निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई

 *निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई


*

*पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत विद्यालयों पर आमजन एवं गणमान्य लोगो के साथ की गई बैठक, निर्भीक एवं निष्पक्ष रूप से अपने मत का प्रयोग करने की अपील की गई —*


                          उत्तर प्रदेश विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 का शांतिपूर्ण एवं सकुशल संपन्न कराये जाने के दृष्टिगत आज दिनांक 23.02.2022 को पुलिस उपमहानिरीक्षक/पुलिस अधीक्षक मीरजापुर व जिलाधिकारी मीरजापुर द्वारा थाना कछवां क्षेत्रान्तर्गत स्थित प्राथमिक विद्यालय कटका, उच्च प्राथमिक विद्यालय बरैनी, प्राथमिक विद्यालय बरैनी व संस्कृत विद्यालय बरैनी में आमजन एवं गणमान्य लोगो के साथ बैठक की गई । उक्त बैठक के दौरान फेज-7 में जनपद में होने वाले विधानसभा सामान्य निर्वाचन-2022 के दौरान आमजन को मतदान केन्द्रो पर पहुंचकर निर्भीक होकर, निष्पक्ष रूप से अधिक से अधिक अपने-अपने मतो का प्रयोग करने तथा कोविड गाइडलाइन्स का अनुपालन करने की अपील की गई । किसी भी व्यक्ति द्वारा यदि किसी प्रकार की लालच/प्रलोभन देकर मतदान करने हेतु प्रेरित किया जाता है तो उसकी सूचना अपने नजदीकी थाने पर दें अथवा 112 पर सूचित करें, पुलिस आपकी सेवा एवं सुरक्षा में सदैव तत्पर है । उक्त बैठक के दौरान थानाध्यक्ष कछवां मय पुलिस बल तथा क्षेत्र के गणमान्य लोग उपस्थित रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत