा रही है । दस जून 2022 वह ऐतिहासिक दिन था जब संयुक्त राष्ट्र महासभा में बहुभाषावाद संम्बन्धी प्रस्ताव में प्रथम बार हिन्दी भाषा का उल्लेख किया गया । वास्तव में यह सभी भारतीयों के लिये गौरव का वह पल था जब किसी अन्तर्राष्टीय निकाय में हिन्दी ने अपना स्थान निश्चित किया । संयुक्त राष्ट्र संघ के प्रस्ताव में बहुभाषावाद को बढ़ावा देने के लिये अधिकारिक भाषाओं के अलावा हिन्दी को संयुक्त राष्ट्र के काम काज की भाषा के रूप में स्वीकार किया गया है । यह उल्लेखनीय प्रस्ताव संयुक्त राष्ट्र संघ के काम काज के तरीके में एक बड़े बदलाव का भी संकेत है । इस प्रस्ताव में कहा गया है कि संयुक्त राष्ट्र संघ के सभी आवश्यक काम काज और सूचनाओं को इसकी आधिकारिक भाषाओं के अतिरिक्त दूसरी भाषाओं में भी जारी किया जाये , जैसे उन्हें हिन्दी , बांग्ला और उर्दू में भी जारी किया जाये । यहाॅ यह बात भी उल्लेखनीय है कि

शीर्षक - हो गई स्याह वह सुबह

Image
 दिनाँक 26/06/022(रविवार) -------------------------------------------------- शीर्षक - हो गई स्याह वह सुबह ---------------------------------------------------- हो गई स्याह वह सुबह, जो देख रहा था कल आशा से, हो गया गुम वह सूरज क्षितिज में, जो बिखेर रहा था लालिमा अपनी, देख रहा हूँ अब आकाश को, बिल्कुल शून्य की तरहां अब मैं। अंतर सिर्फ इतना सा है कि, परवाज अब पक्षियों की नहीं है, नजर नहीं आ रही है वह चिड़िया भी, जो थी बहुत चंचल और सुंदर, करना चाहता था जिसका शिकार, कोई शिकारी अपने तीर कभी। हो गई मन्द्विम वह लौ भी, जिससे थी रोशनी कमरे में, और बन गई वह भी हवा अब, जो नजर आती थी मोती सी, ओस की तरह जमीं पर सुबह, जो होती थी शीतल हवा लिये। बन गया अब वह धूम सा, जिसको मानता था भविष्य, एक सुनहरा सपना जीवन का, खामोश है अब वो लब , चेहरा है अब झुका हुआ, और खड़ा हूँ एक बूत सा, क्योंकि हो गई स्याह वह सुबह। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़ाद तहसील एवं जिला- बारां(राजस्थान) मोबाईल नम्बर- 9571070847

समाज मे शिक्षा की ज्योति जलाए रखने की गुरूतर जिम्मेदारी शिक्षको के कंधो पर है -सत्यप्रकाश कुशवाहा

Image
 समाज मे शिक्षा की ज्योति जलाए रखने की गुरूतर जिम्मेदारी शिक्षको के कंधो पर है -सत्यप्रकाश कुशवाहा   ------- देवरिया संवाद(डा0पंकज प्राणेश)- जनपद देवरिया के भागलपुर विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयो के प्रधानाध्यापको और प्रभारी अध्यापको की मासिक  बैठक बीआरसी मईल के सभागार मे खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा जी के कुशल निर्देशन मे सकुशल सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुवात करते हुए एआरपी अमित कुमार शर्मा ने बैठक के उद्देश्य और रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए यशस्वी खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा सहित सभी उपस्थित अध्यापकगण का स्वागत किये।तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्रमशः एक-एक विन्दुओ पर उपस्थित शिक्षको से विस्तृत चर्चा की। स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,डीबीटी, उपचारात्मक शिक्षण,मीशन शक्ति फेज-02, शून्य बैलेन्स पर विद्यालय प्रबन्ध समिति का खाता  खुलवाना,मध्याह्न भोजन योजना का के उपभोग,आपरेशन कायाकल्प,जर्जर भवनों की स्थिति,खेल सामाग्री का उपभोग, शिक्षक संकुल की बैठक और डीसीयफ फार्म को अनिवार्य रूप से भरे जाने,कक्षा मे मानक के अनुरूप श्यामपट्ट,शिक्षक डायरी,शुद्

शीर्षक - यही है मेरा ख्वाब मेरी मंजिल

Image
 दिनाँक 25/06/022(शनिवार) ------------------------------------------------------ शीर्षक - यही है मेरा ख्वाब मेरी मंजिल -------------------------------------------------------- मुझको पहुंचना है पहले, अपनी पहली मंजिल पर, उसी के बाद देखूंगा मैं, कोई और ख्वाब अपना, और बढ़ाऊंगा दूसरा कदम। याद करते हैं जिनको आज, वतन के सभी लोग गर्व से, पढ़ती हैं जिनको आवाम, किताबों में शान से आज, झुकाते हैं अपना मस्तक जिनकी मूर्ति- तस्वीर के सामने, करती है सम्मान जिनका, यह धरती और आसमां भी। मैं सोचता हूँ कि मैं भी, बन जाऊं पहले इस काबिल, कि लोग करें सम्मान मेरा भी, लोग जोड़े मुझसे भी रिश्ता, दोस्ती और मानवता का, और इसके बाद ही मैं, करूँगा विचार किसी और, सोच और काबलियत का। सच इतना पुरातन नहीं हूँ मैं, और इतना आधुनिक भी नहीं, कि भूला दूँ अपनी संस्कृति को, दिखाने को खुद को प्रगतिशील, करूँ नकल पश्चिमी सभ्यता की, चाहे नफरत हो मुझसे सभी को, लेकिन फिर भी नहीं छोड़ूंगा मैं, अपनी जमीं से करना प्यार, अपने वतन से करना प्रेम, रहे आबाद मेरा यह वतन, यही है मेरा ख्वाब,मेरी मंजिल। शिक्षक एवं साहित्यकार- गुरुदीन वर्मा उर्फ जी.आज़

सड़क पर जा रहा एक व्यक्ति अचानक बेहोश

Image
 सड़क पर जा रहा एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। मौके पर मौजूद लोगों ने पुलिस को सूचना देते हुए व्यक्ति को सरकारी अस्पताल पहुंचाया जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव की शिनाख्त कर मृतक के परिजनों को सूचित किया और पंचायतनामा भरते हुए लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।  मामला जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र का है जहां स्टेशन रोड पर एक व्यक्ति अचानक बेहोश होकर सड़क पर गिर पड़ा। बताया जा रहा है कि उस व्यक्ति ने वहां मौजूद लोगों से कहा कि उसके सीने में तेज दर्द हो रहा है और फिर वह अचानक नीचे गिर पड़ा। वहां पर मौजूद लोगों ने तुरंत पुलिस को सूचना दी और उस व्यक्ति को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में पहुंचाया जहां उसकी जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने मृतक की शिनाख्त कराई तो मृतक की पहचान 47 वर्षीय सोबीर सिंह पुत्र सोडल सिंह निवासी नया गांव, थाना कांठ, जिला मुरादाबाद के रूप में हुई। थानाध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने बताया कि मृतक की पहचान कर ली गई है। मृतक सोबीर सिंह की लड़की की शादी स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव

विदेश भाग रहे आरोपित पति को पुलिस ने किया एयरपोर्ट से गिरफ्तार

Image
 विदेश भाग रहे आरोपित पति को पुलिस ने किया एयरपोर्ट से  गिरफ्तार  - दो माह पूर्व पत्नि को जलाकर मारने में आरोपित है पति  स्योहारा : दो माह पूर्व दहेज हत्याकांड के आरोपित  पति को पुलिस ने दिल्ली एयरपोर्ट से  गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है । आरोपित पति विदेश भागने की फिराक में था | पुलिस ने उसका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया ।  18 अप्रैल को क्षेत्र के गांव हरौली मे अमीसा पत्नी कोलिन्दर  की आग से जलने पर मौत हो गयी थी । जिसमे अमीसा के पिता नें थाने मे तहरीर देकर अमीसा के ससुराल पक्ष पर मुकदमा दर्ज कराया था । मृतका के पिता महेंद्र सिंह ने आरोप लगाया था कि उसकी पुत्री की शादी को 6 वर्ष हुए है और एक पुत्र आयुष भी है लेकिन ससुराल पक्ष वाले उसकी पुत्री को दहेज के लिए प्रताडित करते थे । दहेज न मिलने पर अमीसा का पति कोलिन्दर सास बिरमों, ससुर रामसिंह, नंनद अंजू, जेठानी अशोका, नंदोई हरेंद्र दहेज की मांग करते थे। जिन्होंने अमीसा को कैरोसिन डालकर जला दिया था। जिसमे अमीषा की उपचार के दौरान दिल्ली में मौत हो गई थी | तहरीर के आधार पर पुलिस ने सभी आरोपितों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया । पुलिस ने सास ससुर व न

थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन

Image
 थाना परिसर में शांति समिति की बैठक का आयोजन स्योहारा थाना परिसर नए साल की समिति का बैठक का आयोजन हुआ जिसमें नगर नगर व क्षेत्र में आपसी सद्भाव बनाए रखने की पुलिस के एक अधिकारी ने अपील की प्राप्त जानकारी के अनुसार बृहस्पतिवार को स्थानीय थाने में नवनीत क्षेत्र अधिकारी इंदू सिद्धार्थ वह थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने नगर क्षेत्र के गणमान्य लोगों के साथ शांति बनाए रखने के लिए एक बैठक की इस बैठक में पुलिस क्षेत्राधिकारी इंदु सिद्धार्थ ने युवाओं के अभिभावकों को समझाते हुए कहा है आप सभी अपने मासूम बच्चों को समझाएं कि कोई भी आपत्तिजनक जनक पोस्ट सोशल मीडिया पर वायरल ना करें यदि किसी के पास कोई आपत्तिजनक पोस्ट आ भी जाती है तो उसकी जानकारी स्थानीय थाने को तुरंत दें पुलिस अधिकारी अधिकारी ने कहानी क्षेत्रीय भूमि आपकी है यहां आपका भविष्य  है आप सभी को यहां आपसी सद्भाव व फ्रेम बना कर रहना है और यहां की गंगा जमुना तहजीब को कायम रखते हुए आपस में प्रेम के साथ रहना है इस क्षेत्र में किसी भी प्रकार की कोई भी घटना ना घटे जिससे आपसी सद्भाव व प्रेम से बांधा पड़े वही इस मौके पर थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर न

पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई जुम्मे की नमाज अदा

Image
 पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में हुई जुम्मे की नमाज अदा मुस्तैद रहे पुलिस और पीएसी के जवान भीष्म सिंह  नौगांवा सादात।।। थाना नौगांवा सादात क्षेत्र में पुलिस प्रशासन की मौजूदगी में पहले शिया जामा मस्जिद में 12:30 बजे जुम्मे की नमाज अदा की गई इसके बाद पुलिस प्रशासन नई बस्ती जामा मस्जिद पर मुस्तैद हो गया और उप जिलाधिकारी अशोक शर्मा तहसीलदार भगत सिंह थाना अध्यक्ष संत कुमार एसएसआई प्रवीण कुमार की मौजूदगी में नई बस्ती जामा मस्जिद में 1:30 बजे मुफ्ती अब्दुल रहमान ने नमाज अदा कराई और इसके बाद दुआ कराई। इस अवसर पर हाफिज फरमान ,फारुख अंसारी, रियाज अहमद ,वसीम अंसारी, निजामुद्दीन अंसारी ,नजाकत अली , डॉक्टर ‌सरफराज अंसारी, जावेद आलम ,लियाकत हुसैन, इलियास अहमद, मोहम्मद आरिफ, वसीम अंसारी, करीम खान, मुजफ्फर अंसारी ,मोहम्मद अहमद आदि मौजूद रहे।

समय समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबका प्रथम कर्तव्य है

Image
 समय समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबका प्रथम कर्तव्य है  -डा0 पंकज प्राणेश  ---- देवरिया संवाद ,25जून2022, (डा0पंकज प्राणेश)- शिक्षण कार्य के साथ शिक्षक कदापि समझौता न करे।समय का पालन करते हुये विद्यालय पर उपस्थित रहे और विद्यालय का वातावरण सहज बनाकर शिक्षण कार्य करते रहे।समय समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतरना हमारा प्रथम कर्तव्य है।वर्तमान दौर मे बेसिक के सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नव परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित है।उक्त बाते देवरिया जनपद के भागलपुर विकास खण्ड के तेलियाकला संकुल के अन्तर्गत स्थित प्रा0वि0- तेलियाकला पर संकुल शिक्षको की मासिक बैठक मे एआरपी डा0 पंकज प्राणेश ने कही।इन्होने कहा कि अल्प संसाधनों और विषम परिस्थितियों मे भी बेसिक शिक्षक लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहे है। बैठक की कार्यवाही ईश वन्दना और गतमाह के बैठक की प्रगति पर चर्चा के साथ शुरू हुई जिसमे सभी उपस्थित शिक्षको ने विविध विन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा परिचर्चा किये। बैठक मे उपस्थित वरिष्ठ एआरपी अमित कुमार शर्मा ने बाल वाटिका और स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।स

प्रभात वर्मा जी संरक्षक हिंदी सभा को बधाई*

Image
 *प्रभात वर्मा जी संरक्षक हिंदी सभा को बधाई*             जबलपुर -  श्री प्रभात वर्मा जी लोकप्रिय समाचार पत्र दैनिक दस्तक प्रभात पटना के संपादक को प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के संस्थापक कवि संगम त्रिपाठी ने संरक्षक मनोनीत किया। श्री प्रभात वर्मा जी को संरक्षक मनोनीत करने पर कवियों, साहित्यकारों में खुशी की लहर दौड़ गई। इसी कड़ी में दिनांक 24.06.2022 को कवि संगम त्रिपाठी ने प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के प्रेरणा स्त्रोत धर्म प्रकाश वाजपेयी जी व बनारस के कवि इंद्रजीत तिवारी निर्भिक के प्रस्ताव से अमृता गुप्ता जनकपुर धाम नेपाल की मशहूर कवयित्री को राष्ट्रीय संयोजक (नेपाल महिला शाखा) व शिक्षाविद कवयित्री सुलभा राजपूत सूरत गुजरात को प्रांतीय संयोजक नियुक्त किया है।         श्री प्रभात वर्मा जी को व अमृता गुप्ता, सुलभा राजपूत को प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के पदाधिकारियों व कवि साहित्यकारों ने बधाई दी।          श्री प्रभात वर्मा जी को सर्वश्री मन्तोष भट्टाचार्य, अजय पांडेय, नंदलाल मणि त्रिपाठी, जलज शर्मा, अजय प्रकाश मिश्रा, के. एल.सोनी विनोदी, बलराम यादव, देवदत्त द्विवेदी, गोपाल जाटव विद्रोही, दिलीप

प्रेरणा हिंदी सभा में संपादक व साहित्यकार शामिल

Image
 प्रेरणा हिंदी सभा में संपादक व साहित्यकार शामिल (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी गुरुदीन वर्मा आजाद की रिपोर्ट) ----------------------------------------------------------------------       पिंडवाड़ा(राजस्थान) -  अखिल भारतीय स्तर पर प्रचारित प्रसारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में पत्र पत्रिकाओं के संपादक व साहित्यकार शामिल किए गए है। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के प्रेरणा स्त्रोत धर्म प्रकाश वाजपेयी जी की सहमति व सुव्रत दे जी, डॉ हरेन्द्र हर्ष जी, डॉ निराला पाठक जी , श्री अजय पांडेय वरिष्ठ पत्रकार के प्रस्ताव से एवं डॉ लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयदीप खरे जी, सुप्रसिद्ध कवयित्री मणिबेन द्विवेदी की सहमति से नवनियुक्ति दिनांक 23.06.2022 को कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा ने की जिसके तहत संरक्षक मंडल में सर्व श्री प्रभात वर्मा जी प्रधान संपादक दैनिक दस्तक प्रभात पटना बिहार व डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय संपादक साहित्यांजलि प्रभा मासिक प्रयागराज उत्तर प्रदेश। प्रांतीय संयोजक प्रसाद राव जामि कवि शिक्षाविद् मंचिर्याल तेलंगाना। क्षेत्रीय संयोजक मुकुल अमला

शीर्षक - दिल है कि मानता ही नहीं

Image
 दिनाँक 24/06/022(शुक्रवार) ---------------------------------------------------- शीर्षक - दिल है कि मानता ही नहीं ------------------------------------------------------ जैसे कि मैं सोचता हूँ तुम्हारे लिए, क्योंकि तुमसे प्यार जो करता हूँ, और वचन देता हूँ इस प्रकार, कि गिरने नहीं दूँगा तुम्हारे आँसू , और मिटने नहीं दूँगा तुम्हारी हस्ती। मुझको तुमसे मोहब्बत है, इसीलिए खाता हूँ कसम, कि लगने नहीं दूँगा दाग, तेरे नाम और तेरे दामन पर, लूटने नहीं दूँगा कभी मैं, तुम्हारी इज्जत और शान। मैंने जो बनाया है तुमको, अपने सफर का हमसफर, अपने सपनों और कर्मों की, तुमको हमराह और मंजिल, इसीलिए करता हूँ वादा मैं,  तुमको बदनाम नहीं होने दूँगा। और मैं सींच रहा हूँ अपने पसीने से, यह चमन जो बनाया है मैंने, बहुत बड़ी उम्मीद और मेहनत से, तुमको महकाये रखने के लिए, तुम्हारी हर खुशी के लिए, तुम्हारे सपनों के लिए। लिखता हूँ हर रचना में तेरा नाम, ताकि तुमको पढ़ा जा सके भविष्य में, जन-गण मन द्वारा गर्व के साथ, और कर सके हमको सलाम लोग, इसीलिए करता हूँ गुणगान तेरा मैं, तुमसे सच्चा प्रेम जो करता हूँ, दिल है कि मानता ही नहीं।

प्रेरणा हिंदी सभा में संपादक व साहित्यकार शामिल*

Image
 *प्रेरणा हिंदी सभा में संपादक व साहित्यकार शामिल*  (राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी चर्चित कवि गुरुदीन वर्मा आजाद की रिपोर्ट)       जबलपुर -  अखिल भारतीय स्तर पर प्रचारित प्रसारित संस्था प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा में पत्र पत्रिकाओं के संपादक व साहित्यकार शामिल किए गए है। प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा के प्रेरणा स्त्रोत धर्म प्रकाश वाजपेयी जी की सहमति व सुव्रत दे जी, डॉ हरेन्द्र हर्ष जी, डॉ निराला पाठक जी , श्री अजय पांडेय वरिष्ठ पत्रकार के प्रस्ताव से एवं डॉ लाल सिंह किरार राष्ट्रीय अध्यक्ष, राष्ट्रीय प्रवक्ता जयदीप खरे जी, सुप्रसिद्ध कवयित्री मणिबेन द्विवेदी की सहमति से नवनियुक्ति दिनांक 23.06.2022 को कवि संगम त्रिपाठी संस्थापक प्रेरणा हिंदी प्रचार सभा ने की जिसके तहत संरक्षक मंडल में सर्व श्री प्रभात वर्मा जी प्रधान संपादक दैनिक दस्तक प्रभात पटना बिहार व डॉ भगवान प्रसाद उपाध्याय संपादक साहित्यांजलि प्रभा मासिक प्रयागराज उत्तर प्रदेश। प्रांतीय संयोजक प्रसाद राव जामि कवि शिक्षाविद् मंचिर्याल तेलंगाना। क्षेत्रीय संयोजक मुकुल अमलास कवि साहित्यकार नागपुर व युवा कवि नवनीत कुमार मोतिहारी बिहार नियुक्त

अनोखी संस्कृति का धनी नगरपंचायत चितबड़ागाँव*

Image
 *अनोखी संस्कृति का धनी नगरपंचायत चितबड़ागाँव*   *बलिया*   कोई भी ऐसा छोटा~बड़ा गांव या शहर नहीं होगा, जहां की बाज़ार में माँस, मछली या अण्डे की बिक्री न होती हो। लेकिन आपको यह जानकर आश्चर्य होगा कि उत्तर प्रदेश के बलिया जनपद के पश्चिम में गाज़ीपुर की सीमा पर स्थित नगर पंचायत चितबड़ागांव की बाज़ार में मांसाहारी वस्तुओं की बिक्री नहीं होती। पूरा बाज़ार छान मारिए लेकिन कहीं भी आपको एक अंडा तक नज़र नहीं आएगा। इस नगर पंचायत की आबादी 50 हज़ार के लगभग है जहाँ हिन्दू एवं मुस्लिम दोनों ही वर्गों के लोग रहते हैं बावजूद इसके दोनों ही धर्म के लोग इस संस्कृति को जीवंत रखने हेतु एक दूसरे का पूरा सहयोग करते हैं। चितेश्वरनाथ महादेव, ब्रह्मी बाबा, रामानन्दी पवित्र पीठ रामशाला व मदारी शहीद की समाधि के सान्निध्य में टोंस नदी के तट पर बसा ये गाँव गंगा-जमुनी संस्कृति और हिन्दू~मुस्लिम सौहार्द्र के लिए प्रसिद्ध है। शायद ये दुनिया की पहली ऐसी जगह है जहां मांसाहार की बिक्री पूर्णतया प्रतिबंधित है।

घोसवती ग्राम सभा में गड़ही अतिक्रमण पर चला बुलडोजर*

Image
 *घोसवती ग्राम सभा में गड़ही अतिक्रमण पर चला बुलडोजर*   *गड़वार :-*  स्थानीय ब्लॉक क्षेत्र के घोसवती गांव में हाइ कोर्ट के निर्देश पर सदर तहसील प्रसाशन द्वारा ग्राम समाज की तीन  गढ़हियों पर ग्रामीणों द्वारा किये गए अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाकर तोड़वाया गया। घोसवती गांव निवासी विजय कुमार यादव ने माननीय उच्च न्यायालय में  ग्राम समाज की तीन गढ़हियों पर हुए कब्जे को हटाने के लिए वाद दाखिल किया था।उच्च न्यायालय द्वारा सदर तहसीलदार को अवैध कब्जे को हटाने के लिए आदेशित किया गया।बीस दिनों पूर्व सदर तहसील प्रसाशन द्वारा अवैध अतिक्रमण कारियों को नोटिस जारी की गई।जिसके क्रम में बुधवार को दोपहर में सदर  तहसीलदार सदानन्द सरोज,सुखपुरा थानाध्यक्ष अमित कुमार सिंह ने घोसवती गांव पहुंचकर तीनों गढ़हियों पर लगभग डेढ़ दर्जन लोगों द्वारा अवैध रूप से तीन तरफ से ईंट की दीवाल व ऊपर टीन शेड लगाकर किये गए अवैध अतिक्रमण पर बुलडोजर चलवाया।जिससे अतिक्रमण कारियों में हड़कम्प मच गया।इस दौरान ग्राम प्रधान सुरेश पासवान सहित काफी तादात में पुलिस फोर्स मौजूद रही।

*दो दिन में अपेक्षित कार्य नहीं हुआ तो जुर्माना लगाने के साथ होगी एफआईआर*

Image
 *दो दिन में अपेक्षित कार्य नहीं हुआ तो जुर्माना लगाने के साथ होगी एफआईआर* - *रामपुर चिट में टोंस नदी के किनारे हो रहे कार्यों की धीमी रफ्तार पर जिलाधिकारी हुईं नाराज*  *बलिया:*   जिलाधिकारी सौम्या अग्रवाल ने बुधवार को गंगा व टोंस नदी के किनारे हो रहे कटानरोधी कार्यों का निरीक्षण किया। रामपुर चिट में टोंस नदी किनारे हो रहे कार्य की रफ्तार काफी धीमी होने पर उन्होंने नाराजगी जताई। संबंधित ठेकेदार को चेतावनी दी कि अगर दो दिन के अंदर अपेक्षित कार्य पूरा नहीं हुआ तो 20 लाख रुपए का जुर्माना और मुकदमा दर्ज कराने की कार्रवाई होगी। दूबेछपरा में तीन परियोजनाओं का निरीक्षण कर कार्य में तेजी बनाए रखने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी रामपुर चिट में टोंस नदी के किनारे हो रहे कटानरोधी कार्य की पूरी जानकारी ली। पाया कि कार्य की रफ्तार जो होनी चाहिए, वह नहीं है। ठेकेदार ने मैटेरियल की कमी बताई, जिस पर डीएम और नाराज हो गयीं। उन्होंने कहा कि नदी में पानी कभी भी बढ़ सकता है, ऐसे में इस समय कार्य में तेजी की सबसे अधिक आवश्यकता है। चेतावनी देते हुए कहा कि अगर दो दिन के अंदर अच्छी अपेक्षित कार्य नहीं दिखा तो 20 ल

स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश कुमार की रिपोर्ट।

Image
 स्योहारा प्रहरी समाचार पत्र से उमेश कुमार की रिपोर्ट। जिलाधिकारी उमेश मिश्रा ने जिला समाज कल्याण अधिकारी को निर्देश दिए  कि शासन द्वारा संचालित मा0 मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना को पूर्ण मानक के अनुरूप संचालित कर पात्र व्यक्तियों को लाभान्वित करें। उन्होंने कहा कि उक्त योजना का लाभ पात्रता के आधार पर उपलब्ध कराएं और जो लाभार्थी पहले आवेदन करता है उसे प्राथमिकता दें। उन्होंने खण्ड विकास अधिकारियों को निर्देशित किया कि उनके कार्यालयों में शादी अनुदान से संबंधित जो भी आवेदन जांच के लिए भेजे गए हैं, उनको जांच के उपरांत आख्या सहित संबंधित विभाग को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें ताकि उनको लाभान्वित किया जा सके। उन्होंने यह भी निर्देश दिए कि कोई भी पात्र व्यक्ति शासकीय जन कल्याणकारी योजनाओं के लाभ प्राप्त करने से वंचित न रहे और न ही कोई आपात्र व्यक्ति अवैध रूप से लाभ प्राप्त कर सके। जिलाधिकारी श्री मिश्रा आज दोपहर 12ः30 बजे कलेक्ट्रेट सभागार में आयोजित मा0 मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योजना से संबंधित बैठक की अध्यक्षता करते हुए निर्देश दे रहे थे। उन्होंने कहा कि मा0 मुख्यमंत्री सामुहिक विवाह योज

योग नाटिका का मंचन*

Image
 *योग नाटिका का मंचन*  सिहोरा जबलपुर -आजादी के अमृत महोत्सव  के अंतर्गत योग दिवस पर प्रोटोकॉल का अनुशरण करते हुए महिला पतंजलि सिहोरा जबलपुर व स्वसेवा संयोजन समिति सिहोरा जबलपुर के तत्वावधान में योगदिवस धूमधाम से मनाया गया जिसमें बुंदेली भाषा में एक शिक्षाप्रद संवाद नाटिका ,,,प्रस्तुति ,,,इसमें डॉ, सुषमावीरेंद्र खरे बुंदेली भाषा में अपने सवाल करती हैं और योग के प्रति अपनी अभिरुचि जताती हैं । कवि संगम त्रिपाठी ने बताया कि सुषमा खरे जी 8 वर्षों से लगातार योग के लिए अपने क्षेत्र में लोगों को  जागरूक कर रही हैं व लोगों को निरोगी काया के विषय में शिक्षित कर रही है। सुषमा खरे महिला पतंजलि योग समिति की तहसील अध्यक्ष के पद कार्यरत है और अपना कार्यभार बखूबी निभा रही हैं।    सुषमा खरे जी साहित्यिक सांस्कृतिक व सामाजिक क्षेत्र में सक्रिय भूमिका निभाते हुए प्रेरणादायक कार्य कर रही है।

शीर्षक - चोरी- चोरी ,छुपके - छुपके

Image
 दिनाँक 23/06/022(गुरुवार) --------------------------------------------------- शीर्षक - चोरी- चोरी ,छुपके - छुपके --------------------------------------------------- क्यों ऐसी क्या बात हुई, यहाँ कैसे मिले हम चलकर। छोड़ चमन क्यों ऐसे कहाँ, अब चल दिये पँछी बनकर।। चोरी चोरी छुपके छुपके ---------(2) क्यों ऐसी क्या बात-----------------।। ऐसी खबर क्या हमको मिली, सुनकर जिसको हैरान हुए। क्यों मान उसे अपने काबिल, क्यों ऐसे हम परेशान हुए।। छोड़ सफर किस राह पे कहाँ,अब चल दिये राही बनकर।। चोरी चोरी छुपके छुपके---------(2) क्यों ऐसी क्या बात----------------।। क्यों कितने यहाँ मौसम बदले,कभी शुष्क हवा, कभी बहार चली। क्यों किसके नयन से अश्क बहे, क्यों कैसे खबर यह हमको मिली।। छोड़ी किसने अपनी जमीं,और चल दिये अजनबी बनकर। चोरी चोरी छुपके छुपके------(2) क्यों ऐसी क्या बात-----------------।। किसको है यहाँ किससे शिकायत, गिले- शिकवे वह दूर करें। दिल में रहे नहीं कल को वहम, कहने में नहीं शर्म करें।। क्यों किस पर यूं करके भरोसा, यूं चल दिये बादल बनकर। चोरी चोरी छुपके छुपके----(2) क्यों ऐसी क्या बात --------------