चेयरमैन पुत्र सनी इमरान अख्तर ने पर्यवेक्षक वीर सिंह एवं राजेश कुमार को सम्मानित किया

 चेयरमैन पुत्र सनी इमरान अख्तर ने पर्यवेक्षक वीर सिंह एवं राजेश कुमार को सम्मानित किया


स्योहारा । संचारी रोग नियंत्रण अभियान जो 1 अक्टूबर से 31अक्टूबर तक चलाया जा रहा था का आज समापन हुआ।सामूदायिक स्वास्थ केन्द्र स्योहारा पर तैनात हेल्थ सुपरवाईजर श्री वीर सिंह जी वे राजेश कुमार प्रत्येक गांव व शहर मै प्रचार प्रसार उनके उत्कृष्ट कार्य करने के लिए आज नगर पालिका स्योहारा के अध्यक्ष श्री अख्तर ज़लील साहब के पुत्र सन्नी अख्तर ने उनके इस कार्य की सराहना करते हुए।दोनों को सम्मानित किया।सामूदायिक स्वास्थ्य केन्द्र के प्रभारी डॉ खालिद जी ने श्री वीर सिंह व राजेश कुमार की प्रशंसा की तथा बताया कि संचारी रोग मलेरिया फाइलेरिया ड़ेंगू कालाजार वे ज्यानी इनसे फ्लाइटिस वर्सो के उपरान्त बहुत तेजी से बढ़ते है।इनके लार्वो को घरों मैं इकट्ठा ना होने दे फ्रीज़ कूलर मि नियमित सफाई करें।तथा घरो मैं कही भी पानी न इकट्ठा होने दे जैसे प्लास्टिक के टायर गमले इत्यादि हर रविवार मच्छर पर वार वे पानी ठहरेगा जहा मच्छर पनपेगा वहाइत्यादि स्लोगन भी बताय।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत