जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी पर सपा गठबंधन ने फेरा पानी- नईम मलिक आजाद रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार

जिसकी जितनी संख्या भारी, उसकी उतनी हिस्सेदारी पर सपा गठबंधन ने फेरा पानी- नईम मलिक आजाद रिपोर्ट क़ामिल हसन व नितेश कुमार


स्योहारा। हाल ही में हुए पंचायत चुनाव में सपा ने जिलांपंचायत  में 24 सीट पर जीत हासिल की जिसमें 22 मुस्लिम सदस्यों ने विजय प्राप्त कर इतिहास रचा, वहीं दूसरी और आजाद समाज पार्टी ने भी 8 सीटो पर विजय प्राप्त कर बीजेपी को शिकस्त देकर परचम लहराया। चुनाव नतीजों के बाद जिलांपंचायत अध्यक्ष के लिये राजनैतिक दलों ने अपना अध्यक्ष बनाने के लिये कयास लगाने शुरू कर दिये, गुरुवार को सपा+आसपा+आर एलडी ने नवनिर्वाचित चरणजीत कौर को गठबंधन का प्रत्याशी चुना, तभी से जिले की राजनीति गरमाई हुई है।

आजाद हिन्द समाज सेवा समिति के अध्यक्ष व वार्ड नम्बर 51 स्योहारा चतुर्थ से पूर्व जिलांपंचायत प्रत्याशी नईम मलिक आजाद का कहना है कि जिले में 22 मुस्लिम सदस्य इस बार निर्वाचित हुए हैं वहीं चरनजीत कौर अपने समाज से सिंगल सदस्य हैं, तो क्या जिसकी ज्यादा संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी के फारमूले को दरकिनार कर सरदार चरनजीत कौर को जिलांपंचायत अध्यक्ष के लिये चुनना कहां तक सही है।इस पर सपा आरएलडी आसपा को फिर से विचार विमर्श करना चाहिये, इस फैसले से किसान यूनियन में भी भारी नाराजगी देखी जा रही है। नईम मलिक आजाद ने आसपा सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद व सपा सुप्रीमो अखिलेश यादव आरएलडी सुप्रीमो जयंत चौधरी किसान यूनियन सुप्रीमो राकेश टिकैत जी से जिलांपंचायत अध्यक्ष के संभावित प्रत्याशी को लेकर गहनता से विचार करना चाहिये, अगर विचार पुनः नहीं होता तो भारी नुकसान उठाना पड़ सकता है, उन्होंने कहा कि अध्यक्ष मुस्लिम या दलित को अगर चुना जाता है तो जनहित के प्रति सराहनीय कदम साबित होगा। आसपा सुप्रीमो चन्द्रशेखर आजाद जी को इस विषय पर विचार विमर्श करना अति आवश्यक है। साथ ही जिसकी जितनी संख्या भारी उसकी उतनी हिस्सेदारी वाले फार्मूले को जीवित रखने की मांग की। जिलेभर में चर्चा है कि जिस समुदाय से अध्यक्ष पद हेतु चुना गया है वह भी सम्मानित प्रत्याशी हैं, लेकिन चारो और चर्चा है कि गठबंधन में मुस्लिम, दलित को इग्नोर कर एक सीट वालो को प्रत्याशी बनाया गया है।

,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,


Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत