*युवक/महिला मंगल दल भरथरा (खटौरा) के सदस्यों ने किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक*।

 *युवक/महिला मंगल दल भरथरा (खटौरा)  के सदस्यों ने किया जल संरक्षण के प्रति जागरूक*। 



जल नहीं तो कल नहीं। 


युवा कल्याण विभाग के द्वारा बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरथरा( खटौरा)  गांव में युवक /महिला मंगल दल के सदस्यों  को जल संरक्षण के प्रति जागरूक किया। *अध्यक्ष/सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह * ने बताया कि आज धरती पर जीवन का सबसे जरूरी स्रोत जल है क्योंकि हमें जीवन के सभी कार्यों को निष्पादित करने के लिये जल की आवश्यकता है। जैसे पीने, भोजन बनाने, नहाने, कपड़ा धोने, फसल पैदा करने आदि के लिये। बिना इसको प्रदूषित किये भविष्य की पीढ़ी के लिये जल की उचित आपूर्ति के लिये हमें पानी को बचाने की जरुरत है। हमें पानी की बर्बादी को रोकना चाहिये,जल का उपयोग सही ढंग से करें तथा पानी की गुणवत्ता को बनाए रखें वरना आने वाले समय में जल कि कमी से हम सभी पानी की एक एक बूंद के लिए हमे जूझना पड़ेगा। इसलिए हम सबका कर्तव्य बनता है कि जल को बचाएं और अधिक से अधिक लोगों को जागरुक करे क्योंकि जल ही जीवन है। हमारे युवक मंगल दल की टीम पिछले 3 सालों से लगातार अनेकों कार्य करती आ रही है। और इस अभियान में उपस्थित रहे। विजेश्वर सिंह, चंदन कुमार, आदर्श, तनिक, व महिला मंगल दल अध्यक्ष नेहा सिंह, मंजू सिंह, श्वेता सिंह,  इत्यादि लोग उपस्थित रहें*!

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत