Posts

Showing posts from October, 2020

चेयरमैन पुत्र सनी इमरान अख्तर ने पर्यवेक्षक वीर सिंह एवं राजेश कुमार को सम्मानित किया

Image
 चेयरमैन पुत्र सनी इमरान अख्तर ने पर्यवेक्षक वीर सिंह एवं राजेश कुमार को सम्मानित किया स्योहारा । संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक चलाया जा रहा था का आज समापन हुआ।सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र स्योहारा पर तैनात हेल्थ सुपरवाईजर श्री वीर सिंह जी वे राजेश कुमार प्रत्येक गांव व शहर मै प्रचार प्रसार उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज नगर पालिका स्योहारा के अध्यक्ष श्री अख्तर ज़लील साहब के पुत्र सन्नी अख्तर ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए।दोनों को सम्मानित किया।सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ खालिद जी ने श्री वीर सिंह व राजेश कुमार की प्रशंसा की तथा बताया कि संचारी रोग मलेरिया फाइलेरिया ड़ेंगू कालाजार वे ज्यानी इनसे फ्लाइटिस वर्सो के उपरान्त बहुत तेजी से बढ़ते है।इनके लार्वो को घरों मैं इकट्ठा ना होने दे फ्रीज़ कूलर मि नियमित सफाई करें।तथा घरो मैं कही भी पानी न इकट्ठा होने दे जैसे प्लास्टिक के टायर गमले इत्यादि हर रविवार मच्छर पर वार वे पानी ठहरेगा जहा मच्छर पनपेगा वहाइत्यादि स्लोगन भी बताय।

आईए जाने कौन हैं इमरान(सनी)अख़्तर

Image
 आईए जाने कौन हैं इमरान(सनी)अख़्तर स्योहारा।कभी किसी ने क्या खुद मौजूदा चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व उनके परिवार ने भी नही सोचा होगा कि उनका बड़ा पुत्र इमरान उर्फ सनी अख़्तर जिसका जन्म कहने को तो बनारस में हुआ और पढ़ाई दिल्ली जामिया में तो उनकी जॉब व अधिकतर समय दुबई में गुज़रा पर पिछले मात्र 3 सालों में इमरान अख़्तर ने अपनी एक अलग और मजबूत पहचान नगर की राजनीति व समाजिक गलियो में बना ली है। आज शहर के युवाओं में इमरान अख़्तर के लिए एक अलग जोश और एक अलग रुतबा है इसके अलावा अपनी मधुर वाणी और बेहतरीन अखलाक की वजह से बुज़ुर्ग वर्ग में भी उनकी पहचान मज़बूत होती जा रही है।हर धार्मिक एवं समाजिक काम मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले इमरान अख़्तर को अब शहर के लोग एक बेहतरीन जनप्रतिनिधि के रूप में देखने लगे हैं, क्योंकि इमरान अख़्तर किसी विशेष धर्म,समाज,व लोगो के ही नही बल्कि सर्व समाज के प्रति समर्पित रहकर अपने दादा व पूर्व चेयरमैन जहीरुद्दीन व पिता एवं मौजूदा चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील की साफ एवं स्वच्छ राजनीतिक विरासत को संभालते हुए आगे बढ़ रहे हैं और अपने पिता के साथ कांधा से कांधा मिलाकर नगर के विकास में भागीदारी नि

एबीवीपी स्योहारा इकाई का हुआ विस्तार

Image
एबीवीपी स्योहारा इकाई का हुआ विस्तार स्योहराम।आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् स्योहारा इकाई की नगर बैठक सम्पन्न हुई बैठक मुख्य अतिथि के रूप में बिजनौर जिले के संगठन मंत्री हंस जी एवं जिला संयोजक शशिकांत जी रहे बैठक में एबीवीपी के चल रहे सदस्यता अभियान के विषय एवं होने वाले जिला अभ्यास वर्ग और अन्य आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। हंस  ने बताया को किस प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि समाज के हित भी कार्य करती है उन्होंने बताया कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो दिन रात छात्रों के हित की लड़ाई लड़ता है बैठक का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और जिला संयोजक रा०क०म०बिजनोर पीयूष रस्तोगी ने किया और संगठन को मजबूती से कार्य करने की बात कही साथ ही साथ सदस्यता पर विवेश ध्यान देते हुए कहा कि सभी कायकर्ता सदस्यता पर पूरा ध्यान दे और नवीन कायकर्ता को शुभकामनाएं दी। बैठक में इकाई विस्तार हुआ नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष - कपिल जी, नगर उपाध्यक्ष - शानू, नगर मंत्री - भानू , नगर सहमंत्री - प्रिया , नगर सहमंत्री - दीपक , नगर

राष्टीय एकता दिवस पर पुलिस को दिलाई गई शपथ।

Image
राष्टीय एकता दिवस पर पुलिस को दिलाई गई शपथ। स्योहारा।आज राष्टीय एकता दिवस पर थाना स्टाफ को नरेन्द्र कुमार गोड़ ने  निष्पक्ष एवं एकता से ड्यूटी करने की शपथ दिलाई। इस मौके पर एसआई ओंकार सिंह,एसआई सलीम मलिक,एसआई जुली त्यागी, एसएसआई रफेल सिंह सैनी,का.पुरषोत्तम,का.अजय ठाकुर,का. सत्यवीर,का .अमित सहगल आदि मौजूद रहे।

सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर ज़िला बदर लोगो की हुई तलाश

Image
 सुरक्षा व्यवस्था के मद्देनजर  ज़िला बदर   लोगो की हुई तलाश स्योहारा।नगर व क्षेत्र में सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त रखने के उद्देश्य से  पुलिस द्वारा हुए जिला बदर लोगो के घर जाकर तलाशी ली हालांकि  सभी जिला बदर क्षेत्र से बहार ही हैं जिसके चलते पुलिस के हत्थे कोईनही लगा । थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गोड़ ने कहा कि  क्षेत्र में किसी भी आपराधिक गतिविधियों वाले को पनपने नही दिया जाएगा इसी के चलते बीती रात क्षेत्र के पीथा पुर,मोहल्ला शेखान,ग्राम बेरखेड़ा आदि में जिला बदर लोगो के घर तलाशी ली गयी है।  ,,,,

पर्दे पर चल रही रामायण का मंत्रोच्चारण के बाद समापन

Image
 *पर्दे पर चल रही रामायण का मंत्रोच्चारण के बाद समापन                                                        आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* तहसील क्षेत्र के ग्राम स्याऊ में बड़े पर्दे पर चल रही रामायण का मंत्रोच्चारण के बाद हुआ समापन हो गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर रघुराज चौहान ने बताया कि रामायण के समापन होने पर समस्त ग्राम बासियों का में ह्रदय से शुक्रया एवं धन्यवाद अदा करता हूं। मेरा यही प्रयास रहेइ कि गांव में ऐसा ही आपसी सौहार्द बना रहे

एबीवीपी स्योहारा इकाई का हुआ विस्तार*

Image
 *एबीवीपी स्योहारा इकाई का हुआ विस्तार* आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् स्योहारा इकाई की नगर बैठक सम्पन्न हुई बैठक मुख्य अतिथि के रूप में बिजनौर जिले के संगठन मंत्री हंस जी एवं जिला संयोजक शशिकांत जी रहे बैठक में एबीवीपी के चल रहे सदस्यता अभियान के विषय एवं होने वाले जिला अभ्यास वर्ग और अन्य आगामी कार्यक्रमों को लेकर चर्चा हुई। हंस जी ने बताया को किस प्रकार अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद् विद्यार्थियों के लिए ही नहीं बल्कि समाज के हित भी कार्य करती है उन्होंने बताया कि एबीवीपी विश्व का सबसे बड़ा छात्र संगठन है जो दिन रात छात्रों के हित की लड़ाई लड़ता है बैठक का संचालन प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य और जिला संयोजक रा०क०म०बिजनोर पीयूष रस्तोगी ने किया और संगठन को मजबूती से कार्य करने की बात कही साथ ही साथ सदस्यता पर विवेश ध्यान देते हुए कहा कि सभी कायकर्ता सदस्यता पर पूरा ध्यान दे और नवीन कायकर्ता को शुभकामनाएं दी। बैठक में इकाई विस्तार हुआ नवीन कार्यकारणी की घोषणा की गई जिसमें नगर अध्यक्ष - कपिल जी, नगर उपाध्यक्ष - शानू जी, नगर मंत्री - भानू जी, नगर सहमंत्री - प्रिया जी, नगर सहमंत्री - दीपक जी,

बारावफात के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया गया नगर का भ्रमण*

Image
 *बारावफात  के अवसर पर जिलाधिकारी और पुलिस अधीक्षक ने किया गया  नगर का भ्रमण*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 30/10/2020 को बारावफात पर्व के अवसर पर शान्ति/ सुरक्षा  व्यवस्था बनाये रखने व गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराये जाने  हेतु  जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक मीरजापुर द्वारा सम्पूर्ण शहर क्षेत्र भम्रण कर ड्यूटी में लगे अधिकारी/ कर्मचारीगण से वार्ता कर उन्हे ब्रिफ किया गया एवं उनसे गाइड लाइन का पालन सुनिश्चित कराये जाने हेतु आवश्यक निर्देश दिये गये, इस दौरान क्षेत्राधिकारी नगर, थाना प्रभारी कोतवाली कटरा,थाना प्रभारी कोतवाली शहर मौजूद  रहे।

आमने-सामने की टक्कर में घायल हुए छः बाइक सवारों को अहरौरा पुलिस ने इलाज के लिए भेजा*

Image
 *आमने-सामने की टक्कर में घायल हुए छः बाइक सवारों को अहरौरा पुलिस ने इलाज के लिए भेजा*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर        दिनांक29/10/2020 को रात्रि में थाना अहरौरा क्षेत्र अंतर्गत वाराणसी शक्तिनगर राजमार्ग पर कुदारन चौराहे पर दो मोटरसाइकिल की आमने सामने टक्कर हो गई, जिसमें में सतीश पुत्र मिश्रीलाल सोनकर निवासी अहरौरा, पूनम उम्र 26 वर्ष पत्नी सतीश, सुष्मिता उम्र 24 पुत्री हरिप्रसाद निवासी अहरौरा, अनिल गुप्ता उम्र 25 वर्ष पुत्र बाबूलाल गुप्ता ग्राम भरूहिया थाना अदलहाट, दीपू पाण्डेय उम्र 24 वर्ष पुत्र गुलाबचन्द्र पाण्डेय ग्राम खजुरौल थाना अदलहाट, विनोद कुमार उम्र 30 वर्ष पुत्र पंचम सिंह ग्राम बाराडीह थाना अदलहाट घायल हो गये। सूचना पर थाना अहरौरा पुलिस मौके पर पहुंचकर सभी घायलों को इलाज हेतु  समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र अहरौरा ले जाया गया, जहां से प्राथमिक उपचार के बाद बेहतर इलाज हेतु ट्रामा सेन्टर वाराणसी के लिए रेफर कर दिया गया।

35 वर्षीय युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मारने की बात आई सामने*

Image
 *35 वर्षीय युवक ने लाइसेंसी रिवाल्वर से खुद को मारी गोली मारने की बात आई सामने*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 29/10/2020 को समय 21:30 बजे के करीब थाना चील्ह क्षेत्र अंतर्गत अनिरुद्धपुर पूरब पट्टी निवासी राजकुमार सिंह पुत्र स्वर्गीय प्रभुनाथ सिंह उम्र 35 वर्ष द्वारा स्वयं के लाइसेंसी रिवाल्वर से अपने कनपटी पर सटाकर गोली मार ली, जिससे इनकी मौके पर ही मृत्यु हो गई। परिजनों द्वारा मृतक को शराब पीने का आदी बताया जा रहा है, जिसके कारण आज गृह क्लेश हुआ था। सूचना पर क्षेत्राधिकारी सदर, थाना प्रभारी चील्ह पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंचकर शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम हेतु भेजा जा रहा है, मृतक के लाइसेंसी रिवाल्वर को कब्जे में लेकर अग्रेतर वैधानिक कार्रवाई की जा रही है।

शिक्षकों के 15508 पदों पर आवेदन आज से शुरू*

Image
 *शिक्षकों के 15508 पदों पर आवेदन आज से शुरू*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा सेवा चयन बोर्ड ने चार साल के लंबे इंतजार के बाद प्रदेश के सहायता प्राप्त माध्यमिक विद्यालयों में शिक्षकों के 15508 पदों पर नियुक्ति प्रक्रिया गुरुवार से शुरू कर दी। प्रशिक्षित स्नातक (टीजीटी) के 12913 और प्रवक्ता (पीजीटी) के 2595 पदों पर भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन भी चयन बोर्ड की वेबसाइट पर शुरू हो गए हैं। अभ्यर्थी 27 नवंबर तक पंजीकरण करा सकते हैं।  ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण शुरू होने की तिथि:  29-10-2020 ऑनलाइन शुल्क जमा करने की तिथि:29-10-2020 ऑनलाइन आवेदन पंजीकरण खत्म होने की तिथि: 27-11-2020 ऑनलाइन शुल्क जमा करने की आखिरी तिथि: 27-11-2020 ऑनलाइन आवेदन सब्मिट करने की अंतिम तिथि: 30-11-2020  आवेदन शुल्क 1 सामान्य वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए 2 इडब्लूएस: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450 रुपए 3 अन्य पिछड़ा वर्ग:  700 साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 750 रुपए 4 अनुसूचित जाति: 400  साथ में 50 रुपए ऑनलाइन शुल्क कुल 450

एसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण

Image
 एसपी ने किया पुलिस लाइन का निरीक्षण बिजनौर । एसपी ने शुक्रवार शाम पुलिस लाइन का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं को मैस में बना खाना परोसा और उनकी समस्या को सुना। डा. धर्मवीर सिंह ने शुक्रवार शाम पुलिस लाइन का औचक निरीक्षण किया। पुलिस लाइन की मदों पर नियुक्त सभी अधिकारियों और कर्मचारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। तत्पश्चात जिला पुलिस लाइन मैस का निरीक्षण किया। पुलिस लाइन में प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं के दोनों भोजनालयों का निरीक्षण कर खाने की गुणवत्ता चेक की। एसपी ने खाना चैक करने के बाद प्रशिक्षुओं को भोजन परोसा। प्रशिक्षण ग्रहण कर रहे प्रशिक्षुओं की समस्याओं को सुनकर शीघ्र समाधान करने के निर्देश अधीनस्थों को दिए। आरआई को पुलिस लाइन की साफ-सफाई पर विशेष ध्यान देने के लिए कहा। खाने की बेहतर गुणवत्ता बनाए रखने के आदेश दिया। प्रशिक्षण दे रहे आइटीआई और पीटीआई से प्रशिक्षण की जानकारी ली।

वार्षिक रामलीला का मंचन शुरू

Image
 वार्षिक रामलीला का मंचन शुरू स्योहारा : मोहल्ला चौराहा स्थित होली का मैदान में श्री रामलीला नृत्य कला मंडल समिति द्वारा प्रत्येक वर्ष वार्षिक रामलीला का मंचन किया जाता है। इसके चलते गुरुवार की रात विधिवत पूजन के साथ रामलीला का मंचन शुरु हो गया। पालिका चेयरमैन अख्तर जलील, चौधरी फहीमुर्रमान, कुंवर राणा प्रताप सिंह, सुरेंद्र अरोड़ा आदि ने फीता काटकर रामलीला का शुभारंभ किया। इस अवसर पर संदीप शर्मा, विनोद तोमर, आशीष माहेश्वरी आदि उपस्थित रहे।

हीमपुर दीपा। पुलिस ने आती-जाती महिलाओं पर फब्तियां करने अश्लील गाना गाने की शिकायत पर

Image
 हीमपुर दीपा। पुलिस ने आती-जाती महिलाओं पर फब्तियां करने अश्लील गाना गाने की शिकायत पर शुक्रवार को स्याऊ- छाछरी मोड़ मार्ग स्थित लदुपुरा चौराहे से दो युवकों को किया गिरफ्तार। पुलिस गिरफ्त में युवक अश्वनी तथा नितिन कस्बा स्याऊ निवासी हैं। पुलिस के पहुंचने से पूर्व मौके पर मौजूद ग्रामीणों ने उक्त युवकों की जमकर लगाई धुनाई। पुलिस ने मिशन शक्ति अभियान के तहत कार्रवाई करते हुए अब तक पंजीकृत 5 मुकदमों के दौरान 6 लोगों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस ने दो लोगों को भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया

Image
 पुलिस ने दो लोगों को भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री के साथ गिरफ्तार किया  स्योहारा : पुलिस ने मुखबिर की  सूचना पर एक घर में छापा मारकर भारी संख्या में विस्फोटक सामग्री बरामद की ! पुलिस ने मौके से दो लोगों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में चालान कर दिया है !  गुरुवार की देर शाम फब्बारा चौक के पास मोहल्ला कस्बा में पुलिस टीम ने एक घर में दबिश दी जहाँ पर विस्फोटक सामग्री से पटाखे बनाये जा रहे थे ! थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ ने बताया कि मौके से आठ प्लास्टिक के कट्टों में करीब 165 किलो गोला पटाखे एक प्लास्टिक कट्टों में 2 किलो एल्युमिनियम का पावडर एक डब्बे में ढाई किलो पोटाश एक डब्बे में लगभग तीन किलो काला पावडर दो कट्टों में 50 अधबने अनार व बजरी सुतली तराजू बाट भी बरामद हुए हैं ! उन्होंने बताया  कि घनी आबादी क्षेत्र में चोरी छिपे ये लोग पटाखे बनाने का काम करते थे जिस कारण कभी भी कोई बड़ा हादसा हो सकता था ! दोनों को गिरफ्तार कर सम्बंधित धाराओं में गिरफ्तार कर चालान कर दिया गया है !

लखनऊ त्यौहारों को लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने चलाया बैंक चेकिंग का व्यापक अभियान।

Image
 लखनऊ त्यौहारों को लेकर जॉइंट पुलिस कमिश्नर नवीन अरोड़ा ने चलाया बैंक चेकिंग का व्यापक अभियान। 10 से 12 दो घण्टे के दौरान सभी थाना क्षेत्रों में 600 से अधिक बैंको में परखी गई सुरक्षा व्यवस्था। खुद जेसीपी लां एंड आर्डर नवीन अरोड़ा ने हजरतगंज स्थित इलाहाबाद, सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सहित अन्य बैंको को किया चेक चेकिंग के दौरान बैंको की सुरक्षा व्यवस्था में मिली तमाम खामियां, बैंक प्रशासन की तरफ से घोर लापरवाही आई सामने। सीसीटीवी, सिक्योरिटी ऑडिट सिस्टम, व रजिस्टर में मिली खामियां, अलार्म, फायर अलार्म सहित इलेक्ट्रानिक गजेट्स में मिली कमिया, स्मोक डिक्टेक्टर सिस्टम मिले खराब। बैंको की सुरक्षा संभाल रहे सिक्योरिटी एजेंसियों की लापरवाही उजागर, लूट व आग लगने की घटना को लेकर लापरवाह दिखा बैंक प्रशासन। हथियार से लैस गार्डो को नही पता आपातकाल स्थिति में कैसे करेगा रिस्पांस। बैंको में पुलिस अधिकारियों व कंट्रोल रूम के नम्बर नही मिले मौजूद। खामियों और लापरवाही पर जेसीपी नवीन अरोड़ा ने जताई नाराजगी। बैंक अधिकारियों को दिए सिस्टम दुरुस्त करने के निर्देश।

टीम मोदी सपोर्टर संघ का कार्यक्रम हुआ आयोजित

Image
टीम मोदी सपोर्टर संघ का कार्यक्रम हुआ आयोजित स्योहारा।भाजपा को समर्पित  टीम मोदी सपोर्टर संघ अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्टीय सयोंजक   बाकर अली खां आजयहां  जिलाध्यक्ष  नदीम घोसी के आवास पर आए और एक कार्यक्रम आयोजित करते है लोगो को सरकार की उपलब्धियां बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को। और ज़्यादा मज़बूत।करने का आह्वान किया।इस ।मोके।पर डॉ रईस,निज़ाम पाशा,मो शहज़ाद,परवेज़ शुएब आदि भी मौजूद रहे

थाना अध्यक्ष की अपराधियों को खुली चुनौती अपराधियों के नाम की लिस्ट लगाईं

Image
थाना अध्यक्ष की अपराधियों को खुली चुनौती अपराधियों के नाम की लिस्ट लगाईं स्योहारा प्रदेशभर में हो रही आए दिन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना अध्यक्ष  ने कसी कमर  प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस की एक अच्छी शुरुआत अपराध और अपराधिक तत्वों से क्षेत्र की जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने थाने के द्वार पर दुराचारी गणों हिस्ट्रीशीटर की सूची लिखवायी है थानाध्यक्ष ने बताया कि आम जनता को अपराधिक प्रवृत्ति के दुराचारी व्यक्तियों के विषय में मालूम होना चाहिए ताकि वे इनसे सतर्क रह सके और अपराध होने की संभावना को रोका जा सके ताकि क्षेत्र में क्राइम का खात्मा किया जा सके आम जनता की सुरक्षा पूर्ण रूप से की जा सके इसी के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है ताकि नगर व क्षेत्र वासी सुरक्षित रह सके और आसानी से ऐसे लोगों की पहचान कर सकें आगे बताया थाना अध्यक्ष ने कि जिला बदर किए गए व्यक्तियों की भी सूची बनवा कर दीवार पर लिखवाई जा रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को अपराध मुक्त वातावरण देना ही पुलिस का एकमात्र उद्देश्य है थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार ग

एंटी रोमियो प्रभारी ने किया छात्राओं को जागरूक

Image
एंटी रोमियो प्रभारी ने किया छात्राओं को जागरूक स्योहारा।थाना स्योहारा की एंटी रोमियो टीम प्रभारी उ0नि0  जूली त्यागी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत आरएसपी इण्टर कालेज व बिडला कन्या इण्टर कालेज में अध्यापिकाओ/छात्राओ को हैल्पलाईन नंबर 102, 108, 112, 181, 1076, 1098, 1090 आदि के बारें जागरुक किया । साथ ही कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने तथा दूरी बनाए रखने और जनपद के सभी थानो पर खुले महिला हेल्प डेस्क के महत्व के सम्बन्ध में बताया ।इस मौके पर कांस्टेबल सत्यवीर आदि भी मौजूद रहे

रामलीला मेदान में चल रही रामलीला का हुआ समापन

Image
 रामलीला मेदान में चल रही रामलीला का हुआ समापन स्योहारा।विगत कई वर्षों की भांति इस बार भी स्थानीय रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का आयोजन सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप हुआ जिसका समापन बीती रात कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए किया गया। इस मौके पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गोड़, कांग्रेसी नगराध्यक्ष चो. फहीम उर रहमान,छोटे कुंवर, पत्रकार अमीन अहमद, कार्यक्रम के संचालक राजपाल सिंह प्रजापति, राजबीर सिंह त्यागी आदि भी मौजूद रहे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,

आढ़तियों की हठधर्मिता के चलते सब्ज़ी के दाम छू रहे हैं आसमान

Image
आढ़तियों की हठधर्मिता के चलते  सब्ज़ी के दाम छू रहे हैं आसमान स्योहारा।एक तरफ जहां देश भर में आलू,प्याज़ सहित अन्य सब्ज़ियों के दामो में उछाल आया है तो वहीं मुरादाबाद मार्ग स्थित स्थापित हुई नई आढ़त पर आढ़तियों की हठधर्मिता व मंडी कमेटी की मिलीभगत के चलते दामो में अलग ही उछाल  देखने को मिल रहे हैं,इसी बाबत कुछ सब्ज़ी व्यापारियों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि जो दाम सब्ज़ियों के हैं उससे अधिक की यहां बोली लगाकर सब्ज़ियों को ब्लैक करने का काम आढ़ती कर रहे हैं जिसके चलते आम ग्राहकों को सब्ज़ी के बढ़ते दामो की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है,इसके अलावा मंडी शुल्क में गड़बड़ करते हुए राजस्व को चुना लगाया जा रहा है,यदि सम्बंधित अधिकारियों ने इस ओर अपना ध्यान केंद्रित नही किया तो स्थानीय आढ़ती ऐसे ही लूट खसोट जारी रखते हुए आमजन का खून चूसते हुए राजस्व को भी चुना लगाते रहेंगे। ,,

रंगीन मिजाज़ होमगार्ड की जमकर हुई मेहमाननवाजी, वीडियो वायरल

Image
  रंगीन मिजाज़ होमगार्ड की जमकर हुई मेहमाननवाजी, वीडियो वायरल स्योहारा।एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति जैसे खास कार्यक्रम चला रही है जिसकी देख रेख पुलिस महकमा ही करेगा तो वहीं दूसरी ओर खुद प्रशासन से जुड़े अय्याश लोग ऐसी मुहिम को पलीता लगाने में। लगे हैं,जिससे न सिर्फ महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है बल्कि समाज मे भी बुरा सन्देश जा  है,ताज़ा मामला निकल कर आया क्षेत्र के ही एक ग्राम का जहां गत 25 अक्टूबर की रात्रि एक होमगार्ड जो कि स्थानीय थाने में तैनात है गांव की एक महिला से रंगरलियां मनाने के लिए उसके घर मे घुस गया जिस पर ग्रामीणों ने शक के आधार पर तांका झांकी की तो उनका शक यकीन में बदल गया जिसके बाद ग्रामीण अपना आपा खो बैठे और होमगार्ड की जमकर पिटाई कर डाली,इस दौरान होमगार्ड रहम की भीख भी मांगता नज़र आया लेकिन उसकी महिला मित्र ने भी पाला बदल लिया और उल्टे होमगार्ड पर ही ज़बरदस्ती का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई में इजाफा करा दिया। इस पूरे प्रकरण के बाद अगले दिन से शुरू हो गया मामले व महिला को दबाने का प्रयास जिसके तहत दलाल इस मुहिम में सफल भी हो गए और महिला को  रक

अंकित यादव का सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार

Image
 *अंकित यादव का सम्मान के साथ किया अंतिम संस्कार                                                      आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* जनपद संभल की हयात नगर चौकी में तैनात चांदपुर थाने के ग्राम खेड़की निवासी एक सिपाही अंकित यादव का सम्मान सहित अंतिम संस्कार कर दिया गया। गौरतलब है कि 27 अक्तूबर को चांदपुर के ग्राम खेड़की निवासी अंकित यादव पुत्र राजवर्धन यादव की गोली चलने से मौत हो गई थी। मंगलवार रात्रि जैसे ही अंकित यादव का शव गांव खेड़की पहुंचा तो घर में कोहराम मच गया। गांव में शोक छा गया। मृतक की अंतिम यात्रा में बड़ी संख्या में ग्रामीण व पुलिस अधिकारी शामिल हुए और शव पर पुष्पांजलि अर्पित कर श्रद्धांजलि दी। उनका तिगरी में अंतिम संस्कार किया गया।

बाजार में सिल्क की साड़ियां मंचा रही धूम

Image
 *बाजार में सिल्क की साड़ियां मंचा रही धूम                                                                                   आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* दीपावली पर्व की शुरुआत करवा चौथ से हो जाती है। यह पर्व महिलाओं के लिए सबसे खास है। दुल्हन की तरह सजने-संवरने के लिए महिलाओं ने खरीदारी शुरू कर दी है। सिल्क व प्रिटेड साड़ियों को खूब पसंद किया जा रहा है। करवाचौथ का पर्व चार नवंबर को मनाया जाएगा। इस पर्व का महिलाएं सालभर इंतजार करती हैं। पति की दीर्घायु के लिए की जाने वाली पूजा में सोलह श्रृंगार का खास महत्व है। इनमें सबसे महत्वपूर्ण हैं साड़ियां। इस पर्व के मद्देनजर बाजारों में एक से बढ़कर एक साड़ियां सजी हुई हैं। दुकानों में प्रवेश करते ही आकर्षक डिजाइन वाली साड़ियां लुभाने लगती हैं। प्रिटेड व सिल्क साड़ियों को खूब पसंद किया जा रहा है। इनमें भी बेंगलूरू की ब्रोकिट साड़ियां और सूरत की सिल्क साड़ियां ज्यादा पसंद में हैं। साड़ियों में कांजीवरम की साड़ियों पर हाथ से की गई कशीदाकारी, इसकी चमक व पारंपारिक डिजाइन, महिलाओं को आकर्षित करती है। महिलाएं हर फंक्शन में कांजीवरम साड़ी में ही नजर आती हैं। अधिक महंग

तस्लीम अहमद ने किया शहजाद किराना स्टोर का फीता काट कर शुभारंभ

Image
 तस्लीम अहमद ने किया शहजाद किराना स्टोर का  फीता काट कर शुभारंभ  नूरपूर  रोडवेज के निकट मोहल्ला इस्लामनगर में शहजाद किराना स्टोर का शुभारंभ करते हुए मुख्य अतिथि तस्लीम अहमद इदरीसी प्रदेश प्रभारी पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग युवा व्यापार मंडल ने फीता काटकर किया तस्लीम अहमद ने कहा की अपना व्यापार इमानदारी के साथ करना चाहिए और सरकार को पूरा टैक्स अदा करना चाहिए व्यापारियों के टैक्स से देश चलता है कार्यक्रम में मौजूद नगर पालिका सभासद असलम मलिक चौधरी अजयवीर एडवोकेट जिला संगठन मंत्री युवा डॉक्टर जावेद इदरीसी नगर उपाध्यक्ष सरदार गोविंद सिंह नगर कोषाध्यक्ष मौलाना गुलाम नबी आजाद कारी इमरान इदरीसी नगर महामंत्री यूनाइटेड इदरीसी फ्रंट दुकान स्वामी शहजाद मंसूरी सभी मेहमानों का फूल मालाओं से स्वागत किया और शहर के गणमान्य लोग मौजूद रहे आसिफ रईस की रिपोर्ट

अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद के सर्राफा व्यापारियों के साथ की गयी बैठक*

Image
 *अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा जनपद के सर्राफा व्यापारियों के साथ की गयी बैठक* *सुनी गयी समस्यायें सुरक्षा व सहयोग का दिया गया भरोसा*  *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्ज़ापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर अपर पुलिस अधीक्षक नगर द्वारा आज दिनांक 28/10/2020 कोव समय 15.00 बजे पुलिस लाइन के मनोरंजन कक्ष में जनपद के सर्राफा व्यापारी बन्धुओं के साथ बैठक कर उनकी समस्याओं को सुनकर उनको पुलिस द्वारा सुरक्षा का भरोसा दिलाया गया और कहा गया की उनकी सुरक्षा में किसी भी प्रकार का समझौता नही किया जायेगा। साथ ही उनकी सुरक्षा के साथ ही उनके व्यापार में आनी वाली सुरक्षा संबंधी समस्याओं को प्रत्येक व्यापारी द्वारा पूछताछ कर जानकारी की गयी। साथ ही  समस्याओं को दूर करनें के लिए पुलिस के माध्यम सें हर संभव प्रयास करनें की  बात कही गयी। और उनसे ये भी कहा  सुरक्षा के दृष्टिकोण से अपने अपने प्रतिष्ठानों/ दुकानों में सीसीटीवी कैमरा अवश्य लगाये, अपने कर्मचारियों/ सुरक्षाकर्मियों पर ध्यान रखे, किसी प्रकार के अपराधी या व्यक्ति द्वारा धमकी आदि दी जाती है,तो तत्काल पुलिस से सम्पर्क करें उनके

मिर्जापुर -2 का विरोध जातीय वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई फिल्म वेब सीरीज मिर्जापुर -2*

Image
 *मिर्जापुर -2 का विरोध जातीय वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य से बनाई गई फिल्म वेब सीरीज मिर्जापुर -2*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी  ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 28/10/2020 को मिर्जापुर जनपद की छवि को धूमिल करने तथा जातीय वैमनस्यता फैलाने के उद्देश्य बनाई गई फिल्म वेब सीरीज मिर्जापुर -2 को बैन करने तथा इस फिल्म के निर्माता निर्देशक के खिलाफ मिर्जापुर की छवि को गलत ढंग से दिखाकर धूमिल करने एवं जनपद की सामाजिक समरसता को भंग करने के दृष्टिगत एफ आई आर दर्ज कराने की मांग को लेकर मिर्जापुर सेवा समिति के संयोजक दिलीप सिंह गहरवार एडवोकेट के नेतृत्व में सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने आज जिला अधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन करते हुए वेब सीरीज मिर्जापुर 2 को बैन करने की मांग से संबंधित ज्ञापन जिलाधिकारी मिर्जापुर को सौंपा तथा शीघ्र ही मिर्जापुर जनपद की छवि को धूमिल करने की दृष्टि गत वेब सीरीज मिर्जापुर-2 के निर्माता निर्देशक के खिलाफ एफ आई आर दर्ज करा कर कार्यवाही किए जाने की मांग किया। प्रदर्शन/ ज्ञापन कार्यक्रम को संबोधित करते हुए मिर्जापुर सेवा समिति के संरक्षक

प्रधानमंत्री सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं-अशोक राणा

Image
 प्रधानमंत्री सभी वर्गों को साथ लेकर चल रहे हैं-अशोक राणा बेरोज़गारी दूर करने का पीएम का है ये बेहतरीन तरीका-अख़्तर जलील स्योहारा।प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा चलाया जा रहा आत्म निर्भर स्ट्रीट वेंडर योजना के अंतर्गत  नगर पालिका में एक बेठक बुलाई गई।  जिसमें नगर सयोहरा स्ट्रीट वेंडरो को क्षेत्रीय विधायक अशोक राणा पालिकाध्यक्ष हाजी अख्तर जलील,अधिशासी अधिकारी एपी पांडे, द्वारा सम्बोधित करते हुए ऋण प्राप्त किये जाने से सम्बंधित प्रमाण पत्र दिए गए। कार्यक्रम का संचालन नगर पालिका द्वारा नगर पालिका के सभा कक्ष में प्रोजेक्टर के माध्यम से कराया गया जिसमे प्रधानमंत्री का लाइव प्रसारण दिखाते हुए जागरूक किया गया। इसी के साथ अधिशासी अधिकारी एपी पांडे ने बताया सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं को घर घर पहुचाने ओर बेरोज़गारी को दूर करने का जो कार्यक्रम किया गया वह प्रसारण के माध्यम से स्ट्रीट वेंडरो को जागरूक किया गया। पालिकाध्यक्ष हाजी अख़्तर जलील ने बताया आज माननीय प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री द्वारा जो कार्यक्रम किया गया वह देश से बेरोज़गारी को दूर करने का एक बेहतरीन तरीका है इसी क्रम में आज शहर के स

टीम मोदी सपोर्टर संघ का कार्यक्रम हुआ आयोजित

Image
 टीम मोदी सपोर्टर संघ का कार्यक्रम हुआ आयोजित स्योहारा।भाजपा को समर्पित  टीम मोदी सपोर्टर संघ अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्टीय सयोंजक   बाकर अली खां आजयहां  जिलाध्यक्ष  नदीम घोसी के आवास पर आए और एक कार्यक्रम आयोजित करते है लोगो को सरकार की उपलब्धियां बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को। और ज़्यादा मज़बूत।करने का आह्वान किया।इस ।मोके।पर डॉ रईस,निज़ाम पाशा,मो शहज़ाद,परवेज़ शुएब आदि भी मौजूद रहे

बिजनौर सांसद मलूक नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से सियासी गलियारों में मचा हडकंप -

Image
 बिजनौर सांसद मलूक नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से सियासी गलियारों में मचा हडकंप -  संवाददाता गजेंद्र कुमार व जिला चीफ दिनेश कुमार पश्चिमी यूपी से सबसे धनी सांसद व मायावती के खास बताएं जानें वाले मलूक नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स छापेमारी, Bijnor: बिजनौर सदर लोकसभा सीट से गठबंधन की उम्मीदवारी से बसपा से सांसद बने मलूक नागर के ठिकानों पर इनकम टैक्स की छापेमारी से पश्चिमी यूपी के सियासी गलियारों में हडकंप मच गया है, इनकम टैक्स की टीम ने अपना शिकंजा कसते हुए प्रदेश में स्थित उनके कई ठिकानों पर छापेमारी की है, जिसमें बिजनौर, नोएडा, व हापुड़ स्थित उनके आवास है जहाँ इनकम टैक्स की रेड पड़ी है! बता दें कि बुधवार सुबह इनकम टैक्स की टीम ने मुरादाबाद की पीएसी फोर्स के साथ बिजनौर में मलूक नागर के आवास पर छापा मारा। इस दौरान टीम के साथ बड़ी संख्या में फोर्स तैनात है सुत्रो के हवाले से खबर है कि अनुसार मलूक नागर की ससुराल व परिवार से जुड़े लोगों के ठिकानों पर भी कार्रवाई की जा रही हैं, बिजनौर में विदुर कुटी रोड स्थित मौ. बुखारा में उनके आवास पर इनकम टैक्स की 18 सदस्यों की टीम ने छापेमार

पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर बिजनोर का गठन

Image
 पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर बिजनोर का गठन संवाददाता गजेंद्र कुमार जिला चीफ दिनेश कश्यप पश्चिमी उत्तर प्रदेश उद्योग व्यापार मंडल नगर बिजनोर की एक महत्वपूर्ण बैठक होटल हॉट एंड स्पाइसी मंडावर रोड़ पर श्री कपिल सर्राफ जिलाध्यक्ष की अद्यक्षता व विनीत राजपूत के संचालन में हुई बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में श्री मुकुल अग्रवाल (प्रदेश महामंत्री)उपस्थित रहे ,,,बैठक में नगर बिजनोर की नगर कार्यकारिणी का गठन किया गया,,, नगराध्यक्ष पद पर वरिष्ठ व्यापारी नेता गंभीर गारमेंट्स घंटाघर के स्वामी श्री अनिल गंभीर को मनोनीत किया गया,, महामन्त्री पद पर श्री सुरेंद्र कपूर व राहुल वर्मा कोषाध्यक्ष पद पर अनाज व किनारा संघ के अध्यक्ष श्री सुशील जिंदल का मनोनयन किया गया,,, वरिष्ठ संगठन मंत्री किराना संघ के नगर महामंत्री माननीय राकेश अग्रवाल जी को बनाया गया,,, वरिष्ठ उपाध्यक्ष श्री राशिद राइन(सब्जी फल मंडी) उपाध्यक्ष, पद पर श्रीविपिन अग्रवाल,श्री महमूद कस्सार, श्री पंकज अग्रवाल,श्री प्रभाकर रस्तोगी,मनोनीत किये गये,,, श्री अभिषेक गंबीर वरिष्ठ मंत्री व श्री विमल मदान,प्रमोद वर्मा,उमेश सिंह,अनिल लु

घोटाले के विरुद्ध फिना समिति में किसानों ने किया हंगामा*

Image
 *घोटाले के विरुद्ध फिना समिति में किसानों ने किया हंगामा*   __जिला ब्यूरो चीफ दिनेश कश्यप_   फीना: किसान सेवा सहकारी समिति फीना के मिनी बैंक में हुए घोटाले को लेकर किसानों की नींद उड़ी हुई है।  कारण, बड़ी संख्या में किसानों के रुपये भी घोटाले की भेंट चढ़ गए हैं।  भुगतान नहीं होने के विरोध में सोमवार शाम किसान समिति पहुंचे और हंगामा किया।  पिछले दिनों किसान सेवा सहकारी समिति फीना के मिनी.बैंक में 1.59 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था।  तत्कालीन एमडी सहित 23 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।  इस मामले में बैंक के अधिकारी भी संलिप्त पाए गए।  लगातार मामले की जांच भी चल रही है।  उधर, मिनी बैंक में बड़ी संख्या में किसानों की आरडी व अन्य प्रकार का हस्तांतरण चलता आ रहा था।  उनकी भी बड़ी धनराशि इस लेख में शामिल है।  सोमवार को किसानों की लाखों की राशि हड़पी जाने के विरोध में सोमवार शाम किसान समिति में एकत्र हुए और हंगामा शुरू कर दिया । किसान धन सिंह , महेंद्र सिंह , गंगाराम , वीरेंद्र सिंह , मंगल सिंह , संतोष देवी , फूलवती , गीता देवी , ज्ञानो देवी आदि ने समिति में अधिकारियों को बुलाकर तत्

पुलिस ने महिला शक्ति के प्रति जागरुक किया

Image
 *पुलिस ने महिला शक्ति के प्रति जागरुक किया                                                        आकाश कर्णवाल चांदपुर:-*  एसपी कान्वेंट सीनियर सेकेंडरी रेसिडेंशनल पब्लिक स्कूल में मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत विद्यालय में थाना हीमपुर के चौकी प्रभारी व अन्य पुलिस बल ने महिलाओं और छात्राओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। जागरूकता संबंधी पंपलेट भी वितरित किए। सीओ ने महिलाओं को पावर हेल्प लाइन 1090, यूपी 112, हेल्प लाइन 181, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098 इत्यादि नंबरों के बारे में जानकारी दी। इस दौरान महिलाओं और छात्राओं द्वारा किए गए सवालों के भी जवाब चौकी प्रभारी द्वारा दिए गए। दूसरी ओर पुलिस की एन्टी रोमियो टीमों द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अन्तर्गत स्कूल, कालेज, गली मोहल्लों, चौराहों, मुख्य बाजारों, रेलवे स्टेशन व बस स्टैंड आदि स्थानों पर जाकर महिलाओं और बालिकाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक किया। इस मौके पर कालेज प्रबंधक अनन्त अग्रवाल व विद्यालय के प्रिसिडेंट मनोज अग्रवाल ने भी मिशन शक्ति व महिलाओं की सुरक्षा पर अपने विचार रखे।

जनता को सुचारू रूप से जागरूक करने के लिए बिजनौर रखेगा अपनी बात व्हाट्सएप ग्रुप का शुभारंभ

Image
 जनता को सुचारू रूप से जागरूक करने के लिए बिजनौर रखेगा अपनी बात व्हाट्सएप ग्रुप का शुभारंभ संवाददाता गजेंद्र कुमार स्योहारा। यह ग्रुप जनता व क्षेत्र की समस्याओं को प्रशासन तक पहुंचाने के लिए बनाया गया है और उस समस्या का जल्द से जल्द निवारण हो इस ग्रुप का यही उद्देश्य है कि जिला बिजनौर में हो रहे भ्रष्टाचार को जड़ से खत्म करना है जिला बिजनौर में हो रहे अत्याचारों को लेकर यह ग्रुप बनाया गया इससे भ्रष्टाचार और जो बिजनौर की जनता के साथ अत्याचार हुआ उसको प्रशासन तक पहुंचाएं और उसका जल्द से जल्द निवारण

डंपर द्वारा ट्रैक्टर में टक्करसे क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर आज भी हाईवे पर बड़ी दुर्घटना के इंतजार में खड़ा है*

Image
 *डंपर द्वारा ट्रैक्टर में टक्करसे क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर आज भी हाईवे पर बड़ी दुर्घटना के इंतजार में खड़ा है*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी  ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*   उत्तर प्रदेश मिर्जापुर थाना देहात कोतवाली करनपुर चौकी के अंतर्गत समोगरा गांव में हाईवे पर हुआ डंपर और ट्रैक्टर में भिड़ंत टक्कर जिसमें ट्रैक्टर पूर्ण रूप से क्षतिग्रस्त हो गया था 22/10 /2020 की तारीख में ट्रैक्टर और डंपर में टक्कर हुई थी आज तक ट्रैक्टर उसी जगह पर हाईवे पर खड़ा हुआ है उक्त स्थान पर जाने पर वहां के निवासी राम जी के द्वारा मालूम पड़ा 2 दिन पहले 25/10/2020 एक बोलेरो हाईवे पर जगह कम होने के कारण असंतुलित हो क्षतिग्रस्त ट्रैक्टर से लड़ गई जिसके कारण बुलोरो गाडी़ का काफी नुकसान हुआ प्रशासन मूक होकर बैठा हुआ है और किसी बड़ी घटना के इंतजार में शायद।

बालिकाओं एवं महिलाओं के सम्मान सुरक्षा स्वाबलंबन हेतु मिशन शक्ति जागरूकता वाहन कर रहा प्रचार*

Image
 *बालिकाओं एवं महिलाओं के सम्मान सुरक्षा  स्वाबलंबन हेतु मिशन शक्ति जागरूकता वाहन कर रहा प्रचार*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर आज दिनांक 27/10/2020 को जिला भर मे  जगह-जगह सड़क के किनारे एलईडी मिशन शक्ति वाहन लगाकर ‘ मिशन शक्ति ‘ अभियान के सापेक्ष  मिशन शक्ति अभियान के बारे में वृस्तीत जानकारी दी जा रही।  कि आपातकालीन स्थिति में सहायता के लिये मुख्यमंत्री हेल्प लाइन 1076 , वुमेन पावर हेल्प लाइन 1090 , महिला हेल्प लाइन 181 , पुलिस आपतकालीन हेल्प लाइन 112 , आपात कालीन एम्बूलेन्स सेवा 108. गर्भवती महिलाओं के लिये एम्बुलेन्स सेवा 102 , चाइल्ड लाइन 1098 के बारे में विस्तृत जानकारी दिखाई गयी ।

पीएम स्व निधि योजना की जानकारी नगर विधायक ने दी*

Image
 *पीएम स्व निधि योजना की जानकारी नगर विधायक ने दी*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर  नगर विधायक पं0 रत्नाकर मिश्राने बताया  मा. प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी ने ‘पीएम स्वनिधि योजना’ के लाभार्थियों से वार्ता की। उत्तर प्रदेश में 3.27 लाख को मंजूरी दी जा चुकी है और 1.87 लाख का ऋण वितरित किया जा चुका है। इस योजना के क्रियान्वयन में भी उत्तर प्रदेश देश में प्रथम स्थान पर है। इस जानकारी को नगर विधायक पंडित रत्नाकर मिश्र द्वारा सरकार की उपलब्धि बताई गई

प्रधानमंत्री जी के वेडर स्कीम का शुभारंभ कछवा मे किया गया*

Image
 *प्रधानमंत्री जी के वेडर स्कीम का शुभारंभ कछवा मे किया गया*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी  ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर  आज माननीय विधायक मझवा सुचि स्मिता मौर्य जी के साथ कछवा नगर में माननीय प्रधानमंत्री जी के वेडर स्कीम का शुभारंभ किया गया ,आपका,अजय कुमार उपाध्याय एडवोकेट उच्च न्यायालय सदस्य जिला कार्यसमिति भारतीय जनता पार्टी मिर्जापुर,रास्ट्रीय सह संयोजक भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा नई दिल्ली पूर्व चेयरमैन नगरपालिका कछवा मिर्ज़ापुर।

खेड़की निवासी सिपाही ने गोली मारकर मौत को लगाया गले

Image
 *खेड़की निवासी सिपाही ने गोली मारकर मौत को लगाया गले                                                                                                               आकाश कर्णवाल चांदपुर:-*  संभल के हयात नगर पुलिस चौकी में तैनात क्षेत्र के ग्राम खेड़की निवासी सिपाही अंकित यादव ने सरकारी पिस्टल से गोली मारकर जीवन लीला समाप्त कर ली । सिपाही का शव पुलिस चौकी में बने सरकारी आवास में पड़ा मिला। सूचना मिलने से परिजनों में कोहराम मच गया । स्थानीय थाना क्षेत्र के ग्राम खेड़की निवासी अंकित यादव वर्ष 2015 में उत्तर प्रदेश पुलिस में भर्ती हुए थे । वर्तमान में उसकी तैनाती संभल जनपद के हयात नगर थाना क्षेत्र की हयात नगर पुलिस चौकी चल रही थी। अंकित यादव पुलिस चौकी पर बने सरकारी भवन में ही रहते थे। वर्तमान में फैंटम में ड्यूटी कर रहे थे। मंगलवार की दोपहर लगभग 12 बजे वह ड्यूटी के बीच कमरे पर पहुचा था।अंकित के कमरे घुसने के कुछ ही देर बाद कमरे से आई फायरिंग की आवाज सुनकर पुलिस चौकी में तैनात पुलिसकर्मी तथा पास में रहने वाले लोग उधर को दौड़ पड़े। पुलिसकर्मियों ने कमरे में जाकर देखा तो अंकित लहूलुहान हालत मे

धामपुर-बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू का ज्ञापन

Image
 धामपुर-बकाया गन्ना भुगतान को लेकर भाकियू का ज्ञापन संवाददाता गजेंद्र कुमार व चक्र सुदर्शन धामपुर। भारतीय किसान यूनियन भानु गुट द्वारा तहसील अध्यक्ष कैलाश सिंह के नेतृत्व में धामपुर शुगर मिल चलने से पूर्व किसानों का बकाया गन्ना भुगतान करने की मांग को लेकर एक ज्ञापन उप जिलाधिकारी के नाम धामपुर तहसीलदार रमेश चंद चैहान को सौंपा। कैलाश सिंह ने बताया कि धान क्रय केंद्रों पर धान की खरीदारी कराई जाए अधिकतर धान क्रय केंद्र बंद है कॉल नहीं हो रही है बिजली बकाया बिल गलत भेज रहे हैं तथा ओके हुए ट्रांसफार्मर समय पर नहीं भेज रहे हैं किसानों की अनेक समस्याओं को लेकर ज्ञापन सौंपा गया। ज्ञापन सौंपने वालों में गजेंद्र सिंह, हरी राज सिंह, कैलाश सिंह, खूब सिंह सैनी, ब्रह्मपाल सिंह, महिपाल सिंह आदि लोग मौजूद रहे।

नूरपुर-अवैध सम्बंधों के चलते हत्या की आशंका

Image
 | नूरपुर-अवैध सम्बंधों के चलते हत्या की आशंका संवाददाता गजेंद्र कुमार गगनदीप सिंह नूरपुर। रविवार की रात एक व्यक्ति की घर में सोते समय किसी भारी चीज से वार कर उसकी हत्या कर दी। घटना के वक्त मृतक की पत्नी व बच्चे घर में मौजूद थे। पुलिस सूत्रों के अनुसार अवैध सम्बंधों के चलते युवक की हत्या हुई है। पुलिस ने मृतक की पत्नी व गांव के एक युवक को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है। दरअसल नूरपुर के ग्राम मधुसूदनपुर उर्फ जलालपुर निवासी सोमवीर सिंह रविवार की रात्रि अपनी पत्नी व बच्चों के साथ घर में सोया था। रात करीब 11 बजे मृतक की पत्नी की शोर सुनकर ग्रामीण मौके पर पहुंचे जहां सोमवीर मृत अवस्था में पड़ा था। घटना की सूचना पर पहुंचे एसपी डा. धर्मवीर सिंह ने बताया कि मृतक के सिर में किसी भारी चीज से वार कर हत्या को अंजाम दिया गया है। ग्रामीणों व परिजनों से पूछताछ पर प्रथम दृष्यता अवैध सम्बंधों के चलते सोमवीर की हत्या होना प्रतीत हो रहा है। पुलिस जांच में जुटी है। मृतक के भाई अश्वनी ने गांव के ही एक युवक पर मृतक की पत्नी से अवैध सम्बंध होने व इसी के चलते हत्या होने का शक जताते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।

आज़ाद प्रेस क्लब की कमेटी का हुआ गठन,सौंपी गई ज़िम्मेदारीयां

Image
 आज़ाद प्रेस क्लब की कमेटी का हुआ गठन,सौंपी गई ज़िम्मेदारीयां स्योहारा।पत्रकारो के जाने माने संगठन आज़ाद प्रेस क्लब के सरक्षकों राशिद अर्शी,लेफ्टिनेंट धीरज शर्मा,अमीन अहमद,संजय शर्मा की रज़ामन्दी व क्लब के सरपरस्त एवं वरिष्ठ पत्रकार व अतिविशिष्ट सदस्य नसीम ज़फ़र   एवं अध्यक्ष इक़बाल अंसारी एवं महामंत्री डॉ सौरभ वर्मा की निगरानी में आज आज़ाद प्रेस क्लब का गठन करते हुए सभी सदस्यों को पद देकर उनको ज़िम्मेदारियाँ सौंपी गई हैं जिसके तहत चांद चोधरी कोषाध्यक्ष ,हाजी इक़बाल रूमानी ,डॉ उस्मान ज़ैदी,बाबू अंसारी एवं कामिल हसन उर्फ टिंकू वरिष्ट उपाध्यक्ष,उपाध्यक्ष ,,, संजीव शर्मा,साजिद मलिक ,,,,गयूर चौधरी, संजय सागर को उप महामंत्री फरीद अंसारी को मंत्री इमरान सिद्दीकी को,सलाहकार दानिश खान एवं अरशद अली,व जुबेर कुरेशी को,प्रचार मंत्री हसिनुद्दीन  अंसारी एवं नितेश कुमार एवं सतीश सेनी को आय वियय निरीक्षक, डॉक्टर मोहित एवं तनवीर चोधरी एवं सतीश सेनी को सदस्य मनोनीत किया गया।

किसानों की अनदेखी नही होगी बर्दाश्त-गजेंद्र सिंह तमाम लापरवाहियों के साथ शुगरमिल का हुआ शुभारंभ

Image
 किसानों की अनदेखी नही होगी बर्दाश्त-गजेंद्र सिंह  तमाम लापरवाहियों के साथ शुगरमिल का हुआ शुभारंभ स्योहारा।सोमवार को स्थानीय अवध शुगरमिल का पेराई सत्र शुरू हो ही गया लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मिल मैनेजमेंट ने तमाम कमियां और लापरवाही करते हुए मिल शुरू कर दिया जिसका खामियाजा न सिर्फ किसानों को बल्कि यहां के वर्करों को भी भुगतना पड़ता है। फिलहाल एक बड़ी समस्या किसानों की बताते हुए  किसान नेता एवं भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चो. गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा कि इस बार शुगरमिल के शुभारंभ में किसानों के साथ अनदेखी की गई है जिसके तहत शुगरमिल के इतिहास में पहली बार पर्ची इंडेड जारी हुए बिना ही शुगरमिल का शुभारम्भ कर दिया गया है जबकि  इससे पूर्व पहले  किसानों को पर्ची इंडेड जारी करते हुए मिल चलाया जाता था लेकिन इस बार जीएम व समस्त मिल मैनेजमेंट ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए किसानों व प्रशासन को गुमराह करते हुए मिल चलाया है ,लेकिन अब मिल द्वारा किसानों की इस तरह की अनदेखी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।

भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय पर हुआ भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत

Image
 भारतीय मजदूर संघ के कार्यालय पर हुआ भाजपा जिलाध्यक्ष का स्वागत स्योहारा। भारतीय मजदूर संघ के  स्टेशन रोड स्थित ज़िला कार्यलय पर  पहुंचेभारतीय जनता पार्टी  के  जिलाध्यक्ष  सुभाष वाल्मीकि  का भव्य स्वागत हुआ।इस मौके पर  अविनाश जोशी द्वारा श्रमिकों के जो रजिस्ट्रेशन वगैरह कराएं उनकी जानकारी दी तथा मज़दूरो के हित मे सहयोग की अपील की।इस मौके पर साथ में  जिला अधिवक्ता अनुराग भटनागर,डॉ विनीत देवरा, राजपाल सैनी, प्रमोद वाल्मीकि, मनोज भटनागर आदि रहे।

ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यूथ टीम का गठन फतेहपुर*

Image
 *ऑल इंडिया मजलिस-ए-इत्तेहादुल मुस्लिमीन यूथ टीम  का गठन फतेहपुर* *खागा विधानसभा अध्यक्ष बने एजाज खान* *बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब प्रदेश अध्यक्ष जनाब शौकत अली साहब की मुहिम को आगे बढ़ाते हुए मेराज अंसारी जिलाध्यक्ष यूथ फतेहपुर* मेराज अंसारी के नेतृत्व में आज  फतेहपुर ज़िले के खागा विधानसभा में  बैठक हुई संपन्न बैठक की अध्यक्षता एजाज खान ने की जिसमे मेराज अंसारी यूथ जिलाध्यक्ष ने लोगो को पार्टी की विचारधारा और बैरिस्टर असदुद्दीन ओवैसी साहब के पैग़ाम से लोगो को अवगत कराया जिसमे एजाज खान को खागा विधानसभा अध्यक्ष नियुक्त किया एजाज खान ने ये विश्वास दिलाया कि पार्टी की विचारधारा को खागा के हर घर तक पहुंचने का काम करेंगे बैठक में मौजूद रहे मेराज अंसारी जिलाध्यक्ष यूथ।,मौलाना उस्मान ज़िला उपाध्यक्ष, मारूफ खान एजाज खान सहजाद खान आदि लोग मौजूद रहें आसिफ रईस की रिपोर्ट

बहुत लाजवाब पोस्ट

Image
 27❗1⃣0⃣❗2⃣0⃣2⃣0⃣               *बहुत लाजवाब पोस्ट *                 एक दिन कॉलेज में प्रोफेसर ने विद्यर्थियों से पूछा कि इस संसार में जो कुछ भी है उसे भगवान ने ही बनाया है न?  सभी ने कहा, “हां भगवान ने ही बनाया है।“ प्रोफेसर ने कहा कि इसका मतलब ये हुआ कि बुराई भी भगवान की बनाई चीज़ ही है। प्रोफेसर ने इतना कहा तो एक विद्यार्थी उठ खड़ा हुआ और उसने कहा कि इतनी जल्दी इस निष्कर्ष पर मत पहुंचिए सर।  प्रोफेसर ने कहा, क्यों? अभी तो सबने कहा है कि सबकुछ भगवान का ही बनाया हुआ है फिर तुम ऐसा क्यों कह रहे हो? विद्यार्थी ने कहा कि सर, मैं आपसे छोटे-छोटे दो सवाल पूछूंगा। फिर उसके बाद आपकी बात भी मान लूंगा। प्रोफेसर ने कहा, "तुम संजय सिन्हा की तरह सवाल पर सवाल करते हो। खैर पूछो।" विद्यार्थी ने पूछा , "सर क्या दुनिया में ठंड का कोई वजूद है?" प्रोफेसर ने कहा, बिल्कुल है। सौ फीसदी है। हम ठंड को महसूस करते हैं। विद्यार्थी ने कहा, "नहीं सर, ठंड कुछ है ही नहीं। ये असल में गर्मी की अनुपस्थिति का अहसास भर है। जहां गर्मी नहीं होती, वहां हम ठंड को महसूस करते हैं।" प्रोफेसर चुप रह

नवरात्रि के समापन एवं दुर्गा मां विसर्जन कार्यक्रम मिर्जापुर में सकुशल संपन्न*

Image
 *नवरात्रि के समापन एवं दुर्गा मां विसर्जन कार्यक्रम मिर्जापुर में सकुशल संपन्न*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*   उत्तर प्रदेश मिर्जापुर पूरे जिले में जगह जगह पर मां दुर्गा की स्थापित मूर्तियों को आज पूरी श्रद्धा एवं भक्ति के साथ भक्तजनों ने बाजे गाजे के साथ नाचते हुए अबीर गुलाल उड़ाते हुए पटाखे बुलाते हुए बहुत ही शांति पूर्वक से बिना किसी विवाद के मां दुर्गा का विसर्जन पूरे जिले में स्थापित की गई मूर्तियों का विसर्जन हुआ  लोगों में मां दुर्गा के प्रति आस्था एवं विश्वास की भावना की झलक देखने को मिल रही थी किसी के माथे पर किसी प्रकार की कोई चिंता या फिक्र नहीं दिखी।

विजयदशमी पर्व पर रावण के सिर कलम करने की 150वर्ष पुरानी परंपरा टूटी*

Image
 *विजयदशमी पर्व पर रावण के सिर कलम करने की 150वर्ष पुरानी परंपरा टूटी*   *सुगम प्रहरी समाचार न्यूज़ रविंद्र कुमार सिटी ब्यूरो चीफ मिर्जापुर*  उत्तर प्रदेश मिर्जापुर ड्रमंडगंज विजयदशमी पर्व पर रविवार को कोरोना संक्रमित रावण का पुतला दहन किया गया। विगत वर्षों के सापेक्ष 20प्रतिशत भीड़भाड़ रही, पुलिस प्रशासन के डर से पटरी पर नहीं लगी दुकानें । ड्रमंडगंज (मीरजापुर)। विजयदशमी पर्व पर ड्रमंडगंज बाजार में दस सिर वाले लोहे के रावण के सिर कलम करने की 150वर्ष पुरानी परंपरा कोरोनावायरस ने तोड़ दिया। विजयदशमी पर्व पर रविवार को ड्रमंडगंज के संघस्थान ( दशहरा मैदान में)कोरोना संक्रमित रावण का पुतला दहन कर क्षेत्रीय जनता ने त्यौहार मनाया। रामलीला मैदान से चलकर भगवान राम की सेना ड्रमंडगंज बाजार के संघस्थान ( दशहरा मैदान)पर पहुंची और राम-रावण संवाद के बाद घोर युद्ध प्रारंभ हो गया।क्षण भर में रावण की राक्षसी सेना को राम की वानरों व भालुओं की सेना ने मार डाला। उसके बाद राम-लक्ष्मण व रावण में घमासान युद्ध हुआ। भगवान राम ने रावण को मारकर विभीषण को लंका का राजा बना दिया।रावण के पुतले का दहन किया गया। विगत वर

पत्रकारों पर जुल्मों सितम प्रेस की आजादी पर कुठाराघात : घनश्याम पाठक*

Image
 *पत्रकारों पर जुल्मों सितम प्रेस की आजादी पर कुठाराघात : घनश्याम पाठक*  महाराष्ट्र सरकार के खिलाफ पीपीसी के दर्जनों पत्रकारों ने पीएम व गृहमंत्री को ट्वीट कर की कार्रवाई की मांग जौनपुर की धरती से पत्रकार प्रेस क्लब ने पत्रकारों की सुरक्षा के लिए उठाई आवाज जौनपुर। महाराष्ट्र सरकार द्वारा एक हजार पत्रकारों पर फर्जी मुकदमा दर्ज कर प्रताड़ित करने के मामले को लेकर पत्रकार प्रेस क्लब के प्रदेश अध्यक्ष घनश्याम पाठक ने तिखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कहा कि पत्रकार प्रेस क्लब यूपी महाराष्ट्र पुलिस द्वारा रिपब्लिक न्यूज चैनल व उसके एडिटर इन चीफ अर्नव गोस्वामी और एडिटोरियल स्टाफ के विरुद्ध दर्ज की गई एफआईआर की कड़ी निंदा करती है। श्री पाठक ने कहा कि महाराष्ट्र सरकार का यह कृत्य प्रेस की स्वतंत्रता पर कुठाराघात है। लिहाजा प्रधानमंत्री व गृहमंत्री से आग्रह है कि महाराष्ट्र पुलिस द्वारा सैकड़ों पत्रकारों पर दर्ज हुए मुकदमे को तत्काल वापस लेते हुए पत्रकारों की आवाज दबाने की कोशिश करने वालों के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई सुनिश्चित करें, अन्यथा प्रदेश भर के पत्रकार महाराष्ट्र सरकार की कठपुतली बनी पुलि