राशन वितरण में धाँधली ग्रामीणों ने लगया कांटा से चोरी का आरोप*

 *राशन वितरण में धाँधली ग्रामीणों ने लगया कांटा से चोरी का आरोप* 

 



*उच्च अधिकारीयों को दिया शिकायती पत्र* 


 *बलिया* 


प्राप्त जानकारी के अनुसार चितबडा़गांव थाना अन्तर्गत ग्राम पंचायत बीबीपुर में राशन चोरी का आरोप ग्रामीणों ने कोटेदार पर लगाया जिसको लेकर गाँव के सदस्य बच्चा सिंह ने जिला आपूर्ति अधिकारी और उपजिलाधिकारी को पत्र देकर अवगत कराया कि ग्राम सभा बीबीपुर के कोटेदार द्वारा एक यूनिट पर 5 किलो तो दिया जाता है लेकिन दूसरे कांटा पर तौलने पर वह 4.500 किलो हि राशन होता हैं। कांटे में फाल्ट करके राशन चोरी का धाँधली किया जाता है। गाँव के समस्त कार्ड धारको के साथ ही ग्राम प्रधान पुनिता यादव भी शिकायती पत्र पर सहमति जता कर उच्च अधिकारीयों से तत्काल समाधान कि मांग करते हुए जाँच कर कोटेदार के ऊपर उचित कार्यवाही किया जाए जिससे कि कार्ड धारको को मिलने वाला राशन समुचित मिल सकें।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत