डॉक्टर शुमायला चौधरी ने यू पी एस सी परीक्षा मे 367वी रेंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉक्टर शुमायला ने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर से 89,56 प्रतिशत में उत्तीर्ण की थी।

 किफायतुल्लाह की पुत्री डॉक्टर शुमायला चौधरी ने यू पी एस सी परीक्षा मे 367वी रेंक प्राप्त कर क्षेत्र का नाम रोशन किया है। डॉक्टर शुमायला ने हाई स्कूल की परीक्षा सेंट मैरी सीनियर सेकेंडरी स्कूल धामपुर से 89,56 प्रतिशत में उत्तीर्ण की थी।



 इसके बाद इंटर की परीक्षा केंद्रीय विद्यालय नई दिल्ली से 83% अंकों से उत्तीर्ण की और उसके बाद उसका चयन एमबीबीएस में मौलाना आजाद मेडिकल कॉलेज में हो गया था, परंतु उसने यूपीएससी परीक्षा में बैठने और स्थान प्राप्त करके क्षेत्र का नाम रोशन करने की लगन बराबर बरकरार रखी  और उसने 3 साल के अथक परिश्रम के बाद आखिरकार सफलता प्राप्त कर ही ली । वह अपनी सफलता का श्रेय अपने चाचा से हिमायततुल्ला तथा माता संजीदा बेगम को देती हैं । जिन्होंने हमेशा ही उसे प्रोत्साहित किया।


 उल्लेखनीय है कि शुमायला के पिता के किफायतुल्लह चौधरी रेलवे विभाग में एक ईमानदार अफसर रहे हैं।


शुमायला की इस उपलब्धि के बाद उनके शुभचिंतकों का तांता उनके घर पर बधाई देने को लगा हुआ है,साथ ही समाजसेवी डॉ मनोज वर्मा भी शुमायला को बधाई देने के लिए उनके निवास पर पहुंचे और शुमायला का मुंह मीठा कराकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है,इस मौके पर डॉ मनोज वर्मा ने कहा कि ये बड़े गर्व की बात है कि हमारे क्षेत्र की इस होनहार बेटी ने अपने परिवार सहित हमसबका नाम रोशन अपनी मेहनत के बलबूते पर कर दिया है ।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत