स्योहारा। नगर निवासी पूर्व सभासद मुस्तकीम अहमद अंसारी पान वाले की सुपुत्री सोफिया नाज़ अन्सारी ने सी.एस. एग्जीक्यूटिव की परीक्षा पास कर नगर व क्षेत्र वासियों को किया गौरवान्वित।

 स्योहारा। नगर निवासी पूर्व सभासद मुस्तकीम अहमद अंसारी पान वाले की सुपुत्री सोफिया नाज़ अन्सारी ने सी.एस. एग्जीक्यूटिव की परीक्षा पास कर नगर व क्षेत्र वासियों को किया गौरवान्वित।


बतातें चलें कि सोफिया नाज एक ग़रीब परिवार से है, उन्होंने 10 वीं की परीक्षा जैन पाठशाला व 12 वीं की परीक्षा आरएसपी इंटर कॉलेज तथा बीकॉम ऑनर्स विवेक कॉलेज बिजनौर से शानदार नंबरों से पास की और विवेक कॉलेज में ही एलएलबी की पढ़ाई कर रही है। सोफिया नाज़ ने आई.सी.एस.आई द इंस्टीट्यूट आफ कंपनी सेक्रेट्रीज़ ऑफ इंडिया ( न्यू दिल्ली ) से सी.एस की परीक्षा पास कर स्योहारा का नाम रोशन किया है। गौरतलब है कि सी.एस की पढ़ाई करने के लिए एक मोटी रकम खर्च कर दिल्ली या मुंबई स्थित कोचिंग सेंटर जाना पड़ता है। लेकिन सोफिया नाज़ ने इंटरनेट के जरिए घर पर ही रहकर पढ़ाई की और अच्छे नंबरों से परीक्षा पास की। सोफिया नाज के साथ इस परीक्षा में और भी युवतियां दिल्ली मुंबई से कोचिंग लेकर तैयारियां कर रही थी। लेकिन सोफिया नाज क्षेत्र की पहली लड़की है जिसने इस परीक्षा को पास किया है। पत्रकार फ़ज़ल अन्सारी द्वारा की गई एक वार्ता में सोफिया नाज ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय अपने परिवार और शिक्षकों को दिया है, मुस्तकीम पान वाले के निवास पर सोफिया नाज को बधाई देने वालों की काफ़ी आवा जाही हो रही है। मुस्तकीम अहमद ने आने वालों लोगों को मिष्ठान खिलाकर अपनी खुशी का इजहार किया।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत