समय समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबका प्रथम कर्तव्य है

 समय समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबका प्रथम कर्तव्य है 


-डा0 पंकज प्राणेश 

----

देवरिया संवाद ,25जून2022, (डा0पंकज प्राणेश)-

शिक्षण कार्य के साथ शिक्षक कदापि समझौता न करे।समय का पालन करते हुये विद्यालय पर उपस्थित रहे और विद्यालय का वातावरण सहज बनाकर शिक्षण कार्य करते रहे।समय समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतरना हमारा प्रथम कर्तव्य है।वर्तमान दौर मे बेसिक के सभी शिक्षक बेसिक शिक्षा के क्षेत्र में नव परिवर्तन लाने के लिए कृत संकल्पित है।उक्त बाते देवरिया जनपद के भागलपुर विकास खण्ड के तेलियाकला संकुल के अन्तर्गत स्थित प्रा0वि0- तेलियाकला पर संकुल शिक्षको की मासिक बैठक मे एआरपी डा0 पंकज प्राणेश ने कही।इन्होने कहा कि अल्प संसाधनों और विषम परिस्थितियों मे भी बेसिक शिक्षक लगातार बेहतर करने का प्रयास कर रहे है।

बैठक की कार्यवाही ईश वन्दना और गतमाह के बैठक की प्रगति पर चर्चा के साथ शुरू हुई जिसमे सभी उपस्थित शिक्षको ने विविध विन्दुओं पर सारगर्भित चर्चा परिचर्चा किये।

बैठक मे उपस्थित वरिष्ठ एआरपी अमित कुमार शर्मा ने बाल वाटिका और स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम पर महत्वपूर्ण जानकारी दी।संकुल के नोडल शिक्षक व प्रधानाध्यापक बढौना विजयपति त्रिपाठी के नेतृत्व मे टीयलयम कार्नर और आकर्षक पोस्टर से बैठक कक्ष को सुसज्जित करने की प्रशंसा सभी ने की।प्रा0वि0 मौना गढवा के प्रधानाध्यापक सचिदानंद शुक्ल ने कक्षा पूर्व की तैयारी पर विस्तृत चर्चा की।तेलिया कला नम्बर दो के प्रधानाध्यापक मुन्नीलाल जी और प्र0अ0 डुमरियाकोल प्रदीप तिवारी जी ने शिक्षक डायरी तथा समय सारिणी पर बैठक मे अपनी बाते रखी। 

प्र0अ0 तेलिया शुक्ल रविप्रताप सिंह ने आदर्शवाचन और बढौना विद्यालय के शिक्षक कमलेश जी द्वारा संकुल शिक्षक की अवधारणा स्पस्ट की गयी।प्रा0वि0 तालियांकला के शिक्षक घनश्याम उपाध्याय और संजय पाण्डेय के द्वारा क्रमशः उपचारात्मक शिक्षण और  शिक्षक डायरी के संदर्भ मे महत्वपूर्ण और उपयोगी जानकारी बैठक में दी गयी।बैठक मे मौना प्रा0 वि0 के स0अ0 मुकेश कुमार ने आदर्श पाठ योजना और बढौना प्रा0वि0के स0आ0 अमित कुशवाहा ने आदर्श वाचन के संदर्भ मे अपनी बाते रखी।

चर्चा के इसी क्रम में प्रा0वि0 डुमरियाकोल के स0अ0 हरिशंकर सिंह कुशवाहा और तेलिया शुक्ल के स0अ0 मुकेश कुमार यादव ने नवीन नामांकन और विद्यालय मे बच्चों के ठहराव के विषय मे अपने विचार रखे।बैठक के मध्य उपस्थित एआरपी अजय गुप्ता ने बैठक की सफल तैयारी हेतु संकुल के सभी शिक्षकों के प्रति आभार व्यक्त करते हुए संकुल बैठक के उद्देश्य और उपयोगिता पर विस्तार से प्रकाश डाले।स0अ0 शैलेंद्र यादव के द्वारा रूचिपूर्ण गतिविधियों पर आधारित विडियो क्लिफ की सराहना सबने की।

बैठक की सफल तैयारी प्रा0वि0 तेलियाकला के प्रधान शिक्षक घनश्याम उपाध्याय जी के नेतृत्व मे विद्यालय के शिक्षक संजय पाण्डेय,रंजना यादव,सुमन सिंह, विन्धयवासिनी सिह आदि ने की।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत