स्योहारा।गुलदार के आतंक का पर्याय बन चुके क्षेत्र के ग्राम जमाल पुर महिपत में आज सुबह एक बार फिर से उस समय सनसनी मच गई जब ग्राम निवासीअवनीत चोधरी के खेत मे 4 शावक मिले जो गुलदार के शावक प्रतीत हो रहे थे

 स्योहारा।गुलदार के आतंक का पर्याय बन चुके क्षेत्र के ग्राम  जमाल पुर महिपत में आज सुबह एक बार फिर से उस समय सनसनी मच गई जब ग्राम निवासीअवनीत चोधरी के खेत मे 4 शावक मिले जो गुलदार के शावक प्रतीत हो रहे थे


जिसके बाद गांव में हलचल मच गई ,सूचना पर पहुंचे वन रक्षक अनिल कुमार, व वन दरोगा राधेश्याम मोके पर पहुंचे जिन्होंने शावकों की पहचान बिज्जू के बच्चों के रूप में की जिसके बाद ग्रामीणों की सास में सांस आया हालांकि अभी भी एक विशाल गुलदार क्षेत्र में घूम रहा है जिसको वन विभाग द्वारा कैमरे में भी कैद किया गया है और ये वही गुलदार है जिसने गत दिनों पूर्व गांव निवासी तुषार चोधरी व उनकी पत्नी चंचल पर हमला भी किया था इसके अलावा हालही में इसी गांव में एक मादा गुलदार का भी शव मिला था।


वनकर्मियों ने बताया है कि जल्दी ही यहां पिंजरा लगाकर उक्त गुलदार को पकड़ लिया जाएगा।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत