पूर्व प्रधान की जांच के लिए आनी वाली टीम नही पहुंची, ग्रामीणों में फैला रोष

 पूर्व प्रधान की जांच के लिए आनी वाली टीम नही पहुंची, ग्रामीणों में फैला रोष





स्योहारा।एक तरफ तो सरकार के सख्त आदेश हैं कि किसी भी पंचायत में होने वाले कामो में कमी न छोड़ी जाए और यदि कोई शिकायत किसी को प्रधान आदि से है तो अधिकारियों को सख्ती से उसकी जांच करनी चाहिए लेकिन यहां सब उल्टा हो रहा है जिसके तहत क्षेत्र के ग्राम रतनपुरा में पूर्व प्रधान की जांच के लिए डाली गई शिकायत के बाद आज जांच के लिए टीम आने की सूचना तो आयी लेकिन कोई भी सरकारी आदमी जांच को नही पहुंचा, जिसके बाद शिकायतकर्ता ने टीम पर पूर्व प्रधान से हमसाज़ होकर जांच ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया।

ग्राम रतनपुरा केपूर्व प्रधान चन्द्रपाल सिंह के 2015 से लेकर 2021 तक के कार्यकाल में हुए घोटालों की शिकायत करने वाले सुमित कुमार पुत्र रणवीर सिंह,सीताराम सैनी, राजवीर सिंह,दिनेश कुमार ,नपेन्द्र सिंह,मोहित अग्रवाल,अकरम अंसारी, इंतेज़ार अहमद ,राकेश सिंह,हरदेव सिंह,जयदेव,आदि ने बताया कि उन्होंने गत 19 अप्रेल को डीएम को सौंपे एक शिकायती पत्र में बताया था कि पूर्व प्रधान चन्द्रपाल सिंह ने अपने सचिव के साथ मिलकर  गांव में होने वाले सभी कामो में जमकर भ्र्ष्टाचार किया था इसके अलावा तमाम योजनाओं को केवल कागज़ों पर दिखाकर सरकारी मोटा माल हड़प कर लिया।इसके अलावा पूर्व प्रधान पर आरोप लगाते हुए ग्रामीणों ने बताया कि पूर्व प्रधान ने विधवाओं से पेंशन के नाम पर तो लोगो से मकान बनाने के नाम पर खूब धन उगाही की है।

जिस पर संज्ञान लेकर डीएम के आदेश के बाद आज जांच टीम को गांव में आकर उक्त मामले की जांच करनी थी जिसके लिए  उपयुक्त स्वत् विभाग की ओर से नोटिस भी मिला था,लेकिन सेकड़ो ग्रामीण सुबह से लेकर दोपहर तक पंचायत घर मे टीम का इंतेज़ार करते रहे लेकिन कोई भी सरकारी कर्मचारी नही आया जिसके बाद शिकायतकर्ताओं में रोष फेल गया और उन्होंने जांच टीम को प्रधान से हमसाज़ होकर जांच व शिकायत को ठंडे बस्ते में डालने का आरोप लगाया है।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत