शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि देकर नमन करने का दिन है शहीद दिवस-अरुण वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

शहीद व्यापारियों को श्रद्धांजलि देकर नमन करने का दिन है शहीद दिवस-अरुण वर्मा रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार


स्योहारा। व्यापारी शहीद दिवस को लेकर व्यापारियों  की एक मीटिंग सब्जी मंडी में हुई ,जिसकी अध्यक्षता मुकेश महेश्वरी ने व संचालन मनोज भटनागर ने किया। इस मौके पर  अपने संबोधन में प्रदेश के संयुक्त महामंत्री अरुण वर्मा ने कहा  की  शासन की गलत नीतियों का असर हम व्यापारियों पर समय-समय पर पड़ता रहता है,

कभी अतिक्रमण के नाम पर ,तो कभी जीएसटी के नाम पर ,इन्हीं गलत नीतियों का विरोध करने पर हमारे प्रदेश के 14 व्यापारी  विभिन्न आंदोलनों मैं शहीद हुए। उन्हीं की स्मृति में पूरे प्रदेश में व्यापारी शहीद दिवस मनाया जाता है ।इसमें 26 मई 79 में लखनऊ की व्यापारी हरीश चंद्र अग्रवाल सेल टैक्स के सर्वे के विरोध में शहीद हुए तभी से उत्तर प्रदेश में विक्रीकर के सर्वे सदैव के लिए बंद हो  गए ।बुलंदशहर निवासी हरि शंकर अग्रवाल, नित्यानंद कौशिक व्यापारिक आंदोलन में शहीद हुए ।19 जनवरी सन 88 को तहसील पट्टी जिला प्रतापगढ़ के श्री अशोक कुमार खंडेलवाल वह श्री शिव सिंह अतिक्रमण हटाओ अभियान में शहीद हुए ,वहां पर व्यापार मंडल ने बीच शहर में उनकी प्रतिमा बनवाई और श्रद्धा सुमन अर्पित किए। 23 सितंबर 1993 को मुन्ने मियां मरा हरा  एटा निवासी शहीद हुए। 14 सितंबर 93 को श्री अशोक राय मुक्ति गंज जिला जौनपुर के शहीद हुए। 2 अक्टूबर 95 को गाजियाबाद निवासी कमल जैन। 27 अप्रैल 95 को  कासगंज निवासी श्री रमेश  बिंदल, 22 दिसंबर  95 लक्सर निवासी अजय गुप्ता तथा मैनपुरी के अमित गुप्ता, 1 अप्रैल 2003 को मुजफ्फरनगर निवासी राकेश पवार तथा अक्टूबर 2003 को संत कबीर नगर निवासी श्री गोपाल पोद्दार आदि ऐसे हमारे प्रदेश के 14 व्यापारी हैं जो व्यापारिक हितों की रक्षा करते हुए पुलिस की लाठियों वह गोलियों की परवाह न करते हुए कर्तव्य की बेदी पर शहीद हुए ।ऐसे शहीद व्यापारियों के चरणों में हम अपने श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। अरुण वर्मा ने आगे कहा कि शहीद व्यापारियों की स्मृति में पूरे प्रदेश में दिनांक 26 मई को व्यापारी शहीद दिवस मनाया जाता है। शहीद दिवस पर मुकेश रस्तोगी ने भी अपने विचार व्यक्त किए ।इस मौके पर आशु रस्तोगी, राहुल मिगलानी, विपिन मिगलानी, दीपक अरोड़ा, राशिद अली ,राजा कौशिक आदि बड़ी संख्या में व्यापारी उपस्थित रहे।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत