कोरोना संक्रमण में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया सैनिटाइजेशन रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

कोरोना संक्रमण में संघ के स्वयंसेवकों द्वारा किया गया सैनिटाइजेशन रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार



स्योहारा।कोरोना संक्रमण से बचाव हेतु  स्योहारा नगर में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के स्वयंसेवकों द्वारा व्यापक रूप से सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। कोरोना संक्रमण की रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन हर संभव कोशिशों में जुटा हुआ है। इसी क्रम में स्योहारा राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के नगर कार्यवाह अर्पित त्यागी के नेतृत्व में पूरे शहर में बड़े स्तर पर सैनिटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है। उनका कहना है कि कोरोना के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए नगर कार्यकारिणी ने संपूर्ण शहर में व्यापक सैनिटाइजेशन कार्य निरंतर करने का निर्णय लिया है। कोरोना संक्रमण से बचाव एवं नागरिकों की सुरक्षा हेतू यह कदम उठाया गया है। पहले दिन संपूर्ण शहर के सभी मंदिर, मस्जिद, स्कूल, कालेज, बाजार, मेडिकल स्टोर के बाहर, सार्वजनिक क्षेत्र, मौहल्ला हिन्दू चौधरियान, तराई, जोशियान, रियासत, गुरुद्वारा, शिवाजी मार्केट, सब्जी मंडी, तकीसराय, संतोषी माता मंदिर क्षेत्र, ठाकुरद्वारा रोड, फव्वारा, पटवारियान, बड़ा बाजार में सैनिटाइजेशन का काम किया गया है। अगले दिन रेलवे स्टेशन, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, हाईवे, बिजलीघर, आर्यनगर, गुंगीसराय, मुस्लिम चौधरियान, जैन स्ट्रीट, टीचर्स काॅलोनी, लाईनपार क्षेत्र में सैनिटाइजेशन का कार्य किया जायेगा। इस कार्य में उनके साथ सह नगर कार्यवाह प्राशु नेगी, नगर शारीरिक शिक्षण प्रमुख प्रिंस राणा, नगर व्यवस्था प्रमुख वैभव रस्तोगी, हिन्दू जागरण मंच के नगर अध्यक्ष रवि भटनागर व अन्य स्वयंसेवक बंधु पूर्ण गणवेश में रहे।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत