आरएफसी केंद्र पर जमकर डाला जा रहा है किसानों के हक़ पर डाका

 आरएफसी केंद्र पर जमकर डाला जा रहा है किसानों के हक़ पर डाका

रिपोर्ट क़ामिल हसन टिंकू


स्योहारा।आरएफसी सेंटर जो कि स्योहारा मुरादाबाद मार्ग पर स्थित हैं जिसमें इस सेंटर पर लाखों का गोल माल किया गया हैं।


सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार बताया जाता है कि आरएफसी सेंटर स्योहारा पर धान तूलाई के नाम पर दलालों व किसानों के माध्यम से अधिकारियों की मिलीभगत होने के कारण लाखों के बारे नियारे किए गए हैं। जबकि बताया जाता हैं इस सेंटर में धान तूलाई जिसका लक्ष्य 20000 कुंतल था। किंतु इसके पश्चात पूरा टारगेट किया और अफजलगढ़, नगीना ,बिजनौर, आदि ग्रामीण क्षेत्रों से दलालों द्वारा भारी मात्रा में धान तूलाई कि जिसमें छीद काटने के नाम पर घातौली भी की गई। किसानों के महा नवंबर धानो के सैंपल ले लिए गए और  उन्हें तारीख लगभग 1 माह  बाद की दी गई।बीच-बीच में बिजनौर ग्रामीण क्षेत्र ,नगीना क्षेत्र, अफजलगढ़ क्षेत्र आदि का दलालों द्वारा स्थानीय आर एफ सी स्योहारा सेंटर पर भारी मात्रा में धान तूलाई की गई। सूत्रों से पता चला है कि  किसानों से सो रुपए कुंतल अवैध रूप से वसूले गए हैं। जबकि सरकार किसानों को हर संभव सहायता दे रही है। और इतना ही नहीं बल्कि इस धांधली के चलते जो धान तूलाई दलालों द्वारा की गई थी। उनकी धान की धनराशि किसानों से मिलीभगत कर उनके खाते में रकम डलवा दी गई ।उसके पश्चात किसानों को बुलाकर किसानों के खातों से रकम निकलवाई गई । इतने बड़े घपले घोटाले विभागीय अधिकारी कर रहे हैं ।ऐसा प्रतीत होता है कि विभागीय अधिकारी हम सांज हैं।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत