Posts

स्योहारा/ सहसपुर बिजनौर स्थित विख्यात सैयद आरिफ अलीशाह जी की दरगाह पर हर साल की तरह इस बार भी विशाल उर्स व कव्वाली का आयोजन

Image
 स्योहारा/ सहसपुर बिजनौर  स्थित विख्यात सैयद आरिफ अलीशाह जी की दरगाह पर हर साल की तरह इस बार भी विशाल उर्स व कव्वाली का आयोजन भव्य रूप से हुआ तो साथ इस मौके पर आए हजारो लोगो ने लंगरभंडारे का भी लुत्फ उठाया। बताते चलें की इस दरगाह पर लगने वाले इस उर्स में दिल्ली निवासी पंकज शर्मा कपिल अदलखा, मनोज वर्मा नीरज शर्मा यह लोग दिल्ली से आते हैं हर साल के इस महीने में यह अपने दादा के जमाने से आ रहे हैं इनकी कोई मन्नत पूरी हुई थी जिसके बाद से ये परिवार हर साल यहां आकर इस भंडारे का आयोजन कराते हैं, साथ ही अब इनके साथ स्योहारा निवासी हाजी परवेज और रईस सिद्दीकी भी मिल गए हैं साथ में अब यह साथ मिलकर लंगर लुटाते हैं। जिसमे लगभग ढाई 3000 आदमियों का खाना खिलाना होता है। यहां आपको ये भी बताते चलें की दिल्ली निवासी उक्त परिवार पंकज शर्मा के जो दादा थे वह पार्लियामेंट ऑफ मेंबर भी रह चुके हैं उन्होंने ही बरसो पहले यहां आना शुरु किया था उनके बाद उनके बेटे ने अब बेटे के बाद उनके बेटे ने ये परम्परा शुरू की हुई है।

हीरो बाइक एजेंसी पर पिलाया गया ठंडा शरबत

Image
 हीरो बाइक एजेंसी पर पिलाया गया ठंडा शरबत स्योहारा।भीषण गर्मी और तपती धूप के बीच आज मुरादाबाद मार्ग स्थित हीरो बाइक शो रूम पर एजेंसी स्वामी तफसील मलिक द्वारा हजारों राहगीरों को ठंडा शर्बत बांटा गया। इस मौके पर तफसील मलिक ने कहा की इस गर्मी के बीच राह गिरों की सेवा करना और उन्हें शर्बत आदि पिलाना एक बेहद नेक काम है जिसको हर इंसान को समय समय पर करते रहना चाहिए। इस मौके पर  तफसील मलिक,एड.आतिफ मलिक,तालिब मलिक,फरीद ,शोकिन, जाबिर, राशिद,नाजिर,विशाल, मनोज,बिट्टू,राहत,जुबेर आदि भी मौजूद रहे

तपती गर्मी के बीच स्योहारा पुलिस ने पिलाया राहगीरों को मोहब्बत का शर्बत

Image
 तपती गर्मी के बीच स्योहारा पुलिस ने पिलाया राहगीरों को मोहब्बत का शर्बत स्योहारा।भीषण गर्मी और तपती दोपहर के बीच आज स्योहारा पुलिस ने एक नेक काम को अंजाम देते हुए से सैकड़ों राहगीरों को मोहब्बत का शर्बत पिलाते हुए एक अच्छा संदेश समाज को दिया । हेड मौर्य सुधीर सिंह जादौन और एस आई प्रमोद के सौजन्य से आयोजित हुए इस कार्यक्रम में शामिल हुए थाना प्रभारी निरीक्षक जीत सिंह ने अपने विचार रखते हुए कहा कि पुलिस द्वारा आयोजित हुए इस नेक काम से आमजन में आपसी प्रेम और भाईचारे का एक खास संदेश जाएगा तो साथ ही धूप से बेहाल राहगीरों को प्यास और गर्मी से राहत भी मिलेगी उन्होंने सभी से इस तरह के कार्यक्रम करते रहने की भी अपील की। इस मौके पर हेड  मौर्य सुधीर सिंह जादौन , एस आई प्रमोद के अलावा समस्त स्टाफ भी शामिल रहा।

दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ

Image
 दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरों ने किया हाथ साफ स्योहारा।बेखौफ चोरों ने बीती रात स्टेशन मिल रोड मार्केट की दो दुकानों के ताले तोड़कर चोरी का अंजाम दे दिया. घटना की तहरीर देते हुए दुकान स्वामी अमानत अली पुत्र इब्राहिम ने बताया की सुबह जब वो अपनी चक्की पर आया तो ताले टूटे पाए अंदर जाकर देखा गया तो 4 बाट दस किलो के ,2 बाट 20 किलो के ,एक बैटरी और सुलतान के हेयर सैलून से उसके कीमती सामान चोरी कर लिए गए। बताया जा रहा है कुछ माह पूर्व ही सुलतान की दुकान से पहले भी चोरी हो चुकी है और आज की घटना के बाद यहां के दुकानदारों में भय का माहोल बना हुआ है।

कार सवार महिलाओं अभद्रता कर की मारपीट

Image
 कार सवार  महिलाओं अभद्रता कर की मारपीट स्योहारा।पुलिस की लाख सख्तियो के बावजूद भी माहोल खराब करने वाले लोग अपनी हरकतों से बाज नही आते हैं इसी क्रम में बीती रात बुढ़नपुर से गुजर रहे एक कार सवार परिवार को बुढ़नपुर के ही कुछ युवकों ने गुंडई करते हुए उनके साथ अभद्र व्यवहार करते हुए उनके साथ मारपीट की। घटना की तहरीर पुलिस को देते हुए  मो,उमर पुत्र मो, छोटे निवासी चांदपुर ने बताया कि शनिवार की शाम को वो स्योहारा से अपने परिवार के साथ चांदपुर लोट रहा था तभी रास्ते में एक सफेद इको कार संख्या dl 5 cl 0233 जिसको अरशद पुत्र एहसान निवासी बुढ़नपुर चला रहा था  और पीड़ित के साथ बैठी महिलाओं पर अश्लील फब्तियां कस रहा था जिसका पीड़ित ने विरोध किया तो वो धमकाने लगा जिसके बाद बुढ़नपुर आने पर वहां पहले से मौजूद हामिद,इमरान,माजिद निवासी बुढ़नपुर ने पीड़ित की कार रुकवाई और मारपीट करने लगे इतना ही नही पीड़ित के परिवार की महिलाओं के साथ भी अभद्रता की गई। पीड़ित ने पुलिस से न्याय की गुहार लगाई है

मध्य रात्रि घर में घुसकर सोई हुई पत्नी से छेड़खानी करने का लगाया आरोप

Image
मध्य रात्रि घर में घुसकर सोई हुई पत्नी से छेड़खानी करने का लगाया आरोप स्योहारा। मध्य रात्रि जबरन घर में घुसकर सो रही पत्नी के साथ छेड़खानी करने का लगाया आरोप, पीड़ित ने थाने में तहरीर देकर लगाई न्याय की गुहार, पुलिस ने तहरीर के आधार की रिपोर्ट दर्ज। थाना क्षेत्र ग्राम व पोस्ट खेड़ी जट निवासी खेम सिंह पुत्र श्याम सिंह ने थाने में दी तहरीर में बताया कि मैं जाति से चमार हूं। मैं और मेरा परिवार शनिवार की रात्रि अपने घर में सो रहा था। आरोप है कि दिनांक 27 अप्रैल की मध्य रात्रि लगभग 12:30 बजे मोनिश पुत्र छिद्दू निवासी ग्राम खेड़ी जट थाना स्योहारा जबरन मेरे घर में घुस आया और मेरी सो रही पत्नि के साथ छेड़खानी करने लगा। मेरी पत्नि कि आंख खुलने पर उसने शोर मचाया तो हम सब जाग गये और हमने मोनिश को मौके पर ही पकड़ लिया। पकड़े जाने पर मोनिश हमारे साथ गाली-गलौज करने लगा और न छोड़ने पर जान से मारने की धमकी देने लगा। सूचना पर मौके पर पहुंची डायल 112 मोनिश को अपने साथ थाने ले आई। पीड़ित खेम सिंह ने पुलिस को तहरीर सौंप कर आरोपी के विरुद्ध सख्त कार्यवाही की मांग करते हुए न्याय की गुहार लगाई है। पुलिस ने पीड़ित की

नगर की सबसे बुजुर्ग सुमित्रा देवी का101 वर्ष की आयु में हुआ निधन

Image
 नगर की सबसे बुजुर्ग सुमित्रा देवी का101 वर्ष की आयु में हुआ निधन  स्योहारा। नगर की बुजुर्ग और  भारतीय प्रेस क्लब चांदपुर अध्यक्ष अनिल शर्मा की पत्नी की दादी मां सुमित्रा देवी का 101 वर्ष की आयु में शुक्रवार की देर शाम 8:30 बजे निधन हो गया! सुमित्रा देवी की अंतिम शोभायात्रा शनिवार के दिन दोपहर 1:30 बजे बड़ी धूम धाम बैंड बाजे के साथ निकाली गयी सुमित्रा देवी की अंतिम यात्रा में रजत रस्तोगी, पन्कुल  रस्तोगी, डॉक्टर यज्ञदत्त गॉड, आशु गुप्ता, अनिल शर्मा, अतुल कुमार, अनिल कुमार शर्मा एडवोकेट, अशोक कुमार शर्मा, संगम भारद्वाज, नमन, अर्चित, मुकेश रस्तोगी, एवं समाजसेवी, राजनेता, पत्रकार बंधु, आदि नगर के गणमान्य व्यक्ति शामिल रहे!

विघुत विभाग दुारा कस्बे मे तार बदलने का काम प्रगति पर, गर्मी मे बेहतरीन बिजली मिलने की उम्मीद

Image
 विघुत विभाग दुारा कस्बे मे तार बदलने का काम प्रगति पर, गर्मी मे बेहतरीन बिजली मिलने की उम्मीद  स्योहारा।कस्बे मे मुख्य मार्गों के खुले हाईडेशन लाइन बदलने के बाद गलियो मे जजर्र होते बिजली के तारो को बदलने का काम महीनो से विभाग द्वारा लगातार जारी है. फीडर प्रथम व दित्तीय की सप्लाई व्यवस्था को बेहतरीन बनाने के उदेश्य से पिछले एक महीने से कार्य प्रगति पर है कस्बे मे स्टेशन रोड शाही मार्किट मछली मार्किट पर काफी सुधार होने का अंदेशा है जहा अक्सर गर्मी के दिनो मे हाई वोल्टेज की लाइन टूटकर गिर जाती थी ! कस्बे मे जहा खुले तार थे वो भी बदले जा रहे है तथा जर्जर हो चुके तारो के स्थान पर नये तार डाले जा रहे है जनता को एक उम्मीद जगी है कि इस गर्मी मे बिजली कटौती मे भी कमी होगी व वोल्टेज मे भी सुधार होगा !

ईद व नवरात्र के आगमन पर यूथ सोसायटी ने जरूरतमंद परिवारो को बांटी राशन सामग्री

Image
 ईद व नवरात्र के आगमन पर यूथ सोसायटी ने जरूरतमंद परिवारो को बांटी राशन सामग्री डा.मनोज वर्मा,असजद चौधरी और अमीन अहमद ने की हौसला अफजाई स्योहारा। कस्बे की सामाजिक संस्था स्योहारा यूथ वेलफेयर सोसाइटी ने ईद व नवरात्र के अवसर पर नगर के जरूरतमंद परिवारो को राशन सामग्री बांटते हुये जरूरतमन्दो को महीने भर के रोजे के की इबादत के बाद मिलने वाली खुशी के त्योहार ईदुल फितर व नवरात्र के मौके पर व्रत का पुण्य हासिल करने जरूरतमंदो की खुशी के लिए एक छोटी सी सौगात देते हुऐ समाज को एक बेहतरीन संदेश दिया ! अध्यक्ष तनवीर चौधरी ने बताया संस्था हमेशा समाज हित मे नेकी के काम करती है इसलिए ईद व नवरात्र के आगमन पर जरूरत मंद परिवारो की सेवा करके पकीजा महीने रमजान व पावन पर्व नवरात्र पर जरुरतमंदो की मदद के लिए शुरूआत करने से जरूरतमंदो की दुआये मिलती है समस्त नागरिको से अनुरोध भी है अगर आपके आस पास भी कोई वास्तविक जरूरतमंद हो या आप संस्था की इस मुहिम मे सहयोग देकर मदद करना चाहते हो तो संस्था से सम्पर्क कर सकते है या अपने पड़ोस के जरूरतमंद की मदद के लिए सहयोग ले सकते है! इस मुहिम मे संस्था के वासित अली, मौ० जीशान,

पेड़ पर झूलती मिली लाश.फैली सनसनी

Image
 पेड़ पर झूलती मिली लाश.फैली सनसनी स्योहारा ।आज सुबह सुबह क्षेत्र के ग्राम जमा पुर जागीर में उस समय सनसनी मच गई जब एक ग्रामीण की लाश खेत में पेड़ पर लटकी दिखाई दी.  व्यक्ति की लाश को देख हड़कंप मच गया । परिजनों  द्वारा शव को पेड़ से उतारकर अस्पताल ले जाया गया  जहां उसको मृतक घोषित होने के बाद परिजनों नें शव को घर लेगये । सुचना पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम को भेज दिया । क्षेत्र के गांव जागीर निवासी हेमराज (5०) पुत्र दीलीप का शव जंगल पर पेड़ पर झुलता मिला जिसके बाद परिजनों ने शव को ऊतारकर अस्तपताल ले गये जहां उसे मृतक घोषित कर दिया । मौके पर पहुची पुलिस ने शव को कब्जे मे लिया और पोस्टमार्टम के लिए भेजने की तैयारी मे थी । उधर  परिजन हत्या का आरोप लगा रहे है ।जिस पर पुलिस ने मामले में जांच की बात कही है।
Image
 *डीएम अंकित कुमार अग्रवाल व पुलिस अधीक्षक नीरज कुमार जादौन ने स्योहारा क्षेत्र कई मतदान केन्द्रों के बूथो का निरीक्षण किया* स्योहारा।आज दिनांक 07.04.2024 को जिलाधिकारी व पुलिस अधीक्षक, जनपद बिजनौर द्वारा लोकसभा सामान्य निर्वाचन - 2024 के दृष्टिगत थाना स्योहारा क्षेत्रान्तर्गत विभिन्न मतदान केन्द्रों का भ्रमण/निरीक्षण कर सभी व्यवस्थायें समय से सुनिश्चित कराये जाने के संबंध में संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए एवं क्षेत्रीय लोगो से वार्ता की गई। इस दौरान अन्य पुलिस व प्रशासनिक अधिकारीगण मौजूद रहे।

गायत्री देवी शिक्षा संस्थान का परीक्षाफल घोषित - कक्षा एक में गौरी व कक्षा पांच में शिफानाज प्रथम

Image
 गायत्री देवी शिक्षा संस्थान का परीक्षाफल घोषित  - कक्षा एक में गौरी व कक्षा पांच में शिफानाज प्रथम  स्योहारा। गायत्री देवी  शिक्षा संस्थान में वार्षिक परीक्षा फल पर रंगारंग कार्यक्रम आयोजित किया गया जिसमें बच्चों ने बढ़कर भाग लिया। कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की वंदना से की गई। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि रोटेरियन डा. मनोज कुमार वर्मा व डॉक्टर लिपि सेन वर्मा रहीं। कार्यक्रम में नर्सरी, एलकेजी, यूकेजी के छात्रों द्वारा स्वागत गीत गाया गया। कक्षा नर्सरी में अब्दुल बासित, एलकेजी में त्रिश्या रस्तोगी, यूकेजी में अनबिया, कक्षा फर्स्ट में गौरी ,कक्षा दो में इफरा सिद्दीकी,  कक्षा तीन से आलिया शहाबुद्दीन, कक्षा चार से मोहम्मद असद, कक्षा पाच से शिफानाज प्रथम स्थान पर रहे । मुख्य अतिथि रोटेरियन डॉक्टर मनोज वर्मा व डा. रिसालत चौधरी ने बच्चों को शील्ड व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। डॉक्टर मनोज कुमार वर्मा ने छोटे-छोटे बच्चों द्वारा दी गई प्रस्तुति की प्रशंसा की। उन्होंने कहा कि सांस्कृतिक कार्यों का आयोजन होते रहना चाहिए ताकि बच्चों की प्रतिभा बाहर निकल कर आए। कार्यक्रम के समापन में विद्या

वार्ड दो के सभासद और वरिष्ट सपा नेता अब्दुल कदीर मंसूरी का शनिवार की शाम इलाज के दौरान निधन हो गया

Image
 स्योहारा।वार्ड दो के सभासद और वरिष्ट सपा नेता अब्दुल कदीर मंसूरी का शनिवार की शाम इलाज के दौरान निधन हो गया .बेहद नेक दिल और हमेशा लोगो के कान आने वाले कदीर मंसूरी अपने अच्छे कामों की वजह से कई बार सभासद मनोनित हुए और साथ ही जीवन सपा से जुड़े होने की वजह से क्षेत्र के कद्दावर सपा नेताओं में उनकी गिनती आती थी। रमजान के पाक महीने में मौत होने के बाद आज बाद नमाज़ ए ज़ोहर हजारों नम आंखों के साथ उन्हे सुपुर्द खाक कर दिया गया।जिसमे हजारों लोगों ने शिरकत की

यू जी एस मिल्स क्लब स्कूल का परिणाम घोषित दिव्या और दिव्यांश ने हासिल की शानदार उपलब्धि

Image
 यू जी एस मिल्स क्लब स्कूल का परिणाम घोषित दिव्या और दिव्यांश ने हासिल की शानदार उपलब्धि स्योहारा।यहां अवध शुगर मिल स्थित यू जी एस मिल्स क्लब स्कूल का परिणाम घोषित किया गया.जहां अच्छी पोजिशन लाने वाले होनहार बच्चो  में शामिल सेकंड क्लास में फर्स्ट आई  छात्रा दिव्या और थर्ड क्लास में सेकंड आए दिव्यांश भटनागर आदि को प्रधानाचार्य सुजाता गुप्ता ने सम्मानित करते हुए गिफ्ट देकर उनकी हौसला अफजाई की। इस मौके पर सुजाता गुप्ता  ने कहा कि हमारा लक्ष्य और उद्देश्य यहां पढ़ने वाले बच्चो को बेहतर शिक्षा उपलब्ध कराना है जिसके लिए हम और हमारा स्टाफ कड़ी मेहनत करता है। इस मौके पर स्टाफ में से अंजू,मनिता,सोनिया, के अलावा समस्त छात्र छात्राएं भी मोजूद रहीं।

श्री साईं क्लीनिक पर 01 अप्रैल को आयोजित होगा निशुल्क कैंप. डा विकास विख्यात समाजसेवी डा.मनोज वर्मा करेंगे कैंप का शुभारंभ

Image
 श्री साईं क्लीनिक पर 01 अप्रैल को आयोजित होगा निशुल्क कैंप. डा विकास विख्यात समाजसेवी डा.मनोज वर्मा करेंगे कैंप का शुभारंभ स्योहारा।गरीब और जरूरतमंद लोगों को आंखों की बीमारियों से निजात दिलाने के लिए यहां रियासत स्थित श्री साई क्लिनिक पर आयोजित होने वाले निशुल्क नेत्र चिकित्सा शिविर का इस बार आयोजन 01 अप्रैल को होने जा रहा है जिसकी जानकारी देते हुए डा.विकास वर्मा ने बताया की हिमालयन अस्पताल  जोली ग्रांट देहरादून और उनकी टीम  द्वारा  इस बार 01 अप्रैल को आयोजित होने वाले इस कैंप में आंखो से संबधित बीमारियों का फ्री इलाज और मोतियाबिंद का आपरेशन आदि भी फ्री किया जाएगा,उन्होंने लोगो से ज्यादा से ज्यादा संख्या में आकर लाभ उठाने की अपील की है।

जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत दिव्यांग कर्मचारी की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है।

Image
 स्योहारा। जिला निर्वाचन कार्यालय द्वारा चुनाव आयोग के दिशा निर्देशों के विपरीत दिव्यांग कर्मचारी की लोकसभा चुनाव में ड्यूटी लगाकर उन्हें परेशान किया जा रहा है। ब्लॉक बुढ़नपुर के पूर्व माध्यमिक विद्यालय मुंडाखेड़ी में सेवारत शिक्षक ललित वर्धन पैर से दिव्यांग हैं। उन्हें चलने-फिरने में काफी परेशानी होती है। जिला निर्वाचन कार्यालय से उन्हें लोकसभा चुनाव में पीठासीन अधिकारी का कोड 6433 आवंटित कर प्रशिक्षण हेतु बुलाया गया है। दिव्यांग शिक्षक अपनी ड्यूटी कटवाने के लिए परेशान घूम रहा है। शिक्षक ने बताया कि चुनाव आयोग द्वारा दिव्यांग कर्मचारियों को चुनाव ड्यूटी से मुक्त रखा गया है, बावजूद इसके दिव्यांग ड्यूटी कटवाने के लिए भटक रहा है

आधुनिक और सुंदर लाइट लेंपो से जगमगा उठा स्योहारा

Image
 आधुनिक और सुंदर लाइट लेंपो से जगमगा उठा स्योहारा चेयरमैन फैसल वारसी ने कहा खिदमत है जारी स्योहारा।बीती रात जब शहर के लोग घरों से निकले तो उन्हे अपने शहर की एक अलग और खूबसूरत तस्वीर नजर आई जिसके तहत उस्मान अली खां चोक और अन्य मुख्य स्थानों नगर पालिका की ओर से लगाए गए आधुनिक और बेहद सुंदर लाइट लैंप जगमगा रहे थे जिनसे शहर का माहोल महानगरों जैसा खूबसूरत हो गया और लोग रुक रुक कर इस खूबसूरती में डूब गए इसी बीच खुद चेयरमैन फैसल वारसी भी लोगो के बीच पहुंच गए तो वहां मौजूद लोगों ने दिल की गहराइयों से चेयरमैन फैसल वारसी का शुक्रिया अदा करते हुए उनसे आगे भी ऐसी ही सुविधाओ की उम्मीद जताई। वही चेयरमैन फैसल वारसी ने कहा की उन्होंने जो वादे शहर और आवाम से किए थे उनको पूरा करने की मुहिम उनकी तरफ से शुरू हो गई है और उनकी तरफ से खिदमत जारी है और जारी रहेगी। फैसल वारसी ने आगे बताया कि इसी तरह की ये खूबसूरत लाइटे अभी आर एस पी चौराहे पर मिल चौराहे पर और अन्य मुख्य जगहों पर भी लगेगी इसके अलावा और भी कई तरह की बड़ी सोगाते शहर को मिलने जा रही है जिनको पूरा करने में आवाम ,सभासदों और समस्त पालिका स्टाफ के भी स

स्योहारा। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतारने वाले महिला सहित दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजे।

Image
 स्योहारा। दहेज की मांग पूरी न होने पर महिला को जबरन जहरीला पदार्थ पिलाकर मौत के घाट उतारने वाले महिला सहित दो आरोपी पुलिस ने गिरफ्तार जेल भेजे। थाना क्षेत्र के ग्राम कुड़ी बांगर निवासी जयपाल सिंह पुत्र मुकंदी सिह ने बीती 21 फरवरी 2024 को थाना स्योहारा में दी तहरीर में बताया था कि सुन्दर पुत्र चन्द्रपाल, चन्द्रपाल पुत्र स्व० बिहारी, गंगादेवी पत्नी चन्द्रपाल, मयंक पुत्र चन्द्रपाल, निशा पुत्री चन्द्रपाल समस्त निवासी ग्राम बुढेरन थाना स्योहारा   मेरी पुत्री को दहेज की अतिरिक्त मांग को लेकर प्रताड़ित करते थे। आरोप है कि मांग पूरी न होने पर समस्त लोगों ने एक राय होकर मेरी पुत्री को जहरीला पदार्थ देकर उसकी हत्या कर दी। पुलिस ने दाखिल तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर सभी आरोपितों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर लिया था। जिसकी विवेचना तेजतर्रार पुलिस क्षेत्राधिकारी धामपुर सर्वम सिंह द्वारा की जा रही थी। विवेचनात्मक कार्यवाही के दौरान वांछित चल रहे अभियुक्तगण चन्द्रपाल पुत्र स्व० बिहारी, गंगादेवी पत्नी चन्द्रपाल नि०गण ग्राम बुढेरन थाना स्योहारा को गिरफ्तार कर जेल भेजा गया। जनपद बिजनौर में पुलिस अधीक्ष

आरोग्य मंदिर मंगलखेड़ा का निरीक्षण किया गया।

Image
 आरोग्य मंदिर मंगलखेड़ा का निरीक्षण किया गया। नेशनल क्वॉलिटी एस्यूरेंस कमेटी के राष्ट्रीय नामित सदस्यों द्वारा आरोग्य मंदिर मंगलखेड़ा का एसिसमेंट निरीक्षण किया गया। शनिवार को आरोग्य मंदिर मंगलखेड़ा का नेशनल क्वालिटी एस्यूरेंस कमेटी के सदस्य डा.भवर लाल देवना एआईआईएमएस, एम्स जोधपुर राजस्थान, डा. ऋतु नायर दिल्ली ने एसिस्मेंट निरीक्षण किया। सीएचसी प्रभारी निरीक्षक डा. बीके स्नेही ने बताया कि भारत सरकार के स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण मंत्रालय द्वारा राष्ट्रीय गुणवत्ता आश्वासन मानकों एनक्यूएएस कार्यक्रम की शुरुआत की गई ताकि बेहतर प्रदर्शन करने वाली सुविधाओं को पहचानने के साथ साथ समुदाय के सार्वजनिक अस्पतालों की विश्वसनीयता में सुधार हो सके। आरोग्य मंदिर का बाह्य मूल्यांकन फर मूल्यांकनकर्ताओं की एक टीम द्वारा किया गया। टीम ने विभिन्न पहलुओं जैसे संक्रमण नियंत्रण अभ्यास, रोगी देखभाल, रोगी प्रतिक्रिया, नैदानिक सेवाएं, गुणवत्ता प्रबंधन और कई अन्य पहलुओं पर आरोग्य मंदिर के सभी विभागों का मूल्यांकन किया गया। मूल्यांकन में अच्छे अंक प्राप्त होने पर पुरस्कर देकर सम्मानित किया जायेगा। मंगलखेड़ा में स

सड़क हादसे में जान लेने वाले के विरुद्ध हुआ अभियोग दर्ज

Image
 सड़क हादसे में जान लेने वाले के विरुद्ध हुआ अभियोग दर्ज  स्योहारा। गत दिनों पूर्व सड़क हादसे में एक युवक की मौत हुई थी जिसके परिजनों द्वारा तहरीर के आधार पर पुलिस ने अभियोग दर्ज कर लिया है, प्राप्त समाचार के अनुसार विरेश पुत्र कुर्नु निवासी कोहरा पोस्ट गढीखनपुर थाना इस्लामनगर तहसील बिस्ली जिला बदायूं ने तहरीर में बताया था कि 05.03.2024 को मेरा भाई बोनी व मेरा चचेरा भाई पूरन पुत्र महावीर सिंह जो की मोटर साईकल से किसी कार्य से हरिद्वार जा रहे थे जब इनकी मोटर साईकिल सहसपुर चौकी के पास थानाक्षेत्र स्योहारा जनपद बिजनौर में पहुची तो किसी अज्ञात वाहन ने इनकी मोटर साईकिल को टक्कर मार दी जिसे मेरे भाई बोनी की मृत्यु हो चुकी है और मेरे चचेरे भाई पूरन कासमोस हस्पिटल मुरादाबाद में भर्ती है. पुलिस ने मामले में अभियोग दर्ज कर लिया है।