Posts

Showing posts from May, 2022

डॉक्टर शुमायला चौधरी ने यू पी एस सी परीक्षा मे 367वी रेंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉक्टर शुमायला ने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर से 89,56 प्रतिशत में उत्तीर्ण की थी।

Image
 किफायतुल्लाह की पुत्री डॉक्टर शुमायला चौधरी ने यू पी एस सी परीक्षा मे 367वी रेंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉक्टर शुमायला ने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर से 89,56 प्रतिशत में उत्तीर्ण की थी।  इसके बाद इंटर की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली से 83% अंकों से उत्तीर्ण की और उसके बाद उसका चयन एमबीबीएस में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हो गया था, परंतु उसने यूपीएससी परीक्षा में बैठने और स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन करने की लगन बराबर बरकरार रखी  और उसने 3 साल के अथक परिश्रम के बाद आखिरकार सफलता प्राप्त कर ही ली । वह अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा से हिमायततुल्ला तथा माता संजीदा बेगम को देती हैं । जिन्होंने हमेशा ही उसे प्रोत्साहित किया।  उल्लेखनीय है कि शुमायला के पिता के किफायतुल्लह चौधरी रेलवे विभाग में एक ईमानदार अफसर रहे हैं। शुमायला की इस उपलब्धि के बाद उनके शुभचिंतकों का तांता उनके घर पर बधाई देने को लगा हुआ है,साथ ही समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा भी शुमायला को बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे और शुमायला का मुंह मीठा कराकर उनके उज

श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना से राजपूत समाज को जुड़ने का किया आवाहन।

Image
 स्योहारा प्रहरी से उमेश चौहान की रिपोर्ट।  श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना से राजपूत समाज को जुड़ने का किया आवाहन। श्री राष्ट्रीय राजपूत करणी सेना जनपद बिजनौर  की नूरपूर विधानसभा में बैठक सम्पन हुई।। जिसमें जनपद में संगठन के विस्तार को लेकर चर्चा हुई, मुरादाबाद मण्डल कार्यलय - युवा गार्डन नूरपूर ताजपुर रोड भुतपुरी बैठक में शीर्ष पदाधिकारियो ने अपने अपने विचार रखे। और समस्त क्षत्रिय राजपुत समाज से श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना से जुडने एंव एक मंच पर आकर साथ मिलकर। क्षत्रिय राजपुत समाज के सुरक्षित भविष्य, गौरवमय इतिहास एंव शौर्य की रक्षा के लिए काम करना चाहिए। राजपुत समाज को मजबूती देने के लिए श्री राष्ट्रीय राजपूत करनी सेना से जुड़िये। इस अवसर पर श्री राष्ट्रीय राजपुत करणी सेना के पश्चिम उत्तर प्रदेश प्रभारी भाई अजीत राणा जी, मुरादाबाद मंडल अध्यक्ष भाई प्रदीप चौहान जी, मुरादाबाद मंडल मिडिया प्रभारी भीषमसिंह देवड़ा चौहान जी, मुरादाबाद मंडल उपाध्यक्ष भाई कपिल राजपुत जी, बिजनौर जिला अध्य्क्ष भाई शेखर लाडियान जी, बिजनौर जिला मिडिया प्रभारी भाई त्रिभुवन चौहान जी, बिजनौर जिला उपाध्यक्ष भाई स

चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया ।

Image
 चौधरी चरण सिंह की पुण्यतिथि पर उन्हें नमन किया । स्योहारा ।  किसान नेता पूर्व प्रधानमंत्री चौधरी चरण सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। जाट नेता डॉ मनोज कुमार वर्मा, युवा लोकदल के पूर्व जिला अध्यक्ष और रालोद नेता महावीर सिंह, डॉक्टर अभयवीर सिंह ढाका, अरविंद  चौधरी, अरविंद चौधरी, मास्टर रिशिपाल, भारतीय किसान यूनियन के ब्लाक अध्यक्ष गजेंद्र सिंह टिकैत,आदि ने चौधरी चरण सिंह के कार्यों को याद करते हुए उन्हें किसानों का सच्चा नेता और हितैषी बताया ,तथा भावपूर्ण श्रद्धा सुमन अर्पित किए तथा उनके बताए रास्ते पर चलने का प्रण लिया।

गुलदार के शावक मिलने से फैली सनसनी

Image
 ,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,,, गुलदार के शावक मिलने से फैली सनसनी स्योहारा।  क्षेत्र के ग्राम आसरा खेड़ा में उस समय सनसनी मच गई जब एक किसान के खेत मे गुलदार के शावक दिखाई दिए ,ग्रामीण सचिन ने बताया कि इससे पहले भी गांव में गुलदार दिखाई देते रहे हैं लेकिन आज ये शावक मिलने से इनकी संख्या ज्यादा प्रतीत होने लगी है जिससे ग्रामीणों को भी खतरा महसूस होने लगा है,आज सूचना पर पहुंची वन विभाग की टीम ने गुलदार के शावक देखकर बाद में पकड़ने का आश्वान दिया हैं।

इमरान प्रतापगड़ी को राज्यसभा उमीदवार बनाना बेहद सराहनीय-नासिर चौधरी

Image
 इमरान प्रतापगड़ी को राज्यसभा  उमीदवार बनाना बेहद सराहनीय-नासिर चौधरी स्योहारा।कांगेस के कद्दावर नेता इमरान प्रतापगढ़ी को पार्टी द्वारा राज्यसभा उम्मीदवार बनाने पर कांग्रेस अल्पसंख्यक विभाग के प्रदेश सचिव नासिर चौधरी ने कहा कि पार्टी का ये सराहनीय कदम है कि पार्टी ने इमरान प्रतापगढ़ी को राज्यसभा का उम्मीदवार  बनाया है,नासिर चोधरी ने  आगे कहा कि  इमरान प्रतापगढ़ी पार्टी के एक काबिल और ज़मीन से जुड़े हुए एक जुझरु  नेता हैं जो सदा पार्टी के प्रति निष्ठावान और समर्पित रहे हैं, और ये उनका पार्टी के प्रति वफादारी का एक अनमोल तोहफा पार्टी ने दिया है।

हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बने विशाल यादव

Image
 हिन्दू युवा वाहिनी के जिलाध्यक्ष बने विशाल यादव भीष्म सिंह नौगावां सादात  राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री श्री 1008 महंत नरेन्द्र गिरि महाराज जी के नेतृत्व में  हिन्दू युवा वाहिनी संगठन का विशाल यादव को अमरोहा का जिला अध्यक्ष नियुक्त किया गया विशाल यादव को जिला अध्यक्ष नियुक्त करने पर उनके समर्थकों में खुशी की लहर दौड़ गई विशाल यादव ने बताया मैं अपने इस दायित्व को पूरी निष्ठा और ईमानदारी से निभाउंगा तथा संगठन के प्रति सचेत रहकर सामाजिक कार्य करता रहूंगा समर्थकों ने विशाल यादव का जोरदार स्वागत किया

नारी शक्ति संगठन की ओर किया शरबत वितरण

Image
 नारी शक्ति संगठन की ओर किया शरबत वितरण भीष्म सिंह बिजनौर   नारी शक्ति संगठन की ओर से जजी  के चौराहे के निकट शरबत वितरण का कार्यक्रम किया गया ।इस अवसर पर संगठन की अध्यक्ष पूनम गोयल ने कहा कि इस चिलचिलाती धूप में जहां थोड़ी दूर चलने पर ही हलक सूखने लगता है वहीं शीतल शरबत  शरीर को राहत  पहुंचाता है।शरबत वितरण के कार्यक्रम में पूनम गोयल,महामंत्री शारदा चौधरी, उपाध्यक्ष नीता गुप्ता,सुषमा अग्रवाल,मृदुला मंत्री मुनेश गौतम,रामकोर,मीनू चौधरी, शशिबाला शर्मा,कोषाध्यक्ष श्रिया गोयल,सदस्य पिंकी,शीतल  आदि उपस्थित रही।कार्यक्रम की संयोजक नीता गुप्ता जी रही।

आप को बताते चले कि टेनिस बॉल क्रिकेट के महासचिव आदरणीय इमरान अहमद लारी जी को बधाई देने पहुंचे मथुरा टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष राणा व सुमित तौमर ओर सुमित तौमर को टेनिस बॉल क्रिकेट मैच मे भारत सरकार दारा मान्यता प्राप्त कराई

Image
 आप को बताते  चले कि  टेनिस बॉल क्रिकेट के महासचिव आदरणीय इमरान अहमद लारी जी को बधाई देने पहुंचे मथुरा टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष राणा  व सुमित  तौमर  ओर सुमित  तौमर  को  टेनिस बॉल क्रिकेट मैच मे भारत सरकार दारा मान्यता प्राप्त कराई  ओर सुमित  तौमर  जी  ने टेनिस बॉल क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव संतोष राणा जी  को  बहुत बहुत बधाई  दी।  आप  देख रहे  है  रोहित कुमार  की  खास  रिपोर्ट

5 दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है।

Image
 5 दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है।  बताते चलें कि बीती सोमवार की शाम जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गाँव मुबारकपुर गढ़ी के जंगल में एक युवक का जला हुआ शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने शव की शिनाख्त 22 वर्षीय पंकज पुत्र हरपाल के रूप में की थी।  पुलिस ने इस मामले में मृतक पंकज के सगे भाई अशोक को गिरफ्तार किया है।  थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने बताया कि अशोक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसका भाई पंकज नशा करता था तथा घर और बाहर नग्न अवस्था में घूमता था। अशोक ने बताया कि पंकज आए दिन झगड़ा करता था। इससे तंग आकर उसने बीती 22 मई की शाम तालाब के किनारे ब्लेड से उसका गला काट दिया और पहचान छुपाने के मकसद से ईख की पत्ती उसके ऊपर डालकर आग लगा दी। पंकज अपने पिता की चार संतानों में से सबसे छोटी संतान था।

स्योहारा ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है तमाम

Image
 स्योहारा ।उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के अतिक्रमण हटाने के आदेश के बाद दुकानदारों में हड़कंप मचा हुआ है तमाम दुकानदारों ने किसी कार्यवाही से बचने के लिए खुद ही अपनी दुकानों के सामने की जगह खाली कर दी है परंतु  धामपुर मुरादाबाद मार्ग पर दोनो तरफ के दुकानदार अपनी दुकानों के ऊपर लगे हुए शेड्स को बचाना चाहते हैं इस संबंध में आज नगर के युवा समाजसेवी व नगर पालिका अध्यक्ष पद के दावेदार डाक्टर दानिश कमाल के नेतृत्व में  व्यापारियों ने पालिका के अधिशासी अधिकारी ए पी पांडे से पालिका कार्यालय जाकर मुलाक़ात की और कार्यवाही में थोड़ी राहत देने की अपील की इस दौरान डाक्टर दानिश कमाल ने अधिशासी अधिकारी से कहा की माननीय मुख्यमंत्री के आदेश का हम सभी लोग पूरा सम्मान और स्वागत करते हैं तथा मुख्यमंत्री के आदेश का पालन करते हुए अधिकांश व्यापारियों ने स्वयं ही अपनी दुकानों के सामने की जगह को पूरी तरह साफ कर दिया है व्यापारियों ने कहा की नगर पालिका के नालों से अंदर की ओर अपनी दुकानों के ऊपर सभी लोगों ने धूप से बचने के लिए शेड्स लगाए हुए हैं धूप से बचने के लिए लगाए गए शेड्स को अतिक्रमण नही मा

स्योहारा।भारतीय जनता पार्टी स्योहारा मंडल की एक विशेष बैठक सुरेंद्र अरोड़ा उर्फ राजू भाई के निवास स्थान पर संपन्न हुई।

Image
 स्योहारा।भारतीय जनता पार्टी स्योहारा मंडल की एक विशेष बैठक सुरेंद्र अरोड़ा उर्फ राजू भाई के निवास स्थान पर संपन्न हुई। जिसमें पार्टी के वरिष्ठ नेता  महेंद्र धनोरिया  ( मुरादाबाद मंडल डेलीगेट  भूमि विकास बैंक) मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित रहे, व भारतीय जनता पार्टी के  सभी सेक्टर संयोजक, सेक्टर प्रभारी, मंडल कार्यकारिणी के पदधिकरिओ को अपने यशस्वी    सर्वजनप्रिय   प्रधानमंत्री  नरेंद्र मोदी जी के कार्यकाल के 8 वर्ष पूर्ण होने पर संगठन द्वारा जनहित में सरकार द्वारा चलाए गए चलाई गई योजनाओं को समाज के प्रत्येक वर्ग तक पहुंचाने व कार्य करने का निर्देश दिया।बैठक में मंडल अध्यक्ष नेपाल सिंह, मंडल महामंत्री संदीप शर्मा, मंडल उपाध्यक्ष वीरेंद्र सिंह, विनय रस्तोगी , सुरेश तोमर, मंडल मंत्री जयपाल सिंह ,विनोद तोमर ,शरणजीत पंडित ,सुरेंद्र सैनी, डॉक्टर दिनेश, महफूज गाजी, विपिन शर्मा ,बलराम जोशी, मोहम्मद अकरम,आमिर उमर , माहेश्वरी मुकेश बंसल, मुकेश महेश्वरी, मुकेश रस्तोगी,  काका जमाल आदि उपस्थित रहे।

एनसीसी केडेट्स ने नुक्कड़ के माध्यम से किया ट्रैफिक नियमो से जागरूक

Image
 एनसीसी केडेट्स ने नुक्कड़ के माध्यम से किया ट्रैफिक नियमो से जागरूक स्योहारा ।एमक्यू इंटर कॉलेज स्योहारा मे उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा चलाए जा रहे सड़क सुरक्षा कार्यक्रम में एनसीसी कैडेट ने एमक्यू इंटर कॉलेज के एनसीसी अधिकारी लेफ्टिनेंट मोहम्मद यूनुस के दिशा निर्देशन में एक रैली निकाली ।और ट्रैफिक कंट्रोल से संबंधित एक नुक्कड़ नाटक जिला सहकारी बैंक स्योहारा के सामने प्रस्तुत किया। एनसीसी कैडेट ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से जनता को सड़क सुरक्षा के नियम बताएं और सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन न करने पर होने वाली दुर्घटना के बारे में भी बताया। एनसीसी कैडेट्स ने नुक्कड़ नाटक के माध्यम से वाहनों को चलाते समय धीमी गति हेलमेट का प्रयोग नशे में वाहन ना चलाने के बारे में जनता को जागरूक किया। इस नुक्कड़ नाटक में कैडेट मुस्कान कुमारी, कनिका चौहान, बुशरा ,निशा पाल, अंशु कुमारी, चंचल कुमारी, मानसी रानी ने मुख्य भूमिका अदा की, तथा कैडेट्स मोहम्मद अनस, लकी कुमार ,ऋषभ कुमार, वासु चौधरी, राजकुमार का विशेष सहयोग रहा।

कोर्ट की तारीख से घर लौट रहे व्यक्ति को गोली मारी, घायल को हायर सेंटर के लिए किया गया रेफर, जमीनी विवाद बतायी जा रही है घटना की वजह

Image
 कोर्ट की तारीख से घर लौट रहे व्यक्ति को गोली मारी, घायल को हायर सेंटर के लिए किया गया रेफर, जमीनी विवाद बतायी जा रही है घटना की वजह  कोर्ट की तारीख से घर लौट रहे एक व्यक्ति को देर रात किसी ने गोली मार दी। घटना की सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र भर्ती कराया जहां से घायल को हायर सेंटर के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  मामला जनपद बिजनौर में स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव सल्लाखेड़ी का रहने वाला 55 वर्षीय सूरजभान कोर्ट में तारीख पर बिजनौर गया था। रात जब वह अपने गांव लौटा तो रास्ते में मोटरसाइकिल रोक कर पेशाब करने के लिए रुका था तभी उस पर किसने गोली चला दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र स्योहारा में भर्ती कराया जहां से उसको हायर सेंटर के लिए जिला अस्पताल रेफर कर दिया गया है।  घायल सूरजभान ने अपने भाई सुरेंद्र पर गोली मारने का आरोप लगाया है। घायल सूरजभान के लड़के अवनीश ने थाने में तहरीर देकर कहा है कि उसकी दादी विमला देवी ने 5 साल पहले 9 बीघा जमीन उसके नाम कर दी थी जिसके विरोध में उसके ताऊ सुरेंद्र ने मुकदमा कर दिया था और इसी

2 दिन पहले मिली जली हुई लाश की शिनाख्त स्योहारा पुलिस द्वारा कर ली गई है। पुलिस अब युवक की हत्या के कारणों की जांच कर रही है।

Image
 2 दिन पहले मिली जली हुई लाश की शिनाख्त स्योहारा पुलिस द्वारा कर ली गई है। पुलिस अब युवक की हत्या के कारणों की जांच कर रही है। बताते चलें कि सोमवार की शाम जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गाँव मुबारकपुर गढ़ी के जंगल में एक युवक का जला हुआ शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने शव की शिनाख्त कराने की कोशिश की लेकिन शव की शिनाख्त नहीं हो पा रही थी। जबकि गाँव के लोग शुरू से ही जले हुए शव को पंकज का शव बता रहे थे लैकिन पंकज के पिता और भाई शव को पहचानने से इंकार कर रहे थे।  पुलिस ने सख्ती से पूछताछ की तो हरपाल ने शव की पहचान अपने पुत्र 22 वर्षीय पंकज के रूप में की। पंकज अपने पिता की चार संतानों में से सबसे छोटी संतान था। बताया जा रहा है कि पंकज बेहद ही सीधा साधे स्वभाव का था और गांव में सबसे अच्छा व्यवहार करता था। थानाध्यक्ष नें बताया है जल्द ही मौत के पीछे का राज सामने आ जाएगा।

महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बोलते थाना अध्यक्ष सन्त कुमार

Image
 महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम में बोलते थाना अध्यक्ष सन्त कुमार भीष्म सिंह नौगांवा सादात।।।।। तहसील नौगावां सादात क्षेत्र के कस्बा नौगांवा सादात फातिमा गर्ल्स इंटर कॉलेज नौगांवा सादात में महिला सशक्तिकरण कार्यक्रम का आयोजन हुआ। जिसकी अध्यक्षता प्रधानाचार्य नजमुसहर ने की। इस कार्यक्रम में कस्बा चौकी इंचार्ज संजीव राठी ने छात्राओं को महिला हेल्प डेस्क के संबंध में समझाया। थाना प्रभारी संत कुमार ने छात्राओं को नारी सशक्तिकरण के बारे में बडी बारीकी से समझाया और सड़क पर चलते समय सड़क के नियमों से सभी छात्राओं को अवगत कराया। फिर उन्होंने यदि किसी छात्रा को कोई परेशान कर रहा है तब उन्होंने अपनी सुरक्षा स्वयं करने के गुर भी सिखाए और महिला हेल्प डेस्क वूमेन 1090, 1076 और 1091 के नंबरों पर कॉल कर पुलिस सुरक्षा तुरंत प्राप्त कर सकते हैं। 112 नंबर को कॉल कर भी पुलिस की मदद ली जा सकती है। इसके बाद प्रधानाचार्य नज्मुसहर ने सभी छात्राओं को निडर रहने की सीख दे कर आभार व्यक्त किया और कार्यक्रम का समापन किया।

समाजसेवी आसिफ रईस ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा

Image
 समाजसेवी आसिफ रईस ने अधिशासी अधिकारी को ज्ञापन सौंपा स्योहारा- अंतर्राष्ट्रीय मानव अधिकार परिषद एवं ऑल इंडिया फाउंडेशन के प्रदेश अध्यक्ष युवा समाजसेवी आसिफ रईस मैं आज अधिशासी अधिकारी एवं नगर पालिका परिषद के अध्यक्ष जलील साहब के नाम एक ज्ञापन दिया और मांग की है जिसमें नगर में आवारा कुत्तों का प्रकोप ज्यादा है और छोटे-छोटे बच्चों को वह अपना शिकार बना रहे हैं लगातार क्षेत्र में गली मोहल्लों में आवारा कुत्ते झुंड बनाकर फिरते हैं और छोटे बच्चों को काटने के लिए दौड़ते हैं और अभी 2 दिन पहले 5 साल का बच्चा असद पिता मोहम्मद अशरफ मुल्तान टेलर को आवारा कुत्तों ने अपना शिकार बनाया और कई जगह उसकी कमर पर काट लिया उसे तुरंत ही सरकारी अस्पताल ले जाया गया काफी देर बाद उसका उपचार हो पाया आसिफ रईस ने अधिशासी अधिकारी एपी  पांडे जी से यह मांग की है वह जल्द से जल्द इन आवारा कुत्तों को पकड़वाने की कृपा करें कही इससे कोई बड़ा हादसा ना हो जाए अधिशासी अधिकारी ने आश्वासन देते हुए कहा है जल्द ही इस पर कार्रवाई होगी और नगर से कुत्ते पकड़वाने का कार्य किया जाएगा इस मौके पर उनके साथ संस्था के साथी हरिओम पुष्पक, फैस

नाबालिग के साथ बलात्कार आरोपी गिरफ्तार

Image
 नाबालिग के साथ बलात्कार  आरोपी गिरफ्तार  स्योहारा :   कलयुग का एक और प्रमाण तब देखने को मिला जब एक अधेड़ नें नाबालिग को बहला फुसलाकर घर ले गया और उसके साथ दुराचार कर दिया । मासूम की तबियत बिगडने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई और परिजनों नें पुलिस को तहरीर देकर इंसाफ की गुहार लगाई। पुलिस नें जांचकर आरोपी को गिरफ्तार कर मुकदमा लिख जेल भेज दिया । नगर से सटे एक गाँव निवासी एक परिवार ने स्योहारा थाने मे प्रार्थना पत्र  देकर आरोप लगाया है कि दिनांक 18 मई 2022 की शाम करीब 5:00 बजे जब उनकी मासूम  पुत्री घर के बाहर खेल रही थी तभी  पड़ोस में रहने वाले आलम  ने उनकी 13 वर्षीय नाबालिग को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और वहां उसके साथ दुराचार किया। और परिजनों से शिकायत करने पर पुत्री को जान से मारने की धमकी दी | थानाध्यक्ष आशीष तोमर ने कहा कि मोहम्मद आलम पुत्र कय्यूम निवासी मंसूर सराय के विरूद्ध सम्बधित धाराओं में मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।

नशा सूंघाकर लूट ले गए मेट्रो रिक्शा फोन व नकदी

Image
 नशा सूंघाकर लूट ले गए मेट्रो रिक्शा फोन व नकदी स्योहारा।शुक्रवार की शाम नूरपुर मार्ग पर स्थित पुल के पास उस समय सनसनी मच गई जब एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला,जिसने होश आने पर बताया कि उसका नाम लुकमान पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम बिडराथाना नूरपुर है और वो मेट्रो रिक्शा चलाता है उसने आगे बताया कि आज उसके पास दो अज्ञात व्यक्ति आये और पोस्टर चिपकाने के लिए साथ चलने को बोलकर तय कर ले गए।उसके बाद पेले के पुल से पहले दोनों अज्ञात लोगों ने उसे चाय व समोसा दिया दिया जिसको खाने के बाद वो बेहोश हो गया जिसके बाद उक्त दोनों अज्ञात लोग उसके पास से मोबाइल,नकदी व उसका रिक्शा ले गए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है

कलयुग का एक और प्रमाण तब देखने को मिला जब एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने पड़ोस की ही नाबालिग लड़की अपनी हवस का शिकार बनाया।

Image
 कलयुग का एक और प्रमाण तब देखने को मिला जब एक अधेड़ व्यक्ति ने अपने पड़ोस की ही नाबालिग लड़की अपनी हवस का शिकार बनाया।    स्योहारा थाना क्षेत्र के एक गांव का है जहां के रहने वाले एक युवक ने थाने में तहरीर देकर आरोप लगाया है कि 18 मई की शाम उसकी 13 वर्षीय पुत्री घर के बाहर खेल रही थी तभी पड़ोस का रहने वाला मो0 आलम उसकी लड़की को बहला फुसलाकर अपने घर ले गया और उसके साथ दुराचार कर दिया। मासूम की तबियत बिगडने पर परिजनों को इसकी जानकारी हुई और परिजनों नें पुलिस को तहरीर देकर आरोपी के खिलाफ सख्त कार्यवाही करने की मांग की है। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर मामले को संबंधित धाराओं में दर्ज कर लिया है। थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने बताया कि पुलिस कल आरोपी को कोर्ट के सामने पेश करेगी।

पुलिस ने ली आतंकवाद व हिंसा के विरोध की शपथ

Image
 पुलिस ने ली आतंकवाद व हिंसा के विरोध की शपथ स्योहारा।आज उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार व थानाध्यक्ष आशीष तोमर के दिशा निर्देश में एसआई धर्मेन्द्र पंवार ने समस्त पुलिस स्टाफ को शपथ दिलाई कि हम भारतवासी अपने देश की परंपरा में दृढ़ विश्वास रखते हैं,तथा निष्ठापुर्ण शपथ लेते हैं कि हम सभी प्रकार के आतंकवाद और हिंसा का डटकर विरोध करेंगे,हम मानव जाति के सभी वर्गों के बीच शांति ,समाजिक सदभाव,तथा सूझ बूझ कायम करने और मानवजीवन के  मूल्यों को खतरा पहुंचाने वाली और विघटनकारी शक्तियों से लड़ने की भी शपथ लेते हैं। इस मौके पर एसआई मांनचंद,एसआई गंगाराम,एसआई ओमकार सिंह,हेड का.शहनवाज़ खान,हेड का.पुरषोत्तम ,का.सुनील.ब्रजेश,का.अमित सहगल व आदि स्टाफ मौजूद रहा

नशा सूंघाकर लूट ले गए मेट्रो रिक्शा फोन व नकदी

Image
 नशा सूंघाकर लूट ले गए मेट्रो रिक्शा फोन व नकदी स्योहारा।शुक्रवार की शाम नूरपुर मार्ग पर स्थित पुल के पास उस समय सनसनी मच गई जब एक व्यक्ति बेहोशी की हालत में पड़ा मिला,जिसने होश आने पर बताया कि उसका नाम लुकमान पुत्र सलीम अहमद निवासी ग्राम बिडराथाना नूरपुर है और वो मेट्रो रिक्शा चलाता है उसने आगे बताया कि आज उसके पास दो अज्ञात व्यक्ति आये और पोस्टर चिपकाने के लिए साथ चलने को बोलकर तय कर ले गए।उसके बाद पेले के पुल से पहले दोनों अज्ञात लोगों ने उसे चाय व समोसा दिया दिया जिसको खाने के बाद वो बेहोश हो गया जिसके बाद उक्त दोनों अज्ञात लोग उसके पास से मोबाइल,नकदी व उसका रिक्शा ले गए पीड़ित ने पुलिस को तहरीर देकर न्याय की गुहार लगाई है

कुत्तो के हमले से घायल बारहसिंघा की ग्रामीणों की मदद,हुई मौत

Image
 कुत्तो के हमले से घायल बारहसिंघा की ग्रामीणों की मदद,हुई मौत स्योहारा।भीषण गर्मी के बीच अब जँगली बेज़ुबान बस्तियों की तरफ रुख करने लगे हैं पर   उनको पानी की जगह मोत मिलती है इसी क्रम में शुक्रवार की शाम को ग्राम हरोली में एक बारहसिंघा को कुत्तो ने घेर कर उसको बुरी तरह घायल कर दिया जिनसे बचकर बारहसिंघा यशपाल प्रजापति के घर मे घुस गया जिसके बाद यशपाल,ओमपाल सिंह प्रजापति, मदन आदि ने घायल बारहसिंगा को पानी पिलाकर उसका इलाज शुरू कर दिया,साथ ही मामले की सूचना वन विभाग को भी दी लेकिन तमाम देखभाल के बावजूद बीती रात बारहसिंघा की मौत हो गयी,जिसके शव को वन विभाग द्वारा दफना दिया गया

नगर की समस्याओं के समाधान हेतु यूथ सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन*

Image
 *नगर की समस्याओं के समाधान हेतु यूथ सोसाइटी ने सौंपा ज्ञापन* नगर की जानी-मानी सामाजिक संस्था स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसायटी ने आज कई मांगों को लेकर नगर पालिका अध्यक्ष हाजी अख्तर जलील को एक मांग पत्र सौंपा ! जिसकी जानकारी देते हुए सोसायटी के अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने बताया सोसायटी की ओर से कस्बे में पुस्तकालय, बारात घर एंव पार्क बनवाने, यात्रियों की सुविधा हेतु यात्री शेड बनवाने सड़कों व यात्रियों के बैठने वाली टूटी बैंचो एंव टूटी सड़को की मरम्मत एंव कूड़ा उठाने हेतु मेट्रो रिक्शा के संचालन व कस्बे के स्वागत द्वारों का सुंदरीकरण कराने की मांग की गई ! सभी मांगों के निस्तारण के लिए हाजी अख्तर जलील ने जल्द निस्तारण का आश्वासन दिया है साथ ही उन्होंने कहा कि कस्बे किसी भी सुविधा के लिए आप नगर पालिका सूचित करते रहे एवं पालिका द्वारा जारी टोल फ्री नंबर पर भी अपनी अपनी शिकायत दर्ज कराये शिकायत मिलने पर तुरंत समस्या का समाधान किया जाएगा इस मौके पर फिरोज़ अहमद डॉ सलीम अली, बासित अली, अयान जावेद, अमीन अहमद, मौ० उबैद,  अरशद अली सदस्य मौजूद रहे

युवा समाजसेवी भाजपा नेता डब्बू सिंह ने अधिशासी अधिकारी को सौपा ज्ञापन*

Image
 *युवा समाजसेवी भाजपा नेता डब्बू सिंह ने अधिशासी अधिकारी को सौपा ज्ञापन*   *चितबडा़गांव /बलिया*  बलिया  जनपद के चितबड़ागांव थाना क्षेत्र अन्तर्गत  नगर पंचायत चितबड़ागांव  स्थित नगर पंचायत कार्यालय पर युवा समाजसेवी भाजपा नेता ने अधिशासी अधिकारी को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंपा।           युवा समाजसेवी भाजपा नेता राजू सिंह उर्फ  डब्बू ने नगर पंचायत कार्यालय में अधिशासी अधिकारी अनिल कुमार को सात सूत्रीय मांग पत्र सौंप कर अवगत कराया कि कस्बे के गुदरी बाजार से होते हुए मुख्य बाजार को जाने वाली मुख्य सड़क जो देई माई के स्थान के पास पुलिया को ठेकेदार द्वारा तोड़ दिया गया है तथा  कार्य ठप हो गया है। जिससे आने जाने वाले आम जनों को परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है । जवाहर नगर मैं बने सुलभ शौचालय काफी लंबे समय से बंद पड़ा हुआ है तथा ताला लगाया गया है।  जिसके कारण बूढ़े बुजुर्गों तथा महिलाओं को  शौच के लिए काफी कठिनाइयों का सामना करना पड़ रहा है ।पटेल नगर में नाली और सड़क के अभाव में किसानों और वार्ड वासियों को प्रतिवर्ष बरसात के मौसम में अपने घर को आने जाने के लिए काफी दुर्दशा का शिकार होना पड़त

चितबडा़गांव में ईश्वर स्वरूप महान संत श्री श्री 1008 हरिहरानंद स्वामी जी का आगमन*

Image
 *चितबडा़गांव में ईश्वर स्वरूप महान संत श्री श्री 1008 हरिहरानंद स्वामी जी का आगमन*   *चितबडा़गांव /बलिया*  स्थानीय नगर पंचायत चितबडा़गांव में ईश्वर स्वरूप महान संत श्री श्री 1008 हरिहरानंद स्वामी जी का आगमन महरेव स्थिति दीनदयाल स्मारक अनुसंधान एवं आरोग्य केंद्र पर कल 21 मई को हो रहा है जहाँ 4दिनों का उनका प्रवास है जिसमे 4 दिनों तक अखण्ड संकीर्तन होगा,अतः आप सभी कीर्तन में सम्मलित हो स्वामी जी का दर्शन कर पुण्य के भागी बने, जय जय श्री राम ...

स्योहारा।गुलदार के आतंक का पर्याय बन चुके क्षेत्र के ग्राम जमाल पुर महिपत में आज सुबह एक बार फिर से उस समय सनसनी मच गई जब ग्राम निवासीअवनीत चोधरी के खेत मे 4 शावक मिले जो गुलदार के शावक प्रतीत हो रहे थे

Image
 स्योहारा।गुलदार के आतंक का पर्याय बन चुके क्षेत्र के ग्राम  जमाल पुर महिपत में आज सुबह एक बार फिर से उस समय सनसनी मच गई जब ग्राम निवासीअवनीत चोधरी के खेत मे 4 शावक मिले जो गुलदार के शावक प्रतीत हो रहे थे जिसके बाद गांव में हलचल मच गई ,सूचना पर पहुंचे वन रक्षक अनिल कुमार, व वन दरोगा राधेश्याम मोके पर पहुंचे जिन्होंने शावकों की पहचान बिज्जू के बच्चों के रूप में की जिसके बाद ग्रामीणों की सास में सांस आया हालांकि अभी भी एक विशाल गुलदार क्षेत्र में घूम रहा है जिसको वन विभाग द्वारा कैमरे में भी कैद किया गया है और ये वही गुलदार है जिसने गत दिनों पूर्व गांव निवासी तुषार चोधरी व उनकी पत्नी चंचल पर हमला भी किया था इसके अलावा हालही में इसी गांव में एक मादा गुलदार का भी शव मिला था। वनकर्मियों ने बताया है कि जल्दी ही यहां पिंजरा लगाकर उक्त गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

पूर्व प्रधान की जांच के लिए आनी वाली टीम नही पहुंची, ग्रामीणों में फैला रोष

Image
 पूर्व प्रधान की जांच के लिए आनी वाली टीम नही पहुंची, ग्रामीणों में फैला रोष स्योहारा।एक तरफ तो सरकार के सख्त आदेश हैं कि किसी भी पंचायत में होने वाले कामो में कमी न छोड़ी जाए और यदि कोई शिकायत किसी को प्रधान आदि से है तो अधिकारियों को सख्ती से उसकी जांच करनी चाहिए लेकिन यहां सब उल्टा हो रहा है जिसके तहत क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा में पूर्व प्रधान की जांच के लिए डाली गई शिकायत के बाद आज जांच के लिए टीम आने की सूचना तो आयी लेकिन कोई भी सरकारी आदमी जांच को नही पहुंचा, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने टीम पर पूर्व प्रधान से हमसाज़ होकर जांच ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया। ग्राम रतनपुरा केपूर्व प्रधान चन्द्रपाल सिंह के 2015 से लेकर 2021 तक के कार्यकाल में हुए घोटालों की शिकायत करने वाले सुमित कुमार पुत्र रणवीर सिंह,सीताराम सैनी, राजवीर सिंह,दिनेश कुमार ,नपेन्द्र सिंह,मोहित अग्रवाल,अकरम अंसारी, इंतेज़ार अहमद ,राकेश सिंह,हरदेव सिंह,जयदेव,आदि ने बताया कि उन्होंने गत 19 अप्रेल को डीएम को सौंपे एक शिकायती पत्र में बताया था कि पूर्व प्रधान चन्द्रपाल सिंह ने अपने सचिव के साथ मिलकर  गांव में होने वाले सभी

नहर में नहाते समय घायल हुए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत

Image
 नहर में नहाते समय घायल हुए युवक की इलाज के दौरान हुई मौत स्योहारा । गत मंगलवार की दोपहर को दोस्तो के साथ  बहादरपुर स्थित नहर में नहाने गए शुएब (22 )पुत्र नईम निवासी शफियाबाद नहाते समय घायल हो गया था जिसको गम्भीर हालत में मेरठ भर्ती कराया गया था लेकिन आज सुबह इलाज के दौरान शुएब की मौत हो गयी,जिसके बाद शुएब के घर मे कोहराम मच गया। बताते चलें कि आजकल गर्मी के बीच युवा नहर आदि में नहाने जाते हैं लेकिन हादसों में उनकी जान चली जाती है इसलिए परिजनों को नज़र रखते हुए सख्ती करते हुए अपने बच्चों को ऐसी जगह जाने से रोकना चाहिए।

नींद की झपकी लगने से छोटा हाथी पेड़ से टकराया, चालक की मौत, दर्जनों लोग सवार होकर भात देकर आ रहे थे ।

Image
 नींद की झपकी लगने से छोटा हाथी पेड़ से टकराया, चालक की मौत, दर्जनों लोग सवार होकर भात देकर आ रहे थे । शादी समारोह मे भात देकर घर वापस आते समय छोटे हाथी चालक को नींद की झपकी लगने से छोटा हाथी पेड से टकरा गया जिसमें दो गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि एक की मौके पर मौत हो गयी।  जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के स्योहारा निवासी रमेश पुत्र बनवारी, परमा सिंह पुत्र नन्हें सिंह, कन्हैया कुमार तीनों भाई अपने परिजनों एंव अपने जीजा जगदीश सिंह पुत्र गंगू निवासी नौघना थाना शेरकोट के साथ सोनू के छोटे हाथी वाहन में सवार होकर अपने फुफेरे भाई की शादी में भात देने के लिए गांव खानपुर थाना नगीना गये थे। शादी से वापस आते समय रात लगभग 3 बजे जब छोटा हाथी गांव चंचलपुर के पास पहुचा तो छोटा हाथी के चालक को नींद की झपकी लगी तो छोटा हाथी सड़क किनारे खडे पेड से टकरा गया जिसमें जगदीश पुत्र गंगू निवासी शेरकोट की मौके पर मौत हो गयी जबकि रमेश पुत्र बनवारी निवासी स्योहारा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसे हायर सेंटर रैफर कर दिया । परमा सिंह पुत्र नन्हे सिंह भी हादसे मे मामूली

नाबालिग लड़की से शादी से मना करने पर युवक ने की आत्महत्या! बंद पड़े मकान में फांसी का फंदा डालकर की आत्महत्या!

Image
 नाबालिग लड़की से शादी से मना करने पर युवक ने की आत्महत्या! बंद पड़े मकान में फांसी का फंदा डालकर की आत्महत्या!  बंद पड़े मकान से बदबू आने पर ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी तो पुलिस ने ताले तोड़कर घर के अंदर जाकर देखा तो एक युवक की फांसी के फंदे से लटकती हुई क्षत विक्षत लाश दिखाई दी। लाश 3 से 4 दिन पुरानी बताई जा रही है। पुलिस ने लाश की शिनाख्त कराने के बाद पंचायत नामा भर लाश को पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया और जांच में जुट गई।  मामला जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गांव रतनपुरा का है जहां आज उस वक्त सनसनी फैल गई जब गांव में बंद पड़े मकान से भीषण बदबू महसूस हुई तो ग्रामीणों ने इसकी सूचना पुलिस को दी। पुलिस ने मकान के दरवाजे का ताला तोड़कर अंदर जाकर देखा तो एक युवक की क्षत विक्षत लाश फांसी के फंदे पर लटकती हुई दिखाई दी। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर लाश की शिनाख्त कराई तो उसकी पहचान 23 वर्षीय रिहान पुत्र शमीम के रूप में हुई जो पड़ोस के ही मकान का रहने वाला था। पुलिस ने लाश को कब्जे में लेकर पंचायत नामा भरते हुए पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल बिजनौर भेज दिया है।  पुल

बिजनौर @ ब्रेकिंग- उधार के पैसे मांगने को लेकर बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या का मामला ।

Image
 बिजनौर @ ब्रेकिंग- उधार के पैसे मांगने को लेकर बुजुर्ग की पीट पीट कर हत्या का मामला । पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी  हत्या आरोपी को पुलिस ने किया गिरफ्तार । थाना शिवालाकला इलाके का मामला

धर्मेन्द्र यादव ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया इस्तीफा

Image
 धर्मेन्द्र यादव  ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से दिया  इस्तीफा भीष्म सिंह अमरोहा   ऑल दिव्यांग विकास संगठन के संस्थापक व राष्ट्रीय अध्यक्ष धर्मेन्द्र यादव ने अपने राष्ट्रीय अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया है वह केवल संगठन के संस्थापक ही  रहेंगे उन्होंने अपनी पुराने राजनीतिक दल की  जिम्मेदारी निभाएंगे राष्ट्रीय  विकास पार्टी डी के राष्ट्रीय अध्यक्ष की कमान में दिव्यांगों वृद्धों विधवा युवा किन्नर को हक दिलाने के लिए विधानसभा लोकसभा में जाने के लिए राष्ट्रीय विकास पार्टी डी पुरे भारत में एक जुट होकर अपने हक के लिए एक हो जाए  फिर संगठन के संस्थापक धर्मेन्द्र यादव  ने रविशंकर प्रजापति  को कार्यवाहक राष्ट्रीय अध्यक्ष मनोनीत किया ओर राष्ट्रीय विकास पार्टी डी के जिलाध्यक्ष अमरोहा जयचंद गौतम को मनोनीत किया ओर सभी कार्यकर्ताओ को मजबूत करने के लिए एक एक गाँव जाकर पार्टी को मजबूत करें

शासन द्वारा महिलाओं को की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वाभिमान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अंतर्गत पुलिस द्वारा छात्राओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम किया गया।

Image
 शासन द्वारा महिलाओं को की सुरक्षा, सम्मान, स्वावलंबन, स्वाभिमान के लिए चलाए जा रहे मिशन शक्ति के तीसरे चरण के अंतर्गत पुलिस द्वारा छात्राओं और महिलाओं को उनकी सुरक्षा के प्रति जागरूक करते हुए कार्यक्रम किया गया।  स्योहारा के बिड़ला पब्लिक गर्ल्स इंटर कॉलेज में नारी सुरक्षा, सशक्तिकरण और नारी सम्मान के लिये मिशन शक्ति के तहत महिलाओं को उनके अधिकारों के प्रति जागरूक करते हुए अपर पुलिस अधीक्षक पूर्वी ओमवीर सिंह ने शासन द्वारा जारी हेल्पलाइन नंबर की जानकारी दी। एस पी पूर्वी ने शासन द्वारा जारी वूमेन हेल्पलाइन 1090, महिला हेल्पलाइन 181, मुख्यमंत्री हेल्पलाइन 1076, पुलिस आपातकालीन सेवा 112, चाइल्ड हेल्प लाइन 1098, स्वास्थ्य सेवा 102, एंबुलेंस सेवा 108, आदि हेल्पलाइन नंबरों की जानकारी दी। इसके अतिरिक्त शासन द्वारा जारी की गई योजनाएं राष्ट्रीय वृद्धावस्था पेंशन योजना, राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना, छात्रवृत्ति योजना, मुख्यमंत्री सामूहिक विवाह योजना, शादी अनुदान योजना, वृद्धावस्था संचालन, कन्या सुमंगला योजना, निराश्रित महिला पेंशन योजना, जननी सुरक्षा योजना, प्रधानमंत्री मातृत्व वंदना योजना, प्र

युवाओं को जाग्रत कर दिया जाए तो पूरा समाज जाग्रत हो सकता है।*

Image
 *युवाओं को जाग्रत कर दिया जाए तो पूरा समाज जाग्रत हो सकता है।* यही सोचकर हम कॉलेज व यूनिवर्सिटीज़ में जाते है, परन्तु हर जगह अवसर नही मिलता क्योकि हर अध्यापक इस जाग्रति की झंझट में पड़ना नही चाहता अगर आप किसी भी डिग्री कॉलेज में अपनी जान पहचान या प्रभाव से 1-घण्टे की क्लास *"प्राचीन भारतीय विज्ञान"* विषय पर आयोजित करवा सके तो यह हम भरोसा दिलाते है क्लास करने वाला किसी भी मत या सम्प्रदाय का हो उसके ह्रदय में सनातन सँस्कृति के प्रति सम्मान का बीज अवश्य रोंप दिया जाएगा *दिव्यप्रकाश 9654992445* *अष्टांगयोग*

युवाओं ने किया 21जून विश्व योगा दिवस की तैयारी*

Image
 *युवाओं ने किया 21जून विश्व योगा दिवस की तैयारी* आज भारत ही नहीं बल्कि पूरा विश्व योग को अपना रहा है यही अलख युवा कल्याण एवं प्रादेशिक विकास दल वाराणसी के क्षेत्रीय युवा कल्याण अधिकारी के नेतृत्व में नागेश्वर सिंह सदस्य क्षेत्र पंचायत ने प्राथमिक विद्यालय भरथरा (खटौरा)  गांव में बच्चों को योगाभ्यास कराया तथा योग से होने वाले लाभों के बारे में भी बताया वहीं युवक /महिला मंगल दल बड़ागांव के कोषाध्यक्ष विजेश्वर सिंह ने बच्चों को 21जून को विश्व योगा दिवस पर अधिक  से अधिक लोगों को जोड़ने का आह्वान किया साथ में जल संरक्षण के महत्व व वृक्षारोपण के बारे में बताया वहीं सभी बच्चों गुरूजनो को जल संरक्षण वृक्षारोपण का शपथ सदस्य क्षेत्र पंचायत नागेश्वर सिंह के द्वारा दिलाया गया कार्यक्रम में मुख्य रूप से ग्राम प्रधान प्रतिनिधि राजमणि गौड़ ,स्वतंत्र प्रकाश प्रधानाध्यापक ,सहायक अध्यापक प्रवेश कुमार सिंह मुख्य रूप से उपस्थित रहे।

उमेश चौहान की रिपोर्ट।युवा_मित्र_मंडल के कार्यकर्ता द्वारा मोहिनी_एकादशी के उपलक्ष में भीषण_गर्मी से राहत दिलाने के लिए #धामपुर_शहर के नागरिकों के लिए #मीठे_शर्बत का #शिविर आयोजित किया गया जिसमें मीठे शरबत का वितरण किया गया। राहगीरों ने शर्बत पी कर गर्मी से कुछ समय के लिए राहत की सास ली।

Image
 उमेश चौहान की रिपोर्ट।युवा_मित्र_मंडल के कार्यकर्ता द्वारा मोहिनी_एकादशी के उपलक्ष में भीषण_गर्मी से राहत दिलाने के लिए #धामपुर_शहर के नागरिकों के  लिए #मीठे_शर्बत का #शिविर आयोजित किया गया जिसमें मीठे शरबत का वितरण किया गया। राहगीरों ने शर्बत पी कर गर्मी से कुछ समय के लिए राहत की सास ली।  #नमन_जैन #तपिश_शर्मा #अंकित_सैनी #प्रयास_शर्मा  #शिवम_गोस्वामी #रवि_माथुर #सौरभ_शर्मा #अर्पित_माथुर #दीपांशु_शर्मा उमंग माथुर, अमन पुष्पक,विनीत पुष्पक,अतुल सैनी,अर्पित गोयल, सचिन पंडित, #गौरव सैनी,वीरेन्द्र पुष्पक अभिषेक जैन शुभम जैन अमन जैन गुरमीत सिंह सिधना हितांशु राजपूत सत्यम रस्तोगी आदि कार्यकर्ता मौजूद रहे।

किसानों को सिंचाई हेतु फ्री बिजली दिये जाने का वादा पूरा करे उ प्र सरकार कृष्ण कुमार शर्मा।

Image
 किसानों को सिंचाई हेतु फ्री बिजली दिये जाने का वादा पूरा करे उ प्र सरकार कृष्ण कुमार शर्मा।         अमरोहा।      पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता अमरोहा कलक्ट्रेट पर पहुच गए।व किसानों को चुनावी संकल्प पत्र में फ्री बिजली दिए जाने का वादा पूरा करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।धरना स्थल पर उपस्थित जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान उ प्र सरकार ने चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में किसानों को नई सरकार बनने पर सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था।जिस पर विस्वास कर किसानों ने चुनावो में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए सरकार बनाने में सहयोग प्रदान किया परंतु सरकार बनने के बाद आज तक भी वादे के अनुसार कार्य नही हो पा रहा है।जब किसान अपना बिजली बिल जमा करने के लिए विद्युत विभाग कार्यालय में जाता है तो अब तक का बिल जोड़कर जमा कराने हेतु कहा जाता है।जिसे सुनकर किसान असमंजस में पड़ जाता है।कभी कभी किसान बिल जमा भी नही कर पाता तो बिजली विभाग द्वारा भयंकर गर्मी के समय की गयी कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाहीका शिकार हो जाता है।बिजली विभाग चेकिंग के

भाकियू तोमर ने किसानों की समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन

Image
 भाकियू तोमर ने किसानों की समस्याओं के लिए सौंपा ज्ञापन स्योहारा।नगर निवासी व भाकियू तोमर के मंडल उपाध्यक्ष हाजी परवेज़ अख़्तर के नेतृव में एक ज्ञापन मुरादाबाद के उपनिदेशक मंडी परिषद  को देते हुए किसानो की समस्या से अवगत कराते हुए बताया कि धामपुर ,चांदपुर ,बिजनोर,हल्दौर  के सचिव व अन्य कर्मचारी ट्रेक्टर ट्राली में लिप्टिस पॉपुलर की लकड़ी किसानो द्वारा ले जाने पर उक्त कर्मचारी किसानों से अवैध वसूली करते हैं। ज्ञापन उप निदेशक द्वारा पढ़ लेने के बाद फौरन आदेश किया की एक संयुक्त टीम बनाई जाए और दिए गए प्वाइंटों पर समय अनुसार चेकिंग की जाए और संगठन के लोगों से जो सहयोग मिल सकता है वह भी लिया जाए। उपनिदेशक से की कार्यवाही से  संतुष्टि प्राप्त कर किसान नेता वापस आ गए। इस मौके पर हाजी परवेज़ अख़्तर,व अन्य किसान नेता भी शामिल रहे।

भाजपा सरकार में हो रहे निष्पक्ष विकास-सुफियान अंसारी

Image
 भाजपा सरकार में हो रहे निष्पक्ष विकास-सुफियान अंसारी स्योहारा।क्षेत्र से बीडीसी सदस्य व युवा नेता सुफियान अंसारी ने कहा कि आज क्षेत्र भर में तमाम तरह के विकास भाजपा सरकार निष्पक्ष रूप से करा रही है ,उन्होंने आगे कहा कि भाजपा कभी भी ऊंच नीच या जाति धर्म की नही बल्कि विकास की राजनीति करती है और यही वजह है कि आज पुनः भाजपा सरकार सूबे में है। सुफियान अंसारी ने क्षेत्रीय भाजपा विधायक अशोक राणा व ब्लाक अध्यक्ष उज्ज्वल चौहान की तारीफ करते हुए कहा कि दोनों ही जनप्रतिनिधि क्षेत्र में विकास की गंगा बहाने में अपनी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।

मारपीट में गम्भीर घायल महिला ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार

Image
 मारपीट में गम्भीर घायल महिला ने लगाई एसपी से न्याय की गुहार गत दिनों पूर्व घर मे घुसकर की थी मारपीट व तोड़फोड़ स्योहारा।गत 06 मई को क्षेत्र के ग्राम पालनपुर में  हुए दो पक्षो के झगड़े में गम्भीर ग घायल हुई महिला ने पुलिस कप्तान से न्याय की गुहार लगाई है, एसपी को सौंपे पत्र में महिला के पति इरशाद पुत्र अब्दुल रहमान निवासी पालनपुर ने बताया कि गत 06 मई की सुबह जब उसकी गर्भवती पत्नी तरन्नुम  घर पर अकेली थी तो तभी गांव के ही अरविंद नन्हू पुत्रगण महेंद्र सिंह,दीपक, शिवा पुत्र गण हरि सिंह,हरि सिंह पुत्र रमेश,चेतराम पुत्र सूरज लाठी डंडों व अन्य हत्यारों से लैस होकर घर मे घुस आए व गालियां देते हुए तरन्नुम के साथ मारपीट करने लगे तथा दीपक व चेतराम ने तरन्नुम को जान से मारने की नीयत से  उसपर बरछी से वार कर दिया साथ ही  तरन्नुम के पेट मे लात मारकर उसके पेट मे पल रहे बच्चे की जान ले ली। वहीं पीड़ित ने बताया कि आरोपियों ने घर मे रखा कीमती सामान भी तोड़ फोड़ कर घर मे रखी 35000 की नकदी व कान से सोने की बाली छीनकर जान से मारने की धमकी देते हुए फरार हो गए,घटना में घायल तरन्नुम अभी भी ज़िला अस्पताल में भर्ती है

भाकियू की मासिक बैठक में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे

Image
 भाकियू की मासिक बैठक में उठे कई महत्वपूर्ण मुद्दे स्योहारा मभारतीय किसान यूनियन की मासिक मीटिंग खंड विकास हाल में हुई।  मीटिंग की अध्यक्षता ब्लॉक अध्यक्ष चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने की और संचालन अनुज बालियान ने किया।  किसानों को संबोधित करते हुए चौधरी गजेंद्र सिंह टिकैत ने बताया स्योहारा गन्ने का किसान गन्ना तोल के लिए पर्ची न मिलने से परेशान है स्योहारा गेट पर लगभग 25 लॉख कुंटल का बेसिक कोटा बचा हुआ है ,जबकि शुगर मिल की ओर से 25 से 30 हजार बेसिक कोटे की गन्ना पर्ची जारी हो रही है जो पर्याप्त नहीं है । दूसरी आवारा पशुओं की समस्या आए दिन किसानों को फसलों के नुकसान के साथ-साथ चोटिल कर रहे हैं तीसरी समस्या बिजली के जर्जर लाइने चौथे जो ग्रामीण क्षेत्र में प्रधानमंत्री योजना से सड़के बनी हुई है उनकी मरम्मत नहीं हो रही उन्होंने चेतावनी दी अगर किसानों की समस्या का समाधान नहीं होगा तो भारतीय किसान यूनियन बड़ा आंदोलन करने को मजबूर होगी ।जिसकी सारी जिम्मेदारी प्रशासन की होगी इस अवसर पर अनिल चिकारा, अवनीश कुमार ,पोखर सिंह, हरिओम यादव ,महेश यादव, रोहतास सैनी ,अभिषेक, जसवंत सिंह ,आदि मौजूद रहे।

नगरपालिका की बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन

Image
 नगरपालिका की बोर्ड की बैठक का हुआ आयोजन स्योहारा।आज नगरपालिका के सभाकक्ष में बोर्ड की बैठक का आयोजन किया गया बैठक में  इस मौके पर सभासद नसीम ज़फ़र,सनी रस्तोगी, मो,यामीन,इकरामुद्दीन, मो,यूसुफ,जयशंकर शर्मा,संजीव,हज़रत गफ्फार,अकरम,सुभद्रा,आदि के अलावा नामित सभासद बदर खान,शशांक विश्नोई,मुकेश रस्तोगी,आलोक अग्रवाल, बब्बू शैलेन्द्र आदि अलावा प्रधान लिपिक देवेन्द्र सिंह,जेई सागर,मुकुल विश्नोई,मो,शान,अमित,पंकज सिंह आदि भी मौजूद रहे बैठक में गत मीटिंग की पुष्टि के अलावा नालों की टेपिंग कराए जाने एवं  जहां आवश्यक हो नालों पर पटरे डलवाये जाने पर विचार,नगर के विभिन्न वार्डो में पाइपलाइन डलवाये जाने पर विचार,सफाईकर्मियों को ठंडी वर्दी उपलब्ध कराए जाने पर विचार,नगर में नाली सड़क, चेनल की मरम्मत व निर्माण पर विचार,समस्त वाहनों की सर्विसिंग टूट फुट ठीक कराने पर विचार, अनावश्यक रूप से बने बड़े नालों को नाली का रूप देने पर विचार,गृहकर का सर्वे कराकर टेक्स लगाने व रिवाज़ करने पर विचार,फाइटो/बायो रेमीडियोशन  एजेंसी नामित करने पर विचार, स्वच्छ भारत अभियान के तहत वार्ड एवं नगर की  बाउंड्री बनाये जाने पर विचार,37

भाजपा नेता बदरखान ने गन्ने की पर्ची कम मिलने पर जताया रोष,सौंपा ज्ञापन

Image
 भाजपा नेता बदरखान ने गन्ने की पर्ची कम मिलने पर जताया रोष,सौंपा ज्ञापन स्योहारा।विगत 5 दिनों से 11वे पखवाड़े का  कॉलम नम्बर 5 चल रहा है तथा सोसायटी के गेट के किसानों की नाम मात्र की पर्चियां आ रही हैं जिस पर रोष व्यक्त करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व  क्षेत्रीय अध्यक्ष बदर खान एक ज्ञापन सम्बंधित मिल/सोसायटी अधिकारियों को सोंपते हुए पर्ची बढाने की मांग करते हुए कहा कि  70-80 क्विंटल गन्ना हर रोज़ अवध शुगर फेक्ट्री में आ रहा है,लेकिन ये गन्ना आ कहां से रहा है क्योंकि  गेट के किसानों का तो काफी  गन्ना  अभी भी खेतो में ही खड़ा है मिल प्रबंधन की इस कार्यशेली की वजह से पार्टी की छवि किसानों में धूमिल हो रही है,इसके अलावा रामगंगा नदी के खादर  के किसानों के सामने तो  बहुत ही विकट स्थिति है,इसलिए किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए तत्काल प्रभाव से  गेट का इंडेंट बढाने की मांग की गई है। जिस को दूर करने का आश्वासन केन मैनेजर बलवंत सिंह ने बदर खान को दिया है। इस मौके पर शेख जमाल,सुल्तान,

पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किए अपहरण हुए डॉ सुहेल

Image
 पुलिस ने त्वरित कार्यवाही करते हुए सकुशल बरामद किए अपहरण हुए डॉ सुहेल स्योहारा।शनिवार की सुबह नमाज़ को जा रहे डॉ फारूक कादरी के पुत्र डॉ सुहेल को जब उन्ही के ससुरालियों ने दो कारो द्वारा अगवा कर लिया था तो नगर के साथ  पुलिस प्रशासन में भी सनसनी मच गई थी, मामले को गम्भीरता से लेते हुए मामले की छानबीन करते हुए डॉ सुहेल को बरामद करने की मुहिम शुरू कर दी थी,और थानाध्यक्ष आशीष तोमर की सक्रियता और सूझबूझ से बहुत कम समय मे पुलिस ने डॉ सुहेल को सकुशल बरामद करते हुए उनको परिजनों के सुपुर्द कर दिया,जिसके बाद डॉ फारूक कादरी व समस्त परिवार ने थानाध्यक्ष व उनकी टीम का आभार व्यक्त करते हुए उनको दुआओ से नवाजा। बरहाल पुलिस की इस त्वरित कार्यवाही से नगर भर में भी पुलिस की कार्यशैली की प्रंशसा की,पुलिस ने अग्रिम कार्यवाही करते हुए आज दो आरोपी को वारदात में शामिल कार सहित बरामद भी कर जेल भेज दिया है

हटवाए गए अतिक्रमण के निरीक्षण को मौके पर पहुंचे एडीएम/एसडीएम व अधिशासी अधिकारी

Image
 हटवाए गए अतिक्रमण के निरीक्षण को मौके पर पहुंचे एडीएम/एसडीएम व अधिशासी अधिकारी स्योहारा। स्टेशन मार्ग स्थित निकाय के गाटा संख्या 2681 से हटाएं गए अतिक्रमण के निरीक्षण को आज मोके पर एडीएम प्रशासन विनय कुमार सिंह,एसडीएम विजय वर्धन तोमर व अधिशासी अधिकारी एपी पांडे मोके पर पहुंचे ,निरीक्षण की जानकारी देते हुए इओ एपी पांडे ने बताया कि उच्च अधिकारियों के आदेशानुसार जल्दी ही अतिक्रमण के मलबे को साफ करते हुए उक्त स्थान को अमृत सरोवर के अंतर्गत जल्दी ही यहां संतृप्त  कराए जाने के लिए निर्देशित किया गया है। साथ ही इओ एपी पांडे ने बताया कि नगर में अतिक्रमण करने वालो को बख्शा नही जाएगा साथ ही इस पूरी कार्यवाही में निष्पक्ष रूप से कार्यवाही की जाएगी। इस मौके पर प्रधान लिपिक देवेंद्र सिंह,मुकुल ,ओमप्रकाश आदि भी मौजूद रहे।

शनिवार की सुबह नगर मे उस समय सनसनी फैल गई जब नमाज पढ़ने जा रहे एक चिकित्सक पुत्र को उसके ससुरालजन कार में जबरन डालकर बलपूर्वक ले गए

Image
 शनिवार की सुबह नगर मे उस समय सनसनी फैल गई जब नमाज पढ़ने जा रहे एक चिकित्सक पुत्र को उसके ससुरालजन कार में जबरन डालकर बलपूर्वक ले गए इस घटना के बाद नगर में सनसनी फैल गई प्राप्त जानकारी के अनुसार नगर के चिकित्सक फारूक कादरी के पुत्र सुहेल कादरी का निकाह 2017 में नजीबाबाद थाना क्षेत्र के ग्राम चिड़िया चाड़क मे उजमा  राहत पुत्री इलियास के साथ हुआ था l निकाह के बाद लगभग दो वर्षों तक उजमा राहत अपनी ससुराल में रही इसके बाद उजमा राहत के परिजनों ने डॉक्टर कादरी पर चल अचल संपत्ति उजमा राहत के नाम करने का दबाव बनाया डॉक्टर फारूक कादरी  बताया कि परिवार में कलह न हो जिससे उन्होंने ढाई वर्ष पूर्व संपत्ति को उजमा राहत  के नाम कर दिया था परंतु उसके बाद भी विवाद जारी रहा और उजमा राहत के परिजनों ने  किरतपुर में 25 जनवरी 2021 को सोहेल कादरी  के खिलाफ ट्रिपल तलाक  का मुकदमा दर्ज करा दिया l लगभग एक  वर्ष पूर्व इसमें सोहेल कादरी को जमानत मिल गई थीl चिकित्सक फारूक कादरी ने अपनी तहरीर में कहा है कि लड़की पक्ष के लोग पचास लाख की डिमांड और दिए गए दहेज की वापसी की मांग लगातार कर रहे थे जिसके लिए सुहेल कादरी परिव

जीआरपी चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद को स्थानांतरण होने पर दी विदाई।

Image
 जीआरपी चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद को स्थानांतरण होने पर दी विदाई। स्योहारा। स्योहारा जीआरपी चौकी इंचार्ज, कुशल व्यवहार के धनी, तेज तर्रार, ईमानदार व निर्भीक जीआरपी चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद का पीलीभीत सिविल कोतवाली में स्थानांतरण होने पर उनके चाहने वालों व शुभचिंतकों में उदासी छा गई। ज्ञात हो कि मसरूर अहमद  लगभग सवा दो साल का कार्यकाल स्योहारा जीआरपी चौकी पर व कुल चार साल का कार्यकाल जीआरपी में पूरा करने के बाद सिविल पुलिस में स्थानांतरण हो गया है। गरीबों के मसीहा कहे जाने वाले मसरूर अहमद अब पीलीभीत कोतवाली में अपनी सेवाएं देंगे। चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद ने स्योहारा जीआरपी चौकी पर अपने कार्यकाल के दौरान स्योहारा रेलवे स्टेशन पर माफियाओं द्वारा अवैध रूप से चल रही पार्किंग को बंद कराने में अहम भूमिका निभा कर आम जनमानस को राहत पहुंचाने का कार्य किया था। जीआरपी चौकी इंचार्ज मसरूर अहमद के कार्यकाल के दौरान स्योहारा रेलवे स्टेशन पर अप्रिय घटनाओं पर अंकुश लग गया था। मसरूर अहमद के विदाई समारोह में आज स्योहारा के गणमान्य लोगों ने भावुक होकर फूल मालाएं पहना कर उन्हे विदाई दी और उनके उज्जवल भविष्य की

मारपीट कर घायल करने का लगाया आरोप

Image
 मारपीट कर घायल करने का लगाया आरोप स्योहारा।आज नगर से सटे शफियाबाद में उस समय अफरा तफरी का माहौल बन गया जब वहां कुछ लड़कों में झगड़ा व मारपीट हो गयी । मामले की तहरीर देते हुए घायल युवक के पिता अनवार पुत्र सगीर निवासी शफियाबाद ने बताया कि आज दोपहर गांव के ही मो.जान व उसके पुत्र अफ़ज़ाल व इक़बाल ने हमसाज़ होकर उसके पुत्र आफताब पुत्र 15) को मारपीट कर गम्भीर रूप से घायल कर दिया व जान से मारने की नीयत से उसको रेलवे लाइन पर फेंक कर फरार हो गए। सूचना पर पहुंची 112 टीम ने आरोपियों को पकड़ने का प्रयास किया तो वो फरार हो गए।