Posts

Showing posts from May, 2021

मीरजापुर मे सरकार से कांग्रेसियों ने की मांग* ।

Image
 *मीरजापुर मे सरकार से कांग्रेसियों ने की मांग* । ************************** बच्चों को कत्तई ना किया जाए त्रस्त। बिना  वैक्सीनेशन  परीक्षा   निरस्त।। शिक्षा राज्यमंत्री  को  फौरन  हटाएं। शिक्षक शिक्षार्थी हित में नीति बनाएं।। दिनांक 31 - 05 - 2021 को जनपद मिर्जापुर के कांग्रेस कार्यालय पर आदरणीय शिव कुमार सिंह पटेल जी जिला कांग्रेस अध्यक्ष के नेतृत्व में वर्चुअल धरना प्रदर्शन के माध्यम से कांग्रेसियों ने सरकार से अपनी निम्नलिखित मांगे रखी। 1- भाजपा सरकार के राज्यमंत्री सतीश चन्द्र द्विवेदी को बर्खास्त किया जाये। 2-बिना वैक्सीनेशन के इंटर की परीक्षा ना कराई जाये। मुख्य अतिथि के रूप में कांग्रेस के पूर्व विधायक पूर्व जिला पंचायत अध्यक्ष मिर्जापुर, पूर्व प्रदेश उपाध्यक्ष एवं एआईसी के सम्मानित सदस्य आदरणीय भगवती प्रसाद चौधरी जी उपस्थित रहे।इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष एवं पूर्व चेयर मैन दीप चंद्र जैन, सुधाकर चमार,विधी सिंह जी, राजधर दुबे, स्वरूप सिंह, भारतेंदु यादव, मिन्हाज अहमद, छोटे खान, विधि सिंह, उपेंद्र शुक्ला जी, रमेश प्रजापति, पप्पू एनएसयूआई के जिला अध्यक्ष शिवराज शर्मा, जिला पंचायत के

चांदपुर विधायक ने मास्क और सेनिटाइजर बांट काेविड-19 की जानकारी दी

Image
 *चांदपुर विधायक ने मास्क और सेनिटाइजर बांट काेविड-19 की जानकारी दी                                                             आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* केंद्र में नरेंद्र मोदी सरकार के 7 वर्ष पूरे होने के उपलक्ष्य में बीजेपी 'सेवा ही संगठन' अभियान के तहत चांदपुर भाजपा विधायिका कमलेश सैनी जी ने गांव बास्टा में जाकर मास्क व सेनिटाइजर वितरण किया। साथ ही लोगों को दो ग़ज़ की दूरी रखने की अपील भी की।  इतना ही नही मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताय।                                             भाजपा सरकार के सात साल पूरे होने के उपलक्ष्य में विधायक कमलेश सैनी जी ने अपने विधानसभा क्षेत्र के गांव बास्टा में घर घर जाकर लोगों को मास्क, सैनिटाइजर वितरित किया। इस दौरान गांव वालों को मोदी सरकार की उपलब्धियों के बारे में बताते हुए कहा कि भाजपा सरकार ने कोराेना महामारी को रोकने के लिए हर संभव प्रयास किया। उसी का परिणाम है कि अब मरीज दिन प्रत‍िद‍िन कम होते जा रहे हैं। यही नहीं उन्होंने गांव वालों से बिना मास्क लगाए घरों से न निकलने के प्रत‍ि जागरूक क‍िया। इस दौरान गाइड लाइन का पालन करने का

प्रयागराज कल्चरल सोसायटी का

Image
 प्रयागराज कल्चरल सोसायटी का **************************** की प्रथम काव्य गोष्ठी संपन्न ***********************          रविवार दिनांक 30/5/2021को 'प्रयागराज कल्चरल सोसायटी' की प्रथम जूम एप काव्य गोष्ठी का शानदार आयोजन संपन्न हुआ। जिसमें विभिन्न प्रान्तों के सहभागी कवियों/कवयित्रियों ने एक से बढ़ कर एक रचनाएँ प्रस्तुत की।       काव्य गोष्ठी का शुभारंभ आ. ऋचा मिश्रा रोली द्वारा प्रस्तुत माँ शारदे की वंदना के साथ  हुआ।        तत्पश्चात आ.ऊषा जैन जी ने अपनी रचना "सुख की तलाश में क्यों तुम अपना काम तमाम करते हो,  सुख तो तुम्हारे अंदर है क्यों उसे बाहर तलाश करते हो" से गोष्ठी का आगाज़ किया।    आ.पूजा नवीरा जी ने अपनी रचना "बिखराव अंतस का हो तो खुद को समेटना जरूरी है। हालात मन के हों बेकाबू तब ठहराव जरूरी है"।        आ.नंदिनी लहेजा जी ने दिव्यांजनो पर पढ़ा--"आप जैसे हम इंसां हैं अधूरे हुए तो क्या हुआ।      मन आप जैसे ही भावनावो से भरा है तन किसी हिस्से के साथ छुडा है तो क्या हुआ"।  आ.प्रीतम राठौर श्रावस्तवी जी ने मद्यपान पर व्यंग्य करते हुए अपनी अवधी रचना-

आओ हम अब लौट चले प्रकृति की गोद में

Image
 आओ हम अब लौट चले  प्रकृति की गोद में  स्वच्छ चाँदनी बिछी हुई है  प्रकृति की गोद में ।। पावन पुनीत हवा है बहती  तन मन को ताजा करती । अँखिया देखे प्रकृति को, मन की कलियाँ मुस्काती  कही नदी झरने बहते ओर पर्वत की चोटी लहराती । कहे हिम शिखाये बहती  यूँ ही जीवन चलता जाये । मई जून की गर्म हवाये  प्राकृति की याद दिलाये । ठहरो मानव मत करो खिलवाड़ सुंदर करो यही विचार  प्रकृति का रूप निराला  मानव का आक्सीजन निवाला कोई टैक्स नहीं  कोई मोल नहीं  प्रकृति का अनुपम उपहार  समझाया महामारी ने  हाँ कोरोना बीमारी ने  प्राण वायु के बड़े भाव  प्रकृति का चढ़ाओ चाव  सुंदर स्वच्छ रखना  अगर जीवित रहना ।। अमित कुमार बिजनौरी स्योहारा बिजनौर उत्तर प्रदेश भारत

विश्व तंबाकू निषेध दिवस को उपभोक्ता कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप मे मनाया*

Image
 *विश्व तंबाकू निषेध दिवस  को उपभोक्ता कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप मे मनाया*  आज दिनांक 31मई 2021 दिन रविवार को उपभोक्ता कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए *विश्व तंबाकू निषेध दिवस* के रूप मे मनाया और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के० एस० परमार ने बताया की क्यों मनाया जाता है ,हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( वर्ल्ड नो टोबैको डे) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने 1987 में की थी। पूरी दुनिया में प्रति वर्ष लगभग 60 लाख लोग तम्बाकू के प्रयोग के कारण मर जाते हैं।इसलिए इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य यही है कि आम जनता तम्बाकू से होने वाले नुक्सान को जाने और तम्बाकू से बने पदार्थों से दूर रहे। तम्बाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे करके मौत के मुँह मे धकेलता रहता है। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लोग जाने अनजाने मे तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते रहते है, धीरे धीरे शौक लत में परिवर्तित हो जाता है और तब नशा आनंद प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि ना चाहते हुए भी किय

धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।क्यों जाने क्या होता है असर समाज, स्वास्थ्य, परिवार पर* !! *विश्व तम्बाकू निषेध दिवस* !!

Image
 *धूम्रपान स्वास्थ्य के लिए हानिकारक हैं।क्यों जाने क्या होता है असर समाज, स्वास्थ्य, परिवार पर*   !! *विश्व तम्बाकू निषेध दिवस* !! --------------------------------------------- *दिवस विशेष : अंतरराष्ट्रीय तम्बाकू निषेध दिवस : 31 मई* जिंदगी भगवान का दिया हुआ सबसे खूबसूरत तोहफा है. इस तोहफे को कुछ लोग तो बहुत संजो कर रखते हैं पर कुछ इस तोहफे को शराब, तंबाकू और गुटखे जैसी चीजों से बदनुमा और बदसूरत कर देते हैं. जिंदगी के खूबसूरत पलों को लोग शराब, ड्र्ग्स और तंबाकू जैसी चीजों के नशे में डुबो कर बर्बाद कर देते हैं. लेकिन जिंदगी को बदसूरत बनाने वाली यह चीजें अक्सर जिंदगी ही खत्म कर देती हैं. तंबाकू भी एक ऐसा ही पदार्थ है जो विश्व में भर लाखों लोगों की खूबसूरत जिंदगी को ना सिर्फ बदसूरत बना देता है बल्कि उसे पूरी तरह खत्म ही कर देता है। तंबाकू ना सिर्फ जिंदगी तबाह कर देता है बल्कि जिस अंदाज में यह जिंदगी को खत्म करता है वह बेहद दयनीय और दर्दनाक होता है. मुंह और गले का कैंसर इसी तंबाकू की ही देन होती है. कई लोग शौक से तो कई इसके नशे की वजह से इसका सेवन करते हैं लेकिन दोनों ही सूरतों में यह तंबा

स्योहारा -बीते शनिवार को क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में एक व्यक्ति कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी । जिसके बाद पुलिस नें मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम में गला घोंट ने की पुष्टि की गयी है ।रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
 स्योहारा -बीते शनिवार को क्षेत्र के ग्राम मकनपुर में एक व्यक्ति कि संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गयी थी । जिसके बाद पुलिस नें मौके पर पहुचकर शव को कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पोस्टमार्टम में गला घोंट ने की पुष्टि की गयी है ।रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार बताते चले कि बीते शनिवार को कोमल पुत्र नरेंद्र सिंह निवासी मकनपुर की संदिग्ध परिस्थितियों मे मौत हो गयी थी जिसको पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया था । पोस्टमार्टम में गला घोंट नें की पुष्टि हुई ,जिसके बाद पुलिस नें आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया । सुत्रों का कहना है कि मृतक कोमल तथा आरोपी विनोद घर के बाहर बैठकर शराब पी रहे थे कि विनोद नें मृतक कोमल के ऊपर दाल की कटोरी डाल दी जिसपर दोनों मे विवाद हो गया । विवाद मे विनोद ने कोमल का गला दबा दिया और कोमल की मौत हो गयी ।थानाध्यक्ष नरेंद्र कुमार गौड़ का कहना है कि परिजनों की तहरीर पर मुकदमा दर्ज कर लिया गया है तथा आरोपी विनोद पुत्र होराम को गिरफ्तार कर लिया गया है । ------  ----------

भावनाएँ बारिश की

Image
 भावनाएँ बारिश की **************** ये भी अजीब सी पहली है कि बारिश की भावनाओं को तो पढ़ लेना बहुत मुश्किल नहीं समझ में भी आ जाता है पढ़कर समझ में भी आता है। परंतु भावनाओं की बारिश कब, कहाँ कैसे और कितनी हो जाय , कोई अनुमान ही नहीं। हमारी ही भावनाएं कब, कहाँ, कैसे और कितनी कम या ज्यादा बरस जायेंगी हमें खुद ही अहसास तक नहीं। भावनाओं की बारिश के रंग ढ़ग भी निराले हैं, अपने, पराये हों या दोस्त दुश्मन जाने पहचाने हों या अंजाने, अनदेखे जल, जंगल, जमीन, प्रकृति, पहाड़, पठार या रेगिस्तान धरती, आकाश या हो ब्रहांड पेड़ पौधे, पशु पक्षी ,कीट पतंगे, झील, झरने,तालाब ,नदी नाले या फैला हुआ विशाल समुद्र, सबकी अपनी अपनी भावनाएं हैं और सबके भावनाओं की होती है बारिश भी। इंसानी भावनाएं होती सबसे जुदा, इन्हें और इनकी भावनाओं को न पढ़ सका इंसान तो क्या शायद खुदा भी। भावनाएं और उसकी बारिश की लीला है ही बड़ी अजीब सी। ● सुधीर श्रीवास्तव       गोण्डा, उ.प्र.     8115285921 ©मौलिक, स्वरचित

विश्व तंबाकू निषेध दिवस को उपभोक्ता कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप मे मनाया*

Image
 *विश्व तंबाकू निषेध दिवस  को उपभोक्ता कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए विश्व तंबाकू निषेध दिवस के रूप मे मनाया*  आज दिनांक 31मई 2021 दिन रविवार को उपभोक्ता कल्याण परिषद के पदाधिकारियों ने वर्चुअल मीटिंग के जरिए *विश्व तंबाकू निषेध दिवस* के रूप मे मनाया और प्रिंसिपल सेक्रेटरी के० एस० परमार ने बताया की क्यों मनाया जाता है ,हर साल 31 मई को विश्व तंबाकू निषेध दिवस ( वर्ल्ड नो टोबैको डे) मनाया जाता है। इस दिन को मनाने की शुरुआत विश्व स्वास्थय संगठन (WHO) ने 1987 में की थी। पूरी दुनिया में प्रति वर्ष लगभग 60 लाख लोग तम्बाकू के प्रयोग के कारण मर जाते हैं।इसलिए इस दिन को मनाने के पीछे का उद्देश्य यही है कि आम जनता तम्बाकू से होने वाले नुक्सान को जाने और तम्बाकू से बने पदार्थों से दूर रहे। तम्बाकू एक धीमा जहर है जो सेवन करने वाले व्यक्ति को धीरे धीरे करके मौत के मुँह मे धकेलता रहता है। संजय श्रीवास्तव ने बताया कि लोग जाने अनजाने मे तम्बाकू उत्पादों का सेवन करते रहते है, धीरे धीरे शौक लत में परिवर्तित हो जाता है और तब नशा आनंद प्राप्ति के लिए नहीं बल्कि ना चाहते हुए भी किय

जरूरतमंद लोगों लंगर छका रहा सिख समाज *

Image
 *जरूरतमंद लोगों लंगर छका रहा सिख समाज *                                                        *आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* कोरोना को देखते हुए, कुछ लोग सड़कों पर दिखाई देते है ऐसे में चांदपुर गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी ने आगे आकर रोज 200 से अधिक जरूरतमंद व्यक्तियों को लंगर छका रही है, ताकि दूसरी लहर में करोना के कहर से कोई भी व्यक्ति भूखा ना रहे। गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी चांदपुर का यह बहुत ही अच्छा उपराला है 11 वे दिन भी लंगर की सेवा गुरुद्वारे की तरफ से सेवा जारी है। इतना ही नही इस कार्य पर चांदपुर एसडीएम कुँवर वीरेन्द्र मोर्य जी ने सिख समाज को बधाई भी दी। इस मौके पर अध्यक्ष अछन सिह,  प्रधान प्रेम सिह दिगवा,  कोषाध्यक्ष पपेन्द्र सिह,  सरक्षक सुरेन्द्र सिह, मोन्टी सिह, सौरभ सिह, नानू सिह, सुरजीत सिह भाटिया, विक्की काले,  रवि, जेकी सिह, समरजीत सिह, हैप्पी, अमरजीत सिह, गुरुपर्व सिह, नितिन सिह, मा० हरजीत सिह व हरमिंदर सिंह आदि मौजूद रहे।

एक सत्य कथा:* *कैसै हुई थी Shri Hanuman Chalisa की उत्पत्ति*

Image
 **एक सत्य कथा:*  *कैसै हुई थी Shri Hanuman Chalisa की उत्पत्ति* ************************* *यह कहानी नही एक सत्य कथा है* शायद कुछ ही लोगो को यह पता होगा  पवन पुत्र हनुमान जी की आराधना तो सभी लोग करते है और हनुमान चालीसा का पाठ भी करते है, *पर इसकी उत्पत्ति कहाँ और कैसे हुई यह जानकारी बहुत ही कम लोगो को होगी।* बात 1600 ईसवी की है यह काल अकबर और तुलसीदास जी के समय का काल था। *एक बार Tulsidas ji जी मथुरा जा रहे थे* रात होने से पहले उन्होंने अपना पड़ाव आगरा में डाला, लोगो को पता लगा की तुलसी दास जी आगरा में पधारे है। यह सुन कर उनके दर्शनों के लिए लोगो का ताँता लग गया।  जब यह बात बादशाह अकबर को पता लगी तो उन्होंने बीरबल से पूछा कि यह तुलसीदास कौन हैं.....? *तब बीरबल ने बताया, इन्होंने ही रामचरितमानस की रचना की है ये रामभक्त तुलसीदास जी है। मैं भी इनके दर्शन करके आया हूँ।अकबर ने भी उनके दर्शन की इच्छा व्यक्त की और कहा मैं भी उनके दर्शन करना चाहता हूँ।* बादशाह अकबर ने अपने सिपाहियों की एक टुकड़ी को तुलसीदास जी के पास भेजा और  तुलसीदास जी को बादशाह का पैगाम सुनाया, कि आप लाल किले में हाजिर हों।

सेवा ही संगठन" के तहत मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 मझवॉ विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या जी ने सेवा भाव के तहत सैनिटाइजर, मास्क, दवा व खाद्यान वितरण किया*

Image
 " *सेवा ही संगठन" के तहत मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 मझवॉ विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या जी ने सेवा भाव के तहत सैनिटाइजर, मास्क, दवा व खाद्यान वितरण किया*  मीरजापुर मझवा विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या की उपस्थिति मे कोविड से बचाव व जागरूकता हेतु 30/05/2021 को सिटी ब्लॉक के पिपराडाड़, जमुनहीया, मेवली ग्रामसभा में "सेवा ही संगठन" के तहत मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर मा0 मझवॉ विधायक श्रीमती शुचिस्मिता मौर्या जी ने सेवा भाव के तहत सैनिटाइजर, मास्क, दवा व खाद्यान वितरण किया। इस अवसर पर केंद्र सरकार एवं उत्तर प्रदेश सरकार के द्वारा चलाई जा रही विभिन्न जनकल्याणकारी योजनाओं के बारे में विस्तार से जानकारी ग्रामीणों के बीच रखा तथा वैश्विक महामारी कोरोना से निपटने के लिए सभी लोगों को टीकाकरण कराने एवं अन्य संबंधित विषयों पर जन जागरण किया। इस अवसर पर भाजपा के सिटी उत्तरी मण्डल अध्यक्ष श्री महेश गुप्ता जी, पूर्व मण्डल अध्यक्ष श्री शैलेश दुबे जी, उदय भान तिवारी, उपाध्यक्ष श्री सत्या पाण्डेय जी, महामंत्री श्रीराम सिंह जी, बूथ अध्यक्ष, से0 संयोजक, ग्राम प्रधान,

यू.पी.मे क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद ।मीरजापुर सुबह 07.00बजेशाम07.00बजे तक बाजार खुला व प्रदेश मे कोरोना के नए जारी गाइडलाइन पढ़ें*

Image
 *यू.पी.मे क्या खुलेगा क्या रहेगा बंद ।मीरजापुर सुबह 07.00बजेशाम07.00बजे तक बाजार खुला व प्रदेश मे कोरोना के नए जारी गाइडलाइन पढ़ें*  *55 जिलों को कोरोना कर्फ्यू से राहत, 20 में बढ़ेगी सख़्ती* *600 से कम सक्रिय मरीजों वाले जिलों में सप्ताह में 05 दिन की राहत, लागू होगी साप्ताहिक और रात्रिकालीन बंदी* *लखनऊ, कानपुर नगर, आगरा, मेरठ, प्रयागराज, गोरखपुर सहित 20 जिलों में जारी रहेगा कोरोना कर्फ्यू* *छूट वाले जिलों में बाजार खुलेंगे, ऑटो/टैम्पो चलेंगे, क्लब, सिनेमाघर, बार, स्वीमिंग पूल रहेंगे बंद, रेस्टोरेंट में केवल होम डिलीवरी की अनुमति* *कोरोना कर्फ्यू के संबंध में प्रदेश सरकार ने जारी किए नए दिशा-निर्देश, जहां संक्रमण कम उन्हें मिली राहत* *31 मई को जारी रहेगा प्रदेशव्यापी कोरोना कर्फ्यू, 01 जून से लागू होंगे नए नियम* *लखनऊ, 30 मई:* उत्तर प्रदेश में लगातार बेहतर होती स्थिति के बीच राज्य सरकार ने लोगों को कोरोना कर्फ्यू से राहत देने का फैसला किया है। हालांकि, यह राहत केवल उन जिलों को मिलेगी जहां कुल सक्रिय कोरोना मरीजों की संख्या 600 से कम है। 30 मई की स्थिति के अनुसार इस दायरे कुल 55 जिले आते

मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम में सहसपुर मंडल के ग्राम मकसूदपुर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अवनी सिंह चौहान जी ने मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया व covid से बचाव के उपाय बताएं तथा ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की 7 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी

Image
 मोदी सरकार के 7 वर्ष पूर्ण होने पर सेवा ही संगठन कार्यक्रम में सहसपुर मंडल के ग्राम मकसूदपुर में भाजपा के वरिष्ठ कार्यकर्ताओं के साथ अवनी सिंह चौहान जी ने मास्क व सैनिटाइजर का वितरण किया व covid से बचाव के उपाय बताएं तथा ग्राम वासियों को केंद्र सरकार की 7 वर्ष की उपलब्धियों की जानकारी दी

खतों की यादें

Image
 खतों की यादें *********** अचानक एक दिन पुराने खत दिखे तो बीते दिनों की याद ताजा हो गई, अलमारी में कैद  पुराने खतों की स्मृतियां  जेहन में आ गईं। उन पत्रों में लिखे शब्द जाने कितने अजीजों की स्नेह, ममता, दुलार, डांट, फटकार नसीहत, और अपनापन स्मृतियों में घूम गई। अब तो खतों का जमाना  लुप्तप्राय सा हो गया है, आपसी भावनाओं का ज्वार जैसे थम सा गया है। अब किसी को का इंतजार कहाँ होता? मगर खतों सरीखा लगाव सोशल मीडिया में नहीं होता। अब तो अलमारी में कैद खत यादगार बनें हैं निशानी बनकर  अलमारी में कैद हैं, अब तो सिर्फ़  महसूस किया जा सकता है खतों का इंतजार  किया होगा जिसनें वो ही समझ सकता है, आँखों की भीगी कोरों के साथ खतों में छिपे अहसास को सच में समझ सकता है। ★ सुधीर श्रीवास्तव        गोण्डा(उ.प्र.)     8115285921

आम दर्शनार्थियों के लिए खुला माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर* ।

Image
 *आम दर्शनार्थियों के लिए खुला माँ विन्ध्यवासिनी मंदिर* । विन्ध्याचल , मीरजापुर । प्रदेश सरकार द्वारा कोरोना कर्फ्यू में में ढील देने के पश्चात पण्डासमाज ने माँ विन्ध्यवासिनी मन्दिर को भी आम दर्शनार्थियों के लिए बारह घण्टे प्रतिदिन खोलने का निर्णय लिया है । प्रदेश सरकार ने जून महीने की पहली तारीख से दुकान इत्यादि खुलने का समय सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक सुनिश्चित किया है इसी के दृष्टिगत पण्डासमाज ने एक दिन पूर्व 31 मई से ही सुबह सात बजे से सायं सात बजे तक आम दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर खोले जाने का निर्णय लिया है । यही नियम अन्य प्रमुख काली खोह व अष्टभुजा मन्दिरो के लिए भी लागू होगा । दरअसल कोरोना कर्फ्यू में मन्दिरो को बंद किये जाने के पश्चात भी हजारों दर्शनार्थी प्रतिदिन विन्ध्य दरबार मे आते रहें है । विन्ध्यक्षेत्र में प्रवेश के पश्चात भी मन्दिर की सीढ़ियां भी नही स्पर्श करने से काफी पीड़ा में दर्शनार्थी वापस जाते दिखाई देते थे । आम दर्शनार्थियों के लिए मन्दिर खोले जाने से न केवल आगन्तुक श्रद्धालुओं को प्रसन्नता मिलेगी अपितु स्थानीयों को भी रोजी रोटी  में उतपन्न बाधा से मुक्ति मिल

प्रेस नोट—* जनपद मीरजापुर । दिनांक 30.05.2021 *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित सातवां अभियुक्त गिरफ्तार—*

Image
 *—प्रेस नोट—* जनपद मीरजापुर । दिनांक 30.05.2021 *थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित सातवां अभियुक्त गिरफ्तार—* अपराध की रोकथाम एवं अपराधियों की धरपकड़ हेतु चलाये जा रहे अभियान के क्रम में थाना कोतवाली देहात पुलिस द्वारा गैर इरादतन हत्या के अभियोग से सम्बन्धित सातवें अभियुक्त को गिरफ्तार किया गया । दिनांक 15.05.2021 को थाना कोतवाली देहात पर ग्राम शाहपुर चौसा निवासी सुलेमान(वादी) द्वारा नामजद अभियुक्त के विरुद्ध अपनी(वादी) पत्नी व पुत्रों के साथ गाली गलौज करते हुए मारने पीटने के सम्बन्ध में अभियोग पंजीकृत कराया गया था । घायल वादी के पुत्र समसुद्दीन की ट्रामा सेंटर वाराणसी में इलाज के दौरान मृत्यु हो गई । उक्त अभियोग की विवेचना के क्रम में गैर इरादतन हत्या व अन्य भादवि की धाराओं की बढ़ोत्तरी की गई । जिसमें पूर्व में थाना स्थानीय पुलिस द्वारा 06 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर जेल भेजा जा चुका है । उक्त अभियोग की विवेचना एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी के क्रम में प्राप्त मुखबिर की सूचना के आधार पर आज दिनांक 30.05.2021 को उ0नि0 मो0अकरम खां मय हमराह उ0नि0 जय प

स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुरानी दशमी मे साफ सफाई अभियान*

Image
 *स्वच्छ भारत मिशन के तहत पुरानी दशमी मे साफ सफाई अभियान*  कोविड को ध्यान मे रखते हुए लवकुश प्रजापति ने पब्लिक द्वारा खराब ईट पत्थर को रखने के कारण नई बस्ती पुरानी दशमी गोमती के पास मे कई दिनों से कूड़े का अंबार लगा हुआ  था जिसको आज ट्रैक्टर और जेसीबी से कूड़ा को साफ करा दिया गया है और लोगों से अनुरोध भी किया गया है कि आप लोग कूड़ा यहां ना डालें घर-घर कूड़ा कलेक्शन हो रहा है कृपया अपने घर का कूड़ा कूड़े वाले को ही दें। सभासद ने लोगों को कोविड से बचाव के लिये सचेत किया गया।

हिंदी पत्रकारिता की 195 वीवर्षगाठ यादगार दिवस पर राष्ट्र के सभी प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेव मीडिया के सभी साथियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई -अनंत शुभकामनाएं।*

Image
 *हिंदी पत्रकारिता की 195 वीवर्षगाठ यादगार दिवस पर राष्ट्र के सभी प्रिंट मीडिया,इलेक्ट्रॉनिक मीडिया, वेव मीडिया के सभी साथियों को हिंदी पत्रकारिता दिवस पर बहुत-बहुत हार्दिक बधाई -अनंत शुभकामनाएं।*  वर्तमान दौर में जब सच्ची खबरों को तमाशे की तरह पेश किया जा रहा हो । खबरों का छपने के पहले बिकना जरूरी हो गया हो । असल खबरों की हालत दासी जैसी बनाकर रख दी गई हो । निष्पक्ष पत्रकारिता का दंश प्रताड़ना और एकांतवास बना दिया गया हो । सत्ता को बेचैन करने वाली खबरों पर देशद्रोही, समाजविरोधी का टैग टांग दिया जाता हो । आज की पत्रकारिता को देख याद आता है वो बीता हुआ समय जब कलम की लेखनी के लेख उन्नति व तकदीर समूचे राष्ट्रवाद के पक्ष मे हित मे ही लिखे जाते थे पर आज के दौर मे पत्रकारिता स्वंय मे भी स्वतंत्र स्वचछन्द महफूज नही। अंधेरों को चीरती, सरगर्मी की वादी देख इंक़लाब फैलाती, स्याही की फौलादी देख देख सके 'उदंत मार्तण्ड' जैसी, बेबाकी देख क्रांति लिखती, इस कलम की आज़ादी देख आज से 195 वर्ष पूर्व लगभग वह 30 मई का ही दिन था, जब भारत में एक क्रांतिकारी युग का उदय हुआ था। एक ऐसा क्रांतिकारी युग, जो खुद

पंचायत घर मे मानक न पूरे होने पर ग्रामीणों में फैला रोष रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
 पंचायत घर मे मानक न पूरे होने पर ग्रामीणों में फैला रोष रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा।एक तरफ सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में तमाम सहूलियत देने की जहां कोशिश कर रही है तो वहीं इसको बनाने वाले ठेकेदार,सेकेट्री,व अन्य लोग मिलकर इन सहूलियतो को डकारने में लगे हैं ऐसे ही एक मामला ब्लाक बुढ़नपुर के ग्राम रतनपुरा से सामने आया है जहां ग्रामीणों के लिए लगभग 20 लाख से बन रहे पंचायत घर मे कोई भी मानक पुरा न होने से ग्रामीणों में रोष पनप चला है। जहां पूर्व प्रधान चंद्रपाल सिंह ,ग्रामीण चरण सिंह,इसरार,अय्यूब,हरदेव,सगीर कयामुद्दीन ,आदि ने बताया कि 20 लाख से बनने वाले इस पंचायत घर बेहद हल्के दरवाजे विंडो लगाए जा रहे हैं इसके अलावा इसके लिंटर की ऊंचाई केवल 10 फिट ही कि गयी है साथ ही इसमे ईंट से लेकर सीमेंट तक सभी घटिया रूप से लगाया जा रहा है सभी ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से इस पंचायत घर का काम रुकवाकर इसके निर्माण व मानकों की जांच की मांग उठाई है। वहीं ग्राम सचिव नाज़िम ने कोई ठोस जंवाब न देते हुए बताया है कि मनरेगा के तहत इस पंचायत का निर्माण हो रहा है और विभाग के यही इस्टीमेट व मानक होते हैं। इस

वर्चुअल मीटिंग में धीरज शर्मा ने उठाई शिक्षकों की समस्याएं रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
 वर्चुअल मीटिंग में धीरज शर्मा ने उठाई शिक्षकों की समस्याएं रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा।उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ ( शर्मा गुट ) जनपद बिजनौर की जिला कार्यकारिणी के द्वारा प्रदेश व्यापी संघर्ष के आवाहन पर  वर्चुअल मीटिंग जूम एप के माध्यम से की गई जिसमें पदाधिकारियों के साथ साथ कार्यकारिणी के सदस्य एवं शिक्षक गण जिले की विभिन्न शाखाओं से जुड़े lइस वर्चुअल मीटिंग का मुख्य उद्देश्य पंचायत चुनाव के दौरान कोरोना संक्रमण से काल के आगोश में समाए शिक्षकों विनम्र श्रद्धांजलि एवं उनके आश्रितों के हितों की रक्षा करना रहा lशिक्षक संघ के जिला अध्यक्ष एवं सदस्य प्रांतीय कार्यकारिणी  धर्मवीर सिंह वर्चुअल मीटिंग के दौरान कहा कि मृत शिक्षकों के आश्रितों को तत्काल प्रभाव से एक करोड रुपए का मुआवजा एवं योग्यता शिथिल करते हुए उन्हें  शिक्षक पद पर नियुक्ति दी जाए साथ ही गंभीर आर्थिक स्थिति से गुजर रहे वित्तविहीन शिक्षक साथियों को आर्थिक पैकेज दिए जाने की बात  रखी,उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षक संघ के अध्यक्ष  हेम सिंह पुंडीर, पूर्व एमएलसी महामंत्री इंद्रासन सिंह एवं कोषाध्य

शीर्षक-जनता की आवाज

Image
 शीर्षक-जनता की आवाज नफरत के खिलाफ खड़ा है हर पत्रकार जानता की आवाज बना सदैव पत्रकार सत्य खबरों की पारदर्शिता को दर्शता है लिखता हर तहरीर को कलम से पत्रकार लेकर कलम निडर हो कर निकल पड़ता है  कलम को ही उसे तलवार बनाना पड़ता है सदा रहता कर्मठ,सत्यता से लड़खड़ा नही, शब्दों के सामर्थ से ही हर जंग को लड़ता है समाचार संकलन करके बनते जन आवाज़  आसान नही है पत्रकारिता का काम -काज  राष्ट्रहित की बात कहे सदैव दिन हो या रात नही डरते ना घबराते सबके खोलते हैं राज चाहें कोई हो घटना,उन्हें नही पड़ता है रुकना करता है पर्दाफाश हर गुनाहों का या हो घटना  नही चाहिए उन्हें सच लिखने की कोई इजाजत सच का खज़ाना लेकर घूमते हैं कोई हो घटना कलमकार कभी अपने जमीर को बेंचता नही लिखता हकीकत कभी समझौता करता नही पत्रकार होता सामाजिक कलमवीर इक योद्धा एक पत्रकार सच लिखने से कभी डरता नही रचनाकार-कवि अरुण चक्रवर्ती  गुरसहायगंज कन्नौज उत्तर प्रदेश मो.9795718204

सोशल मीडिया के माध्यम से मनाया पत्रकारिता दिवस

Image
 *सोशल मीडिया के माध्यम से मनाया पत्रकारिता दिवस                                                                                आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* कोरोना वायरस को देखते हुए चांदपुर पत्रकारों ने घर पर रहते ही सोशल मीडिया व वीडयो कॉल के माध्यम से पत्रकारिता दिवस मनाया गया। इस अवसर पर पत्रकारिता दिवस की बधाई दी।                                                                                       -अमर उजाला से राजीव अग्रवाल जी ने बताया पत्रकारिता दिवस पर अपने विचार रखे। -दैनिक जागरण से सचिन शर्मा जी ने कहा कि मीडिया लोकतंत्र के चौथे स्तम्भ के रूप में समाज को दिशा दिखा रहा है।  - दैनिक जनवाणी से पवन शर्मा जी ने कहा कि कोरोना महामारी काल में हम पत्रकारिता दिवस पर जश्न मनाने के स्थान पर कोरोना संक्रमण की चपेट में आकर अकाल मौत का ग्रास बने अपने पत्रकार साथियों व हजारों  देशवासियों की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना करें । सही मायनों में वर्तमान में यही  पत्रकारिता दिवस की सार्थकता होगी ।।।                                         - हिंदुस्तान से नरेश जावा जी ने पत्रकारिता दिवस प

शीर्षक-मै स्त्री हूँ

Image
 शीर्षक-मै स्त्री हूँ  विस्तार से भी मैं विस्तृत हूँ,  मैं स्वयं सकल एक सृष्टि हूँ,  कारण कारक सब स्वयं हूँ मैं,  उपयुक्त भाव  विभक्ति  हूँ। मैं स्त्री हूँ........ एक पात्र नहीं सकल किस्सा हूँ,  बस मूल   नहीं हर हिस्सा हूँ, तटिनी बन कर भी तट पर हूँ,  रह प्यासी सबकी तृप्ति हूँ। मैं स्त्री हूँ...    कहीं  वस्तुनिष्ठ प्रश्नों सी मैं,  कहीं अनिवार्यता भी कम है, हर इम्तेहान की मैं फिर भी,  एक वांछित सी उपलब्धी हूँ। मैं स्त्री हूँ....... हो प्रेम तो मोम सी पिघलती मैं,  कई कई रूपों में ढलती मैं,  आघात हृदय पर पाते ही,  जड़वत पत्थर की मूर्ति हूँ।  मैं स्त्री हूँ..... दुर्गम राहों पर बढ़ी हूँ मैं,  कहीं तुंग शिखर पर चढ़ी हूँ मैं,  कहीं  घुटती चारदीवारी में,  एक  शब्दहीन अभिव्यक्ति हूँ। मैं स्त्री हूँ...... निज मौन की भी आवाज हूँ होती खुद ही खुद की परवाज़ भी होती,  कभी हृदय भार से मुक्त करूँ,  कभी भार की भी आसक्ति हूँ  मैं स्त्री हूँ..... क्षमा शुक्ला,वरिष्ठ गीतकार कवयित्री व गजलगो,स्वतन्त्र लेखिका व स्तम्भकार,औरंगाबाद -बिहार

लेख बहन तो बहन है

Image
 लेख बहन तो बहन है *************    रिश्तों में संवेदनाओं का बड़ा महत्व है।उस पर बहन भाई का रिश्ता संभवतः संवेदनाओं की पराकाष्ठा का सुंदर उदाहरण है। जरूरी नहीं रिश्ते खून के ही हों ,भावनाओं से जुड़े रिश्ते भी उन पराकाष्ठाओं की ऊँचाइयों को छूते ही नहीं उससे ऊपर तक पहुंचते भी हैं।      यही नहीं ये भी जरूरी नहीं है कि साकार भेंट ही भाई बहन के रिश्तों की अहमियत बढ़ाते हैं। बहुत बार अनदेखे अनजाने आभासी दुनियां से जुड़े भाई बहन के रिश्ते भी उन सारी भावनाओं, व्यवहार, नोक झोंक, लड़ाई, झगड़े, रूठना ,मनाना और रिश्तों की महत्ता की खातिर एक दूसरे के हितों के लिए अड़ जाना, जिद करके मनवा लेना भी होता है। इस मामले में सामान्यतया बहनों का पलड़ा हमेशा भारी होता है।जैसा कि खून के रिश्तों में भाई बहनों के मध्य होता है,कुछ वैसा ही आभासी रिश्तों में भी दिख जाता है।बहनें हमेशा भाइयों से जिद या धमकी से अपनी बात मनवा ही लेती हैं। दूर हों या पास भाई के साथ कब किस तरह पेश आना है,कब उनके साथ खड़े होना और कब विरोध में,ये बहनों से बेहतर कोई नहीं जानता।बहन छोटी हो या बड़ी उसके भाई का उससे बड़ा शुभचिंतक कोई नहीं हो सकता।ऐसा आभ

कोरोना जागृति पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन

Image
 कोरोना जागृति पर काव्य गोष्ठी का हुआ आयोजन   नवाचार एक पहल  मुरादाबाद इकाई एवं नवाचार एक पहल नई उड़ान ने संयुक्त रूप से गूगल मीट पर कोरोना जागृति पर एक काव्य गोष्ठी का आयोजन किया  |  कार्यक्रम के मुख्य अतिथि श्री दीपक बाबू (समाज सेवी) का स्वागत  नवाचार एक पहल के संस्थापक प्रवीन कुमार, विशिष्ट अतिथि डा. पंकज अग्रवाल (समाज सेवी )  का स्वागत नवाचार एक पहल के संयोजक हिमांशु सक्सेना एवं कार्यक्रम की अध्यक्षा लीनम पवार ( प्रधानाचार्य राजकीय पी डी ए कॉलेज मुरादाबाद) का स्वागत  पल्लवी शर्मा के द्वारा किया गया | कार्यक्रम का प्रभावपूर्ण संचालन जनपद बरेली से दीप्ति सक्सेना ने किया |    गोष्ठी का प्रारंभ पल्लवी शर्मा द्वारा दीप प्रज्ज्वलन एवं बबिता यादव की सरस्वती वंदना से हुआ |     गोष्ठी में महोबा से भावना सुल्लेरे , और कृष्ण मोहन नायक , मुरादाबाद से प्रगति शर्मा और रति रस्तोगी , औरैया से सपना कुशवाहा, हाथरस से गरिमा वार्ष्णेय, बुलन्दशहर से डॉ. प्रीति चौधरी और भारती खत्री, बदायूँ से इकबाल अहमद,बाराबंकी से पूनम गुप्ता, चित्रकूट से अनुरंजना एवं रामनरायण पाण्डेय , निहारिका पाण्डेय तथा गौतम बुद्ध

सभासद पति के हाथों गर्भवती महिलाओं को वितरित हुआ पोष्टिक आहार रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
 सभासद पति के हाथों गर्भवती महिलाओं को वितरित हुआ पोष्टिक आहार रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा।वार्ड 14 में आज में सभासद पति वसीम उर्फ बब्ली के नेतृव में गर्भवती/धात्री महिलाओं को पोष्टिक आहार वितरित हुआ। जिसकी जानकारी देते हुए वसीम बब्ली ने बताया कि बाल विकास एवं पुष्टाहार विभाग की ओर से आज वार्ड 14 पटवारियाँन में लगभग 90 महिलाओं को पोष्टिक आहार बांटा गया। इस मौके पर शेली रस्तोगी आदि भी मौजूद रहीं।

शातिर जहरखुरान नशीले पाउडर के साथ जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा*

Image
 *शातिर जहरखुरान नशीले पाउडर के साथ जीआरपी पुलिस के हत्थे चढ़ा*  मीरजापुर। जीआरपी पुलिस को मिली सफलता,शातिर जहरखुरान को नशीले पाउडर के साथ जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार। उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उ0नि0  धर्मेन्द्र कुमार यादव मय हमराह का0 रविन्द्र कुशवाहा व का0 प्रदीप कुमार दिवाकर द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 1 पश्चिमी छोर स्थित यात्री टीन शेड से आगे स्थित सीमेन्टेड बेंच  स्टेशन नाम पट्टिका के पास रेलवे स्टेशन  से 29 मई को  एक शातिर जहरखुरान  शमशेर सिंह पुत्र सत्य नारायण सिंह निवासी ग्राम गोरारी पो0 राबर्ट्सगंज थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभि0 शमशेर सिंह उपरोक्त के कब्जे से  60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभि0 शमशेर सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर  न्यायालय मिर्जापुर भेजा गया ।

जीआरपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता शातिर जहरखुरान को भेजा नशीले पावडर के साथ जेल*

Image
 *जीआरपी पुलिस के हाथ लगी बड़ी सफलता शातिर जहरखुरान को भेजा नशीले पावडर के साथ जेल*  मीरजापुर रेलवेस्टेशन जीआरपी पुलिस को मिली सफलता,शातिर जहरखुरान को नशीले पाउडर के साथ जीआरपी पुलिस ने किया गिरफ्तार। उच्चाधिकारियों के द्वारा चलाए जा रहे अभियान के क्रम में थाना जीआरपी मिर्जापुर के प्रभारी निरीक्षक हरीशरण सिंह यादव के निर्देशन में उ0नि0  धर्मेन्द्र कुमार यादव मय हमराह का0 रविन्द्र कुशवाहा व का0 प्रदीप कुमार दिवाकर द्वारा चेकिंग के दौरान रेलवे स्टेशन मिर्जापुर के प्लेटफार्म नंबर 1 पश्चिमी छोर स्थित यात्री टीन शेड से आगे स्थित सीमेन्टेड बेंच  स्टेशन नाम पट्टिका के पास रेलवे स्टेशन  से 29 मई को  एक शातिर जहरखुरान  शमशेर सिंह पुत्र सत्य नारायण सिंह निवासी ग्राम गोरारी पो0 राबर्ट्सगंज थाना राबर्ट्सगंज जिला सोनभद्र उम्र करीब 29 वर्ष को गिरफ्तार किया गया । अभि0 शमशेर सिंह उपरोक्त के कब्जे से  60 ग्राम नशीला पाउडर अल्प्राजोलाम बरामद हुआ । बरामदगी के आधार पर अभि0 शमशेर सिंह उपरोक्त की गिरफ्तारी व सुसंगत धाराओं मे चालान कर  न्यायालय मिर्जापुर भेज दिया गया ।

15 हजारी इनामी तीन बदमाशों सहित चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल

Image
 15 हजारी इनामी तीन बदमाशों सहित चार अभियुक्तों को पुलिस ने गिरफ्तार कर भेजा जेल स्योहारा बिजनौर पुलिस अधीक्षक बिजनौर द्वारा अपराध और अपराधियों के विरूद्व चलाए जा रहे अभियान के तहत स्योहारा पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर थाना क्षेत्र के नल तिराहा ठाकुरद्वारा रोड से तीन बदमाशों अकित कुमार पुत्र प्रेम सिंह बबूल पुत्र बुध सिंह निवासीगण ग्राम सिपाहियोंवाला थाना स्योहारा तथा सुरेश पुत्र जगदीश निवासी ग्राम रिफाकतपुर थाना अफजलगढ़ जिला बिजनौर पर 15 हजार रू के ईनाम घोषित थे इसके अतिरिक्त दहेज हत्या मे फरार चल रहे वाछिंत अभियुक्त वीरेन्द्र पुत्र जीराज निवासी ग्राम ज्योतिहिमा थाना स्योहारा जिला बिजनौर को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है थानाध्यक्ष नरेन्द्र कुमार गौड़ की अगुवाई मे गिरफ्तार करने वाली टीम मे वरिष्ठ उप निरीक्षक देवेन्द्र कुमार उप निरीक्षक गजेंद्र सिंह उप निरीक्षक हरेंद्र सिंह हेड कांस्टेबल  पुरुषोत्तम यादव कांस्टेबल अमित सहगल कांस्टेबल अजय ठाकुर कांस्टेबल दीपक पुंडीर कांस्टेबल नितिन कुमार कांस्टेबल प्रदीप कुमार शामिल रहे रिपोर्टर कामिल हसन उर्फ टिंकू

ऑटोमोबाइल की दुकान में चोरी का प्रयास

Image
 *ऑटोमोबाइल की दुकान में चोरी का प्रयास                                                     आकाश कर्णवाल चांदपुर:-* धनोरा रोड पर लाला ऑटोमोबाइल की दुकान का अज्ञात चोरों ने ताला तोड़कर चोरी करने का प्रयास किया, मगर समान कुछ नहीं चुराया। घटना समझ में नहीं आई क्या मामला है। लाला मिस्त्री उर्फ राजीव शर्मा लॉक डाउन के चलते हुए अपने दुकान बंद करके गांव गया हुआ था। राजीव शर्मा रूपपुर का रहने वाले है। सुबह अचानक आते हुए लोगों ने देखा राहगीरों ने मतलब फिर उन्होंने राजेश शर्मा उर्फ लाला को फोन पर सूचना दी ।जिसके बाद गांव से दो चार आदमी आए देखा सामान सब सुरक्षित है सिर्फ दुकान का ताला तोड़ा है पता नहीं इसमें क्या राज है।

शीर्षक-अनोखा लॉक डाउन

Image
 शीर्षक-अनोखा लॉक डाउन चलो एक अनोखा लॉक डाउन, हमेशा के लिए लगाते हैं। दो- चार लोग लेकर ही, बारात चढ़ाते हैं। रस्मों के नाम पर, धन दौलत न लेते हैं। एक नारियल से ही चलो, शगुन कर लेते हैं। छप्पन तरह के न व्यंजन, शादी में बनवाते हैं। सादे खाने और मीठे से, ही काम चलाते हैं। छोटे- बड़े का भेदभाव, मन से मिटाते हैं। बहु को भी बेटी सा, सम्मान दिलाते हैं। नई शुरुआत अपने, घर से ही चलाते हैं। अनोखा लॉक डाउन, हमेशा के लिए लगते हैं। रचना- शहनाज़ बानो,स०अ० उच्च प्राथमिक वि-भौंरी चित्रकूट,उ० प्र०

डीएम साहब! कॉविड 19 की महामारी में दिव्यांगों का बड़ा बुरा हाल है उन्हें ऋण की व्यवस्था की जाए--- एमआर पाशा रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
 डीएम साहब! कॉविड 19 की महामारी में दिव्यांगों का बड़ा बुरा हाल है उन्हें ऋण की व्यवस्था की जाए--- एमआर पाशा रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार दिव्यांगों का कार्यालयों में सम्मान किया जाए--- एमआर पाशा बिजनौर! राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन द्वारा डीएम कार्यालय पहुंचकर दिव्यांगों की समस्याओं को लेकर एक पत्र सौंपा!  राष्ट्रीय विकलांग एसोसिएशन  के राष्ट्रीय अध्यक्ष  एमआर पाशा ने अवगत कराया कि कोविड-19 की महामारी को लेकर  दिव्यांगों का बहुत बुरा हाल है उन्हें रोजगार की सुविधा नहीं है!जनपद में बेरोजगार हैं! उनको रोजगार करने के लिए ऋण की व्यवस्था की जाए! जिला उद्योग केंद्र खादी, ग्राम उद्योग पर दिव्यांगजन आवेदन करते हैं! तो यह दोनों दिव्यांगजनों के आवेदन कैंसिल कर देते हैं!उनको बैंकों को नहीं भेजते आपसे अनुरोध है कि जिला उद्योग केंद्र खादी ग्राम उद्योग को आदेशित करें जो दिव्यांगजनों ने ऋण के लिए आवेदन कर रखे हैं! उनको संबंधित बैंक शाखाओं में भेजें तथा जिला अग्रणी बैंक अधिकारी को भी आदेशित करें! कि संबंधित शाखा दिव्यांगजनों का ऋण स्वीकृत कर उन्हें मुख्यधारा में जोड़ें ताकि दिव्यांगजन अपना रोजगार कर

फौजी

Image
 फौजी ****** फौजी आन,बान,शान है देश का गौरव,स्वाभिमान है अपने देश के फौजियों पर हम सबको बड़ा ही नाज है। फौजी है तो देश सुरक्षित दुश्मन तो पूरी तरह ही पाता है खुद को असुरक्षित, देश में आई हर विपदा से  आंधी, तूफान, बाढ़,महामारी अन्यान्य प्राकृतिक आपदा में भीषण दुर्घटना,  देशविरोधी ताकतों से देश के भीतर बाहर  षडयंत्रकारियों से हमें और राष्ट्र को बचाता हमारा ही फौजी। हर स्थिति, परिस्थिति में डटा रहता, जुटा रहता एक शपथ की खातिर जान हथेली पर रखता, देश की खातिर  खुद को ही नहीं परिवार को भी भूल जाता हमारे देश का जाँबाज़ फौजी। बिना डरे,झुके या विचलन के हर हाल में भूख,प्यास और मोह ,ममता, भय अथवा लालच के निष्ठुर निर्मोही बनकर सिर्फ़ कर्तव्य पथ पर डटा रहता हमारे देश का जाँबाज फौजी। देश ही नहीं, हम भी हैं  तभी तो पूर्ण सुरक्षित हैं, हमारा फौजी जब मुस्तैद है सुख सुविधा छोड़ जब डटा है। जब हम चैन से घरों में सोते हैं  तब हमारी नींद में खलल न पड़े सुख,सुविधा,नींद तजे दिन रात अपने कर्तव्य पथ पर चौकन्ना हमारे देश का जाँबाज फौजी। ◆ सुधीर श्रीवास्तव       गोण्डा, उ.प्र.     8115285921

ताजपुर चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित शर्मा की हठधर्मिता कर सकती है बड़ा बवाल रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
ताजपुर चौकी पर तैनात हेड कांस्टेबल अमित शर्मा की हठधर्मिता कर सकती है बड़ा बवाल रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा।यूं तो पुलिस को मित्र पुलिस भी कहा जाता है जो समय समय पर नेक काम व अच्छे आचरण के चलते जनता के दिलो में मोहब्बत बना लेती है तो कुछ ऐसे पुलिस कर्मी भी हैं जो अपने दुर्व्यवहार व गलत आचरण से जनता का दिल दुखाने और रिश्वतखोरी से बाज़ नही आते हैं ऐसे ही ताजपुर चौकी पर पिछले काफी समय से तैनात हेड कांस्टेबल अमित शर्मा न सिर्फ लोगो का मन दुखा रहा है बल्कि सभ्य लोगो से भी दुर्व्यवहार करने से बाज़ नही आरहा है।क्षेत्र के कई लोगो के अनुसार जब उक्त सिपाही चेकिंग पर होता है तो कागज़,मास्क,हेलमेट सबकुछ होने के बावजूद भी ये वाहन चालकों से वसूली की फिराक में रहता है इसके अलावा किसी वाहन में महिलाएं या परिवार साथ होता है तो उन वाहनों पर ज़्यादा रोब गालिब करते हुए दबंगता पर उतारू हो जाता है,सूत्रों की माने तो अपने हल्का क्षेत्र में उक्त सिपाही की फीलगुड करने जैसी चर्चाएं ज़्यादा गर्म रहती हैं।साथ ही उक्त सिपाही द्वारा भेदभाव वाली कार्यशैली क्षेत्र में कोई बड़ा बवाल कर सकती है,इसलिए आमजन ने इस स

स्योहारा!नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक और सोशल कार्यों के जनक कहलाये जाने वाले डॉ0 जावेद रशीद का गुरुवार की सुबह दिल की बीमारी से निधन होगया रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
स्योहारा!नगर के प्रसिद्ध चिकित्सक और  सोशल कार्यों के जनक कहलाये जाने वाले डॉ0 जावेद रशीद  का गुरुवार की सुबह दिल की बीमारी से निधन होगया रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार  Wo लगभग 65 वर्ष के थे  उनके निधन का  समाचार पाते मिलते ही नगर मे शोक छा गया! और उनके आख़री दीदार के लिए उनके आवास पर भीड़ जुटनी शरू हो गयी!शहर के अलावा दूरदराज़ से आये राजनैतिक दलों के प्रमुख  नेताओं, समाजिक कार्यकर्ता उनके दर्शन करने उतावले होते देखे गये!आज सुबह 10 बजे उनके पैतृक कब्रिस्तान मे उन्हें सपुर्दखाक  करते हुए लोगो की आंखे नम हो गयी थी!डॉ0 जावेद बेहद उत्कृष्ठ और कुशल व्यवहार और बहुयामी  प्रीतिभा के धनी थे   वो दो बार नगर पालिका के अध्यक्ष पद का चुनाव भी लड़ कर वो अपनी राजनैतिक शक्ति का लोहा भी मनवा चुके थे!आज उन के अंतिम संस्कार मे सभी  धर्मों और वर्गो के लोग मौजूद थे  भाजपा नेता  और  पूर्व सांसद शीशराम सिंह रवि पूर्व मंत्री मूलचंद चौहान, भाजपा  विधायक अशोक राणा विधयक नाइमूलहसन  ,चेयरमैन अख्तर जलील,डॉ मनोज वर्मा,अरुण कुमार वर्मा,इमरान अख्तर,असजद चोधरी, डा दानिश कमाल,शुएब अंसारी,चो,शहबाज जमाल,राजीव चोहान, आरिफ ह

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी पर सपा गठबंधन ने फेरा पानी- नईम मलिक आजाद रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी पर सपा गठबंधन ने फेरा पानी- नईम मलिक आजाद रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में सपा ने जिलांपंचायत  में 24 सीट पर जीत हासिल की जिसमें 22 मुस्लिम सदस्यों ने विजय प्राप्त कर इतिहास रचा, वहीं दूसरी और आजाद समाज पार्टी ने भी 8 सीटो पर विजय प्राप्त कर बीजेपी को शिकस्त देकर परचम लहराया। चुनाव नतीजों के बाद जिलांपंचायत अध्यक्ष के लिये राजनैतिक दलों ने अपना अध्यक्ष बनाने के लिये कयास लगाने शुरू कर दिये, गुरुवार को सपा+आसपा+आर एलडी ने नवनिर्वाचित चरणजीत कौर को गठबंधन का प्रत्याशी चुना, तभी से जिले की राजनीति गरमाई हुई है। आजाद हिन्द समाज सेवा समिति के अध्यक्ष व वार्ड नम्बर 51 स्योहारा चतुर्थ से पूर्व जिलांपंचायत प्रत्याशी नईम मलिक आजाद का कहना है कि जिले में 22 मुस्लिम सदस्य इस बार निर्वाचित हुए हैं वहीं चरनजीत कौर अपने समाज से सिंगल सदस्य हैं, तो क्या जिसकी ज्यादा संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के फारमूले को दरकिनार कर सरदार चरनजीत कौर को जिलांपंचायत अध्यक्ष के लिये चुनना कहां तक सही है।इस पर सपा आरएलडी आसपा को

ईओ एपी पाण्डे ने ली वार्ड निगरानी समिति के साथ मीटिंग रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
ईओ एपी पाण्डे ने ली वार्ड निगरानी समिति के साथ मीटिंग रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा।कोरोना महामारी के बीच नगर व आमजन की सुरक्षा के लिए बनाई गई वार्ड निगरानी समिति के साथ इओ एपी पाण्डे ने नगरपालिका सभा कक्ष में मीटिंग की। जिसकी जानकारी देते हुए अधिशासी अधिकारी एपी पाण्डे ने बताया कि इन निगरानी समितियों को और ज़्यादा मज़बूत और सक्रिय करने के उद्देश्य से ये मीटिंग ली गयी ,उन्होंने बताया कि हर वार्ड मेंउसी के सभासद के नेतृव में निगरानी समिति बनाई गई हैं ताकि इस समिति के अंतर्गत उनके वार्ड में सेनेटाइज़, साफ सफाई,व अन्य राहत आसानी से पहुंचाई जा सके । साथ ही इओ में ने सभी से सक्रिय व निष्पक्ष रूप से  रहकर काम करने की अपील की। इस मौके पर अकरम,नीटू जोशी, वसीम बब्ली,यासीन,अकरम सहित तमाम सभासद के अलावा पालिका से देवेंद्र सिंह,मो,शान,ओमप्रकाश सिंह,जेई सागर,पंकज सिंह,आदि भी मौजूद रहे। ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,

शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि देकर नमन करने का दिन है शहीद दिवस-अरुण वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि देकर नमन करने का दिन है शहीद दिवस-अरुण वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा। व्यापारी शहीद दिवस को लेकर व्यापारियों  की एक मीटिंग सब्जी मंडी में हुई ,जिसकी अध्यक्षता मुकेश महेश्वरी ने व संचालन मनोज भटनागर ने किया। इस मौके पर  अपने संबोधन में प्रदेश के संयुक्त महामंत्री अरुण वर्मा ने कहा  की  शासन की गलत नीतियों का असर हम व्यापारियों पर समय-समय पर पड़ता रहता है, कभी अतिक्रमण के नाम पर ,तो कभी जीएसटी के नाम पर ,इन्हीं गलत नीतियों का विरोध करने पर हमारे प्रदेश के 14 व्यापारी  विभिन्न आंदोलनों मैं शहीद हुए। उन्हीं की स्मृति में पूरे प्रदेश में व्यापारी शहीद दिवस मनाया जाता है ।इसमें 26 मई 79 में लखनऊ की व्यापारी हरीश चंद्र अग्रवाल सेल टैक्स के सर्वे के विरोध में शहीद हुए तभी से उत्तर प्रदेश में विक्रीकर के सर्वे सदैव के लिए बंद हो  गए ।बुलंदशहर निवासी हरि शंकर अग्रवाल, नित्यानंद कौशिक व्यापारिक आंदोलन में शहीद हुए ।19 जनवरी सन 88 को तहसील पट्टी जिला प्रतापगढ़ के श्री अशोक कुमार खंडेलवाल वह श्री शिव सिंह अतिक्रमण हटाओ अभियान में शहीद हुए ,वहां पर व्य

राज्य सभा सांसद के निधन पर जताया शोक रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
राज्य सभा सांसद के निधन पर जताया शोक रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा।युवा कांग्रेस के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष एवं पूर्व लोकसभा सांसद वर्तमान में राज्यसभा सांसद महाराष्ट्र के राजीव सातव जी का गत दिनो      पूर्व कोरोना महामारी की वजह से अचानक निधन हो गया था, बताते चलें कि राजीव सातव कांग्रेस पार्टी के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष राहुल गांधी जी के बेहद करीबी थे राजीव सातव  की गिनती गांधी परिवार के करीबी में होती थी। जैसे ही कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के पूर्व  जिला अध्यक्ष फैयाज उद्दीन अंसारी को उनके निधन की सूचना मिली तो कांग्रेसी कार्यकर्ता उनके गम में डूब गए , क्योंकि  सन 2012   राजीव सातव  युवा कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष पद पर रहे थे उसी समय सन 2012 में युवा कांग्रेस के नगीना लोकसभा क्षेत्र का अध्यक्ष पद पर फैयाज उद्दीन अंसारी निर्वाचित हुए थे बताते चलें कि फैयाज उद्दीन अंसारी ने राजीव सातव  के युवा कांग्रेस के प्रोग्रामों में बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया था, और राजीव सातव का व्यवहार बहुत ही कुशल था ।कांग्रेस पार्टी  देश को  हमेशा उनकी कमी महसूस होगी, राजीव सातव  संगठन के कार्यकर्ताओं

कोरोना संक्रमण में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया सैनिटाइजेशन रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
कोरोना संक्रमण में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया सैनिटाइजेशन रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा।कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  स्योहारा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिशों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में स्योहारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी के नेतृत्व में पूरे शहर में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर कार्यकारिणी ने संपूर्ण शहर में व्यापक सैनिटाइजेशन कार्य निरंतर करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नागरिकों की सुरक्षा हेतू यह कदम उठाया गया है। पहले दिन संपूर्ण शहर के सभी मंदिर, मस्जिद, स्कूल, कालेज, बाजार, मेडिकल स्टोर के बाहर, सार्वजनिक क्षेत्र, मौहल्ला हिन्दू चौधरियान, तराई, जोशियान, रियासत, गुरुद्वारा, शिवाजी मार्केट, सब्जी मंडी, तकीसराय, संतोषी माता मंदिर क्षेत्र, ठाकुरद्वारा रोड, फव्वारा, पटवारियान, बड़ा बाजार में सैनिटाइजेशन का काम क

याकूब सलमानी की मौत पर जताया शोक रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

Image
याकूब सलमानी की मौत पर जताया शोक रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार स्योहारा - वरिष्ठ सपा  नेता व ऑल  इन्डिया  जमाते  सलमानी  रजी . के  राष्ट्रीय प्रवक्ता    मौ. याकूब  सलमानी   के आकास्मिक  निधन  पर  एक  शोक  सभा  उनके  निवास  स्थान   नूरपुर  रोड  पेले  के  पुल ग्राम  फेजुल्लापुर  मे  ऑल इन्डिया  जमाते  सलमानी के  नगर  अध्यक्ष  साबिर  सलमानी  की  अध्यक्षता  व  राष्ट्रीय  महासचिव   ज़फर  एडवोकेट  सलमानी के  संचालन  में  सम्पन्न  हुई ! सभा  को  राष्ट्रीय  अध्यक्ष   ज़रीफ  सलमानी   ने  फोन  पर  सम्बोधित  करते  हुए  कहा कि  आज  हमने  एक  नेक  ईमान्दार  और  बिरादारी  के  समर्पित  अपना  हमदर्द  साथी  खो दिया है  जिनकी  कमी  हमेशा  महसूस  रहेगी ! शोक  सभा  में   साबिर  सलमानी के  नव  युवक दामाद दानिश  सलमानी    के  निधन  पर  भी  गेहरा  शोक  व्यक्त  किया  गया,  और  अल्लाह  से  सभी  मरहूम  के  लिए  दुआ  मगफिरत  की  गई ! शोक  सभा  मे  उपस्थित  मेहबूब  सलमानी , रिहान  सलमानी , हकीम श मीम  सलमानी , मास्टर  नवेद  इकबाल  सलमानी , बूब  इलियास  सलमानी , यामिन  सलमानी , हाजी  ज़हीर  सलमानी , मौ . आरिफ  सलम