थाना कछवां पुलिस द्वारा प्रधानाध्यापक की चोरी हुई सम्पूर्ण धनराशि ₹ 2 लाख बरामद

 *—प्रेस नोट—*

*जनपद मीरजापुर ।*

दिनांकः 15.02.2022

*थाना कछवां पुलिस द्वारा प्रधानाध्यापक की चोरी हुई सम्पूर्ण धनराशि ₹ 2 लाख बरामद


—*

ज्ञातव्य हो कि दिनांक 04.02.2022 को थाना कछवां पर वादी जै आनन्द प्रकाश त्रिपाठी(प्रधानाध्यापक प्रा0वि0 वाड़ापुर, कछवां मीरजापुर) पुत्र स्व0 शिबरन त्रिपाठी निवासी विदापुर थाना कछवां मीरजापुर द्वारा लिखित प्रार्थना पत्र दिया गया था कि वादी स्टेट बैंक कछवां अपने अकाउंट से ₹ 2 लाख निकाल कर झोले में रखकर पैदल ऑटो पकड़ने सीवी मार्ट की तरफ जा रहे थे कि सीवी मार्ट के पास स्थित नल के पास वृक्ष में रूपये वाले झोले को टांगकर, नल पर कपड़े में लगी गंदगी साफ करने लगे तदोपरान्त देखे तो रुपये वाला झोला गायब हो गया । जिसके सम्बन्ध में थाना कछवां पर सुसंगत धाराओं में अज्ञात के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था । थाना कछवां पर पंजीकृत उक्त अभियोग से सम्बन्धित घटना कारित करने वाले अभियुक्तो की सुरागरसी-पतारसी के क्रम में थानाध्यक्ष कछवां राम स्वरूप वर्मा मय हमराह द्वारा प्राप्त मुखबिर की पुष्ट सूचना के आधार पर कटका ओवरब्रिज के पास गड़ौली पड़ाव वाले हनुमान मंदिर के पास पहुंचा गया, पुलिस को देख दो व्यक्ति मोटरसाइकिल चालू कर भागे, जिनमे से मोटरसाइकिल पर पीछे बैठे व्यक्ति का बैग बरामद हुआ जिसमें से ₹ 2 लाख रूपया बरामद हुआ तथा मोटरसाइकिल सवार दोनो व्यक्ति भागने में सफल रहे । थाना कछवां पुलिस फरार दोनो व्यक्तियों की गिरफ्तारी का प्रयास जारी है तथा नियमानुसार अग्रिम कार्यवाही की जा रही है ।

*विवरण बरामदगी-*

              चोरी के अभियोग से सम्बन्धित सम्पूर्ण धनराशि ₹ 2 लाख ।

*बरामदगी करने वाली पुलिस टीम-*

1-उ0नि0 राम स्वरूप वर्मा थानाध्यक्ष कछवां मीरजापुर ।

2-हे0का0 श्यामशेर यादव थाना कछवां मीरजापुर ।

3-रि0का0 सत्येन्द्र गर्ग थाना कछवां मीरजापुर । सुशील चौधरी पत्रकार प्रदेश प्रभारी

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत