राज्य स्तरीय पटकथा लेखन मे देवरिया के दो शिक्षक चयनित

 राज्य स्तरीय पटकथा लेखन मे देवरिया के दो शिक्षक चयनित 


--------

राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद लखनऊ द्वारा आयोजित  राज्य स्तरीय पटकथा लेखन प्रतियोगिता-2021 का परिणाम दिनांक 27/06/22 दिन सोमवार को घोषित कर दिया गया जिसमें जनपद देवरिया से उच्च प्राथमिक 

विद्यालय सहवा, देसही देवरिया के सहायक अध्यापक खुर्शीद अहमद एवं प्राथमिक विद्यालय चाँदपुर , रामपुर कारखाना के प्रधानाध्यापक भोला चौधरी का चयन हुआ है । इस राज्य स्तरीय प्रतियोगिता के जनपद स्तरीय चरण के अंतर्गत ज़िला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान , रामपुर कारखाना द्वारा जनपद के परिषदीय प्राथमिक व उच्च प्रथमिक विद्यालयों के अध्यापकों से 'आजादी का अमृत महोत्सव' थीम पर पटकथाएँ 5 जनवरी 2022 तक आमंत्रित की गई थीं । प्राप्त पटकथाओं का मूल्यांकन तीन सदस्यीय वाह्य विशेषज्ञों के पैनल द्वारा करवाया गया इस पैनल में डॉर्क हॉर्स , औघड़ व यार जादूगर जैसे चर्चित उपन्यासों के लेखक एवं साहित्य अकादमी-युवा पुरस्कार विजेता नीलोत्पल मृणाल, फिल्म निर्माता- निर्देशक व पटकथा लेखक डॉ० ध्रुव हर्ष तथा इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय के हिंदी विभाग में असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. विनम्र सेन सिंह थे ।  राज्य स्तर पर प्रतिभाग के लिए  प्राथमिक स्तर पर प्राथमिक विद्यालय चाँदपुर, रामपुर कारखाना के प्रधानाध्यापक भोला चौधरी व उच्च प्राथमिक स्तर पर पूर्व माध्यमिक विद्यालय , सहवा , देसही देवरिया के खुर्शीद अहमद का चयन किया गया । भोला ने शहीद रामचन्द्र विद्यार्थी व खुर्शीद ने सरदार भगत सिंह के ऊपर लेखनी चलाई थी।  प्रतियोगिता के नोडल अधिकारी डॉ० प्रसून कुमार सिंह ने कहा कि जनपद के शिक्षक खुर्शीद अहमद जी ने पूरे प्रदेश में द्वितीय स्थान पर चयनित होकर पूरे जनपद को गौरवान्वित किया है ।  डायट प्राचार्य/उप शिक्षा निदेशक अनिल कुमार सिंह, जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी संतोष कुमार राय , वरिष्ठ प्रवक्ता डायट अमित कुमार सिंह, डायट प्रवक्तागण, प्रतियोगिता पटल सहायक सत्यम श्रीवास्तव , एआरपी संघ की तरफ से मण्डल अध्यक्ष डॉ. पंकज शुक्ल 'प्राणेश' व जनपद के शिक्षकों ने चयनित अध्यापकों को बधाई दी ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत