हरिद्वार से जल लेकर आने वालें शिवभक्तों के लिए विश्राम तथा भोजन के लिए रेलवे स्टेशन पर प्राचीन कावडिय़ा शिविर का आयोजन हुआ ।

 हरिद्वार से जल लेकर आने वालें शिवभक्तों के लिए विश्राम तथा भोजन के लिए रेलवे स्टेशन पर प्राचीन कावडिय़ा शिविर का आयोजन हुआ ।


  इस बर्ष यें 48 वा आयोजन है । शिविर का शुभारंभ विधिवत पूजन के साथ पंडित सुजीत भारद्वाज द्वारा किया गया । इस शिविर का आयोजन शिविर के सरक्षक डाक्टर मनोज वर्मा ,बदर खान ,डाक्टर विनित देवरा के सानिध्य में होता है . शिवरात्रि से एक दिन पुर्व तक चलने वाले इस शिविर में शिवभक्तों के लिए भोजन , विश्राम की व्यवस्था होती है ।


इस दौरान शिविर व्यवस्थापक मनोज भटनागर ने बताया कि शिव भक्तों के लिए इस निशुल्क कांवड़ शिविर का आयोजन किया गया है, ये शिविर पिछले 47 वर्षों से लगातार लग रह है। वरिष्ठ समाजसेवी व्यापारी नेता अरुण कुमार वर्मा वर्मा  बताया की यहां हर साल  महाशिवरात्रि के मौके पर  कावर्ती सेवा शिविर  लगाया जाता है जो बड़ा ही पुण्य का कार्य है।


 इस दौरान शिविर शुभारंभ में अनिल जैन , मुकेश रस्तौगी ,अरविंद टाक , डाक्टर मुकेन्द सिंह ,डाक्टर महेंद्र सिंह , अरूण वर्मा  , संजीव भंडारी , अनिल जुनैजा , गौरव गुप्ता , मनोज भटनागर, एडवोकेट अनुराग भटनागर ,संजीव जैन , अवधेश महेश्वरी ,  राजीव भटनागर , प्यारे लाल सैनी  ,मितुल ,अमित शर्मा ,आदि मौजूद रहे ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत