रंगीन मिजाज़ होमगार्ड की जमकर हुई मेहमाननवाजी, वीडियो वायरल

 

रंगीन मिजाज़ होमगार्ड की जमकर हुई मेहमाननवाजी, वीडियो वायरल


स्योहारा।एक तरफ उत्तर प्रदेश सरकार महिलाओं की सुरक्षा के लिए मिशन शक्ति जैसे खास कार्यक्रम चला रही है जिसकी देख रेख पुलिस महकमा ही करेगा तो वहीं दूसरी ओर खुद प्रशासन से जुड़े अय्याश लोग ऐसी मुहिम को पलीता लगाने में। लगे हैं,जिससे न सिर्फ महिलाओं का उत्पीड़न हो रहा है बल्कि समाज मे भी बुरा सन्देश जा  है,ताज़ा मामला निकल कर आया क्षेत्र के ही एक ग्राम का जहां गत 25 अक्टूबर की रात्रि एक होमगार्ड जो कि स्थानीय थाने में तैनात है गांव की एक महिला से रंगरलियां मनाने के लिए उसके घर मे घुस गया जिस पर ग्रामीणों ने शक के आधार पर तांका झांकी की तो उनका शक यकीन में बदल गया जिसके बाद ग्रामीण अपना आपा खो बैठे और होमगार्ड की जमकर पिटाई कर डाली,इस दौरान होमगार्ड रहम की भीख भी मांगता नज़र आया लेकिन उसकी महिला मित्र ने भी पाला बदल लिया और उल्टे होमगार्ड पर ही ज़बरदस्ती का आरोप लगाते हुए उसकी पिटाई में इजाफा करा दिया।

इस पूरे प्रकरण के बाद अगले दिन से शुरू हो गया मामले व महिला को दबाने का प्रयास जिसके तहत दलाल इस मुहिम में सफल भी हो गए और महिला को  रकम अदायगी कराते हुए मामले को रफा दफा कर दिया जबकि मामले को पुलिस तक भी नही जाने दिया गया।अब जबकि मामला निपट गया है तो उक्त होमगार्ड फिर से सीना फुलाये ड्यूटी भी कर रहा है और मिशन शक्ति को फिर से बदनाम करने की जुगत में भी लगा है क्योंकि आपने वो बात तो सुनी ही होगी कि चोर चोरी से जाएं पर हेरा फेरी से न जाए, उक्त अय्याश होमगार्ड को जब अपनी पत्नी बच्चो और परिवार की इज़्ज़त की फिक्र नही वो विभाग का क्या मान रखेगा इसलिए समाज मे ऐसे अय्याश लोगो को पनपने से रोकने के  लिए उक्त आरोपी होमगार्ड पर कड़ी विभागीय कार्यवाही होनी ही चाहिए ताकि भविष्य में वो ऐसी हरकत करने से पहले कुछ और खोने के डर से सहम जाए और महिलाओं का सम्मान करना शुरू कर दे।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

फ़ोटो,सब्ज़ियों का

आढ़तियों की हठधर्मिता के चलते  सब्ज़ी के दाम छू रहे हैं आसमान

स्योहारा।एक तरफ जहां देश भर में आलू,प्याज़ सहित अन्य सब्ज़ियों के दामो में उछाल आया है तो वहीं मुरादाबाद मार्ग स्थित स्थापित हुई नई आढ़त पर आढ़तियों की हठधर्मिता व मंडी कमेटी की मिलीभगत के चलते दामो में अलग ही उछाल  देखने को मिल रहे हैं,इसी बाबत कुछ सब्ज़ी व्यापारियों से जानकारी की गई तो उन्होंने बताया कि जो दाम सब्ज़ियों के हैं उससे अधिक की यहां बोली लगाकर सब्ज़ियों को ब्लैक करने का काम आढ़ती कर रहे हैं जिसके चलते आम ग्राहकों को सब्ज़ी के बढ़ते दामो की दोहरी मार झेलनी पड़ रही है,इसके अलावा मंडी शुल्क में गड़बड़ करते हुए राजस्व को चुना लगाया जा रहा है,यदि सम्बंधित अधिकारियों ने इस ओर अपना ध्यान केंद्रित नही किया तो स्थानीय आढ़ती ऐसे ही लूट खसोट जारी रखते हुए आमजन का खून चूसते हुए राजस्व को भी चुना लगाते रहेंगे।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

फ़ोटो, जुड़ा हुआ

 रामलीला मेदान में चल रही रामलीला का हुआ समापन

स्योहारा।विगत कई वर्षों की भांति इस बार भी स्थानीय रामलीला मैदान में रामलीला मंचन का आयोजन सरकारी गाइडलाइंस के अनुरूप हुआ जिसका समापन बीती रात कलाकारों द्वारा भव्य कार्यक्रम आयोजित करते हुए किया गया।

इस मौके पर थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गोड़, कांग्रेसी नगराध्यक्ष चो. फहीम उर रहमान,छोटे कुंवर, पत्रकार अमीन अहमद, कार्यक्रम के संचालक राजपाल सिंह प्रजापति, राजबीर सिंह त्यागी आदि भी मौजूद रहे।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,

फ़ोटो,कालेज के गेट पर समझाती महिला पुलिस

एंटी रोमियो प्रभारी ने किया छात्राओं को जागरूक

स्योहारा।थाना स्योहारा की एंटी रोमियो टीम प्रभारी उ0नि0  जूली त्यागी द्वारा मिशन शक्ति अभियान के अंतर्गत थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत आरएसपी इण्टर कालेज व बिडला कन्या इण्टर कालेज में अध्यापिकाओ/छात्राओ को हैल्पलाईन नंबर 102, 108, 112, 181, 1076, 1098, 1090 आदि के बारें जागरुक किया । साथ ही कोरोना से बचाव हेतु मास्क पहनने तथा दूरी बनाए रखने और जनपद के सभी थानो पर खुले महिला हेल्प डेस्क के महत्व के सम्बन्ध में बताया ।इस मौके पर कांस्टेबल सत्यवीर आदि भी मौजूद रहे

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

: फोटो दीवार पर लगी लिस्ट का


थाना अध्यक्ष की अपराधियों को खुली चुनौती अपराधियों के नाम की लिस्ट लगाईं


स्योहारा प्रदेशभर में हो रही आए दिन अपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाने के लिए थाना अध्यक्ष  ने कसी कमर  प्राप्त जानकारी के अनुसार स्थानीय पुलिस की एक अच्छी शुरुआत अपराध और अपराधिक तत्वों से क्षेत्र की जनता को सुरक्षित रखने के उद्देश्य से थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने थाने के द्वार पर दुराचारी गणों हिस्ट्रीशीटर की सूची लिखवायी है थानाध्यक्ष ने बताया कि आम जनता को अपराधिक प्रवृत्ति के दुराचारी व्यक्तियों के विषय में मालूम होना चाहिए ताकि वे इनसे सतर्क रह सके और अपराध होने की संभावना को रोका जा सके ताकि क्षेत्र में क्राइम का खात्मा किया जा सके आम जनता की सुरक्षा पूर्ण रूप से की जा सके इसी के उद्देश्य से यह कार्य किया गया है ताकि नगर व क्षेत्र वासी सुरक्षित रह सके और आसानी से ऐसे लोगों की पहचान कर सकें आगे बताया थाना अध्यक्ष ने कि जिला बदर किए गए व्यक्तियों की भी सूची बनवा कर दीवार पर लिखवाई जा रही है उन्होंने कहा कि क्षेत्र की जनता को अपराध मुक्त वातावरण देना ही पुलिस का एकमात्र उद्देश्य है थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ की इस कार्यवाही से नगर में चर्चा का विषय बना हुआ है यकीनन अपराधिक किस्म के लोग खौफ जयदा हो जाएंगे और आम जनता के बीच में आकर अपराध करने से बचेंगे उन्हें इस बात का खौफ होगा कि हमारी पहचान सर्वजनिक हो गई है अब हमें एक आम आदमी भी आसानी से पहचान लेगा और उसकी सूचना तुरंत व पुलिस को देगा इससे क्षेत्र में क्राइम पर काबू पाने में सहायता मिलेगी और हमारा क्षेत्र क्राइम मुफ्त हो सकता है

,,,,,,,,,,,,,,,,

फोटो पुलिस का मार्च करते हुए


मिशन शक्ति नारी सुरक्षा को सफल बनाने के लिए पुलिस ने किया फ्लैग मार्च


स्योहारा।  प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के द्वारा चलाए गए  मिशन शक्ति नारी सुरक्षा स्वावलंबन अभियान का प्रचार प्रसार  को गति दे रहे  थानाध्यक्ष प्राप्त जानकारी के अनुसार प्रदेश भर में महिला की सुरक्षा को लेकर  प्रदेश सरकार लगातार प्रयास कर रही है इसी को गति देते हुए स्थानीय थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ के नेतृत्व में देर शाम मिशन शक्ति नारी सुरक्षा के बैनर को लेकर पुलिस ने पैदल फ्लैग मार्च किया तो वहीं थाना अध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ ने नगर वासियों से अपील की  अपनी मासूम बच्चों को सभी मां बाप समझाएं कि बेवजह अपने घरों से बाहर ना निकले कोई नारी अगर किसी कार्य की वजह से बाहर निकलती है तो कृपया अकेले ना निकल कर अपने परिवार मैं किसी पुरुष को साथ लेकर अवश्य जाएं नारी की सुरक्षा हमारी जिम्मेदारी है लेकिन हम इस मिशन शक्ति नारी सुरक्षा को हम जब सफल बना सकते हैं और अपने क्षेत्र से इस तरह के क्राइम को जब खत्म कर सकते हैं जब हमारा सहयोग आम जनता भी करें मुझे उम्मीद है मेरे क्षेत्रवासी अपने क्षेत्र को किरायम मुफ्त बनाने में  मिशन शक्ति नारी सुरक्षा में सहयोग करें इस मौके पर एस एस एस आई रफल सिंह सैनी,एसआई  ओंकार सिंह का.अजय ठाकुर,का. पुरषोत्तम, का.सत्यवीर आदि  पुलिस कर्मचारी गण मौजूद रहे।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

फ़ोटो माला पहनाते हुए

टीम मोदी सपोर्टर संघ का कार्यक्रम हुआ आयोजित

स्योहारा।भाजपा को समर्पित  टीम मोदी सपोर्टर संघ अल्पसंख्यक मोर्चा के राष्टीय सयोंजक   बाकर अली खां आजयहां  जिलाध्यक्ष  नदीम घोसी के आवास पर आए और एक कार्यक्रम आयोजित करते है लोगो को सरकार की उपलब्धियां बताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को। और ज़्यादा मज़बूत।करने का आह्वान किया।इस ।मोके।पर डॉ रईस,निज़ाम पाशा,मो शहज़ाद,परवेज़ शुएब आदि भी मौजूद रहे

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत