नींद की झपकी लगने से छोटा हाथी पेड़ से टकराया, चालक की मौत, दर्जनों लोग सवार होकर भात देकर आ रहे थे ।

 नींद की झपकी लगने से छोटा हाथी पेड़ से टकराया, चालक की मौत, दर्जनों लोग सवार होकर भात देकर आ रहे थे ।


शादी समारोह मे भात देकर घर वापस आते समय छोटे हाथी चालक को नींद की झपकी लगने से छोटा हाथी पेड से टकरा गया जिसमें दो गम्भीर रूप से घायल हो गये जबकि एक की मौके पर मौत हो गयी। 


जानकारी के अनुसार जनपद बिजनौर के स्योहारा निवासी रमेश पुत्र बनवारी, परमा सिंह पुत्र नन्हें सिंह, कन्हैया कुमार तीनों भाई अपने परिजनों एंव अपने जीजा जगदीश सिंह पुत्र गंगू निवासी नौघना थाना शेरकोट के साथ सोनू के छोटे हाथी वाहन में सवार होकर अपने फुफेरे भाई की शादी में भात देने के लिए गांव खानपुर थाना नगीना गये थे। शादी से वापस आते समय रात लगभग 3 बजे जब छोटा हाथी गांव चंचलपुर के पास पहुचा तो छोटा हाथी के चालक को नींद की झपकी लगी तो छोटा हाथी सड़क किनारे खडे पेड से टकरा गया जिसमें जगदीश पुत्र गंगू निवासी शेरकोट की मौके पर मौत हो गयी जबकि रमेश पुत्र बनवारी निवासी स्योहारा गम्भीर रूप से घायल हो गया जिसे उपचार के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया जिसे हायर सेंटर रैफर कर दिया । परमा सिंह पुत्र नन्हे सिंह भी हादसे मे मामूली घायल हो गया । छोटे हाथी में बैठे अन्य लोगों के भी खरोचें आयी है जो अपने घर पहुच गये है। पुलिस ने शव को पंचायतनामा भर कर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत