पंचायत घर मे मानक न पूरे होने पर ग्रामीणों में फैला रोष रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

 पंचायत घर मे मानक न पूरे होने पर ग्रामीणों में फैला रोष रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार


स्योहारा।एक तरफ सरकार ग्रामीण क्षेत्रो में तमाम सहूलियत देने की जहां कोशिश कर रही है तो वहीं इसको बनाने वाले ठेकेदार,सेकेट्री,व अन्य लोग मिलकर इन सहूलियतो को डकारने में लगे हैं ऐसे ही एक मामला ब्लाक बुढ़नपुर के ग्राम रतनपुरा से सामने आया है जहां ग्रामीणों के लिए लगभग 20 लाख से बन रहे पंचायत घर मे कोई भी मानक पुरा न होने से ग्रामीणों में रोष पनप चला है।


जहां पूर्व प्रधान चंद्रपाल सिंह ,ग्रामीण चरण सिंह,इसरार,अय्यूब,हरदेव,सगीर

कयामुद्दीन ,आदि ने बताया कि 20 लाख से बनने वाले इस पंचायत घर बेहद हल्के दरवाजे विंडो लगाए जा रहे हैं इसके अलावा इसके लिंटर की ऊंचाई केवल 10 फिट ही कि गयी है साथ ही इसमे ईंट से लेकर सीमेंट तक सभी घटिया रूप से लगाया जा रहा है सभी ग्रामीणों ने आलाधिकारियों से इस पंचायत घर का काम रुकवाकर इसके निर्माण व मानकों की जांच की मांग उठाई है।

वहीं ग्राम सचिव नाज़िम ने कोई ठोस जंवाब न देते हुए बताया है कि मनरेगा के तहत इस पंचायत का निर्माण हो रहा है और विभाग के यही इस्टीमेट व मानक होते हैं।

इसके अलावा ठेकेदार से सम्पर्क नही हो पाया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत