किसानों की अनदेखी नही होगी बर्दाश्त-गजेंद्र सिंह तमाम लापरवाहियों के साथ शुगरमिल का हुआ शुभारंभ

 किसानों की अनदेखी नही होगी बर्दाश्त-गजेंद्र सिंह

 तमाम लापरवाहियों के साथ शुगरमिल का हुआ शुभारंभ


स्योहारा।सोमवार को स्थानीय अवध शुगरमिल का पेराई सत्र शुरू हो ही गया लेकिन हर बार की तरह इस बार भी मिल मैनेजमेंट ने तमाम कमियां और लापरवाही करते हुए मिल शुरू कर दिया जिसका खामियाजा न सिर्फ किसानों को बल्कि यहां के वर्करों को भी भुगतना पड़ता है।

फिलहाल एक बड़ी समस्या किसानों की बताते हुए  किसान नेता एवं भाकियू ब्लाक अध्यक्ष चो. गजेंद्र सिंह टिकैत ने कहा कि इस बार शुगरमिल के शुभारंभ में किसानों के साथ अनदेखी की गई है जिसके तहत शुगरमिल के इतिहास में पहली बार पर्ची इंडेड जारी हुए बिना ही शुगरमिल का शुभारम्भ कर दिया गया है जबकि  इससे पूर्व पहले  किसानों को पर्ची इंडेड जारी करते हुए मिल चलाया जाता था लेकिन इस बार जीएम व समस्त मिल मैनेजमेंट ने अपनी हठधर्मिता दिखाते हुए किसानों व प्रशासन को गुमराह करते हुए मिल चलाया है ,लेकिन अब मिल द्वारा किसानों की इस तरह की अनदेखी कतई बर्दाश्त नही की जाएगी।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत