5 दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है।

 5 दिन पहले हुई हत्या के मामले में पुलिस ने खुलासा कर दिया है। इस मामले में पुलिस ने मृतक के भाई को गिरफ्तार किया है। 


बताते चलें कि बीती सोमवार की शाम जनपद बिजनौर के स्योहारा थाना क्षेत्र के गाँव मुबारकपुर गढ़ी के जंगल में एक युवक का जला हुआ शव मिला था। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया था। पुलिस ने शव की शिनाख्त 22 वर्षीय पंकज पुत्र हरपाल के रूप में की थी। 

पुलिस ने इस मामले में मृतक पंकज के सगे भाई अशोक को गिरफ्तार किया है। 

थाना अध्यक्ष आशीष कुमार तोमर ने बताया कि अशोक ने अपना जुर्म स्वीकार करते हुए पुलिस को बताया कि उसका भाई पंकज नशा करता था तथा घर और बाहर नग्न अवस्था में घूमता था। अशोक ने बताया कि पंकज आए दिन झगड़ा करता था। इससे तंग आकर उसने बीती 22 मई की शाम तालाब के किनारे ब्लेड से उसका गला काट दिया और पहचान छुपाने के मकसद से ईख की पत्ती उसके ऊपर डालकर आग लगा दी। पंकज अपने पिता की चार संतानों में से सबसे छोटी संतान था।

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत