भाजपा नेता बदरखान ने गन्ने की पर्ची कम मिलने पर जताया रोष,सौंपा ज्ञापन

 भाजपा नेता बदरखान ने गन्ने की पर्ची कम मिलने पर जताया रोष,सौंपा ज्ञापन



स्योहारा।विगत 5 दिनों से 11वे पखवाड़े का  कॉलम नम्बर 5 चल रहा है तथा सोसायटी के गेट के किसानों की नाम मात्र की पर्चियां आ रही हैं जिस पर रोष व्यक्त करते हुए भाजपा अल्पसंख्यक मोर्चा के पूर्व  क्षेत्रीय अध्यक्ष बदर खान एक ज्ञापन सम्बंधित मिल/सोसायटी अधिकारियों को सोंपते हुए पर्ची बढाने की मांग करते हुए कहा कि  70-80 क्विंटल गन्ना हर रोज़ अवध शुगर फेक्ट्री में आ रहा है,लेकिन ये गन्ना आ कहां से रहा है क्योंकि  गेट के किसानों का तो काफी  गन्ना  अभी भी खेतो में ही खड़ा है मिल प्रबंधन की इस कार्यशेली की वजह से पार्टी की छवि किसानों में धूमिल हो रही है,इसके अलावा रामगंगा नदी के खादर  के किसानों के सामने तो  बहुत ही विकट स्थिति है,इसलिए किसानों को हो रही परेशानी को देखते हुए तत्काल प्रभाव से  गेट का इंडेंट बढाने की मांग की गई है।


जिस को दूर करने का आश्वासन केन मैनेजर बलवंत सिंह ने बदर खान को दिया है।


इस मौके पर शेख जमाल,सुल्तान,

Comments

Popular posts from this blog

स्योहारा।आज ग्राम चंचल पुर में उस समय चीख पुकार मच गई जब बारातियों को ले जा रही एक स्कार्पियो कार की यहां एक खंबे से टक्कर हो गई और कार के परखच्चे उड़ गए।

मालगाड़ी की चपेट में आकर हुई युवक की दर्दनाक मौत