Posts

Showing posts from February, 2022

कायस्थ ऐकता सेवा समिति की मुरादाबाद मंडल के मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने के उपरांत प्रथम बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष रवि हरिओम भटनागर जी निवासी स्योहारा जिला बिजनौर के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई।

Image
 कायस्थ ऐकता सेवा समिति की मुरादाबाद मंडल के मंडल अध्यक्ष मनोनीत होने के उपरांत प्रथम बैठक का आयोजन मंडल अध्यक्ष रवि हरिओम भटनागर जी निवासी स्योहारा जिला बिजनौर के निवास स्थान पर सम्पन्न हुई। बैठक मे कायस्थ समाज मे जन जागरूकता लाने के लिए किस प्रकार प्रयास किये जा सकते है सभी ने अपने विचार रखे। कायस्थ समाज को राजनीति मे भी सहभागिता करनी चाहिए और  आगे आकर कमान थामनी चाहिए। कायस्थ समाज से ही भारत के प्रथम राष्ट्रपति राजेन्द्र प्रसाद जी रहे और यशस्वी प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री जी जैसे कायस्थ रतन रहे है। इन सभी बातो को मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष रवि हरिओम भटनागर जी ने अपने समस्त कायस्थ समाज के सामने रखा और सभी कायस्थ भाईयो से आपस मे सहयोग करने की अपील की।

शीर्षक-शिव वंदना

Image
 शीर्षक-शिव वंदना त्रिकालदर्शी चंद्रशेखरे,महाकाल अंतर्यामी तुम संसार में हो  व्याप्त, हे जग के स्वामी  पी कर के विष प्याला, नीलकंठ  कहलाये  कैलाश विराजे तुम,उमा पति हो  कहलाये  हे  जग के  रखवाले,  नंदी  हैं तुमको प्यारे  नही कोई तुम बिन, तुम्हीं हो हमारे  सहारे  किये जब पुनर्विवाह, शिवरात्रि है कहलाई  तब ब्रह्मा, विष्णु ने, तुम्हारी महिमा है गाई  सौराष्ट्र पधारे  तुम, सोमनाथ  हो कहलाये वसे उज्जैननगरी, तब महाकाल  कहलाये मिटाई राम की विपदा,तब रामेश्वर प्रगटाये  बने राम सहायक ,वहाँ  रामेश्वरम कहलाये  भयो कृष्ण जन्म ,वहाँ जोगी बनकर आये  दर्शन  तृष्णा लिए, फिर कृष्णा को रुलाये  कहत  जसोदा माई, तुम  जोगी कैसे आये  खेलत लला  रुलौ, कैसी  भिक्षा लेने आये  जन्मे इस कलयुगे, गुरु गोरख नाथ दर्शाये दिया उद्देश्य जग में, बने दुखियों के सहाये  अनुकंपा करो मुझपे,हे जग के पालन हार  मैं अरुण आप से, विनती  करते  वारम्बार  रचनाकार-कवि अरुण चक्रवर्ती  गुरसहायगंज कन्नौज उत्तर प्रदेश मो.9795718204

मड़िहान विधानसभा 399 के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री रविंद्र बहादुर जी के साथ अहरौरा नगर का भ्रमण किया

Image
 मड़िहान विधानसभा 399 के समाजवादी पार्टी के प्रत्याशी श्री रविंद्र बहादुर जी के साथ अहरौरा नगर का भ्रमण किया  साथ में समाजवादी पार्टी के जिला अध्यक्ष देवी चौधरी जी पूर्व विधायक चुनार जगदंबा सिंह पटेल जी वरिष्ठ सपा नेता गोविंद सिंह पटेल जी जिला महासचिव अभय यादव जी पूर्व जिला अध्यक्ष अशोक यादव जी तीन बार से लगातार जिला पंचायत सदस्य रहे पंकज उपाध्याय जी मड़िहान विधानसभा के प्रभारी बनाए गए मनोज सिंह पटेल जी हाफिज रोशन अली जी जिला उपाध्यक्ष ओमकार यादव जी के साथ समाजवादी पार्टी के सैकड़ों सम्मानित साथी उपस्थित रहे सरिता सिंह का खास रिपोर्ट

आज 27 फरवरी को श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी पूर्व विधायक, कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ने मिर्ज़ापुर के छानबे विधानसभा के लालगंज ब्लॉक के बनवारी , बरडीहा, निनवार उत्तर गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान हाथ के पंजे का बटन दबा कर विजई बनाने के लिए अपील किया

Image
 आज 27 फरवरी को श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी पूर्व विधायक, कांग्रेस पार्टी प्रत्याशी ने मिर्ज़ापुर के छानबे विधानसभा के लालगंज ब्लॉक के  बनवारी , बरडीहा, निनवार उत्तर  गांव में डोर टू डोर जनसंपर्क कर कांग्रेस पार्टी के चुनाव निशान हाथ के पंजे का बटन दबा कर विजई बनाने के लिए अपील किया ।श्री चौधरी जी के साथ श्री दीप चन्द जैन  जी जिला कार्यवाहक जिला अध्यक्ष कांग्रेस कमेटी ,पूर्व नगर पालिका अध्यक्ष ,श्री शशिभूषण दुबे जी राष्ट्रीय सचिव इंटक, श्री जितेन्द्र चौबे जी जिला उपाध्यक्ष कांग्रेस कमेटी,, श्री इश्तियाक  अंसारी प्रदेश कॉर्डिनेटर अल्पसंख्यक विभाग कांग्रेस, श्री सन्दीप मिश्रा जी जिलामहासचिव कांग्रेस ,  श्री शिवशंकर पान्डेय जी छानबे विधानसभा प्रभारी ,श्री संतोष दुबे  शहर सचिव कांग्रेस, श्री चंदमप्रसाद तिवारी जी, श्री रवि उपाध्याय जी, डॉ0 दिनेश चौधरी जी थे । सरिता सिंह का खास रिपोर्ट

उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व गृह सचिव पूर्व आईएएस अधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्र जी से आशीर्वाद लेने उनके बबुरा रघुनाथ सिंह स्थित फार्म हाउस में पहुंच कर छानबे विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी, पीसीसी सदस्य पूर्व अध्यक्ष डी सी डी एफ श्री राम सिंह एडवोकेट जी हम पंडित शशि भूषण दूबे कंचनीय एवं कांग्रेस के जिला सचिव श्री इश्तियाक अंसारी सहित पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया गया है।

Image
 उत्तर प्रदेश शासन के पूर्व गृह  सचिव पूर्व आईएएस अधिकारी श्री मणि प्रसाद मिश्र जी से आशीर्वाद लेने उनके बबुरा रघुनाथ सिंह स्थित फार्म हाउस में पहुंच कर  छानबे विधानसभा क्षेत्र कांग्रेस के प्रत्याशी पूर्व विधायक श्री भगवती प्रसाद चौधरी जी, पीसीसी सदस्य पूर्व अध्यक्ष डी सी डी एफ श्री राम सिंह एडवोकेट जी हम पंडित शशि भूषण दूबे कंचनीय एवं कांग्रेस के जिला सचिव श्री इश्तियाक अंसारी सहित पहुंच कर उनका आशीर्वाद लिया गया है। उन्होंने कांग्रेस एवं देश के हालात की चर्चा किया। और वर्तमान चुनाव आयोग के हालात एवं 1991 में चुनाव आयुक्त की एन शेषन जी की तुलनात्मक टिप्पणी किया है। आपका शुभेच्छु पंडित शशि भूषण दूबे कंचनीय वरिष्ठ पत्रकार एवं राष्ट्रीय सचिव राष्ट्रीय मजदूर कांग्रेस इण्टक लालगंज मिर्जापुर। सरिता सिंह का खास रिपोर्ट

नशीली गोलियों सहित पकड़ कर आरोपी को भेजा जेल।

Image
 नशीली गोलियों सहित पकड़ कर आरोपी को भेजा जेल। स्योहारा।स्योहारा पुलिस द्वारा चल रही अपराधियों की धर पकड़ के अभियान के तहत एक आरोपी को पकड़ कर उससे बड़ी मात्रा में नशीली गोलियां बरामद की हैं। जिसके बाबत थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने बताया कि मुकदमा अपराध संख्या 96 / 22 धारा 21 / 22 एनडीपीएस एक्ट बनाम यामीन पुत्र शफीक अहमद ग्राम सफियाबाद थाना स्योहारा जनपद बिजनौर को 1800 सौ नशीली गोलियां एलप्राजोलाम  के साथ एसआई  कुंवर पाल सिंह कांस्टेबल 301 सुनील कुमार के द्वारा गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय बिजनौर भेजा गया।

स्योहारा। नगर निवासी पूर्व सभासद मुस्तकीम अहमद अंसारी पान वाले की सुपुत्री सोफिया नाज़ अन्सारी ने सी.एस. एग्जीक्यूटिव की परीक्षा पास कर नगर व क्षेत्र वासियों को किया गौरवान्वित।

Image
 स्योहारा। नगर निवासी पूर्व सभासद मुस्तकीम अहमद अंसारी पान वाले की सुपुत्री सोफिया नाज़ अन्सारी ने सी.एस. एग्जीक्यूटिव की परीक्षा पास कर नगर व क्षेत्र वासियों को किया गौरवान्वित। बतातें चलें कि सोफिया नाज एक ग़रीब परिवार से है, उन्होंने 10 वीं की परीक्षा जैन पाठशाला व 12 वीं की परीक्षा आरएसपी इंटर कॉलेज तथा बीकॉम ऑनर्स विवेक कॉलेज बिजनौर से शानदार नंबरों से पास की और विवेक कॉलेज में ही एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। सोफिया नाज़ ने आई.सी.एस.आई द इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज़ ऑफ इंडिया ( न्यू दिल्ली ) से सी.एस की परीक्षा पास कर स्योहारा का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि सी.एस की पढ़ाई करने के लिए एक मोटी रकम खर्च कर दिल्ली या मुंबई स्थित कोचिंग सेंटर जाना पड़ता है। लेकिन सोफिया नाज़ ने इंटरनेट के जरिए घर पर ही रहकर पढ़ाई की और अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की। सोफिया नाज के साथ इस परीक्षा में और भी युवतियां दिल्ली मुंबई से कोचिंग लेकर तैयारियां कर रही थी। लेकिन सोफिया नाज क्षेत्र की पहली लड़की है जिसने इस परीक्षा को पास किया है। पत्रकार फ़ज़ल अन्सारी द्वारा की गई एक वार्ता में सोफिया नाज ने अपनी

हरिद्वार से जल लेकर आने वालें शिवभक्तों के लिए विश्राम तथा भोजन के लिए रेलवे स्टेशन पर प्राचीन कावडिय़ा शिविर का आयोजन हुआ ।

Image
 हरिद्वार से जल लेकर आने वालें शिवभक्तों के लिए विश्राम तथा भोजन के लिए रेलवे स्टेशन पर प्राचीन कावडिय़ा शिविर का आयोजन हुआ ।   इस बर्ष यें 48 वा आयोजन है । शिविर का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ पंडित सुजीत भारद्वाज द्वारा किया गया । इस शिविर का आयोजन शिविर के सरक्षक डाक्टर मनोज वर्मा ,बदर खान ,डाक्टर विनित देवरा के सानिध्य में होता है . शिवरात्रि से एक दिन पुर्व तक चलने वाले इस शिविर में शिवभक्तों के लिए भोजन , विश्राम की व्यवस्था होती है । इस दौरान शिविर व्यवस्थापक मनोज भटनागर ने बताया कि शिव भक्तों के लिए इस निशुल्क कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया है, ये शिविर पिछले 47 वर्षों से लगातार लग रह है। वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा वर्मा  बताया की यहां हर साल  महाशिवरात्रि के मौके पर  कावर्ती सेवा शिविर  लगाया जाता है जो बड़ा ही पुण्य का कार्य है।  इस दौरान शिविर शुभारंभ में अनिल जैन , मुकेश रस्तौगी ,अरविंद टाक , डाक्टर मुकेन्द सिंह ,डाक्टर महेंद्र सिंह , अरूण वर्मा  , संजीव भंडारी , अनिल जुनैजा , गौरव गुप्ता , मनोज भटनागर, एडवोकेट अनुराग भटनागर ,संजीव जैन , अवधेश महेश्वरी , 

आज नगर नगीना 25/02/2022 को पुलिस विभाग एवं पुलिस परिवार कल्याण संघ के जिलाध्यक्ष सोनू सैनी के नेतृत्व मे नगीना सीओ साहव सुमित शुक्ला जी को सोल उड़ाकर सम्मानित किया ।

Image
 आज नगर नगीना 25/02/2022 को पुलिस विभाग  एवं पुलिस  परिवार  कल्याण संघ   के जिलाध्यक्ष  सोनू  सैनी  के नेतृत्व  मे  नगीना  सीओ  साहव  सुमित शुक्ला  जी  को  सोल  उड़ाकर सम्मानित  किया ।   सम्मानित  कर्ता  , पवन  कुमार  कटारिया ,  जिला  उपाध्यक्ष,  शिवा  विगंलानी  व जिला  सचिव  मनोज  टंडन  , व जिला बरिष्ट उपाध्यक्ष  कपिल  कुमार  , सुर्या जिला सचिव  रोहित शर्मा,  जिला  सचिव   रोहित कुमार , सैनी जिला  सचिव  विशाल कुमार   जिला  सदस्य  , इत्यादि   कार्य कर्ता  ने  उनके  उज्जवल  भविष्य  की  कामना  की  व शिवरात्रि  कि  शुभकामनाऐ  भी  दि।   रोहित कुमार  की रिपोर्ट

निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई

Image
 *निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई * *पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों पर आमजन एवं गणमान्य लोगो के साथ की गई बैठक, निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई —*                           उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 23.02.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय कटका, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरैनी, प्राथमिक विद्यालय बरैनी व संस्कृत विद्यालय बरैनी में आमजन एवं गणमान्य लोगो के साथ बैठक की गई । उक्त बैठक के दौरान फेज-7 में जनपद में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आमजन को मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर निर्भीक होकर, निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक अपने-अपने मतो का प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करने की अपील की गई । किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि किसी प्रकार की लालच/प्रलोभन देकर

किरतपुर। आज सुबह गांव भनेडा में गांव के ही रहने वाले इकराम पुत्र फारुख _ करेशी उम्र लगभग 32 वर्ष का शव खेत में नीम के पेड से लटका मिला। सुबह गांव के ही कुछ लोग जब अपने खतों ह पर कार्य करने जा रहे थे तो उन्होंने कि ह इकराम का शव पेड़ से लटका देख कर

Image
 किरतपुर। आज सुबह  गांव भनेडा में गांव के ही रहने वाले इकराम पुत्र फारुख _ करेशी उम्र लगभग 32 वर्ष का शव खेत  में नीम के पेड से लटका मिला। सुबह गांव के ही कुछ लोग जब अपने खतों ह पर कार्य करने जा रहे थे तो उन्होंने कि ह इकराम का शव पेड़  से लटका देख कर  इसकी सूचना तुरंत इकराम के परिवार न ओर पुलिस को दी। किरतपुर थाना प्रभागा ओर भनेडा चौकी इंचार्ज राकंश है क॒मार पुलिस फॉर्स क साथ तुरंत मोक पर पहुंचे ओर शव को पेड़ से उतार कर अपने कब्जे में लिया। परिवार वालों का कहना था कि रात्रि लगभग 12:00 बजे तक इकराम घर पर ही मोजूद था। इकराम अविवाहित बताया जाता हे।  परिवार वालों का आरोप है कि उसकी हत्या की गई है। घटना का पता  चलते ही तुरंत नजीबाबाद सीओ गजेंद्र पाल सिंह तुरंत मौके पर पहुंचे ओर किरतपुर थाना प्रभारी को शीघ्र ही मामले  का खुलासा करने के लिए कहा। किरतपुर थाना प्रभारी का कहना है कि घटना का शीघ्र खुलासा जांच कर किया जाएगा डिकराम के परिवार वालों का रो रो कर बुरा हाल था और मोके पर काफी सख्या में ग्रामीण मौजूद थे समाचार लिखे जाने तक इकराम के शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था।

केदारनाथ सविता को प्रयागराज में मिला निराला स्मृति सम्मान

Image
 केदारनाथ सविता को प्रयागराज में मिला निराला स्मृति सम्मान    मिर्जापुर। जनपद के वरिष्ठ साहित्यकार केदारनाथ सविता को प्रयागराज की साहित्यिक संस्था 'गुफ्तगू' का "निराला स्मृति सम्मान" मिला है। यह सम्मान उन्हें निराला जयंती के अवसर पर  प्रयागराज के बालभारती कान्वेंट स्कूल के सभागार में देश के 130 कवियों की कविताओं के शामिल संकलन 'कविता के प्रमुख हस्ताक्षर' के विमोचन के अवसर पर आयोजित एक समारोह मे प्रदान किया गया। यह सम्मान उन्हें न्यायमूर्ति अशोक कुमार सिंह व वरिष्ठ साहित्यकार यश मालवीय ने प्रदान किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे वरिष्ठ साहित्यकार यश मालवीय ने महाकवि सूर्यकांत त्रिपाठी निराला के साथ उनके पिता उमाकांत मालवीय के कई संस्मरण सुनाये। विशिष्ट अतिथि व सरस्वती पत्रिका के संपादक रविनंदन सिंह ने कहा कि निराला जी बंगाल से इलाहाबाद आए थे।उन्हें बंगला भाषा आती थी। सरस्वती पत्रिका पढ़ कर उन्होंनें हिंदी सीखी। फिर उनकी कविता 'राम की शक्ति पूजा' और 'तुलसीदास' कालजयी रचना बन गयी। निराला जी की कविता 'वह तोड़ती पत्थर' की चर्चा  प्रकाशित क

मोटिवेशनल स्ट्रिप्स मलय साहित्य और अनुवाद के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजा राजेश्वरी सीता रमन ने ग्रेनाडा, निकारागुआ 2022 के अंतर्राष्ट्रीय कविता उत्सव में भाग लिया

Image
 मोटिवेशनल स्ट्रिप्स मलय साहित्य और अनुवाद के वरिष्ठ सलाहकार डॉ. राजा राजेश्वरी सीता रमन ने ग्रेनाडा, निकारागुआ 2022 के अंतर्राष्ट्रीय कविता उत्सव में भाग लिया मोटिवेशनल स्ट्रिप्स प्रशासन ने डॉ. राजा राजेश्वरी सीता रमन को ग्रेनाडा, निकारागुआ के अंतर्राष्ट्रीय कविता महोत्सव में भाग लेने के लिए बधाई दी। फोरम के संस्थापक शिजू एच पल्लीथाजेथ ने कहा कि यह मोटिवेशनल स्ट्रिप्स वैश्विक परिवार के लिए गर्व का क्षण है और वह दुनिया भर के साथी कवियों के लिए एक बड़ी प्रेरणा हैं। निकारागुआ कविता उत्सव हर साल फरवरी के महीने में एक सप्ताह के लिए मनाया जाता है। ग्रेनेडा का पूरा शहर उत्सव में शामिल होता है। दुनिया भर के कवियों को भाग लेने और निकारागुआ बार्ड्स को श्रद्धांजलि देने के लिए आमंत्रित किया जाता है। वह 2018 में और अब 2022 में उत्सव में शामिल हुई थीं। इस साल यह ऑनलाइन आयोजित किया गया था। वीडियो इस साल उनकी राष्ट्रीय भाषा में स्पेनिश में अनुवाद के साथ भेजे गए थे। डॉ. राजा की कविता का अनुवाद मलेशिया में स्पेनिश व्याख्याता डॉ. शनीला मंसूर ने किया था। 2018 के कविता उत्सव के बाद, मलेशिया की सरकारी साहि

सौंदर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने "कला वैभवम 2022" के लिए पर्दा उठाया

Image
 सौंदर्या ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूशंस ने "कला वैभवम 2022" के लिए पर्दा उठाया प्रतिष्ठित सांस्कृतिक कार्यक्रम कला वैभवम 2022 का आयोजन सिम्स आईक्यूएसी इनिशिएटिव्स, सौंदर्य कन्नड़ वेदिके, इटली कन्नड़ साहित्य संग, एनएसएस और एनसीसी द्वारा पुरंदरा इंटरनेशनल ट्रस्ट (करुणादा गुरुकुला) के सहयोग से किया गया था। 16/02/22 और 17/02/22 को सौंदर्या इंस्टीट्यूट ऑफ मैनेजमेंट कैंपस में कलावैभवम, अंतर्राष्ट्रीय नृत्य और संगीत समारोह 2022 का आयोजन किया गया। समारोह की अध्यक्षता श्री. सौंदर्या पी मंजप्पा, अध्यक्ष, सौंदर्या एजुकेशनल ट्रस्ट। बैंगलोर ब्रदर्स द्वारा मधुर कर्नाटक गायन प्रदर्शन को सुनने के लिए एक विशाल सभा इकट्ठी हुई थी। बंगलौर ब्रदर्स अपने मजबूत बंधन के लिए जाने जाते हैं, जो लंबे वर्षों के साहचर्य से बढ़े हैं। हरिहरन ने एस एन श्रीनिवास प्रसन्ना से गायन संगीत सीखा। अशोक ने आर रमेश, डी एस श्रीवत्स और वैदेही के अधीन गायन की शिक्षा ली। उन्होंने प्रसिद्ध तालवादक एच एस सुधींद्र से मृदंगम सीखा। उन्होंने अपनी विद्वत परीक्षा प्रथम रैंक के साथ उत्तीर्ण की। उन्होंने इंजीनियरिंग की पढ़ाई की और संगीत मे

आज दिनांक 22.02.2022 को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत बसंत लाल उर्फ अल्ली पुत्र स्व0 मिठाई लाल निवासी लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष का शव घर से दूर सिवान मे भूसा रखने के लिए बने कमरे में मिलने की सूचना प्राप्त हुई ।

Image
 आज दिनांक 22.02.2022 को थाना लालगंज क्षेत्रांतर्गत बसंत लाल उर्फ  अल्ली पुत्र स्व0 मिठाई लाल निवासी लालगंज थाना लालगंज मीरजापुर उम्र करीब 35 वर्ष का शव घर से दूर सिवान मे भूसा रखने के लिए बने कमरे में मिलने की सूचना प्राप्त हुई । सूचना पर पुलिस उप महा निरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर तथा अपर पुलिस अधीक्षक आपरेशन, क्षेत्राधिकारी लालगंज व प्रभारी निरीक्षक लालगंज मय पुलिस बल के साथ मौके पर मौजूद हैं । मौके पर फील्डयूनिट/डॉग स्क्वॉड भी मौजूद है । पुलिस उप महानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा घटना के संबंध में छानबीन एवं पूछताछ की गयी, प्रथम दृष्टया सिर में आई चोट के कारण मृत्यु होना प्रतीत हो रहा है । थाना लालगंज पुलिस द्वारा शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार आवश्यक विधिक कार्यवाही की जा रही हैं ।

हे मतदाता !, हे राष्ट्रनिर्माता !*

Image
 *हे मतदाता !, हे राष्ट्रनिर्माता !* हे मतदाता !, हे राष्ट्रनिर्माता ! दारू मुर्गे पर ना बिक जाना। प्रत्याशी को समझ परख कर, मतदान जरूर तुम कर आना।। लोकतंत्र के तुम हो आधार, वोट तुम्हारे विकास सूत्रधार। जाति धर्म से ऊपर उठ कर , मतदान जरूर तुम कर आना।। हे भाग्य विधाता !, हे मतदाता ! अबकी फिर चूक ना जाना। लोभ भय में ना फंस तुम, ईमानदार प्रत्याशी चुन लाना।। हे मतदाता तुम भी, अपनी ताकत को पहचानो। नेता तुम्हारा पढ़ा लिखा हो, अबकी ऐसा तुम चुन डालो।। हे मतदाता !, हे राष्ट्रनिर्माता ! तुम्हारा मत है बड़ा अनमोल। दारू, मुर्गे के लालच में, अबकी ना दो इसे फिर तोल।। *अंकुर सिंह* चंदवक, जौनपुर,  उत्तर प्रदेश- 222129 मोबाइल नंबर - 8367782654. व्हाट्सअप नंबर - 8792257267.

गांव में पहुँचा जंगली जानवर,दहशत

Image
 गांव में पहुँचा जंगली जानवर,दहशत मड़िहान स्थानीय क्षेत्र के पटेवर गांव में जंगली जानवर आने से ग्रामीणों में दहशत मच गया।शनिवार की रात जंगली जानवर तेज आवाज में शोर करते हुए गांव में घुसा तो लोग भय के कारण घरों में दुबक गये।ग्रामीणों ने सूचना वनविभाग के टीम को दिया।वनक्षेत्राधिकारी सूर्यभूषण दुबे द्वारा टीम भेजकर पता लगवाया गया तो लोगों द्वारा तेंदुआ जैसे जानकरी आने की बात बताई गयी हालांकि जानवर द्वारा किसी को नुकसान नहीं पहुँचाया गया।वनविभाग द्वारा जानवर की निगरानी हेतु टीम लगा दी गयी।बताया जाता है कि तेंदुए जैसे जानवर जो घायलावस्था में है व पानी के तलाश में रास्ता भटकर गांव में आ गया है।वनविभाग द्वारा बताया गया कि देखते ही उक्त जानवर को जंगल की ओर भगा दिया जायेगा व ग्रामीणों को सावधान रहने हेतु बताया गया है।इस सम्बंध में वनक्षेत्राधिकारी ने कहा कि जंगली जानवर आने की सूचना है देखते ही उसे पकड़कर चिड़िया घर भेज दिया जायेगा।

दो बाइकों आमने सामने भिड़ंत में 3 लोग घायल, रेफर

Image
 दो बाइकों आमने सामने भिड़ंत में 3 लोग घायल, रेफर । राजगढ़ -      मड़िहान थाना क्षेत्र के करौंदा गांव में दो बाइकों की आमने-सामने टक्कर में बाइक सवार तीन लोग घायल हो गए। एंबुलेंस द्वारा तीनों घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया गया। जहां हालत गंभीर देखते हुए मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कर दिया गया।    धौरहा पुलिस चौकी क्षेत्र के करौंदा गांव निवासी जितेंद्र सिंह 36 वर्ष व अशोक शर्मा 52 वर्ष एक ही बाइक पर सवार होकर अपने घर करौंदा जा रहे थे। कि सामने से आ रहा पड़रवा गांव निवासी बाइक सवार सिकंदर 24 वर्ष पुत्र रामधनी से आमने सामने टक्कर हो गई। जिससे बाइक सवार तीनों गंभीर रूप से घायल हो गए। स्थानीय लोगों ने एंबुलेंस 108 की सहायता से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र राजगढ़ में भर्ती किया। जहां तीनो घायलों की हालत गंभीर देखते हुए बेहतर इलाज के लिए तीनो घायलों को चिकित्सकों ने मंडलीय चिकित्सालय मिर्जापुर रेफर कर दिया। रविंद्र कुमार

विधानसभा चुनार विधायक अनुराग सिंह

Image
  रिपोर्ट सरिता देवी                                                            प्रणाम, मैं आपका विधायक अनुराग सिंह, वर्ष 2017 में आप सबके आशीर्वाद और प्यार के बदौलत जब मुझे चुनार विधानसभा के नेतृत्व की जिम्मेदारी आप सब ने सौंपी,  उसके उपरांत इस जिम्मेदारी का हरसंभव निर्वहन करते हुए मैंने चुनार विधानसभा क्षेत्र को सड़क, बिजली, पानी, पर्यटन, शिक्षा-स्वास्थ्य सहित सभी दिशाओं में अपने प्रयासों से आगे बढ़ाने का काम किया।  चुनार विधानसभा क्षेत्र के यह 5 वर्ष चुनार की तरक्की- उन्नति और प्रगति के 5 वर्षों के सबसे स्वर्णिम कार्यकालों में से एक हैं।   एक बार पुनः चुनावी रणभेरी मुहाने पर है पुनः आप सभी को चुनार विधानसभा के नेतृत्व की जिम्मेदारी सौंपने का चुनाव करना है  मैं चाहता हूं कि विकास की इस गति को निरंतर इसी तरह अग्रसित रखने के लिए एक बार पुनः अपने इस भाई, अपने बेटे, अपने इस सेवक, अपने साथी को मौका दें । धन्यवाद। विधानसभा चुनार विधायक अनुराग सिंह

ट्रेक्टर ट्राले की टक्कर से खम्बा गिरा, बिजली हुई गुल रिपोर्ट क़ामिल हसन टिंकू

Image
 ट्रेक्टर ट्राले की टक्कर से खम्बा गिरा, बिजली हुई गुल  स्योहारा।नगर से सटे शफियाबाद में तेज रफ्तार एक ट्रैक्टर ट्रॉली की टक्कर से बिजली का खम्बा धराशायी हो गया जिसके चलते गांव की बिजली 24 घण्टे से गुल है,जबकि ट्रेक्टर ट्राली को छोड़ दिया गया। बिजली भागने की शिकायत जब ग्रामीणों ने विभाग से की तो बताया गया कि खम्भा आकर लगेगा उसके बाद ही बिजली चालू होगी,जबकि ग्रामीण अंधरे में रात गुजारने को मजबूर हैं। दानिश, शानू, नासिर आदि ने बताया कि ट्रेक्टर तेज़ रफ़्तार पर था जो अनियंत्रित होकर खम्बे सर टकरा गया पर अच्छा हुआ हादसे में किसी की जान माल का नुकसान नही हुआ

मुफ़्ती मो.शाकिर नदवी को मिलीकाज़ी ए शरीयत की उपाधि रिपोर्ट क़ामिल हसन टिंकू

Image
मुफ़्ती मो.शाकिर नदवी को मिलीकाज़ी ए शरीयत की उपाधि  स्योहारा।क्षेत्र के ग्राम मण्डोरी निवासी हज़रत मौलना मुफ़्ती मो.शाकिर नदवी को इमारते शरिया(पटना) की ओर से काज़ी ए शरीयत की उपाधि मिली हैं। जिसके बाद  कारी नाज़िर  सचिव जमीयत उलेमा हिन्द ,मौलाना रिज़वान,मुफ़्ती खालिद,मौलाना  अब्दुल हफ़ीज़ ,हाजी असलम,हाफ़िज़ मुजाहिद,हाफ़िज़ ज़ाकिर,हाफिज अरशद,कारी मसरूर,हाफ़िज़ जुबेर,आदि ने मुफ़्ती  मो.शाकिर नदवी का स्वागत करते हुए उनको बधाई दी और कहा कि उन्होंने ये उपाधि पाकर अपने गांव के साथ अपने ज़िले व प्रदेश का भी नाम रोशन किया है।

*दीपा मौर्य भावी विधायक मझवा जनसंपर्क के दौरान* जन अधिकार पार्टी जनपद मिर्जापुर जिला अध्यक्ष इंजीनियर केसी मौर्या की देखरेख में आज तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में मझवा विधानसभा की भावी विधायक दीपा मौर्या जी के साथ विधानसभा अध्यक्ष हरि ओम जी युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सहदेव जी अखिलेश्वर जी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार जी श्रीकांत जी राजकुमार जी और तमाम ग्रामीण साथी जनसंपर्क के दौरान भारी समर्थन मिला।

Image
 *दीपा मौर्य भावी विधायक मझवा जनसंपर्क के दौरान* जन अधिकार पार्टी जनपद मिर्जापुर जिला अध्यक्ष इंजीनियर केसी मौर्या की देखरेख में आज तमाम ग्रामीण क्षेत्रों में मझवा विधानसभा की भावी विधायक दीपा मौर्या जी के साथ विधानसभा अध्यक्ष हरि ओम जी युवा प्रकोष्ठ जिलाध्यक्ष सहदेव जी अखिलेश्वर जी वरिष्ठ जिला उपाध्यक्ष शिव कुमार जी श्रीकांत जी राजकुमार जी और तमाम ग्रामीण साथी जनसंपर्क के दौरान भारी समर्थन मिला।

*मतदाता जागरूकता रैली व दीवार लेखन का आयोजन किया गया* वाराणसी ।। बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरथरा (खटौरा) गांव में मतदाता जागरूकता रैली युवक/महिला मंगल दल के नेतृत्व में युवक मंगल दल के युवाओं ने दीवाल लेखन का कार्यक्रम किया तथा साथ में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया युवा कल्याण अधिकारी श्री विवेक सिंह ने बताया की बड़ागांव में जहां जहां मतदान कम हुआ है उन सभी गांव में मतदाता जागरूकता रैली दिवाल लेखन करके युवक मंगल दल के लोगों को जागरूक कर रहा है जिससे हमारा मतदान अधिक से अधिक हो सके और वही युवक मंगल दल अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने बताया कि हमारी टीम हर गांव में युवाओं को जागरूक करके दो टू डोर कैंपेन चला रहें हैं जिससे अधिक से अधिक मतदान हो सके 100% मतदान कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे जिससे युवाओं में मतदान के प्रति एक नई चेतना उत्पन्न हो युवा अपने अधिकार को समझें और युवक मंगल दल द्वारा कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है यह कार्यक्रम लगातार मतदान के दिन तक चलता रहेगा कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजमणि गोंड , दीपक भारद्वाज, विजेश्वर सिंह, आदि लोग उपस्थित रहे कार्यक्रम में सभी को मतदाता जागरूकता का शपथ नागेश्वर सिंह ने दिलाया शपथ दिला कार्यक्रम की शुरुआत किया कार्यक्रम का संचालन अधिवक्ता उच्च न्यायालय चंदेश्वर नारायण सिंह ने किया व दीवार लेखन में मुख्य रूप महिला मंगल दल नेहा सिंह, मंजू सिंह ,श्वेता सिंह,अनुज कुमार, अशोक कुमार संजय कुमार, राहुल कुमार, आलोक प्रजापति,अमृल लाल रामबालक,संजय, आस्था सिंह,काजल,रोशनी, संध्या,प्रांजल,शिवम उपस्थित रहे कार्यक्रम के अंत में सभी का धन्यवाद युवक मंगल दल भरथरा अध्यक्ष नागेश्वर सिंह ने किया ।

Image
 **मतदाता जागरूकता रैली व दीवार लेखन का आयोजन किया गया* वाराणसी ।। बड़ागांव ब्लॉक के ग्राम पंचायत भरथरा (खटौरा) गांव में  मतदाता जागरूकता रैली  युवक/महिला  मंगल दल के नेतृत्व में युवक मंगल दल के युवाओं ने दीवाल लेखन का कार्यक्रम किया तथा साथ में मतदाता जागरूकता रैली का आयोजन किया गया युवा कल्याण अधिकारी श्री विवेक सिंह ने बताया की बड़ागांव  में जहां जहां मतदान कम हुआ है उन सभी गांव में मतदाता जागरूकता रैली दिवाल लेखन करके युवक मंगल दल के लोगों को जागरूक कर रहा है जिससे हमारा मतदान अधिक से अधिक हो सके और वही युवक मंगल दल अध्यक्ष नागेश्वर सिंह  ने बताया कि हमारी टीम हर गांव में युवाओं को जागरूक करके दो टू डोर कैंपेन चला रहें हैं जिससे अधिक से अधिक मतदान  हो सके 100% मतदान कराने के लिए पूरा प्रयास करेंगे जिससे युवाओं में मतदान के प्रति एक नई चेतना उत्पन्न हो युवा अपने अधिकार को समझें और युवक मंगल दल द्वारा कार्यक्रम लगातार किया जा रहा है यह कार्यक्रम लगातार मतदान के दिन तक चलता रहेगा कार्यक्रम में  मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजमणि गोंड , दीपक भारद्वाज, विजेश्वर सिंह,  आदि लोग  उ

माँ के दरबार मे मुख्य सचिव कहा होली ईद की तरह मनाएं मतदान दिवस

Image
 माँ के दरबार मे मुख्य सचिव कहा होली ईद की तरह मनाएं मतदान दिवस मिर्जापुर जनपद स्थित माता विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचे प्रदेश सरकार के मुख्य  सचिव दुर्गा शंकर मिश्र ने कुलदेवी माता विंध्यवासिनी का दर्शन पूजन किया उन्होंने विंध्य कारीडोर निर्माण कार्य का अवलोकन किया श्री मिश्र ने लोकतंत्र के महापर्व को होली, दीपावली, ईद व क्रिसमस की तरह मतदान दिवस मनाने का निवेदन किया उन्होंने कहा कि 5 वर्ष में एक बार सुरक्षा शिक्षा स्वास्थ्य को लेकर अच्छी सरकार चुनने का मौका मिलता है माता विंध्यवासिनी के धाम में पहुंचे मुख्य सचिव देवी शंकर ने परिवार की कुल देवी माता विंध्यवासिनी का सविधि दर्शन पूजन कर प्रदेश के खुशहाली की कामना की उन्होंने धाम परिसर में विराजमान महाकाली, महासरस्वती और महादेव का दर्शन किया  विंध्य कारीडोर के निर्माण के सन्दर्भ में जिलाधिकारी से जानकारी ली   श्री मिश्र ने पत्रकारों से वार्ता करते हुए कहा कि वह अपनी कुलदेवी के दरबार में हाजिरी लगाने आए थे अक्सर मां की कृपा प्राप्त करने के लिए परिवार के लोग आते रहते हैं श्री मिश्र ने लोकतंत्र के महापर्व को होली, दीपावली, ईद और क्रिसमस की

स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक

Image
 *स्वयं सहायता समूह की महिलाओं द्वारा मतदाताओं को किया गया जागरूक * उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के अंतर्गत मिर्जापुर जिले के सिटी ब्लॉक के अंतर्गत। ग्राम पंचायत चन्दइपुर में स्वयं सहायता समूह की महिलाओं के द्वारा। आज दिनांक 18 फरवरी 2022 को मतदाताओं को जागरूक किया गया। स्वयं सहायता समूह के पदाधिकारी और महिलाओं द्वारा। ताली बजाओ कुंली लगाओ के आवाहन के द्वारा महिलाओं को जागरूक किया गया। जिसमें सभी महिलाएं और पदाधिकारी घर घर जाकर ग्रामीणों को जागरूक किये। तथा शत प्रतिशत मतदान करने के लिए कहा। जिस गांव में मतदान कम हुआ था। उस गांव में यह कार्यक्रम किया गया। इस मौके पर जिला मिशन प्रबंधक श्री रामचन्द्र कनौजिया खंड मिशन प्रबंधक श्री अमित त्रिपाठी खंड मिशन प्रबंधक श्री  प्रवीण कुमार मिश्रा ग्राम विकास अधिकारी महिला  अर्चना यादव IPRP आशा देवी । ग्राम संगठन के पदाधिकारी सीता देवी अन्नपूर्णा सुशीला सीमा  बैंक सखी प्रियंका VO लेखाकार रूषमा निशा रेखा मौर्या अंजलि अवधेश कुमार आदि लोग मौजूद रहे।  *

सदैव समाज सेवा में तत्पर रहने वाले नगर विधायक रत्नाकर मिश्र जी के छोटे अनुज पद्माकर मिश्र जी विंध्याचल निवासियों की समस्या को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नलकूप को ठीक करने को कहा और तत्काल नलकूप की मरम्मत का कार्य चालू हो गया

Image
 सदैव समाज सेवा में तत्पर रहने वाले नगर विधायक रत्नाकर मिश्र जी के छोटे अनुज पद्माकर मिश्र जी विंध्याचल निवासियों की समस्या को देखते हुए तत्काल संबंधित अधिकारियों को जल्द से जल्द नलकूप को ठीक करने को कहा और तत्काल नलकूप की मरम्मत का कार्य चालू हो गया इससे क्षेत्र के जनमानस नगर विधायक रत्नाकर मिश्र जी के छोटे भाई पद्माकर मिश्र जी का आभार प्रकट किया *कंतित के जनमानस के जल पानी के समस्या से अवगत कराया। 2 दिन से चल रहे खराब नलकूप नगरपालिका बरतर स्टैंड में मरम्मत का काम चालू है,* *जनमानस ने नगर विधायक व पद्माकर मिश्रा जी का आभार व्यक्त किया*

सारे काम छोड़ दें सबसे पहले वोट दें:आयुक्त

Image
 *सारे काम छोड़ दें सबसे पहले वोट दें:आयुक्त * बीएलजे के मैदान पर फूलों की रंगोली देखकर आयुक्त योगेश्वर राम मिश्र ने लोगों से मतदान करने की अपील की।उन्होंने कहाकि सात मार्च को सारे काम छोड़कर लोग सबसे पहले वोट दें।अधिक से अधिक मतदान कर अच्छी सरकार अच्छी व्यवस्था को चुने। *फाइन आर्ट्स के आठ कलाकारों ने बनाई है रंगोली*

रोमांस पर कविता पुस्तक "अमोरस मसिंग्स" ने अमेज़ॅन बेस्ट सेलर # 1 को छुआ

Image
 रोमांस पर कविता पुस्तक "अमोरस मसिंग्स" ने अमेज़ॅन बेस्ट सेलर # 1 को छुआ प्रसिद्ध लेखिका श्रीकला पी विजयन की दूसरी कविता पुस्तक अमेज़न बेस्ट सेलर रैंक # 1 को छुआ है। पुस्तक में सभी उम्र के लिए रोमांटिक कविता है और ऐसी भाषा स्पष्टता में लिखी गई है जिसे सभी लोग समझ सकते हैं। दुनिया के सबसे सक्रिय मंच प्रशासन ने उनकी सफलता पर बधाई दी। मोटिवेशनल स्ट्रिप्स के संस्थापक, शिजू एच पल्लीथाज़ेथ ने कहा कि साहित्य के क्षेत्र में उनका निस्वार्थ कार्य सराहनीय है और उनका संग्रह ऐसा है जो लाखों लोगों के दिमाग को पकड़ने में सक्षम है। सौंदर्या एजुकेशनल ट्रस्ट के सीईओ, श्री कीर्तन कुमार ने उनकी जीत की सराहना की। सौंदर्या सेंट्रल स्कूल की प्राचार्या श्रीमती रेणुका देवी ने कहा कि वह कई छात्रों के लिए प्रेरणा हैं और एक अद्भुत सूत्रधार भी हैं। स्कूल स्टाफ और प्रबंधन ने उनकी अथक मेहनत की सराहना की। इस उपलब्धि पर निर्देशक नितिन जैकब ने उन्हें बधाई दी। श्रीकला पी. विजयन एक विपुल कवि, लेखक, संकलनकर्ता, न्यूज़कास्टर और समीक्षक हैं। वह दुनिया के सबसे सक्रिय लेखक मंच, मोटिवेशनल स्ट्रिप्स की प्रशासक और मीडि

छत्रपति शिवाजी ***********

Image
 छत्रपति शिवाजी *********** माता जीजाबाई पिता शाह जी के घर उन्नीस फरवरी  सोलह सौ तीस को शिवनेरी, महाराष्ट्र के मराठा परिवार में जन्मा था एक बालक महान नाम मिला शिवाजी था। माता धार्मिक और वीरांगना थीं रामायण,महाभारत और महापुरुषों की कहानियां सुनाया करती थीं दादा कोणदेव जी ने उनको युद्ध कौशल का ज्ञान दिया   राष्ट्रप्रेमी, कर्त्तव्य परायण ,कर्मठ  योद्धा शिवाजी को बनाया। कहते हैं कि पूत के पांव  पालने में ही दिखने लगते हैं, नेतृत्व के गुण उन बच्चों में  बचपन के खेलकूद में दिखते हैं, नेता बन कर शिवाजी बच्चों संग किला जीतने का खेल खेला करते थे। युवा शिवाजी ने कर दिया  सोलह साल की उम्र में ही पूणे तोरण दुर्ग फतेह कर बड़ा कमाल। बीजापुर शासक आदिलशाह ने तब उन्हे पकड़ने का गुप्त प्लान किया तैयार शिवाजी तो हाथ नहीं आए  पिता शाहजी गिरफ्तार हुए। हिम्मत वाले शिवाजी ने तब अपना दिमाग चलाया, छापेमारी की युद्ध नीति से पिता  को आजाद करवाया। पुरंदर और जावेली किलों पर   शिवाजी ने जब पुरंदर और जावेली किलों पर कब्जा कर लिया, औरंगजेब ने फिर नई योजना तैयार किया। भेज जयसिंह, दिलीप खान को  औरंगजेब ने संधि करवाया, चौ

निर्ममता पूर्वक की गई हत्या से दहला खानपुर पूर्व प्रधान से रंजिश की चर्चा,तीन के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी

Image
निर्ममता पूर्वक की गई हत्या से दहला खानपुररिपोर्ट रईस अहमद पूर्व प्रधान से रंजिश की चर्चा,तीन के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी चांदपुर। ग्राम खानपुर खादर में एक व्यक्ति की धारदार हथियारों से वार कर निर्मम हत्या करदी गई है हत्या की खबर सुनकर पूरे क्षेत्र में सनसनी फैल गई है मृतक के परिजनों की सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्मार्टम के लिए जिला चिकित्सालय भेज दिया गया।परिजनों की ओर से तीन लोगो को नामजद कर थाना चांदपुर पुलिस को तहरीर दे दी गई है। पुलिस ने ग्राम के ही लोगों को नामजद कर मामला दर्ज किया और मामले की जांच शुरू कर दी है। प्राप्त जानकारी के अनुसार थाना कोतवाली चांदपुर अंतर्गत ग्राम खानपुर खादर निवासी पवन कुमार सैनी 35 वर्ष पुत्र रामलाल जो कि डीजे बजाने का काम करता था। बीती रात अपनी हवेली के ही एक भाग में सो रहा था जबकि उसकी पत्नी व बच्चे दूसरे हिस्से में सो रहे थे।बीती रात किसी समय अज्ञात लोगों ने धारदार हथियारों से वार कर उसकी निर्ममता पूर्वक हत्या कर दी।हत्या का पता उस समय चला जब मृतक की पत्नी अनिता सुबह सवेरे उठी और उसने अपने पति की रक्त रंजित लाश को खाट पर पड़े

आरएफसी केंद्र पर जमकर डाला जा रहा है किसानों के हक़ पर डाका

Image
 आरएफसी केंद्र पर जमकर डाला जा रहा है किसानों के हक़ पर डाका रिपोर्ट क़ामिल हसन टिंकू स्योहारा।आरएफसी सेंटर जो कि स्योहारा मुरादाबाद मार्ग पर स्थित हैं जिसमें इस सेंटर पर लाखों का गोल माल किया गया हैं। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आरएफसी सेंटर स्योहारा पर धान तूलाई के नाम पर दलालों व किसानों के माध्यम से अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण लाखों के बारे नियारे किए गए हैं। जबकि बताया जाता हैं इस सेंटर में धान तूलाई जिसका लक्ष्य 20000 कुंतल था। किंतु इसके पश्चात पूरा टारगेट किया और अफजलगढ़, नगीना ,बिजनौर, आदि ग्रामीण क्षेत्रों से दलालों द्वारा भारी मात्रा में धान तूलाई कि जिसमें छीद काटने के नाम पर घातौली भी की गई। किसानों के महा नवंबर धानो के सैंपल ले लिए गए और  उन्हें तारीख लगभग 1 माह  बाद की दी गई।बीच-बीच में बिजनौर ग्रामीण क्षेत्र ,नगीना क्षेत्र, अफजलगढ़ क्षेत्र आदि का दलालों द्वारा स्थानीय आर एफ सी स्योहारा सेंटर पर भारी मात्रा में धान तूलाई की गई। सूत्रों से पता चला है कि  किसानों से सो रुपए कुंतल अवैध रूप से वसूले गए हैं। जबकि सरकार किसानों को हर संभव सहायता दे

सहसपुर में जारी है अवेध सट्टे का कारोबार, लोग हो रहे बर्बाद

Image
 सहसपुर में जारी है अवेध सट्टे का कारोबार, लोग हो रहे बर्बाद रिपोर्ट क़ामिल हसन टिंकू सहसपुर।लाख बंदिशों और सख्ती के बावजूद भी सहसपुर के कई मोहल्लों में अवैध सट्टे का काला कारोबार चरम पर है जिसकी दलदल में फंस कर हर रोज़ कई लोग अपना सबकुछ लुटाकर बर्बादी की कगार पर हैं,जबकि प्रशासन पूरी तरह से इस बड़ी समस्या से आंखे मूंदे बैठा है जिसका फायदा सट्टा खिलाने वाले माफिया जमकर उठाते हुए मालामाल हुए जा रहे हैं। पुख्ता सूत्रों की माने तो मोहल्ला हक़ीमपुरा,शेखान आदि में कई नामी गिरामी लोग खुलकर सट्टा लगा रहे हैं जिनको पुलिस पकड़ना चाहे तो किसी भी दिन की शाम को इन मोहल्लों से रंगे हाथों पकड़ सकती है पर बताया जा रहा है कि चौकी स्टाफ को भी इस कमाई का एक बड़ा हिस्सा महीना दर महीना मिल रहा है जिसके चलते सट्टे को हरी झंडी मिली हुई है और धड़ल्ले से खुले आम काला कारोबार जारी है। यदि प्रशासन ने लालच छोड़ कर जल्दी ही इस अवैध कारोबार पर नकेल नही कसी तो बर्बाद हो रहे लोगो मे से या तो कोई खुदकुशी कर लेगा या कोई बड़ी या अप्रिय घटना पेसो के लेन देन को लेकर यहां हो सकती है जिसका जिम्मेदार केवल प्रशासन होगा।

संदिग्घ परिस्थिति में मृत्यू हो गयी है।

Image
 रिपोर्ट सरिता देवी दिनांक-18.02.2022 को समय करीब 18.00 बजे थाना पड़री क्षेत्रांतर्गत विशाल सिंह पुत्र छविराम, उम्र करीब 24 वर्ष निवासी जिगनौढ़ी थाना को0देहात जनपद मीरजापुर अपने दोस्त विनोद कुमार पटेल पुत्र नरायण सिंह निवासी मंगहरा थाना चुनार जनपद मीरजापुर के साथ विनोद उपरोक्त के मौसा राम कुमार पटेल निवासी सिंघौरा थाना पड़री जनपद मीरजापुर के यहां शादी में आये थे। विशाल सिंह उपरोक्त का राम कुमार पटेल उपरोक्त के यहां संदिग्घ परिस्थिति में मृत्यू हो गयी है। परिवार जनों कि सूचना पर थानाध्यक्ष पड़री द्वारा मौके पर पुलिस बल के साथ पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर नियमानुसार कार्यवाही की गयी।

श्रोतृरसायन-कर्णामृत का 75 का गणित का शुभारंभ

Image
 श्रोतृरसायन-कर्णामृत का 75 का गणित का शुभारंभ                       आज़ादी के अमृत महोत्सव की तर्ज पर 75 दिनों तक लगातार चलने वाला, हिंददेश परिवार छत्तीसगढ़ इकाई का नवीनतम आयोजन "श्रोतृरसायन-कर्णामृत" 18 फरवरी 2022 को अपने उद्घाटन के प्रथम दिवस ही एक अलौकिक अनुभूति दे गया। इसमें भारत के 75 महान मनीषियों को सुमनांजलि देने की योजना बनाई गई है। 75 देशप्रेमियों के 75 वक्तव्य 75 दिनों तक लगातार चलेंगे। इस अनूठे कार्यक्रम का शुभारम्भ माँ शारदे के आशीर्वाद और दीप प्रज्ज्वलन से हुआ। श्रोतृरसायन-कर्णामृत के मुख्य अतिथि साहित्य शिरोमणि गिरीश पंकज जी थे। गाँवों व कस्बों से शहर तक, देश से विदेश तक और भौतिक दृष्टिकोण से आध्यात्मिक दृष्टिकोण तक बौद्धिक हविष्यान्न प्रदान करता मुख्य अतिथि का उद्बोधन भविष्य के भारत के प्रति दूरदृष्टि रखते हुए "कर्मणैव संसिद्धि:" का मूलमन्त्र देता है, जिसका लाभ यदि मानव ले सके और उसे यथार्थ में परिणत करने में कुछ प्रतिशत भी सफल हो सके, तो अपने उद्देश्य को सफल समझ सकता है।               संस्था की संस्थापिका और अन्तर्राष्ट्रीय अध्यक्षा डॉ अर्चना पाण्ड

माइक में करंट तो नेता जी के कंठ से निकले शब्द अंड-शंट*

Image
 *तीसरी आँख* --- *माइक में करंट तो नेता जी के कंठ से निकले शब्द अंड-शंट* -- मिर्जापुर। चुनाव में मंच पाते भाषणबाज नेता का मन टँच हो जाता है। लेकिन मंच पर चढ़ते सतर्कता और सजगता भी जरूरी है। *धत्त तुम्हारी...., अरे साले* - ऐसा ही एक वाकया हो गया। मंच पर चढ़कर नेताजी गला साफ करने के लिए माइक के पास आए। भाइयों, बहनों संबोधन के तत्काल बाद माइक पकड़ लिया। माइक में करंट था तो आगे 'धत्त, तुम्हारी...' की गली के बाद 'अरे साले' मुंह से निकल गया तो यहीं वाक्य गूंज भी गया। पब्लिक लगी चिल्लाने कि नेता पब्लिक को गाली दे रहा है । तभी मंच पर  कुछ अन्य लोगों ने समझाया कि करंट लगने से अंदर का भाव बल्ब की तरह प्रज्वलित हो गया है लेकिन तब तक जूते-चप्पल स्वागत में उछलकूद करने लगे थे।

लहूलुहान हालत में घर में पड़ा मिला टेंट कारोबारी का शव

Image
 *लहूलुहान हालत में घर में पड़ा मिला टेंट कारोबारी का शव                                                                              आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* चाँदपुर तहसील के गांव खानपुर में आज शुक्रवार की सुबह एक टेंट व्यवसायी का लहूलुहान शव मिलने से हड़कंप मच गया। टेंट व्यवसायी की धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी गई। मौके पर पहुंची पुलिस ने परिजनों की तहरीर के आधार पर जांच शुरू कर दी है । एएसपी ग्रामीण ने भी पुलिसबल के साथ घटनास्थल का निरीक्षण किया। प्राप्त जानकारी के अनुसार चाँदपुर तहसील क्षेत्र के ब्लॉक जलीलपुर के गाँव खानपुर का निवासी पवन कुमार सैनी आयु 35 वर्ष गाँव में ही टेंट की दुकान करता था। कल गुरूवार की रात पवन अपने कमरे में सोया हुआ था जबकि उसकी पत्नी व 4 बच्चे ऊपर बने कमरों में सोये हुए थे। रात में किसी समय अज्ञात हत्यारो ने पवन के सिर पर धारदार हथियार से वार कर हत्या कर दी। पवन के कमरे का दरवाजा रास्ते की ओर खुला हुआ था। बताया गया कि शुक्रवार को गाँव  युवती की शादी है। शादी की रस्म में गीत गाती महिलाये आज पवन के घर के पास स्थित मंदिर आयी थी। इसी दौरान महिलाओ के गीत की आ

ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर* रिपोर्ट अमरीक सिंह

Image
 *ब्रेकिंग न्यूज़ बिजनौर* रिपोर्ट अमरीक सिंह *पोल्ट्री फार्म मे लगी भयंकर आग।* *आग लगने से 2 हजार मुर्गे जलकर हुए राख।* *कढ़ी मशक्कत के बाद आग पर पाया काबू।* *फार्म स्वामी का लाखो रुपयो का हुआ नुकसान।* *थाना स्योहारा के मुकरपुरी इलाकी की घटना*

अदलहाट मिर्जापुर

Image
 ब्रेकिंग अदलहाट मिर्जापुर रिपोर्ट सरिता देवी *खड़ी ट्रक में पीछे से बाइक की हुई टक्कर,एक की इलाज के लिए ले जाते समय हुई मौत,दूसरा घायल, अदलहाट थाना क्षेत्र के समदपुर गांव के पास रात्रि का मामला,मृतक अदलहाट थाना क्षेत्र के पचेंगड़ा गांव निवासी युवक विकास,पुलिस शव को कब्जे में लेकर कार्यवाही में जुटी*

जहरीली शराब पीने से एक वृद्ध की मौत

Image
 *जहरीली शराब पीने से एक वृद्ध की मौत*  मिर्जापुर- लालगंज पुलिस चौकी बेलन बरौधा के  सोनकर बस्ती में धड़ल्ले से बेची जा रही है कच्ची शराब! जिस शराब को पिने से कमला शंकर कोल उम्र 55 वर्ष की मौत हो गई! मृतक ब्यक्ति का  निवास स्थान खास बरौधा कोल बस्ती के रहने वाले थे!  वहां पर उपस्थित  राजू  बुधिसेन व ग्रामीणो से जानकारी प्राप्त हुआ कि 15फरवरी 2022 को सुबह 8बजे सोनकर बस्ती में गये थे और वहां से शराब पीकर घर पर पहुंचते ही उल्टी होने लगा  और! कुछ ही देर बाद कमला शंकर की मौत हो गई मौत की खबर सुनते ही सोनकर बस्ती के लोग घर छोड़कर फरार हो गए! ग्रामीणों द्वारा  300लीटर कच्ची शराब व लहन (महुआ)भी पकड़ा गया जिसकी सुचना बरौंधा पुलिस चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव को दिया गया मौके पर पहुंचे चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव अपने पुलिस बल के साथ पहुंच कर मृतक ब्यक्ति के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया और! बरौंधा चौकी प्रभारी अजय कुमार श्रीवास्तव का कहना है की कच्ची शराब बनाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जाएगी  *सुगम पहरी न्यूज़ से ब्लॉक प्रभारी विनोद कुमार मौर्य की खास रिपोर्ट*

राजकुमार टाइगर ने भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक पार्टी से किया नामांकन 96विधान सभा क्षेत्र लालगंज

Image
 राजकुमार टाइगर ने भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक पार्टी से किया नामांकन 96विधान सभा क्षेत्र लालगंज  ,, भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक पार्टी ने किया नामांकन 96विधान सभा क्षेत्र राजकुमार टाइगर ने बताया मैं किसानो की हक की लड़ाई लूंगा जून के साथ अन्याय हुआ है इस अन्याय के लिए न्याय दिलवा दूंगा उनके अधिकारों का जो हनन किया गया है उनके सारे अधिकारों को है संविधान में लागू करवा दूंगा। गरीब और मजलूम ओ को आज तक सरकार से जो उम्मीदें थी उम्मीदों पर सरकारी खरी नहीं उतरी इसलिए मैं 96 लालगंज विधानसभा क्षेत्र से भारतीय किसान सेना लोकतांत्रिक पार्टी से चुनाव लड़ रहा हूं और क्षेत्र की जनता से अपील करता हूं कि मुझे विधानसभा तक पहुंचा में मैं हर गरीब की आवाज बनूंगा यही मेरी प्राथमिकताएं हैं क्योंकि हमने गरीबी बहुत करीब से देखी है गरीबों का दर्द क्या होता है यह गरीब ही जानता है अभी भी हिंदुस्तान में भारत में गरीबों का दुख-दर्द सुनने वाला नहीं है इसलिए मैं गरीबों की गरीबी को दूर करूंगा उन्हें रोजगार दिलाऊंगा उनकी शिक्षा के स्तर को बढ़ा लूंगा शैक्षिक तकनीकी ओं में सुधार लाऊंगा आज जाते राजकुमार टाइगर ने बता

स्योहारा बिजनौर नव साहित्य परिवार भारत 'संत शिरोमणि रविदास विशेषांक' का रामकरण साहू 'सजल' ने किया विमोचन

Image
 स्योहारा बिजनौर नव साहित्य परिवार भारत 'संत शिरोमणि रविदास विशेषांक' का रामकरण साहू 'सजल' ने किया विमोचन       रविदास जंयती के पावन अवसर पर साहित्यिक पटल 'नव साहित्य परिवार भारत' की ई पत्रिका "नव साहित्य" के 'संत शिरोमणि रविदास जी' विशेषांक' का आनलाइन विमोचन वरिष्ठ कवि/लेखक/विचारक आ.रामकरण साहू 'सजल' (बबेरू,बाँदा,उ.प्र.) के कर कमलों से प्रभात बेला में दिनांक 16.02.2022 को पटल पर संपन्न हुआ।      विमोचन का शुभारंभ माँ सरस्वती की मधुर आराधना के साथ करते हुए संत शिरोमणि रविदास जी के जीवन दर्शन पर विस्तार से प्रकाश डाला और कहा कि रविदास जी के विचारों की प्रासंगिकता  आज भी बनी हुई है और अनंत काल तक बनी ही रहेगी। जिसे जीवन में आत्मसात करने की जरूरत है।  नव साहित्य परिवार भारत और उसके संस्थापक एवं विशेषांक संपादक आ.अमित कुमार बिजनौरी की मेहनत, समर्पण, हौसले और उनकी दूरगामी सोच की भूरि भूरि प्रसंशा किया। सार्थक और सृजनात्मक प्रयास के लिए मंच और संकलन के पदाधिकारियों की भी उन्होंने हौसला अफजाई की।         विमोचन का प्रारम्भ करते हुए आ. सजल

थाना कछवां पुलिस द्वारा प्रधानाध्यापक की चोरी हुई सम्पूर्ण धनराशि ₹ 2 लाख बरामद

Image
 *—प्रेस नोट—* *जनपद मीरजापुर ।* दिनांकः 15.02.2022 *थाना कछवां पुलिस द्वारा प्रधानाध्यापक की चोरी हुई सम्पूर्ण धनराशि ₹ 2 लाख बरामद —* ज्ञातव्य हो कि दिनांक 04.02.2022 को थाना कछवां पर वादी जै आनन्द प्रकाश त्रिपाठी(प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 वाड़ापुर, कछवां मीरजापुर) पुत्र स्व0 शिबरन त्रिपाठी निवासी विदापुर थाना कछवां मीरजापुर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि वादी स्टेट बैंक कछवां अपने अकाउंट से ₹ 2 लाख निकाल कर झोले में रखकर पैदल ऑटो पकड़ने सीवी मार्ट की तरफ जा रहे थे कि सीवी मार्ट के पास स्थित नल के पास वृक्ष में रूपये वाले झोले को टांगकर, नल पर कपड़े में लगी गंदगी साफ करने लगे तदोपरान्त देखे तो रुपये वाला झोला गायब हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कछवां पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना कछवां पर पंजीकृत उक्त अभियोग से सम्बन्धित घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की सुरागरसी-पतारसी के क्रम में थानाध्यक्ष कछवां राम स्वरूप वर्मा मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की पुष्ट सूचना के आधार पर कटका ओवरब्रिज के पास गड़ौली पड़ाव वाले हनुमान मंदिर के प

जनपद मीरजापुर ।* *दिनांकः 15.02.2022*

Image
*जनपद मीरजापुर ।* *दिनांकः  15.02.2022* *मीरजापुर पुलिस की प्रभावी पैरवी के चलते दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति व सास को मा0न्यायालय द्वारा क्रमशः आजीवन कारावास व 10 वर्ष के कठोर कारावास सहित ₹ 20-20 हजार के अर्थदण्ड की सुनाई गई सजा —* जनपद में अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक, मीरजापुर द्वारा चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना को0शहर पुलिस तथा मॉनीटरिंग/पैरवी सेल की प्रभावी पैरवी के चलते दहेज हत्या के अभियोग से सम्बन्धित पति व सास को मा0न्यायालय द्वारा क्रमशः आजीवन कारावास व 10 वर्ष के कठोर कारावास सहित ₹ 20-20 हजार के अर्थदण्ड की सजा सुनाई गई । *घटना का संक्षिप्त विवरण—* दिनांक 29.05.2017 को जनपद मीरजापुर के थाना अदलहाट क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बघेड़ा निवासी मुकेश कुमार सिंह पुत्र रामबाबू सिंह की तहरीर के आधार पर नामजद अभियुक्तों के विरुद्ध थाना को0शहर पर मु0अ0सं0-179/2017 धारा 498ए, 304बी, 120बी भादवि व ¾ डीपी एक्ट पंजीकृत किया गया था । जिसमें कार्यवाही करते हुए अभियुक्तो को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया था ।  उक्त प्रकरण के संबंध में विवेचना

राशन वितरण में धाँधली ग्रामीणों ने लगया कांटा से चोरी का आरोप*

Image
 *राशन वितरण में धाँधली ग्रामीणों ने लगया कांटा से चोरी का आरोप*    *उच्च अधिकारीयों को दिया शिकायती पत्र*   *बलिया*  प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबडा़गांव थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर में राशन चोरी का आरोप ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया जिसको लेकर गाँव के सदस्य बच्चा सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी और उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि ग्राम सभा बीबीपुर के कोटेदार द्वारा एक यूनिट पर 5 किलो तो दिया जाता है लेकिन दूसरे कांटा पर तौलने पर वह 4.500 किलो हि राशन होता हैं। कांटे में फाल्ट करके राशन चोरी का धाँधली किया जाता है। गाँव के समस्त कार्ड धारको के साथ ही ग्राम प्रधान पुनिता यादव भी शिकायती पत्र पर सहमति जता कर उच्च अधिकारीयों से तत्काल समाधान कि मांग करते हुए जाँच कर कोटेदार के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाए जिससे कि कार्ड धारको को मिलने वाला राशन समुचित मिल सकें।

स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवन शैली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न*-

Image
*स्वास्थ्य एवं सकारात्मक जीवन शैली पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम हुआ संपन्न*-----  नेहरू युवा केंद्र वाराणसी(उ0प्र0) व नमामि गंगे परियोजना के अंतर्गत चिरईगांव विकासखंड के गोबरहाँ ग्राम स्थित पं0 हरिशंकर इंटरमीडिएट कालेज के प्रांगण मे राष्ट्रीय युवा स्वयंसेविका सौम्या मिश्रा व राकेश यादव के नेतृत्व में *स्वास्थ्य सकारात्मक जीवन शैली और फिर भारत में युवाओं की भूमिका* पर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम मे युवाओ ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया। जिसमे राज्य प्रशिक्षक एवं वक्ता के रूप मे श्री कन्हैया लाल पथिक, राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक देवेन्द्र पटेल, मुख्य अतिथि कॉलेज के प्रधानाचार्य श्री अरबिन्द कुमार मिश्र उपस्थित थे| जिसमें श्री पथिक जी ने युवाओं को राष्ट्रप्रेम, नेतृत्व कर्ता व युवा शक्ति विभिन्न विषयों पर प्रकाश डाला| कार्यक्रम का संचालन कमलेश यादव ने किया| कार्यक्रम में लगभग 5 युवा मंडलों से विभिन्न युवाओं ने अपना सहयोग किया जिसमें सत्यम पाण्डेय, अनुराग पाण्डेय, अंकित पाण्डेय इत्यादि लोग शामिल थे| धन्यवाद ज्ञापन पूर्व राष्ट्रीय युवा स्वयंसेवक मयंक कुमार मिश्रा ने दिया|

बिजनौर जिले में 11: 50 बजे तक 26.51 प्रतिशत मतदान हुआ*

Image
  बिजनौर जिले में 11: 50 बजे तक 26.51 प्रतिशत मतदान हुआ * * सभी आठों विधानसभा सीट पर * नजीबाबाद-  29.69  प्रतिशत नगीना -     17.8   प्रतिशत बढ़ापुर-     33.30  प्रतिशत धामपुर-    26.5  प्रतिशत नूरपुर -     23.5  प्रतिशत बिजनौर -   27.6  प्रतिशत चांदपुर-     20.3 प्रतिशत नहटौर-   21 प्रतिशत बुज़ुर्गो में भी मतदान के प्रति दिखा जोश,ग्राम हरोली में बुजुर्ग वोट देने जाती हुई। नूरपुर विधानसभा सीट से गोहावर में वृद्ध महिलाओं को वोट  डालने के लिए ले जाते हुए

स्योहारा।14 फरवरी को होने जा रहे दूसरी पाली के मतदान में वोट प्रतिशत बढाने की अपील करते हुए अधिशासी अधिकारी एपी पांडे ने कहा

Image
 स्योहारा।14 फरवरी को होने जा रहे दूसरी पाली के मतदान में वोट प्रतिशत बढाने की अपील करते हुए अधिशासी अधिकारी एपी पांडे ने कहा कि  मतदान करना हमसबका मौलिक अधिकार है,इसलिए इस अधिकार का हमको ज़रूर प्रयोग करते हुए एक बेहतरीन सरकार बनाने व क्षेत्र के विकास में अपनी भागीदारी निभानी चाहिए। एपी पांडे ने आगे कहा कि हमारा दिया एक एक वोट बेहद कीमती और ज़रूरी है इसलिये हम सबको जाहरुक रहते हुए बिना किसी लालच,व अफवाह के बिना  अच्छे, शिक्षित व ज़मीन से जुड़े प्रत्याशी को अपना वोट देना चाहिए। साथ ही ईओ एपी पांडे ने बताया कि कल होने जा रहे मतदान के लिए नगरपालिका की ओर से विशेष रूप से सफाई,पानी आदि की व्यवस्था की गई है लेकिन फिर भी कोई सुझाव हमारे लिए हो तो फोन द्वारा हमे सूचित कर सकते हैं।

बसपा ने जारी किया पांचो विधानसभा प्रत्याशियों का नाम पुष्प लता मझवा धनेश्वर गौतम 96 मड़िहान से नरेंद्र कुशवाहा चुनार से विजय सिंह पटेल नगर से राजेश पांडे को बनाया प्रत्याशी

Image
 बसपा ने जारी किया पांचो विधानसभा प्रत्याशियों का नाम पुष्प लता मझवा धनेश्वर गौतम 96 मड़िहान से नरेंद्र कुशवाहा चुनार से विजय सिंह पटेल नगर से राजेश पांडे को बनाया प्रत्याशी