घोटाले के विरुद्ध फिना समिति में किसानों ने किया हंगामा*

 *घोटाले के विरुद्ध फिना समिति में किसानों ने किया हंगामा* 


 __जिला ब्यूरो चीफ दिनेश कश्यप_ 

 फीना: किसान सेवा सहकारी समिति फीना के मिनी बैंक में हुए घोटाले को लेकर किसानों की नींद उड़ी हुई है।  कारण, बड़ी संख्या में किसानों के रुपये भी घोटाले की भेंट चढ़ गए हैं।  भुगतान नहीं होने के विरोध में सोमवार शाम किसान समिति पहुंचे और हंगामा किया।  पिछले दिनों किसान सेवा सहकारी समिति फीना के मिनी.बैंक में 1.59 करोड़ रुपये का घोटाला सामने आया था।  तत्कालीन एमडी सहित 23 अधिकारियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज हुआ।  इस मामले में बैंक के अधिकारी भी संलिप्त पाए गए।  लगातार मामले की जांच भी चल रही है।  उधर, मिनी बैंक में बड़ी संख्या में किसानों की आरडी व अन्य प्रकार का हस्तांतरण चलता आ रहा था।  उनकी भी बड़ी धनराशि इस लेख में शामिल है।  सोमवार को किसानों की लाखों की राशि हड़पी जाने के विरोध में सोमवार शाम किसान समिति में एकत्र हुए और हंगामा शुरू कर दिया । किसान धन सिंह , महेंद्र सिंह , गंगाराम , वीरेंद्र सिंह , मंगल सिंह , संतोष देवी , फूलवती , गीता देवी , ज्ञानो देवी आदि ने समिति में अधिकारियों को बुलाकर तत्काल भुगतान कराने की मांग की ।हंगामे की सूचना पर अपर जिला सहकारी अधिकारी , अपर जिला सहकारी बैंकिंग बिजनौर व अपर सहकारी अधिकारी चांदपुर मौके पर पहुंचे । उन्होंने ग्रामीणों से जल्द ही कार्य योजना बनाकर शीघ्र से शीघ्र भुगतान कराने का आश्वासन दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत