समाज मे शिक्षा की ज्योति जलाए रखने की गुरूतर जिम्मेदारी शिक्षको के कंधो पर है -सत्यप्रकाश कुशवाहा

 समाज मे शिक्षा की ज्योति जलाए रखने की गुरूतर जिम्मेदारी शिक्षको के कंधो पर है -सत्यप्रकाश कुशवाहा  


-------

देवरिया संवाद(डा0पंकज प्राणेश)-

जनपद देवरिया के भागलपुर विकास खण्ड के सभी परिषदीय विद्यालयो के प्रधानाध्यापको और प्रभारी अध्यापको की मासिक  बैठक बीआरसी मईल के सभागार मे खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा जी के कुशल निर्देशन मे सकुशल सम्पन्न हुई।बैठक की शुरुवात करते हुए एआरपी अमित कुमार शर्मा ने बैठक के उद्देश्य और रूपरेखा पर प्रकाश डालते हुए यशस्वी खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा सहित सभी उपस्थित अध्यापकगण का स्वागत किये।तत्पश्चात खण्ड शिक्षा अधिकारी ने क्रमशः एक-एक विन्दुओ पर उपस्थित शिक्षको से विस्तृत चर्चा की।

स्कूल रेडीनेस कार्यक्रम,डीबीटी, उपचारात्मक शिक्षण,मीशन शक्ति फेज-02, शून्य बैलेन्स पर विद्यालय प्रबन्ध समिति का खाता  खुलवाना,मध्याह्न भोजन योजना का के उपभोग,आपरेशन कायाकल्प,जर्जर भवनों की स्थिति,खेल सामाग्री का उपभोग, शिक्षक संकुल की बैठक और डीसीयफ फार्म को अनिवार्य रूप से भरे जाने,कक्षा मे मानक के अनुरूप श्यामपट्ट,शिक्षक डायरी,शुद्ध पेय जल,समय से उपस्थित लाक करने ,शिक्षको का परस्पर कार्य विभाजन,समय सारणी,विद्युति करण, और विविध स्थानीय समस्याओं पर बैठक मे गम्भीर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान कुछ विद्यालय के शिक्षको ने अपनी समस्या रखी जिसका त्वरित और नियमानुसार समाधान करने के लिए बीईओ सर द्वारा आश्वस्त किया गया।बैठक के अंत मे सभी उपस्थित शिक्षको को संबोधित करते हुए खण्ड शिक्षा अधिकारी भागलपुर श्री सत्यप्रकाश कुशवाहा जी ने कहा कि विद्यालय एक अहर्निश जलने वाला दीपक होता है जो कभी नही बुझता।और इस दीपक की ज्योति निरंतर जलती रहे इसकी गुरूतर जिम्मेदारी आप सभी शिक्षको के कंधो पर है।इन्होने कहा कि समय समाज और सरकार के उम्मीदों पर खरा उतरना हम सबका प्रथम कर्तव्य है।सभी प्रधानाध्यापक यह कोशिश करे की उनका विद्यालय मूलभूत सुविधाओं से संतृप्त हो। बैठक के दौरान जो विद्यालय और शिक्षक अच्छे कार्य कर रहे है उनकी सराहना और प्रशंसा भी किये।

इस बैठक मे एआरपी अमित शर्मा और आमोद सिंह,एआरपी संजय राव और अजय गुता तथा प्रधानाध्यापक धर्मेन्द्र तिवारी, सुशील सिंह,अखिलेश मिश्र, ओमप्रकाश भारती,अरूण तिवारी,सच्चिदानन्द शुक्ल, विजयपति त्रिपाठी,राहुल सिंह,नीरज सिंह,संजय पाण्डेय,घनश्याम उपाध्याय, परमात्मा सिंह,व्यास यादव, भगवान यादव,राणाप्रताप सिंह,रविप्रताप सिंह,बलवन्त यादव,वन्दना मौर्या,मीरा कुशवाहा,मारकण्डे दूबे,ग्रिजनाथ जी सहित सभी प्रधानाध्यापक और बीआरसी के स्टाफ उपस्थित रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत