किसानों को सिंचाई हेतु फ्री बिजली दिये जाने का वादा पूरा करे उ प्र सरकार कृष्ण कुमार शर्मा।

 किसानों को सिंचाई हेतु फ्री बिजली दिये जाने का वादा पूरा करे उ प्र सरकार कृष्ण कुमार शर्मा।


        अमरोहा।      पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार भारतीय किसान संघ के कार्यकर्ता अमरोहा कलक्ट्रेट पर पहुच गए।व किसानों को चुनावी संकल्प पत्र में फ्री बिजली दिए जाने का वादा पूरा करने की मांग को लेकर धरने पर बैठ गए।धरना स्थल पर उपस्थित जिलाध्यक्ष कृष्ण कुमार शर्मा ने बताया कि वर्तमान उ प्र सरकार ने चुनाव के समय अपने घोषणा पत्र में किसानों को नई सरकार बनने पर सिंचाई हेतु निशुल्क बिजली उपलब्ध कराने का वादा किया था।जिस पर विस्वास कर किसानों ने चुनावो में बढ़चढ़ कर भाग लेते हुए सरकार बनाने में सहयोग प्रदान किया परंतु सरकार बनने के बाद आज तक भी वादे के अनुसार कार्य नही हो पा रहा है।जब किसान अपना बिजली बिल जमा करने के लिए विद्युत विभाग कार्यालय में जाता है तो अब तक का बिल जोड़कर जमा कराने हेतु कहा जाता है।जिसे सुनकर किसान असमंजस में पड़ जाता है।कभी कभी किसान बिल जमा भी नही कर पाता तो बिजली विभाग द्वारा भयंकर गर्मी के समय की गयी कनेक्शन विच्छेदन की कार्यवाहीका शिकार हो जाता है।बिजली विभाग चेकिंग के नाम पर भी किसानों के उत्पीड़न में कोई कसर नहीं छोड़ रहा है।अतः विद्युत विभाग पर नियंत्रण स्थापित करते हुए शेड्यूल के हिसाब से बिजली दिलाने  वादे के हिसाब से किसानों को फ्री बिजली दिलाने,ट्यूब बेलो पर मीटर न लगाने शेड्यूल के हिसाब से निर्बाध विद्युत आपूर्ति किये जाने की मांग को लेकर माननीय मुख्यमंत्री जी को संबोधित एक ज्ञापन जिलाधिकारी अमरोहा को उनके कार्यालय में सौंपा गया।इस अवसर पर उपस्थित जिला प्रभारी व प्रान्त युवा संयोजक संजीव शर्मा ने कार्यकर्ताओं को किसानों की समस्याओं के समाधान हेतु सक्रिय होने व निष्क्रिय कार्यकर्ताओ के स्थान पर अन्य सक्रिय कार्यकर्ताओ को अवसर देने को कहा।

       इस अवसर पर जिला मंत्री आलोक कुमार, जिला उपाध्यक्ष गंगाराम पुजारी, जिलाकार्यालय मंत्री महीपाल सिंह, जिला युवा संयोजक सुखदेव शर्मा, जिला संपर्क प्रमुख सतीश त्यागीजी, बृजनंदन सिंह, धर्मपाल सिंह, वैभव गुप्ता, अरविंद त्यागी जी, खिलेंद्र सिंह, संतवीर सिंह,आदि दर्जनों कार्यकर्ता मौजूद रहे।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत