आईए जाने कौन हैं इमरान(सनी)अख़्तर

 आईए जाने कौन हैं इमरान(सनी)अख़्तर


स्योहारा।कभी किसी ने क्या खुद मौजूदा चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील व उनके परिवार ने भी नही सोचा होगा कि उनका बड़ा पुत्र इमरान उर्फ सनी अख़्तर जिसका जन्म कहने को तो बनारस में हुआ और पढ़ाई दिल्ली जामिया में तो उनकी जॉब व अधिकतर समय दुबई में गुज़रा पर पिछले मात्र 3 सालों में इमरान अख़्तर ने अपनी एक अलग और मजबूत पहचान नगर की राजनीति व समाजिक गलियो में बना ली है।

आज शहर के युवाओं में इमरान अख़्तर के लिए एक अलग जोश और एक अलग रुतबा है इसके अलावा अपनी मधुर वाणी और बेहतरीन अखलाक की वजह से बुज़ुर्ग वर्ग में भी उनकी पहचान मज़बूत होती जा रही है।हर धार्मिक एवं समाजिक काम मे बढ़चढ़ कर हिस्सा लेने वाले इमरान अख़्तर को अब शहर के लोग एक बेहतरीन जनप्रतिनिधि के रूप में देखने लगे हैं, क्योंकि इमरान अख़्तर किसी विशेष धर्म,समाज,व लोगो के ही नही बल्कि सर्व समाज के प्रति समर्पित रहकर अपने दादा व पूर्व चेयरमैन जहीरुद्दीन व पिता एवं मौजूदा चेयरमैन हाजी अख़्तर जलील की साफ एवं स्वच्छ राजनीतिक विरासत को संभालते हुए आगे बढ़ रहे हैं और अपने पिता के साथ कांधा से कांधा मिलाकर नगर के विकास में भागीदारी निभा रहे हैं।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

राजनीति के प्रति इमरान अख़्तर का नज़रिया

अपने दादा पूर्व चेयरमैन ज़हीरीद्दीन व पिता हाजी अख्तर जलील की राजनीति को देखते हुए बड़े हुए इमरान अख़्तर ने राजनीति के प्रति अपना नज़रिया रखते हुए कहा कि आज के समय मे देश व समाज मे धर्म व नफरत की राजनीति बढ़ती जा रही है जो बेहद तकलीफदेह है क्योंकि राजनीति का मकसद केवल विकास करना,दबे कुचलो को इंसाफ दिलाना व अपने क्षेत्र व आवाम की तकलीफों से सरकार को अवगत कराना ही होना चाहिए पर आज कुछ स्वार्थी लोगो ने राजनीति का सही मतलब व मकसद ही बदल कर रख दिया है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

राजनीति में आगे बढ़ने का है मकसद

पोस्ट ग्रेजुएट व दुबई से बड़ी नोकरी छोड़कर नगर की सेवा कर रहे इमरान अख़्तर ने राजनीति के क्षेत्र में आगे बढ़ने के मकसद के बारे में बोलते हुए कहा कि अगर आवाम की दुआएं,मोहब्बत व साथ रहा तो वो राजनीति की हर पायदान पर पहुंच कर आवाम की खिदमत व,क्षेत्र का भरपूर विकास कराने की उनकी दिली तमन्ना है और इस तम्मना को पूरा करने के लिए उन्होंने सभी से सहयोग की अपील भी की।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत